• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_prakash-sen.jpgb2ap3_thumbnail_chandan-singh.jpg

 

सतना। दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट फैकल्टी प्रकाश सेन ने ‘‘इम्प्लाइज एटीट्यूड टू वर्ड्स द प्राइवेट आर्गेनाइजेशन’’ विषय पर पेपर प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य था कि प्राइवेट आर्गेनाइजेशन में ऐसी कौन सी परिस्थितियां होती हैं जिनके कारण एम्प्लाई का व्यवहार सकारात्मक या नकारात्मक होता है एवं चंदन सिंह ने ‘‘एक्सप्लोरेटरी स्टडी आॅन लेबर वेलफेयर सिस्टम विथ सतना सीमेंट इण्डस्ट्रीज’’ विषय पर पेपर प्रस्तुत किया जिसका प्रमुख उद्देश्य यह था कि सीमेंट इण्डस्ट्रीज में श्रमिकों के कल्याण के लिये किस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई जाती है और उससे कितने लोग संतुष्ट हैं।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1299
0

b2ap3_thumbnail_b1.jpgb2ap3_thumbnail_b2.jpgb2ap3_thumbnail_b3.jpgb2ap3_thumbnail_b4.jpg

 

सतना। मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई’ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.बी. शर्मा (आईएफएस वन संरक्षक, एवं वन मण्डल अधिकारी, सतना), विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार (अनुविभागीय अधिकारी, फारेस्ट, सतना) एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने की। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए आर.बी. शर्मा ने आज के बदलते हुए परिवेश में परम्परागत ज्ञान एवं जैव विविधता के संरक्षण एवं लोगों की आजीविका पर विस्तार से चर्चा की एवं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कैम्पस एवं सतना जिले में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर जैव विविधता को बढ़ाने का प्रयास वन विभाग द्वारा किया जायेगा। सुरेश कुमार ने जैव विविधता नष्ट होने के विभिन्न कारणों का उल्लेख करते हुए विभाग द्वारा उनके संवर्धन एवं संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया एवं लोगों से जागरूकता एवं जनसहयोग की अपेक्षा की जिससे जैव विविधता को सवंर्धित किया जा सके। प्रो. पी. बनिक ने अपने संबोधन में कहा कि अवैज्ञानिक तरीकों से जैव संसाधनों का अनुचित दोहन एवं शोषण भी इनके नष्ट होने का कारण है इसमें हम युवा वर्ग को प्राकृतिक सामंजस्य एवं संतुलन बनाए रखने के लिये सतत् प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने जैव विविधता के संरक्षण के लिये वि.वि. स्तर पर शासन एवं वन विभाग का समुचित सहयोग प्रदान करने की बात कही एव अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, सुमन पटेल, संध्या पाण्डेय, डाॅ. दीपक मिश्रा, डाॅ. समित कुमार, भूपेन्द्र सिंह, नीलाद्री शेखर राय के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं रूपरेखा पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1433
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_16E24-DANIK-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_16E24-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_16E24-NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_16E24-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_16E24-STAR-SAMACHAR.jpg

Hits: 1542
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20160513-WA0021.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20160516-WA0006.jpg

 

