A three days Camp on Entrepreneurship Awareness was inaugurated in AKS University on 13th of November, which will conclude on 15/09/2017. The camp has been organized in joint supervision of Biotech and Pharmacy department of AKS University, and will be sponsored by the names like EDII, DST and NIMT. The Camp was inaugurated among the presence of all guests, by lightening the lamp, and garlanding the portrait of Godess Saraswati at the conference Hall of AKS University. Opening the series of lectures, Dr. Kaushik delivered the lecture on the topic Historical Background of Indian values ViaEntrepreneurship and present scenario. Dr. SP Gupta, Head, Pharmacy department, conveyed the information on Objective of Entrepreneurship. Dr. Apoorv spoke about the Success stories and common problems faced by the young Entrepreneurs, also he apprised the students about the significance of entrepreneurship. His lecture was followed by the Q&A session, where he responded the sharp queries of students. Sharing the dais, Dr. Techchandani, Director, Food Technology said that the entrepreneurship may be started from a paltry sum of amount like 1000 Rs, and it may touch the infinite numbers with the passage of time. Enumerating its scope, he said “if you have burning desire associated with strong will power, then sky is the limit”. Other dignitaries present in hall also threw lights on importance of entrepreneurship and shared their knowledge with students. The second day of the camp will remain reserved for the industrial visit of the students, where they will get the opportunity to interact with the top brasses of industries, and will learn the process of production over there.

AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकऐस वि.वि. सतना के काॅमर्स संकाय के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा जो विश्वविद्यालय में प्रबंध एवं व्यावसायिक अधिनियम अर्थशास्त्र के अध्यापक हैं इनका रिसर्च पेपर ‘एफडीआई इम्पैक्ट अपाॅन इंडियाज इकोनाॅमिक डेव्हलपमेंट विद स्पेशल रिफरेंस टू रिटेल सेक्टर’ विषय पर रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल आॅफ रिसर्च इन काॅमर्स एण्ड मैनेजमेंट के वाल्यूम नं. 8, 2017 इश्यू नं. 11 नवम्बर अंक में प्रकाशित हुआ है। उन्हें रिसर्च पेपर में दी गई जानकारियों के आधार पर बधाइयां मिल रही हैं। उन्होंने रिसर्च पेपर में विस्तार से एफडीआई पर जानकारी दी है जो तथ्यपूर्ण, तार्किक एवं न्यायसंगत है जिसकी काफी सराहना हुई।
सतना। एकेएस वि.वि. में शुक्रवार को समस्त संकाय की प्रथम वर्ष की छात्राओं को लैंगिक अपराध विनियम 2015 अधिनियम की विस्तार से जानकारी वि.वि. के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए चीफ प्राक्टर डाॅ. हर्षवर्धन ने अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि छात्राओं को निर्भीकता से वि.वि. में अध्ययन में संलग्न रहना चाहिए। यदि किसी प्रकार की अशिष्टता या दुव्र्यवहार किसी के द्वारा किया जाता है तो आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष ऐसी शिकायतें तुरंत प्रस्तुत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वि.वि. प्रबंधन इस विषय में पूर्णतः सजग है और शिकायतों पर तत्परतापूर्वक निर्णय लिये जाने का भी प्रावधान है। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि छात्राएं यदि पूर्णतः सजग रहती हैं तो ऐसी कोई भी घटना या दुर्घटना उनके साथ नहीं हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं को पूर्ण आत्मबल से अपना अध्ययन करना चाहिए और भविष्य में देश के विकास में अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम में डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन छात्र कल्याण प्रो. जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. ए.के. मित्तल, रेनी निगम, रमा शुक्ला, सीमा द्विवेदी ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि वि.वि. प्रबंधन द्वारा छात्राओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न उपाय पूर्व से ही किये जा रहे हैं और अनुशासनहीनता करने पर कड़ी कार्यवाही की जाती है।
