• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150911-072524_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150911-072525_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में बीसवें हिन्दी दिवस के मौके पर कामर्स विभाग द्वारा ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हिन्दी विश्व में प्रकृति से उदार,सहिष्णु,एवं भारत की राष्ट्रीय चेतना की संवाहिका है। इसकी चार शैलियाॅ है उच्च हिन्दी,दख्खिनी,रेख्ता,उर्दू, इस मौके पर प्रो ़ित्रपाठी नें कहा कि किसी भी राष्ट्र की संस्कृति का आधार उसकी भाषा होती है और हम अपने समावेशी विकास के लिये दैनिक जीवन में सरल और सुगम हिन्दी का प्रयोग कर अपने विकास को गति दे सकते हैं। डाॅ. असलम सईद ने कहा कि देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी जाने वाली मातृभाषा हिन्दी 258 मिलियन लोग प्रयोग करते हैं और यह विश्व की चैथी सबसे बडी भाषा है। छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता में हिन्दी कविताओं के माध्यम से छात्रों ऋषभ पाण्डे, तृप्ती शुक्ला,कृतिका जैन नें हिन्दी की स्वलिखित कविताओं का वाचन किया। अमन खान,नेहा पाण्डे,सुमंत द्विवेदी नें भाषण में हिन्दी की दशा और वर्तमान परिपेक्ष्य पर सारगर्भित बातें कहीं। ,वाद-विवाद में अर्चना त्रिपाठी,कृतिका जैन,सुमंत द्विवेदी नें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशों में हिन्दी भाषा में दिए गए लेक्चर पर पक्ष विपक्ष में अपनी राय रखी ,पोस्टर प्रजेन्टेशन में हिन्दी दिवस विशेष पर रेनू वर्मा, रिöी पारेख, पवन प्रीत कौर नें हिन्दी के लिए आकृतियाॅ उकेरकर हिन्दी की प्रासंगिकता पर कला का रंग बिखेरा।कार्यक्रम में काॅमर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने कहा कि हिन्दी एकता का सूत्रपात करने वाली भाषा है।इस मौके पर डाॅ.सच्चिदानन्द,विपुल शर्मा,भरत सोनी,रितिका बंसल,रेखा पटेल,नेहा समदरिया,बालेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को खास बनाया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1966
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150916-055209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150910-101322_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150910-101323_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150910-101325_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150910-101327_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150910-101332_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150910-101335_1.jpg

Hits: 2151
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150908-090719_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150908-090721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150908-090722_1.jpg

Hits: 2091
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150909-045820_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150909-045822_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150909-045823_1.jpg एकेएस वि. वि. के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने बिड़ला के समीप स्थित खड़े ट्रको में ड्राइवर तथा सहायक ड्रायवर को एड्स की गंभीरता के बारे में जानकारी देकर उन्हें एड्स विषय पर शिक्षित किया। छात्र-छात्राओं ने इस क्षेत्र में कार्य कर रही जी.के. एस. एस संस्था के साथ सभा की जिसमें समिति जी.के.एस.एस के संचालक, बिड़ला फैक्ट्री से आए बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा आशीष तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को कैम्पस में उपस्थित टेªकर्स से एड्स के विषय में जानकारी इकट्ठा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों के समूह के तीन भागों में बाँट कर पूर्व नियोजित प्रश्न सारणी सभी छात्रों में वितरित कर उन्हें टैकर्स के बीच संवाद हेतु भेजा गया इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जी.के.एस.एस के प्रमुख मि. निमराज  ने किया तथा मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। 