सतना। मध्यप्रदेश में एकेएस विश्वविद्यालय सम्भवतः प्रथम वि.वि. है जिसके द्वारा ‘सैंडविच अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के आठवें सेमेस्टर के छात्रों को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रमुख पांच सीमेंट इण्डस्ट्रीज द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये छात्र प्रिज्म सीमेंट प्लांट सतना, सीमेंट प्लांट मैहर, डायमंड सीमेंट प्लांट दमोह, सेंचुरी सीमेंट प्लांट रायपुर, रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर में 150 दिवस (5 माह) का प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के सीमेंट टेक्नालाॅजी डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा की विशेष पहल पर वेस्टर्न रीजन मुम्बई में भारत सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड आॅफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तत्वावधान में बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो रही है। विश्वविद्यालयीन छात्र प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्लांट्स में सीमेंट उत्पादन के विभिन्न आयामों जैसे क्लिंकर के अंतर्गत गुणात्मक सीमेंट उत्पादन, सेन्ट्रल कंट्रोल रूम में सीमेंट प्लांट की नियंत्रण व्यवस्था, उत्पादन प्रक्रिया तथा फिजिकल एवं केमिकल व राॅ मटेरियल का सीमेंट उत्पादन में प्रयोग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी प्लांट्स में विद्यार्थियों को सीमेंट उत्पादन की बारीकियों के साथ स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर भी उपलब्ध हो रहा है। सीमेंट इण्डस्ट्रीज में संलग्न प्रबंधन द्वारा भी विद्यार्थियों की सराहना की गई है। इसके अतिरिक्त छात्रों को प्रशिक्षण अवधि में पारिश्रमिक स्वरूप स्टाइपेन्ड भी दिया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इंजीनियरिंग की अन्य ब्रांच जैसे माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, फूड टेक्नालाॅजी के छात्रों के लिये भी अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने हेतु सार्थक पहल की जा रही है, ताकि इन छात्रों को भी अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत प्रमुख संस्थानों में भेजा जायेगा। छात्रों को प्रोजेक्ट ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं टीपीओ एम.के. पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1286
0

b2ap3_thumbnail_aks_20160524-091732_1.jpg

एकेएसयू मे सेमेस्टर एग्जाम प्रारंभ

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे विभिन्न संकायों इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 मई से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें अलग - अलग सेमेस्टर के लिए विभिन्न तिथियां निर्धारित की गई है अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने विभागाध्यक्ष सं सम्पर्क कर सकतें है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1306
0

b2ap3_thumbnail_anshuman-singh.jpgb2ap3_thumbnail_jitendra-soni.jpgb2ap3_thumbnail_joti-jaiswal.jpgb2ap3_thumbnail_sandhya-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_shreyta-dixit.jpg

 

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय मे कैम्पस के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने एमबीए, बीबीए, बीएससीआईटी, एवं बीसीए. के 100 विद्यार्थियों मे से 6 छात्रों का चयन सीनियर बैंक आफीसर पद के लिए किया। सभी विद्यार्थियों का चयन सीनियर बैंक आफीसर पद के लिए 2.33 पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया।चयनित विद्यार्थियों में अनामिका गुप्ता(राजीव गाॅधी काॅलेज )श्रेयता दीक्षित, जीतेन्द्र सोनी, ज्योति जैसवाल, संध्या मिश्रा, अंशुमन सिंह (एकेएस वि.वि.) शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सेानी,कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय के साथ वि.वि. के विभिन्न संकायों के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बधाई दी है। छात्रों नेे चयन के लिए वि.वि. का आभार जताते हुए कहा कि वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड कार्सेस एवं फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन से उन्हे चयनित होने में मदद मिली।

Hits: 1290
0

b2ap3_thumbnail_aks_20160524-084913_1.jpgb2ap3_thumbnail__DSC6116.jpg

 

विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज जिनमें इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलाॅजी में बी.टेक.,एम.टेक. एवं पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा के कोर्सेज माइनिंग, सीमेंट, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फूड टेक्नाॅलाॅजी, बायोटेक्नाॅलाॅजी के साथ आई.टी के विविध कोर्सेज एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग, काॅमर्स के विविध विषय बी.काॅम. आनर्स, सी.ए.पी. एवं सी.एस.पी., मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटेक, कम्प्यूटर साइंस, फूड टेक्नालाॅजी, समाजकार्य एवं बीए कम्प्यूटर, बीए फैशन डिजाइनिंग जैसे रोजगारपरक एवं तकनीकी कोर्सेज के अतिरिक्त बी.एड. डी.एड एम.फिल, पी.एच.डी आदि संचालित हैं। इन कोर्सेस में सेलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और रेग्यूलरली अपडेट होते है। ये सभी कोर्सेस पूर्णतः जाॅब ओरिएन्टेड हंै और समय की माँग के अनुरूप है। कोर्सेस में प्रवेश की एलिजिबिलीटी, कोर्स से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय से ली जा सकती है। विश्वविद्यालय के 2015 पास आउट स्टूडेन्ट्स का शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1364
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_9e54053e-6319-4a8d-9aed-8bc8ab0006e1.jpgb2ap3_thumbnail_be56d91b-57e6-4047-bf21-5e9ed7778288.jpg

