• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_AJAY-KUSHWAHA.jpgb2ap3_thumbnail_RAM-KUMAR-TIWARI_20170826-042542_1.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के दो छात्रों का चयन मल्टीस्टेट कंपनी सिनचेन फार्मा में बतौर मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव किया गया है। 2017 मे बेस्ट इनोवटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड से नवाजी गई एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के पासआउट छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के बाद किया गया है। सिनचेन फार्मा मे चयनित छात्र राम कुमार तिवारी एवं अजय कुमार कुशवाहा फार्मेसी संकाय के छात्र हैइनका सेलरी पैकेज दो लाख पचास हजार वार्षिक है । गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र छात्रों के चयन देश विदेश में हो रहा है और सभी कंपनियाॅ वि.वि. के छात्रों की प्रतिभा की चारीफ भी कर रही हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है।

 

Hits: 1440
0

b2ap3_thumbnail_1_20170825-044702_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20170825-044704_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170825-044705_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के ग्रेजुएट्स के लिए रिलायंसनिपाॅन लाइफ इंश्योरेंश्य का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमेंकाफी संख्या में छात्रछात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी द्वारा विभिन्न मापदंडों पर छात्रों का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारीएम.के.पाण्डेय ने देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. निरंतर कैम्पस के माध्यम से छात्रों का कॅरियर उज्जवल कर रहा है और सभी संकाय के छात्र नियमित रुप से वि.वि. की ख्याति के अनुरुप चयनित भी हो रहे हैं।छात्रों को चयन के बाद 1.80 हजार से तीन लाख साठ हजार का पैकेज प्रदान किया जाएगा।

 

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_aks-photo-for-news.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हैदराबाद के स्ट्डी माॅनीटर टेक संस्थान से आयी एक्सपर्ट सैफाली चैहान ने एन्ड्रायड डेव्हलपमेंट एग्युलर जे.एस. तथा आयोनिक पर व्याख्यान देकर छात्रों को कम्प्यूटर एप डेव्हलपमेंट के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाउ और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में बी.एस.सी. आई.टी., बी.सी.ए. तथा बी.टेक के बच्चो ने भाग लिया। कार्यशाला का विषय एन्ड्रायड एग्युलर 15, आयोनिक 1 रहा। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा सैफाली चैहान को प्रतीक चिन्ह दिया गया। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति से सरावोर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। विभाग द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंच संचालन अंजली सोनी और बाबू शर्मा ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रतीक अग्रवाल द्वारा किया गया। अनन्या और शिवम् के साथ राहुल गुप्ता का गायन विशेष सराहनीय रहा।

Hits: 1437
0

b2ap3_thumbnail_mukharjee4_20170823-054634_1.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee5_20170823-054637_1.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee-1.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee2.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee3.JPG

सतना,एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पाप्युलर गेस्ट लेक्चर सीरीज के तहत मार्केटिंग के विविध पहलुओं पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि व्याख्याता मि. सुजीत मुखर्जी रहे। व्याख्यान के दौरान कार्यक्रम के एक्सपर्ट लेक्चर मि. सुजीत मुखर्जी (पूर्व वाइस पे्रसीडेंट,भिलाई इंजी. कार्पोरेशन) ने रूरल मार्केटिंग पर सारगर्भित और रूचि पूर्ण व्याख्यान दौरान कहा कि मार्केटिंग का अर्थ ही है चीजों को लोगांे तक पहुंचाने के लिए विभिन्न जनमाध्यमों का इस्तेमाल करते हुए विशेष ज्ञान देना और लोगो में उत्पाद और सेवा को खरीदने में रूचि जाग्रत करना। बाजार के विभिन्न उत्पादो जैसे पीयर्स साबुन का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से परिवर्तन आता जा रहा हैं। वैश्वीकरण के उपरांत बाजार की शक्तियां अपनी तरफ उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई प्रचार माध्यमो का इस्तेमाल करती है। समाचार-पत्र रेडियो, टेलीविजन और वेव बेस्ड मीडिया से लोग करोड़ो की संख्या में जुडे़ हुए हैं और इन्हीं पर दिखाऐ गये उत्पादो पर भरोसा भी बढा है उन्हांेने ग्रामीण मार्केटिंग प्रबंधन के साथ कोर आॅफ अर्बन मार्केटिंग मैनेजमेंट, फूड प्रिजरवेशन पर व्याख्यान देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आर्थिक संपन्नता आने से बाजार का स्वरुप बडा हुआ है ऐसे में अब मल्टीनेशनल के साथ देशी कंपनियाॅ अर्बन और रुरल दोनो क्षेत्रों पर फोकस कर रही हैं। कार्यक्रम के दूसरे चरण में गेस्ट एक्सपर्ट मिसेस डाॅ. मुकुल मुखर्जी (पूर्व प्रोफेसर, मुबंई युनिवर्सिटी) ने व्यक्तिगत कुशलता बढाने के उपाय बताए इसी के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट और रिलैक्सेशन पर व्याख्यान देते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान दौर युवाओ से तेज विकास और जल्दी ही समाज मे अपनी जगह निर्मित करने की मांग करता हैं इस वजह से तनाव होना संभव हैं ऐसे मे स्ट्रेस मैनेजमेंट एक कारगर उपाय है इसका इस्तेमाल करते हुए सुखद परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। कार्यक्रम के अंत मे मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने कहा कि एक्सपर्ट गेस्ट लेक्चर सीरीज का यह व्याख्यान प्रैक्टिकल स्किल विकास के लिए अहम रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी के साथ शामिल छात्रों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के साथ मैनेजमेंट, बी.बी.ए.और बी.टेक फूड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1313
0

