• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150919-094344_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150919-094346_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150919-094346_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150919-094347_1.jpg

Hits: 2078
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150921-050148_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150921-050150_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150921-050151_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150921-050153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150921-050154_1.jpgएकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में ”स्कोप इन एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड स्टेम सेल रिसर्च विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। समापन अवसर पर वेलिडॅक्टरी शेसन में प्रतिभगियों के लिए क्विज काॅम्पीटीशन और फीडबैक के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
मेजर फाइंडिन्ग आॅफ वर्कशाॅप
एनीमल सेल केा लैब में इन विट्रो कल्चर करनें की नवीन तकनीक का प्रायोगिक ज्ञान वर्कशाॅप के दौरान कराया गया। विन्घ्य क्षेत्र के लिए यह वर्कशाॅप इसलिए खास है क्योंकि इसमें प्रतिभागी एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड स्टेम सेल टेक्नाॅलाॅजी में ज्यादा प्रबुद्व होकर कार्य कर पाऐंगें प्रतिभागियों ने फीडबैक के दौरान इस वर्कशाॅप को काफी जानकारी पूर्ण बताया । बायोटेक फैकल्टी रेनी निगम ने बताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे ह्दय रोग,स्पाइनल काॅर्ड इंजरी,लिवर डिजीज,डायबिटीज को दूर करने की दिशा में शोध कार्य के लिए यह काफी मददगार होगी।
हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग के ये रहे विषय
कार्यशाला में विद्यार्थियों को टेक्निकल सेशन में माइक्रोबियल डायवर्सिटी आॅव इंडस्ट्रियल इम्पोर्टेन्स विषय पर डाॅ.एस.के. गौतम एवं डाॅ राजेश नायर ने ‘‘एस्पिरेशन आॅफ यूकाइट्स फ्राम बफैलो ओवरीज,सब कल्चरिंग आॅव कल्चरर्डमोनोलेयर सेल लाइन्स,क्रायोप्रिजर्वेशन आॅफ एनीमल सेल्स/यूकाइट्स ‘‘ पर विस्तृत जानकारी देने के साथ प्रतिभागियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी प्रदान की गई। दो दिवसीय कार्यशाला में एकेएस वि. वि. के साथ विन्ध्य क्षेत्र के बायोटेक्नाॅलाजी विभाग के विद्यार्थियों एवं रिर्सचर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही खास
इस मौके पर कुलपति प्रो. बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन आॅफ लाइफ साइंसेस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि डाॅ.एस.के. गौतम, प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा एवं राजेश नायर, इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस बायो मेड साइंसेस, लैब साइंसेस, कुरुक्षेत्र, ने विद्यार्थियों को एनिमल बायोटेक्नाॅलाजी एवं स्टेम सेल टेक्नाॅलाजी के संबंध में सारगर्भित व्याख्यान दिया। आभार प्रदर्शन प्रो. रेनी निगम ने किया कार्यक्रम में बायोटेक विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1905
0