Hits: 1521
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_6aa6ed42-faff-4db0-81ee-88009439f751.jpgb2ap3_thumbnail_7b1110ea-8c1f-4d35-a393-2f399a5c55c6.jpgb2ap3_thumbnail_89d1475b-e48a-4697-a8a4-41ab1df01c64.jpgb2ap3_thumbnail_b440c517-82de-4328-9db0-6b1df9aae70e.jpg

Hits: 1599
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_d91a3d82-68d8-4b1f-9b4a-e0c08cd17ca3.jpgb2ap3_thumbnail_1b2bb938-dc33-41d2-852f-33d195ec424b.jpgb2ap3_thumbnail_4fb70cfd-ed47-44f2-a665-283359d61ce1.jpgb2ap3_thumbnail_6b3a2f5a-1542-426b-95fb-b85811bae0e5.jpgb2ap3_thumbnail_91806d08-8439-4317-9bb2-f38053ce1277.jpgb2ap3_thumbnail_3927235d-d90e-4312-8988-00bad468c161.jpgb2ap3_thumbnail_3939510b-1c64-4d8a-a851-a64fe5198247.jpg

Hits: 1608
0

b2ap3_thumbnail_e2958af8-67bb-40be-a510-9dc9c5b49540.jpgb2ap3_thumbnail_b9bc9bc9-a19a-4012-aec6-f48e116c8ef3.jpgb2ap3_thumbnail_cb6c56f9-c143-4e9d-8acb-fa4daf5f858f.jpgb2ap3_thumbnail_ce8587fc-2c2a-4842-90ea-bae3c66d1d56.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा के 11 सदस्यीय दल ने नेहरू युवा केन्द्र खेल एवं युवक कल्याण विभाग ,भारत शासन के द्वारा विशेष सेवा शिविर में सेवा कार्य किया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने व्यायाम, योगाभ्यास, ध्वजारोहण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था एवं सुरक्षा कार्यों में पुलिस प्रशासन का सक्रिय सहयोग किया। विद्यार्थियों ने खोया पाया विभाग, रामघाट स्नान, स्वच्छता कार्यक्रम में दर्शनार्थियों की सेवा करके सक्रिय सहभागिता निभाई। इसी दौरान छात्र छात्राओं ने शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फाग (होली गीत), काली नृत्य, भगत में मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं । डाॅ. दीपक मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ एकेएसयू के छात्रों आशुतोष, अनूप, शशांक, शत्रुघ्न, गौतम, शुभांशु, अमन, कृष्णबहादुर, गगनदीप ने सक्रिय सहभागिता की।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1410
0

b2ap3_thumbnail_0a10af76-afc5-4125-953c-7e0dc6899862.jpgb2ap3_thumbnail_9043005e-5449-404e-90ce-093c95a7cf78.jpgb2ap3_thumbnail_28483030-f999-49dc-b7a6-2d2110ad8f59.jpgb2ap3_thumbnail_acc02e4c-b811-4a85-a355-23e6b889a3ce.jpgb2ap3_thumbnail_b5f5131b-646f-44bc-b0e1-2a5056073594.jpgb2ap3_thumbnail_c99d779c-c035-4d9b-8d0a-25177756326a.jpgb2ap3_thumbnail_cf72c1b8-1b10-452e-8b74-24454309467f.jpgb2ap3_thumbnail_dccdce2d-5b97-4702-adc7-06f8dd3a6f8c.jpgb2ap3_thumbnail_fa00a179-d898-46b2-9d9b-98e8ad52e3c8_20160517-053856_1.jpg
सतना।विन्घ्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय नियमित कैम्पस हो रहे है और हर स्ट्रीम के विद्यार्थी अपने कूरियर मुकाम प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को बायोटेक क्षेत्र की प्रतिश्ठित कंपनी बाॅयोआॅल्टस फार्मास्यिूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई ने कैम्पस में बी.एस.सी. बाॅयोटेक, एम.एस.सी. बाॅयोटेक, बी.फार्मा एवं एम.बी.ए. के 70 विद्यार्थियों से ग्यारह छात्रों का चयन किया। 11 विद्यार्थियों का चयन सप्लाई मैनेजर एवं मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए 2.4 पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया। गौरतलब हे कि एकेएस वि.वि. विन्घ्य क्षेत्र में सर्वाधिक कैम्पस प्लेसमेंट के नजरिए से अव्वल है और अब तक पास आउट छात्रों का शत-प्रतिशत कैम्पस चयन हो चुका है जो देश- विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं।छात्रों ने चयन पर कहा कि हम सब वि.वि. की उन्नत पठन-पाठन प्रणाली की बदौलत चयनित हो सके । छात्रों में रिया खिलवानी,बीरेन पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, शिवम द्विवेदी, मृत्युन्जय शेखर, अमर द्विवेदी, एकता बरखड़े, विवेक अग्निहोत्री काजल द्विवेदी ,प्रिया त्रिपाठी शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सेानी,कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय एवं बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी।