Hits: 1967
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150908-090501_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150908-090510_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150908-090513_1.jpgगुरु-शिष्य परम्परा की अनूठी मिशाल का स्वरुप शिक्षक दिवस के अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी के ब्लाॅक ए, सी और ई के कार्यक्रमों में दिखा जहाॅ वैदिक मंगलाचरण के पश्चात उपस्थित गुरुओं को टीका लगाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। शिक्षकों नें कहा कि महापुरुषों की जीवनियों से प्रेरणा लेने एवं शिक्षक के बताए मार्गों का अनुशरण करने की ललक के साथ विद्यार्थियों मे लगन, अनुशासन, क्रिएटिविटी, मानवता, एम्बिशन का साथ हो तो जीवन में सफलता का साक्षात्कार करना सरल होगा।
इन विभागों में मना टीचर्स डे
बीकाॅम आनर्स सी.एस.पी. एवं सी.ए.पी. में शिक्षक दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया । डाॅ. राधाकृष्णन के जीवन वृत्त एवं राष्ट्रसेवा की मिशाल टीचर्स नें बताई जिसे विद्यार्थियों ने बडे मनोयोग से सुना।गरिमामय गीतों पर प्रस्तुतियों ने सभी को मोहित किया।बी.एड. विभाग में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति हर्षवर्धन ने करते हुए कहा कि शिक्षक में विद्यार्थी के प्रति प्रेम एवं विषय का समुचित ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम को ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस.मिश्रा ने भी संबोधित किया।
ये मिली नसीहतें
एकेएस के विद्यार्थियों को माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सर्वोदय स्कूल में लिए लेक्चर,माननीय प्रधानमंत्री के आॅनलाइन लेक्चर एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम जी की तरह उर्जावान एवं लगनशील होने के लिए टीचर्स ने प्रेरित किया और सत्य के लिए आग्रही होने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक तभी राष्ट्रनिर्माण कर सकेंगें जब विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह करें।
ये प्राध्यापक रहे उपस्थित
एग्रीकल्चर विभाग के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. पाठक,डाॅ नीरज वर्मा,डाॅ. नंदराम, डाॅ त्रिभुवन सिंह, डाॅ. सी. के. टेकचंदानी, एम. के. पाण्डेय, इंजी अजीत सराठे, डाॅ.डूमर सिंह, कामर्स विभाग के शिक्षक दिवस समारोह मेें विभागाध्यक्ष असलम सईद,विपुल शर्मा,भरत सोनी,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,डाॅ.सच्चिदानंद,नेहा समदरिया,क्षिप्रा माथुर, रितिका बंसल,बालेश्वर कुमार,रेखा पटेल,बी.एड. विभाग के कार्यक्रम में प्राध्यापक शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,अनिरुद्व गुप्ता,डाॅ. बी. डी. पटेल एवं के साथ सभी फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

 

Hits: 1961
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150908-085957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150908-090000_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150908-090002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150908-090004_1.jpg

Hits: 2151
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150909-092237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150909-092239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150909-092240_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150909-092340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150909-092243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150909-092407_1.jpgराजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज,सतना में पीजीडीसीए, बीकाॅम एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए टीचर्स डे सेलिब्रेट किया । एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी,डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय, विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, टीचर्स राजेन्द्र त्रिपाठी, अल्का सिंह , अनामिका , ने अपनी गरिमायी उपस्थित से कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया।। शिक्षक दिचस पर मां सरस्वती एवं राधकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की कार्यक्रम में एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की महत्ता पर व्याख्यान दिया। उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे शिक्षक आपका हमेशा मार्गदर्शन करते है। इन्हे सम्मान दे और ज्ञार्नाजन करें शिक्षक दिवस के मौके पर सभी प्रस्तुतियों को विद्यार्थियों ने खास बनाया।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना

Hits: 1882
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150907-045101_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150907-045102_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150907-045103_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150907-045359_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150907-045401_1.jpg
80 विद्यार्थी और जिज्ञासाओं का हल देते ई- कामर्स हैदराबाद के कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर ने चार सत्रों में एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा डिजिटल मार्केटिंग विषय पर आयोजित दो दिवसीय वर्कशाप में विद्यार्थियों के लिए नए ज्ञान का सूत्रपात किया। पार्टिसिपेंट ने बताया कि उन्होनें ‘हाउ टू कन्वर्ट लोकल बिजनेस टू ग्लोबल बिजनेस, हाउ टू प्रिपेयर एड, प्रैक्टिकल आस्पेक्टस् आॅफ आॅनलाइन बिजनेस, हाउ टू रीच मोर कस्टमर्स , डिस्कशन एबाउट कल्चर एण्ड पेडाॅगाजी आॅफ आईआईएम, पर विस्तृत जानकारी मिली इस दौरान विद्यार्थियों नें कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर से ग्लोबलाइजेशन और इंडस्ट्रियलाइलेशन के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी हासिल की।वर्कशाप में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों एवं पार्टिशिपेंटस को ‘फैकल्टी कोआर्डिनेटर‘, ‘स्टूडेंट कोआर्डिनेटर‘, ‘पार्टिशिपेंट्स एण्ड मेरिट स्टूडेंट‘ के काॅर्पडाइम 2015-16 का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।इस दौरान मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा , डाॅ. प्रदीप चैरसिया, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, विजय प्रकाश , चंदन सिंह , प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1957
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150907-043026_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150907-043028_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150907-043029_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150907-043030_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150907-043032_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150907-043033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150907-043035_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150907-043037_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150907-043039_1.jpg