b2ap3_thumbnail_15b7.5_20150921-045413_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150921-045414_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150921-045415_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150921-045416_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150921-045417_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150921-045418_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय ने बतौर नाॅलेज पार्टनर 12 , 13 सितम्बर 2015 को भुवनेश्वर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया । राष्ट्रीय सम्मेलन में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एनर्जी कंजर्वेशन की उपयोगिता पर जानकारी देते हुए कहा कि एकेएस वि. वि. में ”एनर्जी मैनेजमेंट सेंटर” की स्थापना जल्द ही की जाएगी । इसी परिपेक्ष्य में उन्होने एकेएस विश्वविद्यालय में 14 दिसम्बर 2014 को आयोजित ”राष्ट्रीय एनर्जी कंजर्वेशन दिवस” के सफल आयोजन एवं उसकी विशिष्ठ उपलब्धियों पर अतिथियों से चर्चा की और बताया कि इसमें म. प्र. शासन के रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेस एण्ड पब्लिक रिलेशन एवं उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं अन्य विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाए थे।
एनर्जी कंजर्वेशन के बहुआयामी पहलुओ पर हुई चर्चा
स्वास्ति प्रीमियम, भुवनेश्वर (होटल) के सभागार में ”द इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जरनल” द्वारा ”एनर्जी कंजर्वेशन” पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के विभिन्न खनन क्षेत्रों से आए लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रबुद्ध जनों ने एनर्जी कंजर्वेशन एवं कार्बन - डाईआक्साइड उत्सर्जन पर रोक लगाने हेतु आम सहमति जताते हुए हर क्षेत्र में वैज्ञानिक नजरिये से ऊर्जा संरक्षण करने की जागरुकता पर जोर दिया गया और प्रदूषित एवं विषाक्त गैसों के उत्सर्जन में कमी करने के पहलुओं पर चर्चा की गई ।
एकेएस में होगी ”एनर्जी मैनेजमेंट सेंटर” की स्थापना
इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान एवं प्रो. एस. जयन्तू (एनआईटी राउरकेला) ने कार्यक्रम के संचालन के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एनर्जी कंजर्वेशन की उपयोगिता पर जानकारी देते हुए एकेएस में ”एनर्जी मैनेजमेंट सेंटर” की स्थापना एवं उसके उददेश्यों पर बात की एवं वि.वि. में संचालित इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, एग्रीकल्चर, बेसिक साइंस इत्यादि संकायों की भागीदारी में एनर्जी के संबंध में ट्रेनिंग, शोध कार्य तथा एनर्जी कंजर्वेशन पर कार्यशालाओं के आयोजन की बात की।
इन विषय विशेषज्ञों ने दी कार्यक्रम को गरिमा
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर की अध्यक्षता प्रतिष्ठित जियोलाॅजिस्ट और खनन विशेषज्ञ वी.के. मोहन्ती ने की । एन.आर. मोहन्ती( नालको डायरेक्टर ), बी. रमेश कुमार (डायरेक्टर, सीगांरनी कोल कंपनी), एस.एन. पाढ़ी (पूर्व खनन सुरक्षा महानिदेषक) मलेशिया होेल सिम कम्पनी के खनन एडवाइजर मि. भटवाड़ेकर ने अपने वक्तव्य में एनर्जी कंजर्वेशन की आवश्यकता और व्यापक प्रसार पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की और एकेएस वि. वि. द्वारा किए जा रहे अभिनव व भविष्यस्र्पशी संवेदनशील कार्यो की सराहना की गई। ”द आईएमई जरनल” के एन्युअल अवार्ड फंक्शन में प्रतिष्ठित इंजीनियर्स, खनन शास्त्री और वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया।
ये प्रतिष्ठित् संस्थान रहे उपस्थित
इस सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित केन्द्रीय खान मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, कोल इंडिया, एसईसीएल, एनएमडीसी, आईआईटी खड़गपुर, एनआईटी राउरकेला, एनसीएल सिंगरौली ,मलेशिया होेल सिम कम्पनी के तथा विभिन्न लौह, विद्युत कंपनी एवं लाइम स्टोन खदान के सदस्यों ने भाग लिया। एकेएसयू के प्रतिनिधिमंडल में फैकल्टी मनीष अगव्राल, गौरी रिक्षारिया, श्रöा पाण्डे, क्षिप्रा माथुर भी शामिल रहे ।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1946
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150919-094110_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150919-094115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150919-094116_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150919-094120_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150919-094121_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150919-094122_1.jpg