Hits: 1410
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_ada78e07-437b-4020-a104-fbb45930054a.jpgb2ap3_thumbnail_2f81c1c7-4630-43ad-b889-f6463f655f79.jpgb2ap3_thumbnail_8341f02c-2b9e-406e-9147-38a108846254_20160517-052146_1.jpgb2ap3_thumbnail_333c7d49-3f97-4873-b70a-759089d03e43_20160517-052146_1.jpgb2ap3_thumbnail_08af11a7-e0fc-46c2-b9e3-4c869fb3e06d_20160517-052145_1.jpgb2ap3_thumbnail_2f95e02f-e7c5-404c-aca5-d287131aac5f_20160517-052145_1.jpg

Hits: 1615
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_bc979d75-9ad5-4ad5-b676-af34fd95b30e.jpgb2ap3_thumbnail_2b0ba2f2-0bcf-4d76-8835-bc76ca09723f.jpgb2ap3_thumbnail_028bafad-0119-4c34-ac75-73b24fdc6818.jpgb2ap3_thumbnail_50d84aa4-a390-409e-8ca5-ca42908cae59.jpgb2ap3_thumbnail_87132e16-896e-4303-ad8a-a1da90efa121.jpgb2ap3_thumbnail_b2e434f5-1d19-40e0-ac08-783ec4430910.jpg

Hits: 1620
0

 

 

b2ap3_thumbnail_2b2da88b-92d8-44df-8004-6b3a56b37b0c.jpgb2ap3_thumbnail_b196795e-0d36-4835-a24a-314faf37ee49.jpgb2ap3_thumbnail_ed2a6e16-e76f-4576-a1ee-6ca0ad1477a8_20160514-054132_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. में देश की प्रतिष्ठित अर्धशासकीय कम्पनी ‘‘नव किसान बाॅयोटेक़ ( शिव शक्ति ग्रुप आॅफ कम्पनीज) हैदराबाद ने विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। गौरतलब है कि वर्तमान मे कम्पनी में 11000 कर्मचारी कार्यरत् है एवं इसका टर्नओवर 350 करोड़ है। वि. वि. के बीएससी एग्रीकल्चर के 74 प्रतिभागियों का चयन 1.2 से 1.3 लाख पर एनम पर सेल्स एक्जक्यूटिव पद के लिए किया गया है जिन्हे भारत के विभिन्न अंचलों में नियुक्ति दी जाएगी। विद्यार्थियों के चयन पर कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान आदर्श सिंह, मनोज सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।

 