Hits: 2060
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150904-050420_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150904-050422_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन गुरुवार केा किया गया। सर्टिफाइड सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन कन्सल्टेंट के रूप मे सर्टिफिकेशन प्राप्त युवा उद्यमीं एवं कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर ने आॅनलाइन मीडिया के परिपेक्ष्य में काफी अहम जानकारियां विद्यार्थियों एवं पार्टिशिपेंटस से शेयर कीं। वह वर्तमान में ई- कामर्स हैदराबाद में कार्यरत् हैं ज्ञान सुंदर को ई- मार्केट प्लेस का स्पेशलिस्ट माना जाता है। यह वर्कशाॅप आईआईएमके कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को काॅर्पडाइम 2015-16 का पार्टिशिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा । वन टू वन कन्वर्सेसन के दौरान आई.आई.एम से एम.बी.ए. ज्ञान सुंदर नें मोबाइल,वेबसाइट,इंटरनेट के तकनीकी पहलुओं से पार्टिसिपेंन्ट को जानकारी दी। दो दिन की वर्कशाप के दौरान 80 पार्टिसिपेन्टस को चार सत्रों में होस्टिंग ए बेबसाइट, परचेजिंग डोमेन नेम, डिजिटल मार्केटिंग वर्सेस ट्रेडिशनल मार्केटिंग,सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन, इन बाउण्ड मार्केटिंग, पे पर क्लिक, मार्केट एनाॅलिसिस, रिर्पोट एनॅालिसिस, काॅम्पटीशन राउण्ड पर सारगर्भित और नव प्रवर्तित जानकारियां पीपीटी के माध्यम से शेयर की जाएगीं। इस दौरान वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,प्रतिकुलपति आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी ,आई.टी.हेड सोनू सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, , फैकल्टी श्वेता सिंह ,साधना शुक्ला, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, विजय प्रकाश, चंदन सिंह ,प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1866
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150904-045744_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150904-045747_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150904-045748_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150904-045750_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150904-045753_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150904-045754_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150904-045756_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150904-045758_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150904-045800_1.jpgआज दुनिया में तकनीकी व्यक्तियों की नितान्त कमी है और इस दिशा में भारत अपने कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों को यह दक्ष मानव शक्ति उपलब्ध करा सकता है। इसीलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास विकसित करने हेतु एक महत्वाकाँक्षी योजना प्रारम्भ की है। उक्त उद्गार गणेश सिंह, सांसद सतना ने ग्राम इटमा में एकेएस विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अयोजित कृषक संगोष्ठी में व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि की आसंदी से सांसद गणेश सिंह ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के अन्र्तगत आयोजित इस शिविर में आकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है और मुझे इस बात का संतोष हुआ कि रावे कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र फील्ड में आकर शिक्षा के वास्तविक स्वरूप को समझ रहे है उन्होंने यह भी कहा कि आज बदलती हुई दुनिया के विकास में तकनीकी ज्ञान की अत्यधिक जरूरत है। जहाँ तक भारत का प्रश्न है यहाँ पर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी 2 प्रतिशत से अधिक तकनीकी ज्ञान का प्रयोग नहीं हो पा रहा है जबकि कोरिया जैसे देश में 90 प्रतिशत तक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। सांसद सतना ने ‘‘मेक इन इंडिया’’ पर चर्चा करते हुए इसकी अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत के परम्परागत उद्योग एवं लघु उद्योगों में तकनीकी परिवर्तन की उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है और इस दिशा में भारत सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है अभी तक रोजगार सृजन के क्षेत्र में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराया जा चुका है। यही नहीं बल्कि नवयुवकों को 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक रियायती दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। श्री सिंह ने पशुपालन पर चर्चा करते हुए कहा कि यह हमारी जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है। पूर्व में ग्रामों के पशुचिकित्सा का भी प्रचलन इसी दृष्टि से महत्वपूर्ण था। अब ग्राम वासियों को चाहिए की अच्छी नस्ल की गाय, भैस व बकरियां पालें व शासन की पशुपालन की योजनाओं का समुचित लाभ उठाये तथा दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध विक्रय की व्यवस्था भी की जा सकती है। उन्होंने रासायनिक खादों के बढ़ते हुए दुष्प्रभावों को भी रेखाकिंत किया तथा इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की भी बात कही। इसलिए रासायनिक खाद की बजाय गाय का गोबर, पेशाब आदि से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ायी जा सकती है। इस दिशा में उन्होनें ग्राम वासियों को जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी। सांसद सतना नें कहा कि ग्रामों में ऐरा प्रथा के कारण भी बहुत सारी समस्यायें उत्पन्न हो रही है। इस दिशा में कानून तो बनायें जा सकते है लेकिन ग्राम वासियों को स्वयं भी अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर गणेश सिंह ने ग्राम वासियों की एक पुल के पुर्ननिर्माण/नल जल योजना एवं विद्यालय के उन्ययन आदि की समस्यायें हल करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में रैगांव क्षेत्र की विधायक ऊषा चौधरी ने भी अवारा पशुओं की समस्या की ओर ग्राम वासियों का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि उपज अत्यधिक प्रभावित हो रही है। रैगाॅव विधायक ऊषा चैधरी ने अल्प वर्षा के कारण पानी के रोकने की व्यवस्था को आवश्यक बताया साथ ही उन्होंने सांसद से माँग की कि रैगाँव में स्टाप डैम बनाये जाने हेतु सहयोग प्रदान करें।
रावे के अन्र्तगत आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ मेें प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह व विधायक ऊषा चैधरी का स्वागत किया एवं रावे योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अन्त में आभार प्रदर्शन चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने व्यक्त किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में ग्राम की संरपच लीलावती केवट,विटनरी विभाग के सहायक संचालक जे.के. गुप्ता, डाॅ. एम.के. वर्मा, डाॅ. बाल्मीक सिंह, शिवदयाल प्रजापति, गया बागरी के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के डाॅ. डूमर सिंह रावे इंचार्ज, नवदीप सिंह, पशु प्रबन्धन विशेषज्ञ के साथ एकेएस के छात्र अभिषेक पाण्डेय, आशीष कुमार, समीर पाण्डेय, अवनीश पटेल, अमरेश सिंह, देवंक त्रिपाठी, सौरभ दुबे, मुवीन मंसूरी, रामदीन कुशवाहा व बड़ी संख्या में इटमा के गणमान्य निवासी अपने पशुओं के साथ उपस्थित रहे।

 

Hits: 2320
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150904-045204_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150904-045206_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150904-045208_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150904-045211_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150904-045213_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150904-045214_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150904-045216_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150904-045217_1.jpg