Hits: 2115
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-073050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-073052_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-073053_1.jpgएकेएस वि. वि. के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम जिगनहट में 6 से 12 सितम्बर तक ”गाजर घास उन्मूलन सप्ताह” कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों द्वारा ग्रामीणों को गाजर घास से होने वाले नुकसान ,जैविक नियंत्रण ,मैक्सिकन बीटल का प्रयोग,एवं कृषिगत विधि में हैण्ड वीडिंग द्वारा गाजर घास नष्ट करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में अरविंद, विजेन्द्र, शिवम, अनूप, राजेन्द्र, हरीश, पंकज, सूरज, भूपेन्द्र, ने सहभागिता दर्ज की।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1992
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150918-072738_1.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा माइनिंग के विद्यार्थियों नें बूशू एसाोशिएसन आॅफ इंडिया एवं एम. पी. ओलम्पिक एसाोशिएसन द्वारा जबलपुर में 11 से 13 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय सोलहवें एम.पी स्टेेट बूशू चैम्पियनशिप में धाक जमाई । इसमें संदीप यादव,आदित्य पाल ,प्रशंात शर्मा,अभिषेक तिवारी ने वुशू काॅम्पीटीशन में भाग लिया।संदीप यादव को सिल्वर मेडल,आदित्य पाल को सिल्वर मेडल,प्रशंात शर्मा नें ब्रांज मेंडल पर कब्जा किया।वि. वि. प्रबंधन एवं स्पोर्टस आफीसर सुनील पाण्डे ने विद्यार्थियों की अथक मेहनत एवं बधाई दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1928
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150919-055940_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150919-055941_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150919-055942_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150919-055944_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150919-055945_1.jpgxb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150919-060109_1.jpgएकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में ”स्कोप इन एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड स्टेम सेल रिसर्च ”विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का पारंपरिक शुभारंभ शुक्रवार को हुआ ।
हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग के ये रहे विषय
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों को डाॅ.एस.के. गौतम ने एनीमल टिश्यूकल्चर मीडिया बनाने की विधि ,सेल इनाक्युलेशन के मेथड ,कल्चर प्रिजर्वेशन,बफैलो ओवरी एवं उसाइट कल्चर पर विस्तृत प्रायोगिक जानकारी के साथ प्रतिभागियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग दी। प्रतिभागियों में एकेएस वि. वि. के साथ विन्ध्य क्षेत्र के बायोटेक्नाॅलाजी विभाग के विद्यार्थियों एवं रिर्सचर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। एनिमल बायोटेक्नाॅलाजी एवं स्टेम सेल टेक्नाॅलाजी के बारे में जानकर छात्र रिसर्च कर सकेगें और कैंसर, अल्जाइमर्स, परकिंसन्स, आॅटो इम्यून डिसीजेस, पर महत्वपूर्ण रिसर्च कर इस टेक्नाॅलाजी की मदद् से उपचार कर सकेंगें ।
इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही खास

इस मौके पर कुलपति प्रो. बनिक , चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि डाॅ.एस.के. गौतम, प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा एवं राजेश नायर, इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस बायो मेड साइंसेस, लैब साइंसेस, कुरुक्षेत्र, ने विद्यार्थियों को एनिमल बायोटेक्नाॅलाजी एवं स्टेम सेल टेक्नाॅलाजी के संबंध में सारगर्भित व्याख्यान दिया। आभार प्रदर्शन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डीन आॅफ लाइफ साइंसेस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने प्रस्तुत की, संचालन बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने किया ।

 

 

 

 

Hits: 1942
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-051541_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-051545_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150918-051546_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150918-051548_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150918-051550_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-051553_1.jpg   एकेएस यूनिवर्सिटी में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को सम्पूर्ण विश्व,स्वर्ग एवं धरती का रचनाकार माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी आर. के. श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं इंजीनियरिंग फैकल्टीज द्वारा टूल्स और इंन्स्ट्रूमेंट्स की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर छा़त्रों ने उत्साह से सहभागिता निभाई और विश्वकर्मा पूजा के विधान भी समझे।

Hits: 1923
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150918-050214_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-045235_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-045239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150918-045241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150918-045244_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150918-045300_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150918-045303_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150918-045305_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-045308_1.jpg