सतना। एकऐस वि.वि. सतना में विगत एक वर्ष से विद्यार्थियों को अध्ययन के आधुनिक तरीकों से परिचित कराने हेतु श्रंखलाबद्ध प्रयास किये जा रहे हैं।विश्व में शिक्षण पद्धति की नवीन तकनीकों की जानकारी और आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न नवाचारों से परिचित कराया जा रहा है, परिणामस्वरूप एकेडेमिक गुणवत्ता में शानदार परिवर्तन अब दृष्टिगोचर हो रहा है क्योंकि शिक्षक नवीन पद्धतियों से न केवल परिचित हो रहे हैं बल्कि वे उसे अपनी कक्षाओं में व्यवहारिक प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में माइंड मैपिंग की प्रक्रिया से विद्यार्थी रुबरु हुए जिसमें पाठ्यक्रमों को कैसे समाजपयोगी, प्रायोगिक प्रकृति एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अध्ययन करना है उन्हें रेखाचित्रों के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है। उल्लेखनीय है कि इससे वि.वि. में अकादमिक गुणवत्ता बढी है ,विद्यार्थियों में पाठ्यक्रमों को समझने एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने में मदद मिली है। इस सम्पूर्ण प्रयास में वि.वि. के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी ने बताया कि शहर के ही नवयुवक वरुण चमड़िया ने इस नवाचार को अंजाम दिया है। उनकी कक्षाएं नियमित रूप से वि.वि. में संचालित हो रही हैं और इसका दूरगामी परिणाम विद्यार्थियों में नजर आ रहा है। सकारात्मक रूप से उनमें ऊर्जा का संचार हो रहा है। विद्यार्थियों ने भी नवीन तकनीक से अध्ययन करने के प्रति अत्यधिक उत्साह प्रदर्शित किया। स्मरणीय है कि यह पद्धति परम्परागत पद्धति से हटकर विद्यार्थियों की समझ एवं विषय ज्ञान को रुचिकर बनाने में मददगार है।
सतना। एकेएस वि.वि. की फैकल्टी ने 2 एवं 3 नवम्बर 2017 को आईसीएसटीएम नामक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में सिंगापुर में ‘‘काॅस्मोलाॅजिकल फ्लर्ट स्पेश टाइम माडल विद एक्सेलेरेशन पैरामीटर्स‘‘ विषय पर एक अत्यंत प्रासंगिक विषय पर पेपर प्रजेन्ट किया। एकेएस वि.वि. सतना के गणित विभाग में कार्यरत युवा सहायक प्राध्यापक एकता श्रीवास्तव द्वारा अपने शोध विषय से सम्बन्धित शोध पत्र का वाचन एवं प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, उसके अस्तित्व की आवश्यकता से संबंधित प्रश्नों एवं कारणों आदि की विवेचना का सार्थक प्रयास किया गया, जिसमें ब्रह्मांड के निरंतर विकास के कारकों एवं इससे संबंधित अध्ययनों की आवश्यकता की उपादेयता आदि प्रतिपादित करते हुए पूर्णता के साथ सार्वभौम सत्य एवं रहस्यों को उजागर करने की मानवीय जिजीविशा की व्याख्या की गई है। इस कांफ्रेंस में वि.वि. की सहायक प्राध्यापक एकता श्रीवास्तव के साथ चाइना, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, घाना, सिंगापुर तथा जापान आदि के प्रतिभागियों ने भी अपने अपने विद्वतापूर्ण शोध प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वि.वि. प्रबंधन एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एकता श्रीवास्तव की इस सराहनीय उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए समुन्नत भविष्य की बधाइयां दी हैं।
Ekta Shrivastava, Faculty Member from Mathematics department of AKS University, presented her Research Paper on a very relevant topic named Cosmological Flat Space Time Modal with acceleration Parameters on 3rd of November, 2017 in Singapore. Informing about it, Ekta Shrivastava told that she had presented her Research Paper in a seminar, organized between 2nd to 3rd of November, 2017, under the supervision of ICSTM, a Singapore based international organization. In her Research Paper, various studies pertaining to universe, its existence, the factors responsible to its sustainable development, prevailing universal truth, and the mysteries related to universe, have been extensively explained. During the seminar, the research scholars from the countries like China, Indonasia, Ghana, Singapore and Japan made their presence, and presented their informative research papers. On this achievement of Madam Shrivastava, Management of AKS University, and all the staff members have congratulated, and wished her “all the best” for presenting more research papers in days to come.
