• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_512877ad-3c96-42a7-873e-76793d2dadee.jpgb2ap3_thumbnail_2dcb0176-d2b9-4a29-904e-1d51ac4340b8.jpgb2ap3_thumbnail_6aae98f0-f844-4acb-9e29-f74427a450ea.jpgb2ap3_thumbnail_31b56079-1bc2-43dc-b207-bec45e45f61f.jpgb2ap3_thumbnail_d2bcad94-0090-45db-bee1-d08021c94010.jpg

Hits: 1643
0

 

 b2ap3_thumbnail_290ea690-de2f-4f2e-b438-784f50d09b41_20160603-043910_1.jpg

The ongoing National Workshop of Pharmacy concluded on 7th day with detail discussion on skill innovation and skill employability. On this occasion, Dr. G. Ramakrishnan, President Chromatography Society of India, Mumbai said that the Workshop has been quite informative for the students of Pharmacy and Biotech as it has given opportunity to students to learn the adequate utilization of scientific instruments such as HPCL, HPTCL, PCR, FITR and U.V. Inviting students in his laboratories Dr.Krishnan said that his labs are always opened for AKSU students to carry out their research works. Speaking on the last day of Workshop AKSU Chancellor B.P. Soni said that the Workshop like this will enhance the intellectual level of students and help them to generate innovative ideas in their mind. At the end of the Workshop all the participants were given the certificates amidst the presence of V.C. P.K. Banik, Chairman Er Anant Soni, Pro V.C. R.S. Tripathi, Pro V.C. Dr.Harshvardhan, Dr. R.P.S. Dhakre, Prof. R.N. Tripathi and Surya Prakash Gupta.

 

Hits: 1735
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1.jpgb2ap3_thumbnail_b84af5cc-9a9e-40b7-82d6-38760173470d.jpgb2ap3_thumbnail_f01b84cf-b506-44f4-bf40-e3ac79114974.jpg

Hits: 1654
0

b2ap3_thumbnail_a22db422-baca-46e4-8b4a-b1880e121a0c.jpgb2ap3_thumbnail_4b1a952f-bbc7-4267-a5f2-cda29075441d.jpgb2ap3_thumbnail_20c4859b-4ce7-4e62-82a4-1f4fbdffee12.jpgb2ap3_thumbnail_49eba9ff-7f33-466b-86f7-3d1d4ddbf55a.jpgb2ap3_thumbnail_91bc76e3-3774-4d54-8be2-a7423e798fd3.jpg
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप के चैथे दिन तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों से फैकल्टीज,पार्टिसिपेंट एवं छात्र-छात्राऐं विषय सम्मत नवीन जानकारियाॅ प्राप्त कर रहे हैं। इस विषय पर जानकारी देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्कशाॅप से नवीन रिसर्च एवं फार्मेसी विषय की जानकारियाॅ शेयर की जा रही हैं।
साइंटिफिक सेशन में छात्र हुए लाभान्वित

कार्यक्रम के दूसरे दिन डाॅ. कमल शाह ने ‘रिसेन्ट एडवांसमेंट इन हाई परफार्मेंस इन लिक्विड क्रोमैटोग्राफी एण्ड इट्स एप्लीकेशन इन इंडस्ट्रीज‘ विषय पर व्याख्यान एवं प्रैक्टिकल शेसन में मेथड आॅफ सैम्पल प्रीपरेशन फाॅर एचपीएलसी एण्ड बेसिक इंट्रोडक्सन आॅफ जी.सी. एवं महेन्द्र पाटीदार (पीजीटेक रिसर्च,इंदौर) ने एचपीएलसी के प्रैक्टिकल आस्पेक्टस एवं सैम्पलिंग प्रिपरेशन हयूमन एरर्स ट्रबल शूटिंग पार्ट पर लाइव डेमोन्स्टेªशन दिया। तीसरे दिन डाॅ मनोज त्रिपाठी,दीनदयाल शेाध संस्थान,चित्रकूट ने हाई परफार्मेंस थिन लेयर क्रोमैटोग्राफी पर उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी। चैथे दिन के वक्ता डाॅ. कमलेश चैरे , हेड आॅफ बायोटेक ,पीसीआर (डीएनए आफ्टर पाॅलीमरेज चेन रिएक्शन) पर व्याख्यान देंगें एवं सदानंद बोरकर(ईपैनड्राप कं.इंडिया लिमिटेड, हैदरावाद)माॅलीक्यूलर बायोलाॅजी पोर्टफोलियो पीसीआर पर हैन्डस आॅन टेªनिंग प्रदान करेंगें।