Hits: 2216
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150902-090628_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ग्राम सुधार समिति की समन्वयक मंजू चटर्जी ने संस्था के विषय में विद्यार्थियों को बताया कि संस्था के प्रभारी अरुण त्यागी ने इस संस्था की स्थापना भारत में गांव के विकास को ध्यान में रखकर किया है। यह पिछले तीस सालों से ग्राम विकास के कार्यक्रम हंगर प्रोजेक्ट,ग्राम संस्था से सहयोग,महिला ग्रामीण नेतृत्व पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के लिये कार्य कर रही है। वर्तमान समय में महिला ग्रामीण नेतृत्व पर जिले के 60 गांवों मंे कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।विद्यार्थियों को समाजसेवा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए जमीन से जुड़कर अत्यधिक मेहनत से कार्य करने का संदेश दिया तथा भविष्य में विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1981
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150903-081957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150903-081959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150903-081959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150903-082000_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150903-082000_1.jpgएकेएस विश्व विद्यालय के सभागार में बुधवार को रंगमंच,टेलीविजन एवं हिंदी सिनेमा की प्रतिष्ठित अभिनेत्री असीमा भट्ट ने जैसे ही मंच का रूख किया तालियों की ध्वनि से उनका स्वागत हुआ। मौका था विंध्य क्षेत्र के गौरव एकेएस वि.वि. में नाटक कला को समर्पित कलाकार आसिमा भट्ट के ें ”एक औरत का अधूरा खत” मोनोलाॅग की प्रस्तुित का।
ये है नाटक की कथावस्तु
मोमबत्ती की लौ हौले-हौले बढ़ी और जीवन की दुश्वारियों और उम्मीदों के साथ संवेदनाओं की तीव्रता, अभिनय का नायाब अक्स, नवरसों का सुन्दर निरूपण करती असीमा भट्ट ने एक ‘अनजान औरत का खत’ मोनोलाॅग को भावनाओं के समुन्दर में हिचकोले खाती जिन्दगी में प्रेम, नफरत, वैमनस्य के निखार के नायाब अभिनय से सजी प्रस्तुति दी। पल-पल को पिरोती रोजमर्रा की जिन्दगी में प्रेम की कशिश और दुश्वारियों का सुन्दर मंचन नाट्य कलाकार असीमा ने प्रस्तुत किया। आह, खुशी, उम्मीद के पलों को असीमा ने शिद्दत से पेश किया। रंगमंच की अनुभूतियों का हावभाव व नेत्रों से प्रस्तुति का अनूठा संगम रहा ”एक औरत का अधूरा खत” प्रस्तुति में। यह नाटक एक तेरह वर्षीय बालिका के जीवन की धूप-छाॅव, पुरुष के साथ बिखरे संबंध, बेटे की मौत की व्यथा और उम्मीदों के इर्द-गिर्द बुना गया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
ये हैं अभिनेत्री की उपलब्धियाॅ-कवि भी कथाकार भी
गौरतलब है कि ”एक औरत का अधूरा खत” नाटक की पचास से अधिक प्रस्तुतियां अबूधाबी, दुबई, मुबंई, नई दिल्ली, गया, सुरेंद्र नगर , हापुड़, आदि स्थानों पर हो चुकी है। इसके पूर्व असीमा भटट् की केंद्रीय भूमिका वाला धारावाहिक ”बैरीपिया” अत्यधिक लोकप्रिय हुआ था। भारत सरकार के ”बेटी बचाओ अभियान” की शार्ट फिल्म ”बिटिया” आत्मजा,चिराग,बिज्जी का खजाना,क्राइम पेटोªल,सावधान इंउिया में भी उन्होने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय , नई दिल्ली एवं पुणे के राष्ट्रीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) सें प्रशिक्षित होने के साथ ही वे प्रतिष्ठित कवि एवं कथाकार भी है। उनकी रचनाएं विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं अहा जिंदगी, हंस, वागार्थ , नया ज्ञानोदय में प्रकाशित होती रही है। उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. में वह विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने भी आऐंगी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने व्यक्त किया। नाटक की प्रस्तुति के दौरान सभागार में वि. वि. के कुलपति प्रो. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं वि.वि. के विभिन्न संकायो के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

 

Hits: 2108
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150903-081446_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150903-081447_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150903-081448_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150903-081449_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150903-081450_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150903-081451_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150903-081452_1.jpg

Hits: 2127
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150901-105846_1.jpg

Hits: 2541
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150901-104817_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150901-104819_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्रों ने खेरमाई स्थित वीवो किडनी क्वालिटी केयर की विजिट की । संस्था के समन्वयक प्रकाश सावंत ने विद्यर्थियों को संस्था में स्थपित यूएसए टैक्नोलाॅजी बेस्ड आॅरो सिस्टम की तकनीकी को विस्तृत रूप से बताते हुए उसकी उपयोगिता बताई। तत्पश्चात वहां स्थापित उच्च तकनीकी वाले डाॅयलिसिस मशीनों के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी । भ्रमण के द्वितीय चरण में छात्रों को किडनी की गंभीर बीमारियों के विषय में जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि किडनी खराब होने का सबसे बड़ा कारण अत्यधिक मात्रा मे दर्द निवारक दवाईयां लेना है। यदि किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो जाती है तो उसे या तो किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है या सम्पूर्ण जीवन डाॅयलिसिस करवाकर बिताना पड़ता है। इस तरह के ज्वलंत मुद्दो पर समाजकार्य के छात्रों को आगे बढ़कर हर तरह से मदद् करने का भाव जगाया गया । और उन्हे एक मेडिकल सोशल वर्कर के रूप मे गरीब मरीजों के लिए चिकित्सकीय सहायता देते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1962
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150901-105714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150901-105715_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150901-105717_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150901-105719_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150901-105721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150901-105722_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150901-105723_1.jpg

Hits: 2108
0

b2ap3_thumbnail_001.jpgम.प्र. शासन के आयुक्त खाद्य प्रसंस्करण एवं सहसंचालक कृषि उद्यानिकी विभाग श्री महेन्द्र सिंह धाकड़ ने एकेएस वि.वि. में आकर सौजन्य भेंट की। कुलपति प्रो. पी.के. बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं चेयरमैन अनन्त कुमार सोनी से श्री धाकड़ ने वि.वि. के विभिन्न पाठ्यक्रमों फूड टेक्नाॅलाॅजी, कृषि संकाय आदि के अधिकारियों से भी चर्चा की। श्री धाकड़ ने इस अवसर पर कहा कि निःसंदेह वि.वि. मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दिशा देने में सराहनीय कार्य कर रहा है।
म.प्र. शासन द्वारा आगामी वर्षों में खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले विभिन्न व्यवहारिक पाठ्यक्रमों की चर्चा उन्होनें की एवं उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि एकेएस वि.वि. विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, ग्रामीण विकास कार्यक्रम एवं रोजगार सृजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भली भांति कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि निकट भविष्य में खाद्य प्रसंस्करण की नीतियों के क्रियान्वयन में एकेएस वि.वि. एवं उनके फैकल्टी मेम्बर्स का आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जायेगा।
श्री धाकड़ ने वि.वि. के फूड टेक डिपार्टमेन्ट के डायरेक्टर डाॅ. टेकचंदानी से विचार विमर्श किया और वि.वि. में स्थापित इक्यूबेशन सेंटर में जाकर समस्त उपकरणों एवं निर्मित होने वाली विभिन्न सामग्रियों का सूक्ष्म निरीक्षण भी किया। स्मरणीय है कि वि.वि. के इक्यूबेशन सेन्टर में फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्रों के व्यवहारिक प्रशिक्षण के अंतर्गत बेकरी के उत्पाद, सोयामिल्क, दलिया आदि का उत्पादन विगत दो वर्षों से किया जा रहा है जिसका लाभ विद्यार्थीगण प्राप्त कर रहे हैं।
आयुक्त महोदय के इस भ्रमण कार्यक्रम के समय डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डायरेक्टर फूड टेक डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, हार्टीकल्चर विभागाध्यक्ष डाॅ त्रिभुवन सिंह., ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सतना जिला कृषि उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री पटेल, अनिल सिंह, बी. के. खरे आदि उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1959
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150901-105021_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150901-105022_1.jpg

Hits: 2046
0