Hits: 1577
0

b2ap3_thumbnail_ed2a6e16-e76f-4576-a1ee-6ca0ad1477a8.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना इकाई के सौजन्य से मध्यप्रदेश को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एपीएस विश्वविद्यालय,रीवा के कुलपति डाॅ. के.एल. यादव ने सारगर्भित व्याख्यान से छात्र छात्राओं को बेटी बचाओ अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने एवं बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि सतना महापौर ममता पाण्डेय ने छात्रों को निरंतर प्रगति और संघर्ष करते रहने का संदेश दिया एवं वर्तमान जल समस्या से निपटने के लिये लोगों को प्रेरित करते हुए वृक्षारोपण करने की बात की। एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री मुकेश तिवारी ने म.प्र. को जानो प्रतियोगिता के संबंध में विवरण देते हुए कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती से बात करते हुए एबीवीपी के मिशन पर जानकारी दी।एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के बनिक ने छात्रों को सफलता के लिये बधाई दी। प्रतियोगिता मे सुस्मिता कुमारी को अव्वल, उदय कामड़े को द्वितीय एवं अंकित चैरसिया को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन डाॅ. हर्षवर्धन एवं संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन के साथ वि.वि. के विभिन्न संकायों के डीन,डायरेक्टर्स के साथ एबीवीपी वि.वि. अध्यक्ष शुभम कुशवाहा एवं मंत्री ममता यादव एवं छात्र-छात्राओं ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1355
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_f7f626ed-df20-4a9e-898f-ec6a546e781b.jpgb2ap3_thumbnail_42aa3735-0e35-4e5a-9649-01bafa0f41f5.jpgb2ap3_thumbnail_69ead53a-6da7-4652-99dd-32f03b264eec.jpgb2ap3_thumbnail_96e0920d-35e5-4d4c-bb85-2821834cd4f2.jpgb2ap3_thumbnail_643d3488-7329-4bbd-a2d8-c3af879276f9.jpgb2ap3_thumbnail_bb85463f-4eee-4818-bf72-ed05fe153df9.jpgb2ap3_thumbnail_bc0536bd-aba6-47ab-ac29-943e16b0d1f3.jpgb2ap3_thumbnail_d437703f-a7cc-4e55-a7bf-22f07e33e6cd.jpg

Hits: 1628
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_ce0ff9f7-9edf-4756-91cf-3493fea503cc-1.jpgb2ap3_thumbnail_ab0fd596-3593-4e33-bdc5-3559bcf4afb5.jpgb2ap3_thumbnail_0e911a78-d949-4a9d-9193-4f9308bc19d5.jpgb2ap3_thumbnail_8e561d9e-a8b9-46f0-b5e1-80c49509cc90.jpgb2ap3_thumbnail_31cf1704-f485-4cb8-9299-8f9848be556f.jpgb2ap3_thumbnail_58c64375-01c1-4ba1-a66c-8d7e816c9d72.jpgb2ap3_thumbnail_330b4aed-474b-4a12-9d16-46fcdd80e711.jpg

Hits: 1532
0

b2ap3_thumbnail_5eb675dc-1567-467b-bb60-fc62050ca74a.jpgb2ap3_thumbnail_8c907c3a-87b8-49fa-a68f-19d0c1d5bc7b.jpgb2ap3_thumbnail_8f668b19-5b07-43ec-95d3-a13117f77c33.jpgb2ap3_thumbnail_140d9714-7e8d-47cf-95ac-626f4ecd8cfc.jpgb2ap3_thumbnail_2877a32b-ec90-4342-b34d-abd3fbff956b.jpgb2ap3_thumbnail_5308b927-83a0-4fd9-b4f5-696f0443cf2f.jpgb2ap3_thumbnail_60143f0c-385c-49cb-815c-2659472586e1.jpgb2ap3_thumbnail_b34cd72a-14c8-418d-b678-54692e59d2f5.jpgb2ap3_thumbnail_e7a3efcd-93fc-4f0e-92d8-a8f95f8a28ea.jpgb2ap3_thumbnail_fbcb4376-b1d3-43fc-889e-c577cdd534d1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘नेशनल टेक्नालाॅजी डे’’ पर भारत की तकनीकी क्षमता एवं दक्षता केे क्रमिक विकास पर विचार विमर्श करते हुए इंजी. अनिल नायक ने कहा कि टेक्नाॅलाॅजी करप्सन फ्री होनी चाहिए और इसमे डीजनरेशन नहीं होना चाहिए।इंजी. नायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन मेक इन इंडिया पर चर्चा की ।उन्होने कहा कि ‘‘एकेडेमिक्स में रिसर्च और डेवलेपमेंट” को बढ़ावा मिलना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर जैन (सतना केबिल्स)ने कहा कि वोकेशनल टेªनिंग से छात्रों की दक्षता बढती है और एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल के छात्र यूनिवर्सल केबल्स में आवश्यकतानुसार समर टेªनिंग प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को सब्जेक्ट नाॅलेज के साथ जर्नल नाॅलेज भी मजबूत करना चाहिए। उन्होने छात्रों को इंटरव्यू स्किल और पर्सनेलिटी डेव्हलपमेंट के लिए पे्ररित किया।
नेशनल टेक्नाॅलाॅजी डे के मौके पर छात्रों को किया गया सम्मानित
‘‘नेशनल टेक्नालाॅजी डे’’ के मौके पर सतना का नाम राष्ट्रीय फलक पर रोशन करने वाले एकेएस के इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि सिविल चैम्पियनशिप-2016 में सिविल इंजी. के छात्रों ,माइनिंग के छात्रो ने ग्रेट स्टेप- 2015 आई.आई.टी. खड़गपुर में एवं मैकेनिकल के छात्रों ने रोबोकप- 2014 आई.आई.टी. खड़गपुर में अपनी स्किल दिखाई और विजेता का तमगा हासिल किया था। ज्ञातव्य है कि यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि छात्रो ने अथक मेहनत करके आई.आई.टी. एवं अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बीच जीत दर्ज की थी। वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने टेक्नोलाॅजिकल विकास के साथ एकेएस यूनिवर्सिटी का विजन भी अतिथियों से साझा किया।उन्होने कहा कि तकनीक के इस दौर मे विश्व एक ‘‘ग्लोबल विलेज‘‘ बन गया है। कम्यूनिकेशन स्किल बढाने के लिए एकेएस में स्थापित किए गए इंग्लिश लैब के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का परिचय डाॅ. जी.के. प्रधान ने दिया एवं वोट आॅफ थैक्स देते हुए इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने कविता की पंक्तियां पढ़ी ‘‘सारा जग छोड़ दू, सारा रथ मोड़ दू, कोई प्यार की नजर से पुकारे तो सही, ओढ़नी से आँगन बुहारे तो सही’’ पर सारा सभागार तालियों कि करतल ध्वनि से गूंज उठा।कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_290ea690-de2f-4f2e-b438-784f50d09b41.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन अवसर पर डाॅ. जी. रामाकृष्णन (प्रेसीडेंट, क्रोमैटोग्राफिक सोसायटी आॅफ इंडिया, मुम्बई) ने कहा कि एकेएस वि. वि. में आयोजित राष्ट्रीय वर्कशाप फार्मेसी एवं बाॅयोटेक के दात्रों के कैरियर के लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण है। डाॅ. जी. रामाकृष्णन ने कहा कि एकेएस वि. वि. के छात्र-छात्राएं उनके लैब में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेगें। इस वर्कशाप से प्रतिभागियों को एक अवसर मिला कि वे वैज्ञानिक उपकरणों का गहराई से अध्ययन कर सके। एवं आधुनिक उपकरणों जैसे एचपीएलसी,एचपीटीएलसी, पीसीआर, एफटीआईआर और यूवी विजिबल का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग कर सकगें। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि छात्र उपकरणों की जानकारी के आधार पर नवाचार पर ध्यान देंगें और अपने बौöिक ज्ञान में वृöि करेंगें। कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता की उपस्थित में प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। नेशनल वर्कशाप के विषय ‘‘रिसेन्ट टेªन्डस इन साइंटिफिक इस्टूªमेन्टेशन विथ स्किल इनोवेशन एंड स्किल इम्प्लाॅयबिलिटी’’ पर अतिथिं वक्ताओं, विषय विशेषज्ञों एवं ट्रेनर्स ने विषय की गहनता एवं प्रसांगिकता पर व्याख्यान दिया एवं हेन्डस आॅन टेªनिंग से प्रतिभागियों को दक्ष किया अतिथियों ने कार्यशाला की सफलता पूर्वक संचालन करनें के लिए एकेएस विश्वविद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नेशनल वर्कशाॅप के समापन कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने करते हुए सात दिवसीय गतिविधियों पर चर्चा की एवं आभार डाॅ. कमलेश चैरे द्वारा किया गया।

Hits: 1452
0