The Research paper of one of the Faculty Members of AKS University, named Dhreendra Ojha has got the space in an international journal. Informing about it, Dhreendra Ojha told that his research paper on the topic FDI inpact upon India’s economic development with special reference to retail sector has been published in “An international journal of research in Commerce and Management”, Volume no.8, 2017, and 11th November edition. As it is well known, Dr. Dhreendra Ojha works in AKS University as a Professor in Commerce Department. In his research paper, Dr. Ojha has given the extensive information about Direct Foreign Investment, which is logical and highly informative, and has been appreciated by every one.
सतना। एकऐस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में मशरूम उत्पादन यूनिट की स्थापना की गई है। इस यूनिट में विश्वविद्यालय में विगत 2 वर्षों से मशरूम उत्पादन चल रहा है। यहां पर दो मशरूम की प्रजातियाँ सफेद बटन मशरूम एवं सापी मशरूम वृहद स्तर पर उत्पादित किये जा रहे हैं, मशरूम यूनिट के प्रभारी डाॅ. दीपक मिश्रा सह प्राध्यापक जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने चर्चा के दौरान मशरूम खाने से होने वाले फायदे गिनाते हुए कहा कि मशरूम सम्पूर्ण रूप से वेजिटेरियन सब्जी है और इसमें प्रोटीन की प्रचुरता होती है। मधुमेह और हृदय के मरीजों के लिये यह बड़ी औषधि है। वसा की कम मात्रा होने से इसे खाना हमेशा लाभप्रद है। मशरूम में विटामिन्स एवं मिनरल्स की प्रचुरता होती है। मशरूम उत्पादन यूनिट का संचालन बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। और इसके प्रभारी डाॅ. दीपक मिश्रा हैं। रिसर्च एसोसियेट सौरभ सिंह गौर एवं विवेक अग्निहोत्री मशरूम उत्पादन के कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मशरूम उत्पादन यूनिट में न सिर्फ इन प्रजातियों का उत्पादन हो रहा है वरन् किसानों एवं छात्रों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है जिससे विंध्य क्षेत्र के अन्नदाता और विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं उत्पादन की प्रक्रिया समझकर एवं स्वयं उत्पादन कर बेहतर लाभ कमा सकते हैं। वह भी निम्न लागत पर संभव है। विश्वविद्यालय में उत्पादित होने वाला मशरूम बिक्री के लिये भी विश्वविद्यालय में उपलब्ध रहता है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में डाॅ0 स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज वेदांत की प्राचीनतम परंपरा के तपोनिधि अखाड़ा श्री निरंजिनी के सम्मानित महामण्डलेश्वर ने ‘‘गीता जीवन प्रबंधन का मंत्र‘‘ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत गीता भगवान श्री कृष्ण के हृदय व श्री मुख से निकली हुई पंक्तियां हैं जो युद्ध भूमि में अर्जुन के शस्त्र त्याग के बाद भगवान ने अर्जुन को समझाते हुए कही गीता जीवन का सार है इसमें अंधविश्वास नहीं है, ईश्वर के प्रति आस्था और धर्म के अनुसार विश्वास ,गीता में कहा गया है योगःकर्मषुु कौशलम् इसका अर्थ है कोई भी कार्य करो कुशलता से करो यही योग है श्रीकृष्ण प्रेम के परिमार्जन का नाम है जहां सारे रसों का समागम है गीता में विकार के लिए कोई जगह नहीं है। विश्वास जगाते हुए उन्होने कहा कि जो लोग अपने आपको कमतर आंक कर अपने जीवन के कार्यों को करते हैं उनका नैसर्गिक विकास नहीं होता कोई कार्य करो उसमें सतर्कता रखो जिससे जीवन में संगीत पैदा हो और खुशी मिले मन बंधना नहीं चाहिए सोच खुली रखेा बडी रखेा संकुचित नहीं। कर्मन्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का कई आख्यानों के माध्यम से उन्होंने समझाया,उन्होंने कहा कि कर्म आपके अधिकार में है कर्म का क्या फल आयेगा इस पर आपका कोई अधिकार नहीं है अधिकार दो तरह के होते हैं स्वत्व परक अधिकार और योग्यता परक अधिकार,योग्यता परक अधिकार कर्म का फल है,उन्हांेने कहा कि योग व ध्यान वह क्रिया हैं जिसमें हम वह कर्म करते हैं जो सुषुक्त अवस्था में करते हैं वही जागृत अवस्था में करें वही योग है जीवन को शांति की तरफ ले चलें, उन्होंने