कार्यक्रम मे इनका है विशेष सहयोग
नेशनल वर्कशाॅप के दौरान प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी ,प्रभाकर तिवारी, सीपी सिंह, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल ,सुमित पाण्डेय, सतेन्द्र कुशवाहा ,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह नवल सिंह, राजेन्द्र सिंह (फार्मेसी विभाग) के साथ फैकल्टीज रेनी निगम,डाॅ दीपक मिश्रा, संध्या पाण्डेय, डाॅ समित कुमार (बायोटेक विभाग) एवं कंचन दीक्षित,मनोज सिंह राठौर (पीजीटेक रिसर्च,इंदौर) ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

Hits: 1419
0

b2ap3_thumbnail_f110c7c2-c85e-4ab0-a940-0974d6c125f7.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मे नई उम्मीदों के साथ ‘‘इंग्लिश क्लब’’ का स्थापना की गयी। क्लब का उद्घाटन एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक , चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं अन्य विभागों के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्ष की उपस्थिति मे रिबन काटकर किया गया। इंग्लिश लैन्ग्युज की कार्पोरेट वल्र्ड मे भूमिका को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने एवं उत्तरोत्तर विकास के लिए इंग्लिश क्लब की स्थापना की गयी है। क्लब में छात्रों को अनेक प्रकार की आधुनिक सुविधाएं जैसे- ग्रुप डिस्कसन, पर्सनल इन्टरव्यू प्रिपरेशन, पर्सनाल्टी डेवलेपमेंट प्रेजेन्टेशन स्क्लि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। क्लब का संचालन साफ्ट स्किल डेवलेपमेंट के विशेषज्ञ एकेएस वि.वि. में कार्यरत् रजनीश तिवारी एवं अमरप्रीत सलूजा द्वारा किया जाएगा।

Hits: 1397
0

b2ap3_thumbnail_fe6e5898-afb7-4bb4-9cf2-a63b07535e79.jpgb2ap3_thumbnail_9cd2c4fa-ac04-4200-8ece-01543f9cbeaa.jpgb2ap3_thumbnail_16e96690-8888-49bf-ab9f-29f8f2603a76.jpgb2ap3_thumbnail_166edbcc-35f9-4287-ac42-14f1dc3a4792.jpgb2ap3_thumbnail_0548a434-7013-4330-a62c-683bb1873904.jpgb2ap3_thumbnail_e6ab0ae5-d6d7-4aa8-8c7f-bb4faef9ba8b.jpg
एकेएस वि. वि. के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की। पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स का तहेदिल से स्वागत कर खास पलों का एहसास कराया। आयोजन के दौरान रंगीन परिधानों में छात्र-छात्राओं का जलवा देखते ही बना। जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मिलकर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर लम्हो को यादगार बनाया। फेयरवेल पार्टी हो और गेम्स न हों ऐसा कहा हुआ है गेम्स में साड़ी गेम, पासिंग द बाॅल में जोर आजमाइश रोचक रही। मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के खास चेहरों में मिस्टर फेयरवेल अतुल, मिस फेयरवेल प्रिया, बेस्ट स्कोरर् राहुल यादव, एक्सीलेंस ट्राफी शत्रुघन सोनी, परफामर्स ट्राफी अभिषेक पयासी, स्र्पोट्स ग्लोरी अमरीश सिंह, गुलाब सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित यादव को खिताब से नवाजा गया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1458
0