Hits: 2139
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150916-054917_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150916-054920_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150916-054921_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150916-054923_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150916-054925_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150916-054926_1.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में भारतरत्न स्व. इंजी.विश्वेश्वरैया के 158 वें जन्म दिन के अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इंजीनियर्स-डे सेलिब्रेट किया गया।
स्ंाबोधनों में मिली जानकारी एवं सीख
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बानिक ने कहा कि प्रकृति में उपलब्ध संसाधनों को मैथेड से जोड देना ही इंजीनियरिंग है। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन नें कहा कि छात्र इस नवनिर्माण के घटक है। प्रतिकुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि इंजीनियरिंग और विकास एक दूसरे के पूरक हैं। इंजी आर. के. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को ईमानदारी एवं अपने कार्य के प्रति सकारात्मक सोच से कार्य करने के साथ डॉ. विश्वेश्वरैया के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।
कलाकारों ने दिखाया हुनर,मंच से गूॅजे कविता,गीत और रंगमंच की विधाऐं
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र रज्जन एवं वैशाली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के लिए स्वर्णलता,नीलम, रितुराज, शाक्षी, रवि, हरिशंकर, अरविंद ,सन्दीप, शशांक, शुभम, सीमा, दीपिका,शाक्षी को आवाज दी तो मंच पर आकर सभी ने अपनी -अपनी प्रस्तुतियों को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोडी और देखने वाले भी उनके इस अंदाज के कायल हो गए मुस्कुराने की वजह तुम हो गीत पर सभी ने कोरस देकर इंजीनियर्स डे को तो खास बनाया ही वक्त भी खुशनुमा हो गया। मौके पर सभी प्रस्तुतियाॅ अपने जुदा अंदाज में खास रहीं । कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है कविता की गूॅज को सभागार ने एक बार फिर तालियों की दाद से नवाजा।
इजी.विश्वेश्वर की जानकारी से भरा पीपीटी प्रजेन्टेशन और खास बनाया इन विद्यजनों नें
इंजीनियर्स डे के अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ,डायरेक्टर अमित सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के प्रधान, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी आर. के. श्रीवास्तव एवं फैकल्टी भगवानदास मिश्रा, सतीश तिवारी, शिवानी गर्ग, सरोजनी सिंह, श्रöा पाण्डेय, श्रुती श्रीवास्तव ,विजय सोनी,राधेश्याम सोनी,के सााथ समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1894
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-044409_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-044411_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-044413_1.jpg

Hits: 2130
0

लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना ट्रकर्स’’ जो कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संचालित है, जिसके संचालक प्रकाश सिंह निमिराज के सहयोग से रिलायंस सीमेन्ट के ट्रेडमार्क सरला नगर मैहर सीमेन्ट के ट्रैक यार्ड में ”एड्स जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक” का आयोजन एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग के द्वारा बनाये गये डब्ल्यूई समूह के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों ने एचआईवी के कारण और बचाव पर , भ्रांतियों ,गलत धारणाओं का मंचन किया। कर्यक्रम को कोचक बनाने एवं मैसेज प्रभावी करने के लिए विद्यार्थियों नें प्रचार का भी सहारा लिया । समाजकार्य विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1893
0

एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों शिवम पाण्डे एवं शिवम जैन ने 28 से 30 अगस्त तक आयेाजित एसजीएटी -2015 (सोशल जियोटेक्निक एंड एलाॅयड टेक्नाॅलाजी) नवामंडी झारखण्ड में क्विज काॅम्पीटीशन में भाग लिया। प्रख्यात संस्थानों आईआईटी भुवनेश्वर, आईएसएम धनबाद, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, आईआईटी खड़गपुर, कल्कत्ता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्रों ने सिलजौरा स्थित रूमटा माइन्स ,टाटा स्टील स्पाॅन्ज आयरन प्लाण्ट की विजिट भी की।मिनरल आईडेन्श्फििकेशन, फोटोग्राफस आईडेन्श्फििकेशन से संबधित जानकारियाॅ ली गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1863
0

सतना। एकेएस वि.वि. की प्रबंधन समिति की एक अति आवश्यक बैठक में आज छात्रों की कुछ समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। छात्रों की मांगों पर सम्यक रूप से विचार करने हेतु एक समिति का गठन किया गया जो कि छात्रों की उचित समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने के लिये आवश्यक पहल करेगी तथा शीघ्र ही छात्रों को इस सम्बन्ध में सूचित किया जायेगा। प्रबंधन द्वारा एक छात्र के साथ संबंधित सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कथित अभद्रता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1905
0

सहिजना एवं भटनवारा से आए 25 ग्रामीण किसानों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को डाॅ. मोहम्मद गुफरान द्वारा कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त करने के तरीके बताए गए इसी कडी में डाॅ. नंदराम द्वारा मृदा परीक्षण, फसलों में लगने वाले रोग एवं उनके रोकथाम के साथ, पशु प्रजनन में होने वाली समस्याओं व उनके निवारण, पशु आहार के बारे में विस्तृत जाानकारी दी गई। कार्यक्रम में एग्रीकल्चर फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, नवदीप सिंह, शिवचरण गर्ग, दिनेश किरार ,छात्र सुरेन्द्र लोधी, अमन व्यास, अक्षय अग्रवाल, पवन वर्मा, मोहनलाल, राजकुमार, महेन्द्र, कृष्णा, शेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
किसान मेले का होगा आयोजन
रावे कार्यक्रम के तहत ”रावे किसान मेला तथा किसान उपभोक्ता साक्षरता अभियान” का आयोजन 18 एवं 19 सितम्बर को ग्राम भटनवारा में किया जाना है जिसमें कई औद्योगिक संस्थानों की तकनीकी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1875
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150915-055215_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150915-055220_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150915-055226_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150915-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150915-055237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150915-055241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150915-055244_1.jpg

Hits: 2140
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150914-071151_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150914-071153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150914-071154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150914-071156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150914-071158_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20150914-071200_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150914-071202_1.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार सी-11 में कम्प्यूटर साइंस विभाग के बीसीए,एमसीए,बीएससी आई.टी.और एमएससी.आई.टी. के सीनियर विद्यार्थियों नें जूनियर्स के वेल्कम के लिए फ्रेसर्स पार्टी आर्गनाइज की जिसका खास आकर्षण रहा स्टूडेन्ट्स के पेश किए गए कल्चरल कार्यक्रम।यहाॅ सभी नें एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और एन्ज्वाय भी किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संास्कृतिक श्लोकांे के साथ माॅ सरस्वती की आराधना से हुआ।
गेम्स,नृत्य,गीत और सुमधुर संगीत से गुलजार हुआ सभागार
एंकरिंग कर रहे छात्रों शालिनी पाठक,शीबा यादव,नैन्सी गुप्ता,गौरव सिंह,पंकज दुबे,अभिषेक ने क्रमवार जब आवाज दी तो ये जिन्दगी गले से लगा ले बीसीए और बीएससी के छात्र कलाकारों नें जोशो-ओ-खरोश से पेश किया काॅलेज लाइफ कविता ने सभी को एहसास दिलाया कि काॅलेज लाइफ क्या होती है-शमाॅ में रंग घोलती मैशअप नृत्य नें सभी को खूब थिरकाया। तेरे बिना नाहीं लागे जिया बीरेन्द्र ने गुनगुनाया और सभी ने कोरस के साथ सुरमई माहौल बनाया।गेम्स में बलून,थ्री लेग रेस,रिबन गेम,टाई गेम में स्टूडेन्ट्स ने खूब जोर आजमाइस की।मस्ती और रोमांच के पलों नें सभागार को खुशनुमा बनाया।तभी फलक पर गूॅजा
टीचर्स का ये जुदा अंदाज
एकेएस यूनिवर्सिटी के सी.एस. विभाग की फ्रेसर्स पार्टी में स्टूडेन्टस ने टीचर्स को भी स्टेज पर बुलाया और तरह-तरह के गेम्स में पार्टिशिपेशन कराया। पार्टी हो और चिटियाॅ कलाइयाॅ वे न हो मुमकिन नही और इस गाने पर सभी स्टूडेन्टस ने ठुमका लगाया।जिन्दगी अब तुम ही हो जब सवार हुआ वक्त की सुइयों पर तो फिर सब साथ आए और गले की रंगत उतर आई गाने की ख्वाहिश लिए माइक पर जो देर तक तालियों के सुर में सराबोर रहा।
इनके लिए हैं खास पल
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को परवाज देने एकेएस पहुचे है उन्होनें करीने से सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में आगमन किया और अंत में मस्ती भी की और जुदा सख्सियत भी दिखाई नाचकर,गाकर एवं मोटिवेश्नल स्पीच के साथ, कान्फीडेन्स बूस्टर टिप्स भी शेयर किए।
हुआ शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का शुभारंभ सरस्वती बंदना एवं मालर्पण से किया गया।। मैनेजमेंट संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान फैकल्टी विजय विश्वकर्मा,प्रज्ञा श्रीवास्तव,मदन मोहन,वालेन्द्र सर,बीरेन जिवारी,विशाखा मेम,सुकन्या चैहान,आनंद द्विवेदी,हरिमोहन सर,सतेन्द्र शुक्ला,चंद्रशेखर विश्वकर्मा के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।
चुने गए मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर एवं मिस फ्रेसर के एनाउंसमेंट से सभी निगाहें उधर घूमीं जहाॅ वह चेहरे थे और चुने गए स्टूडेंटमिस फ्रेसर मधुलिका,प्रज्ञा एवं मि. फ्रेसर रहे रिशभ, पुष्पेन्द्र और चुने जाने पर तालियों से खास चेहरों का स्वागत किया गया। तडक-भडक और संगीत के शोर के साथ नसीहतें और रंगबिरंगे परिधानों की चकाचैंध के बीच फेसर्स पार्टी का खुमार सिर चढकर बोला, खुशनुमा क्षणों से सजी सीएस विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में रस्मी स्नैप के लिए सभी मंच पर आए और कैमरे की आॅखों मे खुशी भरे पलों को सजाकर खास बनाया। खुशी थी एक दूसरे की जी भर कर तारीफ की -खुब बातें हुई ।सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने एक्सपीरिएंसेस शेयर किए । जूनियर्स के लिए वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी के जोरदार शोर से पूरा कैंपस पार्टीमय हो गया। वैलडन जूनियर्स ,थैक्स सीनियर्स से जूनियर्स और सीनियर्स नें एक दूसरे को विश किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1929
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150912-084650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150912-084652_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150912-084655_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150912-084658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150912-084701_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150912-084703_1.jpg

Hits: 2168
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150914-070334_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150914-070336_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150914-070337_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150914-070338_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150914-070340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150914-070341_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150914-070342_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150914-070344_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150914-070345_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150914-070348_1.jpgआगमन-2015 , जी हाॅ यह है स्टूडेन्ट्स की वि.वि. में स्टडी करने के लिए आने की खुशी को बयाॅ करती एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग की फ्रेसर्स पार्टी , जहाॅ डाॅस का तडका लगा, एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुतियाॅ हुई, नाटक में अभिनय के जादुई पंख लगे किसी ने नसीहतें दी तो कोई सुनकर सीखनें में मशगूल रहा।
इनके लिए हैं खास पल
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को परवाज देने एकेएस पहुचे है उन्होनें करीने से सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में आगमन किया और अंत में मस्ती भी की और जुदा सख्सियत भी दिखाई नाचकर,गाकर एवं मोटिवेश्नल स्पीच के साथ, कान्फीडेन्स बूस्टर टिप्स भी शेयर किए।
हुआ शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का शुभारंभ वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक,ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने किया। मैनेजमेंट संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान फैकल्टी, श्वेता सिंह, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, साधना शुक्ला, प्रमोद तिवारी, विजय चतुर्वेदी चंदन सिंह,प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।
हुईं प्रस्तुतियाॅ
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंकर्स जीतेन्द्र सोनी,मोहित चंदानी,मोहित छत्तानी ने जब मंच से अपनी प्रस्तुति के लिए स्टूडेंट्स को आवाज दी तो रावेन्द्र,जीतेन्द्र,इन्द्रजीत,लोकेन्द्र,तरुण,जितेन्द्र,जयप्रकाश,धीरेन्द्र,अनुश्री,शुभम ने अपनी कला के जौहर से सभागार में उपस्थित जनों को हॅसाया,नचाया, भावविभेार किया और खूब दाद बटोरी ।
मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर तरुण सोनी एवं मिस फ्रेसर वैशाली सिंह के चुने जाने पर तालियों से उनका इस्तकबाल किया गया।अलहदा रंग और परिधानों की अजीब कशिश और खुशनुमा पलों से सजी मैनेजमेंट विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में स्नैप के लिए सभी मंच पर आए और कैमरे की आॅखों नें सुकून और खुशी भरे पलों को खास बनाया।स्माइल और एक दूसरे की जी भर कर तारीफ-वाकई अपने पीछे छोड गई अनुगूॅज , आगमन 2015 की।अंत में सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को किया वेल्कम इन न्यू होराइजन,वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी---------

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2054
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150910-101033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150910-101037_1.jpg

Hits: 2194
0