b2ap3_thumbnail_aks-photo-for-news-1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय व राजीव गांधी महाविद्यालय, के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने फील्ड वर्क के तहत जिला पंचायत का अवलोकन किया। जिला पंचायत के प्राजेक्ट आॅफिसर गौरव शर्मा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होना महत्वपूर्ण रहा। गौरव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योजनओं में एन.आर.एच.एम., एन.आर.एल.एम., एम.डी.एम. एवं उद्यमी युवाओ के लिये चल रही योजनओं के विषय में जानकारी भी दी गयी। ये योजना भविष्य के लिये शासन द्वारा जिला पंचायत के तात्वाधान में निर्धारित की गयी हैं। इसी संदर्भ में जिला पंचायत के सदस्य हीरामणि ने जानकारी देते हुये बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा कहां आती हैं छात्र-छात्राओं ने जिन प्रश्नो को प्रमुखतः से पूछा उसमें जिला पंचायत के कार्य प्रणाली, समिति की बैठको, सामान्य सम्मिलन की बैठको और अधिकार और कर्तव्यो के बारे में भी रोचक प्रश्न पूछे और उनके सागर्भित उत्तर प्राप्त किए। फील्ड वर्क के दौरान छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन समाज कार्य के शिक्षकों ने किया।

 

 

Hits: 1488
0

b2ap3_thumbnail_Mukharjee-sir1.jpg

जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने की घोषणा

सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष को ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टीडिस्प्लेनरी स्ट्डीज का सदस्य बनाने की घोषणा की गयी है और उन्हे संस्था के सभी विशेषाधिकार भी प्रदान किए गये हैं। इस विषय पर घोषणा मिस्टर अनिल मेहरा, चेयरमैन, पब्लिशर, एडीटर इन चीफ, जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने की। घोषणा की संपूर्ण जानकारी jabalpurmanagementassociasion पर उपलब्ध है। वि.वि. के पदाधिकारियों ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी को इस उपलब्णि पर बधाई दी है।

 

 

Hits: 1540
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H20DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17H20DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17H20HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_17H20KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17H20NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17H20NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17H20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1588
0

b2ap3_thumbnail_image-of-s.JPGb2ap3_thumbnail_united-2.jpgb2ap3_thumbnail_united-cement.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक$एम.टेक इन्टीग्रेटेड कोर्स सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2012-2017 बैच के छात्र उमेश चन्द्र चक्रवर्ती का चयन नेपाल की प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी युनाईटेड कंपनी, काठमाण्डू,नेपाल द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि उमेश एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित जाॅब गारेन्टेड कोर्स बी.टेक$एम.टेक इन्टीग्रेटेड सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी संकाय के अंतिम सेमेस्टर का छात्र है। छात्र का चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। एकेएस वि.वि. मे संचालित सीमेन्ट टेक्नाॅलाजी फुल जाॅब गारंटेड कोर्स है ।देश के औद्योगिक नक्शे मे सीमेंट हब के रुप मे उभर रहे विन्ध्य क्षेत्र के साथ-साथ समूचे विश्व में सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के छात्रों के लिए जाॅब के मैाके उपलब्ध हैं एकेएस वि.वि. के इस कोर्स की विशेषता है औद्योगिक प्रशिक्षण से योग्य प्रेाफेशनल्स तैयार करना। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय में छात्रों को कैंपस के नियमित अवसर मिलते है। जिससे देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध कंपनियों में एकेएस वि.वि. के छात्र चयनित हो रहे है। उमेश चन्द्र चक्रवर्ती के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा और विभागाध्यक्ष एस.के. झा ने छात्र को चयन के लिए बधाई दी हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा संचालित यह पाठ्यक्रम देश के अन्य वि.वि. मे उपलब्ध नहीं है यह कोर्स विद्यार्थियों को जाॅब के असीमित अवसर उपलब्ध करा रहा है इसमें भारत के साथ ही विदेशेां में भी योग्य प्रोफेशनल्स की भारी मॅाग है।

