
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में गत दिवस आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वि.वि. में आयोजित प्रथम बैठक में एज्यूकेशनल क्वालिटी में वृद्धि करने की दृष्टि से कई अहम पहलुओं पर विमर्श किया गया। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ ;(IQACC) की प्रथम बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य बिरला सीमेन्ट के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री बक्सी ने वि.वि. में संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों विशेषकर सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी, माइनिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर आदि संकायों के पाठ्यक्रमों की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण गंभीरता से देना चाहिए ताकि उनके तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों को क्षमतावान एवं योग्य नवयुवकों की अभी भी जरूरत बनी हुई है। इस दृष्टि से वि.वि. को निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अपनी अध्यापन की पद्धति में सुधार करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों में स्वप्रेरित होने की भावना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि व्यावहारिक माॅडल्स के प्रदर्शन द्वारा कराई जा सकती है । उन्होंने यह भी कहा कि एकेएस के क्षमतावान विद्यार्थियों को रिलायंस सीमेन्ट अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने तकनीकी क्रियाकलाप मंे सुरक्षात्मक पहलू पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही।
वि.वि. के कुलपति श्री बनिक ने सदस्यों को अवगत कराया कि प्रभावकारी टीचिंग-लर्निंग पद्धति को वि.वि. में विकसित किया गया है और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। इसके अतिरिक्ति वि.वि. के अन्तर्गत रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेन्ट कल्चर व गुणवत्तावूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने आंतरिक गुणवत्ता के उद्देश्यों पर अपने विचार व्यक्त किये व उन्होंने वि.वि. की विभिन्न गतिविधियों के बारे में सदस्यों को जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने आईक्यूएसी सेल की आवश्यकता, इसके कार्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सदस्यों को अवगत कराया कि आंतरिक गुणवत्ता सेल के अंतर्गत विभिन्न संकायों में रिसर्च, पठन-पाठन एवं शोध प्रकाशन पर विशेष पहल की जायेगी। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन इंजीनियरिंग प्रो. जी.के. प्रधान, डायरेक्टर फूड टेक्नाॅलाॅजी डाॅ.सी.के.टेकचंदानी, डाॅ. नीरज वर्मा,डाॅ पंकज श्रीवास्तव,डाॅ. शेखर मिश्रा उपस्थित रहे। सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने गुणवत्ता प्रकोष्ठ के सदस्यों का स्वागत किया। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,
एकेएस विश्वविद्यालय की सेन्ट्रल लायबे्ररी में विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार नें डाॅ. रंगनाथन के कथन ”लायब्रेरियन इज ए टीचर्स आॅफ टीचर्स ” सूत्र वाक्य से उद्बोधन प्रारंभ किया तो एकेएस वि.वि. की सेंट्रल लायब्रेरी उपस्थित जनों की तालियों से गूॅज उठी । प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन नें उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लायब्रेरी में पुस्तकों के रखरखाव, उनके वर्गीकरण एवं डिजिटलाइजेशन के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
गौरतलब हे कि 12 अगस्त को लायब्रेरियन डे पद्मश्री डाॅ. एस.आर. रंगनाथन के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों नें कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. रंगनाथन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया । इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को लायब्रेरी की उपयोगिता के बारे में बताया। डाॅ. आर.एस. निगम, इं. आर.के. श्रीवास्तव,, डी.सी. शर्मा ने भी संबोधित किया। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने डाॅ. रंगनाथन के द्वारा बताये गये 5 मूलभूत सिद्धांतों की व्याख्या की। इस अवसर पर समस्त लायब्रेरी स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
बुधवार को एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा बी. एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को वि. वि. में संचालित विभिन्न कोर्सेज की जानकारी वरिष्टजनों एवं ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने दी। प्रो. जी.सी. मिश्रा ने वि. वि. की स्थापना एवं मिशन की बात की। इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर एग्रीकल्चर संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ नंदराम, रमा शर्मा, अफसारिका खान, अजीत सराठे, अभिषेक सिंह, धीरेन्द्र चतुर्वेदी के साथ 2015-2016 सत्र के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा सतना जिले के गांव इटमा में एसआरआई विधि (सिस्टम आॅफ राइस इंटेशिफिकेशन ) से धान के पौधों का रोपण किया गया । गौरतलब है कि एसआरआई विधि में कृषि भूमि में मार्कर द्वारा 25 -25 से. मी. की दूरी पर चिन्हित कर पौधों का रोपण किया जाता है। जिससे उपज में ढाई गुना वृöि होती हैं इस दौरान फैकल्टी धीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं शिवशरण गर्ग द्वारा किसानों को एसआरआई विधि से पौधों के रोपण की जानकारी दी गई । जिसमें कृषक रमेश त्रिपाठी, सुखेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्रीनिवास त्रिपाठी, के साथ एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक ,समीर, शैारभ, नितिन ,गौरव, मुवीन, राहुल उपस्थित रहे। इसी कड़ी में अन्य छात्र समूह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े के अंतर्गत शा. प्रा. पाठशाला सितपुरा (उॅचवा टोला) में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया गया । इस दौरान विद्यार्थियों का दिशा निर्देशन वि. वि. के फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, शिवशरण गर्ग, एवं पाठशाला के शिक्षक धीरेन्द्र सिंह, विक्रम त्रिपाठी, प्रतिभा पाण्डें, मीना द्विवेदी, व नीशु शर्मा ने किया। छात्र दल में भूपेन्द्र, आशीष, अमरेश, सुमित, संजय, अरूण, अजय, संदीप ने भागीदारी निभाई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में फैकल्टी अॅाफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा बी.