 

b2ap3_thumbnail_f110c7c2-c85e-4ab0-a940-0974d6c125f7_20160513-044945_1.jpg 

With a view to uplift the employability level of students, an English Club has been set up in AKS University. P.K. Banik, Vice chancellor, AKSU inaugurated it among the esteem presence of Chairman A.K. Soni, Pro VC Dr. R.S. Tripathi, Pro VC Dr. Harshvardhan, Deans, Directors and HODs of all the departments. Informing about the English Club SSD Trainer, Rajneesh Tiwari told that the objective of launching English Club is to ensure the comprehensive development of students and to enhance their English communication skills so that they may compete in corporate world. Speaking about the club SSD Trainer Amarpreet Saluja said that the Club would facilitate an English environment to students through various activities such as group discussion, personal interview and public speech to enhance English communication skills and overall personality development of the students.    

Hits: 1832
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_4e94b54f-33e4-4cb6-8f8e-c758890fa384.jpgb2ap3_thumbnail_d50a7535-0624-4116-9404-4cda001ed961.jpg

Hits: 1579
0

b2ap3_thumbnail_5a5e5816-3a34-43d9-bcad-b23c95b1c3ad.jpgb2ap3_thumbnail_d3e935d2-84f2-4a65-9ec3-50277006a93e.jpg
झिलमिल हुई शाम और बरसे कला के हर रंग माइनिंग में फेयरवेल पार्टी

हुई शाम उनका ख्याल आ गया और ख्यालों के बादलों के बीच एंकर्स आनंद एवं विजय ने कार्यक्रमों की पतवार थामी और जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें शिकायती लहजे मे मुझे तुमसे हैं कितने गिले के सवाल पर तेरा नाम लिया तुझे याद किया के बाद पार्टी में जयराम, शिवम, संजीव ने फ्यूजन डांस की मतवाली और धूम भरी नृत्य प्रस्तुति दी। अनूप ने गायन मे मनोरंजन किया। अश्विनी एवं पुनीत ने इस तरह आशिकी का एवं अभिषेक ने दहलीज पे तेरी सांग पर गायकी का नमूना पेश किया।। शुभम ने कविता से शमा बाॅधाॅ। अभिषेक ने भोजपुरी गीत गाया तभी पार्टी में मिस्टर फेयरवेल विनय एवं कृष्णा का नाम एनाउन्स हुआ सभी ने कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण की दाद दी और तालियों से सभी ने शाम के रंगीन सुहाने संगीतमयी सफर का रोमांच अनुभव किया।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1551
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_6e5acc80-c85c-4c27-8227-8ce8a04b2935.jpgb2ap3_thumbnail_70db0039-3b59-46d7-8deb-cf9cb0bd40d0.jpgb2ap3_thumbnail_ac3c1731-060c-4780-b2bf-3fac43f9bddf.jpgb2ap3_thumbnail_b9c78701-624e-4b61-973c-471b7713a7e6.jpgb2ap3_thumbnail_f737b13d-2c9a-4029-8e32-e9b2f41d13bd.jpg

Hits: 1581
0

b2ap3_thumbnail_195891d3-a248-462a-b6f5-aa7293f2e720.jpgb2ap3_thumbnail_bb6eb229-d3b4-4fbe-b9e3-dfbf3f2b300a.jpg
फार्मेसी में एक सप्ताह के नेशनल वर्कशाप का शानदार शुभारंभ
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में वर्तमान के सर्वाधिक प्रसांगिक विषय ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप का शुभारंभ किया गया। वर्कशाप एम.पी. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल ,ं क्रोमैटोग्राफी सोसायटी आॅफ इंडिया, मुम्बई एवं पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि परिचय एवं विषय प्रर्वतन करते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नेशनल वर्कशाप के दौरान फार्मेसी क्षेत्र को करीब से जानने का अवसर हर प्रतिभागी को मिले ऐसी हमारी कोशिश है।
एकेएस वि. वि. के फार्मेसी विभाग की पहल अनुकरणीय -डाॅ. आशीष तिवारी
प्रातिष्ठत वर्कशाप के मुख्य अतिथि डाॅ. विपिन कुमार (डायरेक्टर एंड चीफ इनोवेशन आॅफीसर नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन इंडिया, अहमदाबाद) ने कहा कि यह नवाचार की सदी है, इसलिये वि.वि. को चाहिए कि टेक्नालाॅजिकल एवं बिजनेस पर आधारित इंक्यूबेटर्स स्थापित करे। इनोवेशन की प्रदर्शनी आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित करें ताकि देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा मिल सके। इसी दिशा में भारत सरकार राष्ट्रपति भवन में पिछले कुछ वर्षों से युवा छात्रों में जो इनोवेशन्स करते हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष स्वयं राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने छात्रों से विचार विमर्श किया। आगे डाॅ. विपिन ने कहा कि इण्डस्ट्री व एकेडमिक्स को मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिये ताकि समाज को नवाचार का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके। प्राचीन भारतीय ज्ञान व विज्ञान का समय समय पर सत्यापन व नवीन अनुसंधान पर यूनिवर्सिटीज को ध्यान देना होगा। डाॅ. आशीष तिवारी, विशिष्ट अतिथि (डायरेक्टर पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर) ने कहा कि वर्तमान में एचपीएलसी, यूवी स्पेक्ट्रोमीटर, क्रोमैटोग्राफी का फार्मेसी के क्षेत्र में अहम स्थान है। वर्कशाप में विद्यार्थियों को इनका नवीन एवं विस्तृत ज्ञान होगा। एकेएस विश्वविद्यालय ने जो पहल की है वह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.पी. सोनी (कुलाधिपति, एकेएसयू) ने की जबकि गेस्ट आॅफ आॅनर प्रो. पी. बनिक (कुलपति, एकेएसयू) रहे।
छात्रों के भविष्य की कैरियर संभावनाओं के लिए एमओयू
डाॅ. आशीष तिवारी ,पीजीटेक रिसर्च इंदौर ,प्रो. पारितोष के बनिक, कुलपति एकेएसयू ने परस्पर रिसर्च एवं ट्रेनिेग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु की गई इस अभिनव पहल की मंच से सभी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी डेलीगेट्स प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं के उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की।
साइंटिफिक सेशन में तथ्यात्मक विश्लेषण
कार्यक्रम के साइंटिफिक सेशन में डाॅ. आशीष तिवारी ने हाई परफारमेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी पर विस्तृत व्याख्यान दिया तत्पश्चात विद्यार्थियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिग देकर प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए।
अतिथियों को किया गया सम्मानित दिये गये मोमेंटो
सभागार में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी् डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर. एन. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज की उपस्थित उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने एवं वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1482
0

 

b2ap3_thumbnail_195891d3-a248-462a-b6f5-aa7293f2e720_20160513-045355_1.jpgb2ap3_thumbnail_bb6eb229-d3b4-4fbe-b9e3-dfbf3f2b300a_20160513-045356_1.jpg 

Six days National Workshop on the topic “Recent Trends in Scientific Instrumentation With Skill Innovation & Skill Employability” is being organized by the Department of Pharmaceutical Science and Technology from 06.05.2016 to 11.05.2016 in AKS University. Informing about the Workshop Dr. S.P. Gupta, HOD, Pharmacy told that during the Workshop, the subject specialists will deliver lectures on the above mentioned topic and impart the “Hand on Training” to students. Informing further Dr. Gupta told that the workshop has been funded by M.P. Council of Science and Technology, Bhopal and exclusively associated with Chromatography Society of India, Mumbai & PG Tech Research Institute, Indore.   

Hits: 1740
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_fc044d2c-37b4-4a00-b832-29bbe7feb31b.jpgb2ap3_thumbnail_3b68bfe2-5164-4bcf-8ab2-ba9a320c3942.jpgb2ap3_thumbnail_7bb95259-a013-4398-8d24-362d45006770.jpgb2ap3_thumbnail_9c6e63da-8e82-4edb-896d-ed31b63ae370.jpgb2ap3_thumbnail_40ed966d-abe0-4305-8bd0-8fe166169140.jpgb2ap3_thumbnail_231bd792-b1ea-4fcd-a1d7-92e9950729f2.jpgb2ap3_thumbnail_543496ef-7d26-4d67-8383-bd965bae1dde.jpgb2ap3_thumbnail_c49da1db-a491-44e6-a5f1-8f6b7588c188.jpg

Hits: 1543
0

Posted by on in Daily University News in English

b2ap3_thumbnail_195891d3-a248-462a-b6f5-aa7293f2e720_20160520-043223_1.jpgb2ap3_thumbnail_bb6eb229-d3b4-4fbe-b9e3-dfbf3f2b300a_20160520-043225_1.jpg

Hits: 1798
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1e71ac08-f8f8-458f-a006-44c3a7e5f558.jpgb2ap3_thumbnail_2ddf0aa0-f32d-40ba-9e03-41967897d98d.jpgb2ap3_thumbnail_60f2888a-b5d5-430a-806b-9a91d6c4f7a4.jpgb2ap3_thumbnail_594d581e-984d-47a3-b264-48bf7042c427.jpgb2ap3_thumbnail_347829cd-a40b-486a-9114-65f09db40805.jpg

Hits: 1533
0

b2ap3_thumbnail_2b72b6e8-3c02-420e-9c8b-4e008e04f2da.jpgb2ap3_thumbnail_9038026f-72cb-4a51-a2a7-4de603d595a5.jpgb2ap3_thumbnail_62129525-0818-4e74-b452-b7cb2c361cb3.jpgb2ap3_thumbnail_e998f1a1-7984-434b-a219-ec53ff669a43.jpg

मुझे इश्क है तुम्हीं से मेरी जान जिंदगानी,तेरे पास मेरा दिल है तेरे प्यार की निशानी -गीतो की महफिल के बीच मिमिक्री का अलहदा और जुदा अंदाज -संगीत पर थिरके फार्मा के छात्र-छात्राऐं
एकेएस के सभागार में फार्मेंसी विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। फेयरवेल पार्टी के दौरान सादगी और भारतीयता का मिला जुला संगम रहा। गायकी का हुनर दिखते हुए स्टूडेन्ट ने दमदार प्रस्तुतिकरण दिया गीत तेरे हुस्न ने दिखाई मुझे बेखुदी की राहें,ये लब तेरे नशीले,ये झुकी-झुकी निगाहें के बाद मिमिक्री में नाना पाटेकर,शाहरुख खान और सनी देवल की काॅपी करके सभी को खूब गुदगुदाया। गेम्स और मस्ती के बीच फार्मेसी के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावपूर्ण विदाई दी जूनियर्स ने सीनियर्स से भविष्य मे भी मिलने और कॅरियर मार्गदर्शन देने के वादों के साथ गिफ्ट देकर विदाई देते समय आॅखें छलक आई। टीचर्स के साथ बिताए कक्षा के पलों,कैम्पस के बाहर शिक्षकों का स्नेह और ट्रिप के मौकों को जब पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्ट किया गया तो अतीत के पल जीवन्त हो उठे। कई बार आॅखे नम हुईं तो कई बार हॅसी बेकाबू हो गई। आजा नचले में रागिनी ने अदाओं की मोहक बानगी पेश की। दिलवाले के कशिश भरे गीत कहते हैं प्यार से इंडिया वाले पर सभी ने कोरस देकर मस्ती की। पार्टी हो और सलमान खान व सोनम कपूर के प्रेम रतन धन पायों पर गु्रप डांस न हो ऐसा न होना था और न हुआ डांस हुआ और खूब थिरके स्टूडेन्टस के कदम । अंत मे यादगार पलों को कैमरों मे कैद करके पार्टी की यादें हमेशा के लिए सॅजों ली गई। मिस फेयरवेल काजल और मिस्टर फेयरवेल शिवम रहे।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1435
0