 

Hits: 1468
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H19DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17H19KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17H19NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17H19NAVSWADWSH.jpgb2ap3_thumbnail_17H19RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17H19STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1623
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H18DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17H18DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17H18KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17H18NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17H18NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17H18PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17H18RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18H17JANSANDESH.jpg

Hits: 1647
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H17DAINIKBHASKAR_20170819-054114_1.jpgb2ap3_thumbnail_17H17DAINIKJAGARAN_20170819-054116_1.jpgb2ap3_thumbnail_17H17NAIDUNIYA_20170819-054117_1.jpgb2ap3_thumbnail_17H17NAVBHARAT_20170819-054120_1.jpgb2ap3_thumbnail_17H17NAVSWADESH_20170819-054122_1.jpgb2ap3_thumbnail_17H17PATRIKA_20170819-054125_1.jpgb2ap3_thumbnail_17H17STARSAMACHAR_20170819-054127_1.jpg

Hits: 1676
0

b2ap3_thumbnail_ind1.JPGb2ap3_thumbnail_ind2.JPGb2ap3_thumbnail_ind4.JPGb2ap3_thumbnail_ind5.JPGb2ap3_thumbnail_ind6.jpg                                                                                            सतना,। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में कई संकाय के छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित किया गया। सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर, कामर्स मैनेजमेंट और एम.एस.डब्ल्यू., 11.00 से 12.00 बजे तक एग्रीकल्चर, बायोटेक, बी.एस.सी. सभी संकाय, एवं 1.30 से 2.30 तक बी.एड. और डी.एड. विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय के नियमों, व अनुशासन से अवगत कराया गया।   विश्वविद्यालय के छात्रों को संबंधित फैकल्टीज से परिचित कराने के साथ-साथ  लिये, विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न हेल्पडेस्क से भी परिचय कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुये मंच से अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कैसे लक्ष्य निर्धारित करके पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। इसके पूर्व वीडियो-क्लिपिंग के माध्यम से छात्रों को प्रेरणास्पद बाते बताई गयी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने देश मे उच्च शिक्षा एवं नवनिर्माण मे शिक्षा की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं छात्रों को वि.वि. द्वारा इस दिशा मे उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधनो में छात्रों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के तरीके बताए।  विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने छात्रो को जीवन में शिक्षा के महत्व से परिचित करायां। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में शिक्षा का ऐसा गुरूकुल है जहां छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। इस मौके पर सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, डाॅ. आर.एस.मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव,डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अखिलेश वाउ, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. शिवानी गर्ग, इंजी. अजीत सराठे के साथ विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ नवप्रवेशित विद्यार्थी हजारो की संख्या में उपस्थित रहे। 

Hits: 1467
0

b2ap3_thumbnail_sch1.JPGb2ap3_thumbnail_sch2.JPGb2ap3_thumbnail_sch3.JPGb2ap3_thumbnail_sch4.JPG

सतना, विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्रों को चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे ंएकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के 242 विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डो के रुप मे रखे गए थे जिसमे उपस्थिति, परीक्षा के प्राप्तांक और अनुशासन प्रमुख थे। इस दौरान 792850/- रूपये की स्काॅलरशिप का वितरण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के हाथो हुआ। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में हर सेमेस्टर के बाद चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण होता है। जिसमें सभी संकाय के छात्र लाभांन्वित होते है। इस मौके पर फैकल्टी आॅफ बी.टेक माइनिंग के छात्र मयंक को 21500/- रूपये की सर्वाधिक स्काॅलरशिप प्रदान की गयी।इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हषर्वधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. जी.एस.पाण्डेय,डाॅ. तोमर, एकाउंट सेक्शन से ,एस.एन.द्विवेदी,रजनीश सोनी,महेन्द्र सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीपक मिश्रा ने किया।

 