टेक माइनिंग एवं डिप्लोमा माइनिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इंडक्शन कार्यक्रम वरिस्टजनों द्वारा विद्यार्थियों को समयप्रबंधन की सीख देने के साथ आगे बढ़ा। नवप्रवेशित उत्साही छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए इंजी आर. के. श्रीवास्तव ने अतिथि परिचय एवं वि. वि. में संचालित विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी। इंडक्शन कार्यक्रम में छात्र छात्राएं उत्साह से चहकते दिखे।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा , प्रो. जी.सी. मिश्रा, मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया।इंजीनियरिंग के फैकल्टी डाॅ. डी. एस. माथुर, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. बी.के. मिश्रा, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल , सुधा अग्रवाल, शुषमा सिंह, गौरी रिक्षारिया , वंदना सोनी, के साथ 2015-2016 सत्र के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग डीन डाॅ जी. के. प्रधान ने माइनिंग से संबधित विषयगत जानकारी दी तत्पश्चात नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र के लिये शुभकामनायें दी गईं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्रों ने रामटेकरी सतना स्थित ट्रकर्स के जीवन कल्याण में समर्पित संस्था गोपाल किरण शिक्षा एवं संस्कृति समिति का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान संस्था के संचालक प्रकाश सिंह निमिराज ने विद्यार्थियों को संस्था के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं भविष्य की योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि वर्तमान में संस्था मुख्य रूप से ट्रक चालक व क्लीनर के जीवन स्वास्थ्य, उनकी सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए प्रयासरत् है। इस कार्य में डाॅ. अभिनव चैरसिया ट्रेकर्स के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अपनी सेवाएं दे रहे है। जिसमें सामान्य से लेकर एड्स जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। संस्था के माध्यम से सामाजिक जीवन व आर्थिक उन्नति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। सतना मोटर्स टांसपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शर्मा ,एडवोकेट विकास सिंह एवं अन्य वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में छात्र - छात्राओं के बीच एड्स विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्लोगन की सभी ने सराहना की । संस्था के संचालक निमिराज सिंह ने भविष्य में एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के साथ मिलकर कार्यक्रम करने की योजना बनाई इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव सोनी व भावना मिश्रा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
कृषि जलवायु क्षेत्रीय पायलट् परियोजना रामपुर बाघेलान में चल रही है । योजना के वर्ष 2015-16 अंतर्गत खरवाही ग्राम रामपुर बाधेलान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों सुभाष कुशवाहा, शारदा पाण्डे, संजय कुशवाहा, गगनदीप सिंह, वेदान्त सिंह तोमर, कुबेर पटेल, ने हिस्सा लिया इस मौके को खास रामपुर बधेलान के कृषि अधिकारियों आर. एस. दाहिया ( एसएडीओ) एस. के श्रीवास्तव( आरएईओ), अनंत सिंह जाटव ( आरएचईओ ), रविराज सिंह ( आरएईओ), एस. एन. चैहान ( रेशम कीट अधिकारी ) एवं अजय बागरी ( जैविक खाद ) ने बनाया उन्होने रावे के प्रशिक्षणार्थियों को जलवायु से संबधित कृषि, फसल उत्पादन प्रणाली में बदलाव लाने के सुझाव,उद्यान विज्ञान,रेशम कीट पालन और जैविक खेती के बारे मे शासन की चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने बताया कि रावे उन जमीनी पहलुओं से अवगत करा रहा है जिससे भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने एनआईटी, राउरकेला के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को ”स्लोप स्टैबिलिटी” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिया । डाॅ. प्रधान ने खनन एवं सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ”स्लोप की सुरक्षा” पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। जिसका सारांश था किसी भी खदान में जमीन न धसे यह तकनीकी सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। उनके व्याख्यान को काफी सराहना मिली।
यह सम्मेलन भारत सरकार के कोयला, खान, डीजीएमएस, सीएसआईआर, एनटीपीसी, एसईसीएल, एमईसीएल, डब्ल्यूसीएल, आईआईटी, संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्वत्जनों द्वारा ”स्लोप स्टैबिलिटी” के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत लेख प्रस्तुत किए गए। साथ ही खान संस्था एवं सरकारी विभागों द्वारा मैन्यूफैक्चंिरंग इंन्स्ट्रूमेंटस् का प्रर्दशन भी किया गया।
गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय मे स्लोप सुरक्षा पर इंजीनियरिंग एवं एग्रीकल्चर विभाग के सहयोग से एनएमडीसी पन्ना एवं उत्कल एल्यूमिना उड़ीसा जैसे खनन संस्थानों में शेाध जारी है। डाॅ. प्रधान ने बताया कि यह सेमिनार काफी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा कराने में सफल रहा। जिसके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फर्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाजी, विभाग द्वारा ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरिमेंन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी ’’ विषय पर दो दिवसीय फस्र्ट एन्यूअल सेंट्रल जोन कान्फें्रस का आयोजन 21 एवं 22 अगस्त 2015 को तय किया गया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कान्फ्रेन्स में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वक्ता शिरकत् करेगें साथ ही यह कान्फ्रेन्स फार्मेसी एवं लाइफ साइंस के विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण होगी। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग से रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त तक करवा सकतें है ज्यादा जानकारी के लिए एकेएस यूनिवर्सिटी की बेबसाइट एकेएस यूनिवर्सिटी डाॅट एसी डाॅट इन पर जानकारी ली जा सकती है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के सातवे सेमेस्टर में चल रहे रावे प्रोग्राम के अंतर्गत जिला सतना ग्राम नारायणपुर में कृषकों को कृषि कार्य में नीम के वृक्ष के महत्व एवं नीम की पत्तियों व फलों से कीटों का नियंत्रण करनें व नीम की पत्तियों व फलों से जैविक खाद बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कृषक राजेश्वरी, पीडी गर्ग, लल्लू पयासी, एवं डाॅ. डूमर सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना