
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अध्ययनरत् छात्रों को वैश्विक स्तर पर तैयार करने एवं उनके तकनीकी विकास के लिए विश्व स्तर की कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों सें पारस्परिक विचार विमर्श एवं वार्तालाप करना साथ ही उनके द्वारा स्थापित मल्टीनेशनल कम्पनियों के कार्य की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उक्त उद्ेश्यों की पूर्ति एवं रोजगार प्राप्ति के लिए ”दुबई,यूनाइटेड अरब आॅफ अमीरात,के वल्र्ड ट्रेड सेंटर” में विश्व स्तर पर उत्कृष्ट आयोजित होने वाले ‘‘खाद्य व्यापार मेला, गल्फ फूड 2017‘‘ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक फूड टेक एवं एमबीए के छात्र 26 फरवरी 2017 से 2 मार्च 2017 तक आयोजित एग्जिबिशन में भाग लेंगें। इस दौरान छात्रों का मार्गदशन फूड टेक्नालाॅजी विभागाध्यक्ष इंजी राजेश कुमार मिश्रा एवं मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चंदन सिंह करेंगें। जल्द ही वि.वि. मैकेनिकल,सिविल,इलेक्ट्रिकल,माइनिंग एवं सीमेंन्ट सहित अन्य विभागों के छात्रों को विदेश यात्रा पर भेजेगा।इस बावत संबंधित विभाग प्रमुख विदेशी वि.वि. एवं उद्योंगों से संपर्क स्थापित कर रहे है। स्मरणीय है कि एकेएस वि.वि. का विभिन्न विदेशी वि.वि. से स्टूडेन्ट एक्सचेन्ज,फैकल्टी एक्सचेंज आदि पर मेमोरेन्डम आॅफ अन्डरस्टैन्डिंग हस्ताक्षरित हैं। वि.वि. की स्थापना के अल्प समय में ही वि.वि. के छात्र यह विशिष्ट अवसर प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना में बीटेक फूड टेक्नालाॅजी कोर्स एवं प्रबंधन विभाग के अंतर्गत एमबीए कोर्स विगत दो वर्षो से प्रभावशाली ढंग से संचालित हो रहा है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीबीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं इस बावत जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि वि.वि. के अन्य विभागों के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम भी निरंतर घोषित किए जाने हैे। बीबीए तृतीय वर्ष की गरिमा रिक्षारिया ने प्रथम ,श्वेता पाण्डेय ने द्वितीय एवं अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा। एकेएस वि.वि. प्रशासन ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। छात्रों की सफलता विभाग के समस्त शिक्षकों के प्रयासों का परिणाम रहा। घोषित परीक्षा परिणाम वि.वि. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। वि.वि. द्वारा समय पर घोषित हो रहे परीक्षा परिणामों के कारण विद्यार्थी मास्टर्स डिग्री मे समय पर प्रवेश ले सकेंगें। जबकि अन्य वि.वि. में अभी परीक्षाऐं प्रारंभ हैं। मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
Students of Food Technology and MBA will participate in GULF FOOD EXHIBITION-2017 scheduled to be held in Dubai, U.A.E from 26/02/2017 to 02/03/2017. The visit will fulfill the objective of providing international exposure to students and also give opportunity to meet and interact with the top brasses of multinational companies.The team of students will be spearheaded by Rajesh Mishra, HOD-Food Technology and Chandan Singh, Prof. Business Administration.As it is well known that AKS University has been successfully running these two courses (Food Technology & MBA) for the last two years. AKSU management has extended best wishes to students for their maiden visit to Gulf country.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग के 700 विद्यार्थियों को सिलेबस एवं इंडस्ट्री बेस्ड टेªनिंग के लिए भेजा जा रहा है। छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानो में जून , जुलाई एवं अगस्त माह में वोकेशनल समर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि बीटेक एव ंडिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, महानदी कोलफील्ड्स, सीसीएल, सेल माइन्स, एचईसी रांची, सीमेंट प्लाण्ट, एचईसीएल मलाजखण्ड, एचईसीएल खेत्रीय, टाटा स्टील, जिंदल स्टील ,श्री सीमेंट राजस्थान, एनएमडीसी, एमपीईबी, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो में ट्रेनिंग प्राप्त कर दक्ष होगें। माइनिंग संकाय के छात्र 28 दिनों की एवं अन्य संकायों के छात्र एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगें। यह ट्रेनिंग 15 जून से प्रारंभ होगी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
Prakash Sen, the faculty member from Department Of Business Administration participated in an International Conference organized in capital Delhi. Informing about the Conference Prakash Sen told that his topic of presentation was “Employees Attitude towards the Private Organization” which reflects the circumstances responsible for the positive and negative behavior of employees working in a private organization.
Chandan Singh, one of the another faculty members of Business Administration presented the paper on the topic “Exploratory Study On Labour Welfare System With Satna Cement Industries” which reflects the measures adopted by cement industries for the welfare of employees.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग के 700 विद्यार्थियों को सिलेबस एवं इंडस्ट्री बेस्ड टेªनिंग के लिए भेजा जा रहा है। छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानो में जून , जुलाई एवं अगस्त माह में वोकेशनल समर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि बीटेक एव ंडिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, महानदी कोलफील्ड्स, सीसीएल, सेल माइन्स, एचईसी रांची, सीमेंट प्लाण्ट, एचईसीएल मलाजखण्ड, एचईसीएल खेत्रीय, टाटा स्टील, जिंदल स्टील ,श्री सीमेंट राजस्थान, एनएमडीसी, एमपीईबी, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो में ट्रेनिंग प्राप्त कर दक्ष होगें। माइनिंग संकाय के छात्र 28 दिनों की एवं अन्य संकायों के छात्र एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगें। यह ट्रेनिंग 15 जून से प्रारंभ होगी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के फूड टेक्नाॅलाजी विभाग के 30 विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठत संस्थानो में फूड टेिस्ंटंग की ट्रेनिंग प्राप्त करेगें। इस बारे में जानकारी देते हुए फूड टेक्नाॅलाजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. सी. के. टेकचंदानी ने बताया कि 13 विद्यार्थी आईआईसीपीटी ,तंजौर, 8 विद्यार्थी श्रीजी एनालिटिकल एंड रिसर्च लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, इन्दौर , 8 विद्यार्थी जेएनकेवीवी ,जबलपुर में 13 जून से 12 जुलाई तक प्राप्त करेगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
Semester Examination of various faculty like Engineering, Management, commerce, B.Ed, Computer Science, Biotech, Food Technology, Pharmacy and MSW have commenced from 16/05/2016. For further information students may contact their respective HODs.
Admission and counseling department of AKS University has started the admission process for various courses being run in AKS University. Informing about it, Admission-in-charge told that admissions have commenced for the various courses like B.tech.,M.Tech, Diploma (Mining, Cement, Civil, Mechanical, Electrical & Food Technology), Information Technology, Agricultural Engineering, Commerce courses (B.Com, CAP,CSP), Management courses (BBA, MBA), Food Technology, MSW, Computer Science, and BA (Fashion designing). Apart from these, the admissions are on for the courses like B.ED, M.Phil. and PhD as well. Candidates willing to get admission may get the detailed information about courses & admissions either from AKS University or from APS Building (city office) situated in front of bus stand.
AKS University, the “Educational Hub” of Vindhya region, organized yet another Campus Drive here on Wednesday. Informing about it T&P head M.K. Pandey told that 100 students participated in placement drive and six students were finally selected for the “Senior Bank Officer” post. Selected students will receive a salary package of Rs 2.33/Annum at the initial stage. The names of selected students are: Anamika Gupta, Shreyata Dixit, Jitendra Soni, Jyoti Jaiswal, Sandhya Mishra and Anshuman Singh. Selected students accepted that the syllabus played a key role in their selection as it has been designed keeping in view the need of the industries, they expressed their gratitude to faculty members also for their constant support and guidance. On this achievement of students Chancellor B.P. Soni, Vice Chancellor P.K.Banik, Chairman Er.Anant Soni, Pro V.C. Dr.Harshwardhan, Dr. R.S.Tripathi, Professor R.N.Tripathi, T&P head M.K. Pandey, Dean, Directors and HODs of all departments congratulated and extended their best wishes to them.
सतना। डाॅ. लक्ष्मी चिकाटा मार्ला भारतवंशी आस्ट्रेलिया में खनन विशेषज्ञ हैं, इन दिनों वह भारतीय दौरे पर हैं। डाॅ. लक्ष्मी जियो गैस आस्ट्रेलिया के (सीबीएम कोल बैड मिथैन) प्रमुख विशेषज्ञ हैं। इन्होंने भारत दौरे के दौरान बीसीसीएल की मुनिडीह कोयला खदान, इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स धनबाद, कोल इंडिया आदि प्रमुख कोयला क्षेत्रीय संस्थानों का भ्रमण किया। इन्होंने कोयला क्षेत्रीय संस्थानों एवं कोयले में उपलब्ध मीथेन गैस एवं इसके भविष्य के बारे में विशेषज्ञों से परिचर्चायें कीं। गौरतलब है कि 25 मई को इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स धनबाद में इन्होंने एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ चर्चा के दौरान डाॅ. लक्ष्मी चिकाटा मार्ला ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को जियो गैस की संस्थान में भेजने के प्रावधान, माइनिंग में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस एवं खनन उद्योग की नई तकनीक पर एकेएसयू के साथ सहयोग पर चर्चा की और भविष्य की महत्वपूर्ण संभावनाओं पर भी बात की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
AKS University has been organizing Campus Placement Drives in regular intervals and the students from all streams are getting the opportunities to shape their career. In this series, one of the reputed companies named “Bioaluts Pharmaceuticals Private Ltd.”, a Mumbai based company organized a “Placement Drive” in AKSU campus and selected 11 students from various streams such as B.Sc. Biotech, M.Sc Biotech, B.Pharma and MBA. Informing about the Drive T&P head M.K. Pandey told that the students have been selected for the post of Supply Manager and Marketing Manager with salary package of Rs. 2.4 lacks/Annum.
It is no denying the fact that AKS University has maintained its record of providing 100% placement to its students. Selected students have given the credit of their success to upgraded quality of education being imparted in AKS University.