Hits: 1478
0

b2ap3_thumbnail_i-d1.JPGb2ap3_thumbnail_id2.JPG                                                सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के प्रांगण में भारतवर्ष का 71 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् सभागार में कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भारतवर्ष की स्वतंत्रता दिवस की गरिमामयी परम्परा पर व्याख्यान दिया। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हषर्वधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, डाॅ. आर.एस.मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अखिलेश वाउ, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. शिवानी गर्ग, इंजी. अजीत सराठे के साथ विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। 

Hits: 1411
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20170810_101804.jpg

लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक- डा.प्रधान,एकेएस वि.वि.
सतना।खनन सुरक्षा महानिदेशालय,नागपुर द्वारा 10 अगस्त को आयोजित वर्कशाॅप मे एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि माइनिंग क्षेत्र में खतरे का मूल्यांकन करते हुए सुरक्षा प्रबंधन आवश्यक है उन्होंने बताया कि खनन सुरक्षा पर मानकों एवं विशेषज्ञों की राय महत्वपूर्ण है जिनका सम्पूर्णता से पालन करना जरुरी है और किसी भी तरह की लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक है।वर्कशाॅप की अध्यक्षता वी.लक्ष्मीनारायणन,खान सुरक्षा उपमहानिदेशक ने उन्होंने डाॅ. प्रधान की सुरक्षा पर दी गई राॅय की प्रशंशा की।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के माइनिंग संकाय की विशिष्टता पर भी डा.प्रधान ने जानकारी दी उन्होंने एकेएस वि.वि. के पाठ्यक्रम के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड होने पर भी चर्चा करते हुए बताया कि माइनिंग के समस्त उच्च मानकों का अध्ययन एकेएस वि.वि. के छात्रों को अध्यययनकाल में करवाया जाता है। वर्कशाॅप मे सोहागपुर, एरिया के एक्टिंग जी.एम.मि. पाण्डेय,एसईसीएल, जोहिला,सोहागपुर और जमुना कोतमा क्षेत्र के 150 से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा प्रबंधक शामिल रहे।

Hits: 1444
0

b2ap3_thumbnail_DSCN2232.JPG

वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी रहेंगें उपस्थित-छात्रों के लिए चांसलर स्काॅलरशिप का होगा वितरण
सतना। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि एकेएस वि.वि. में भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी वि.वि. के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के बीच उपस्थित रहेंगें एवं उन्हे संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा पर व्याख्यान देंगें और वि.वि. की प्राचीर से झंडारोहण करेंगें। इस कार्यक्रम के बाद चाॅसलर बी.पी सोनी वि.वि. के सभागार में एक संक्षिप्त एवं भव्य कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों को चाॅसलर स्काॅलरशिप भी प्रदान करेंगें जिसमे वि.वि.के 242 छात्र सात लाख,बान्नवे हजार आठ सौ पचास रु. की चाॅसलर स्काॅलरशिप से लाभान्वित होंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए अटेन्डेन्स,परीक्षा के अंको एवं अनुशासन के मापदंडों पर खरा उतरने पर स्काॅलरशिप की पात्रता है। वि.वि. प्रबंधन ने कहा कि छात्र कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहें और अपने चेक प्राप्त करें।

Hits: 1322
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H13DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17H13HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_17H13RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1674
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H12DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17H12KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17H12NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17H12NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17H12PATRIKA.jpg

Hits: 1711
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17H11NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_17H11PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17H11RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17H11STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1782
0

b2ap3_thumbnail_VISIT1.JPGb2ap3_thumbnail_VISIT-3RD.JPGb2ap3_thumbnail_VISIT-2.JPG                सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) कार्यक्रम का समापन इंडस्ट्री विजिट के साथ किया गया ।कार्यक्रम के तीसरे दिन उद्यमी एवं मोटिवेटर एंटप्रेन्योरशिप युधिष्ठिर हाॅलदार ने एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास एक के क्रम मे आपको विभिन्न चरणबद्ध प्रक्रिया से परिचित तो होना है इसी के साथ शासन की कई योजनाऐं इसे सफल करने में सहायता करती है। विजिट के दौरान अभिषेक सिंह और मैनेजमेंट फैकल्टी चंदन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने धान मिल की प्रक्रिया को विस्तार से समझा जिसमें हस्क एवं ब्रान सेपरेशन के साथ मिल्स की मल्टीटास्किंग मैडी सेपरेशन मिस्ट पोलिसिंग वेइंग आॅफ राइस शामिल रहे।

Hits: 1320
0