b2ap3_thumbnail_1fd3ad20-f707-4827-90b0-740b6d432ffb.jpg
सतना। एकेएस वि वि. के बीएससी एग्रीकल्चर के 30 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां की विजिट कीं। इस के दौरान छात्रों ने जायद फसलों की देखरेख, केवीके में गर्मियों में होने वाली सस्य क्रियाओं , गर्मियों में गहरी जुताई, पशुपालन, उद्यानिकी, वर्मीकम्पोस्ट, टपक सिंचाई विधि, पानी के सदुपयोग, किसानों के रहन-सहन इत्यादि का अध्ययन किया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन केवीके के वैज्ञानिकों ,फैकल्टी योगेश तिवारी एवं डाॅ. डूमर सिंह ने किया।

Hits: 1429
0

 

10 Agriculture students were selected for “Product Promoter” post

 

Ankur seeds, a Nagpur based private limited company organized a campus drive in AKSU on wednesday. Crossing all the steps of the drive, 10 students namely Arvind Pandey, Tarun Sahu, Avadhesh Tripathi, Hemant Verma, Sanjay Singh, Subhas Kushwaha, Bhupendra Singh, Ashutosh Mishra, Pavan Kumar Verma, Lavkesh Soni were selected. Informing about the drive T&P Head M.K. Pandey told that the selected students will get salary package of 2 lacks/anum. AKS Chancellor B.P. Soni, Vice chancellor Paritosh K. Banik, Chairman Anant Kumar Soni, Pro V.C. Dr. Harshvardhan, Dr. R.S. Tripathi, Professor R.N. Tripathi and Balendra Vishwakarma congratulated the students on their achievements.

Hits: 1915
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_c17401c1-2fc1-4d92-abd1-684db2ae3761.jpgb2ap3_thumbnail_11b7ea2f-8738-49ce-8438-3cfbc4ea7b49.jpgb2ap3_thumbnail_24925037-a156-41c5-8c66-e7379ad9c198.jpgb2ap3_thumbnail_bf64470c-4724-4852-b7f0-a6b60ca6bfa3-1.jpg

Hits: 1595
0

b2ap3_thumbnail_7bdf2dcd-c572-4b8f-a29a-7fb4d303cce5.jpgb2ap3_thumbnail_74eebf2e-a5a0-47d3-9249-6364ef114f75.jpgb2ap3_thumbnail_345b0cac-93ff-42ee-b1f8-26b81c81d7f6.jpgb2ap3_thumbnail_885f64b6-52be-49b2-9eb1-91b3e0c5c6ed.jpgb2ap3_thumbnail_eab47858-f78d-451c-bc78-95d28026b4d4.jpgसतना। बुधवार को सेन्ट्रल इंडिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट, प्लांट माडर्नाइजेशन टू इम्प्रूव इनवायरमेंट विषय पर इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच से डी.एन. स्वाइन (सीनियर प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट) एवं आर.सी. यादव (जनरल मैनेजर एचआर, प्रिज्म सीमेन्ट) ने छात्रों वर्तमान परिदृष्य में इण्डस्ट्री के मांग के आधार पर पाठ्यक्रम चयन करने की सलाह दी और कहा कि विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खुद को ग्रूम करना होगा तभी वे भविष्य की इण्डस्ट्रीज की मांग के अनुरूप तैयार हो पाएंगे। उन्होंने अपने लम्बे कॅरियर के अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए। आर.सी. यादव ने कहा कि कोई भी काम जब आप स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर करते हैं तब आप उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। इस तरह का मोटीवेशन आप खुद में लाइये जो आपके विजन को एक्शन में परिवर्तित कर सके। इस मौके पर ए.के. दुबे (प्रिंसपल, प्रिज्म स्कूल), रश्मि पाण्डेय (पीजीटी कैमेस्ट्री, प्रिज्म सीमेंट) के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा के साथ बी.टेक मैकेनिकल, सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी, इलेक्ट्रिकल एवं माइनिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वोट आॅफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजन में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आदर्श सिंह, मनोज सिंह एवं मोनू त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1360
0