सीख देते हुए कहा कि गीता कहती है मन को बीमार न होने दो,शरीर को स्वस्थ रखो,प्राण वायु प्रवाहित रहे,हृदय प्रेम से भरा रहे और बुद्धि चलायमान हो यही भगवत गीता का मूल मंत्र है इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति परितोष के बनिक ने डाॅ0 स्वामी शाश्वतानंद महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रश्नों की कड़ी में छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी से जीवन प्रबंधन के कई प्रश्न पूंछे जिनका उन्होंने समाधान किया अंत में उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की तुरूणाई नवीन भारत के उदीयमान सपनों को पूर्ण करेगी जो नए भारत का निर्माण करेगी गीता की तेजस्विता पर उन्होंने कहा कि गीता संपूर्ण विश्व का गं्रथ है जिसका वैश्विक महत्व है ‘‘भारत का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग‘‘ उन्नति का बाधक है ईमानदारी उन्नति का मूल है, कृष्ण कहते हैं बेवकूफ मत बनो, समय सर्वाधिक कीमती है,समय योगी बनो, रोज जो आगे जाएगा वही आगे बढ पाएगा उन्होंने जीवन की परिभाषा देते हुए कहा कि मानवधर्म का पालन करो। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी. आर. के श्रीवास्तव, इंजी.ए.के.मित्तल,शंखधर मिश्रा,मनीष अग्रवाल,अतुल सोनी, आमिर हसीब सिद्दीकी, के साथ डिप्लोमा माइन एण्ड मांइन सर्वेइंग और बीए कम्प्यूटर के तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राअंों ने स्वामी जी के श्रीमुख से उच्चरित जीवन प्रबंधन का मंत्र पर व्याख्यान ध्यान पूर्वक सुना और अपने जीवन में उतारने की सीख भी ली।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे सिविल इंजी के विद्यार्थियों ने सबसे पहले अतिथियों वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी का स्वागत रोली चंदन का टीका लगाकर किया। एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी के सीनियर्स एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन यादगार दिन में शामिल हो गया। मौके पर कुर्सी गेम्स, फनी गेम्स, टास्क गेम्स के साथ अंताक्षरी आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाॅ दीं। कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड, कैण्डल लाइटिंग, क्विज एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धाऐं खास आकर्षण का केन्द्र रहीं। जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी में सिविल इंजी विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के साथ सभी फैकल्टीज को सम्मानित भी किया गया। गायन से विद्यार्थियों ने पार्टी मे खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर नीरज मिश्रा एवं मिस्टर फ्रेसर भगत सिंह चुने गए। जिनका तालियों की गडगडाहट से स्वागत किया गया। अंत में फोटोज के कोलाज के लिए सभी मंच पर आए और यादगार लम्हों को छायाकार लक्ष्मण सेन ने समेटते हुए हर पल, हर छिन, हर घडी पर लिख दिया फ्रेसर्स पार्टी का मिजाज और सभी ने एक दूसरे को दी बधाई और शुभकामनाऐं। कुल मिलाकर सभी ने फ्रेसर्स पार्टी का भरपूर लुत्फ उठाया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम सेमरा,सिंधौली,मरैाहां के किसानों ने सक्रिय सहभागिता की।कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक बिसरिया ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे कृषि व्यवसाय को लाभ का रोजगार बनाया जा सकता है। इस मौके पर डॉ तोमर ने कृषि की नई तकनीकों व उनके प्रयोगों के विषय पर जानकारी दी। श्री अखिलेश जगाने ने फसल रोग एवं सुरक्षा की जानकारी किसानों से साझा की। इस कार्यक्रम में छात्र कपिल, विवेक ग्राम अट्टरा से ग्राम सिंधौली से पवन, दिव्यदित्य, शानू, शुभांक, प्रदीप, जितेंद्र,अग्रज,अनीत,कारण,दीपक,विकास,गौरव,अर्पण व ग्राम सेमरा,मरह्या के समस्त छात्र उपस्थित रहे। इसी कडी में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के 256 छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि की नई तकनीकों के विषय मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। रावे के समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया ने बताया कि कृषि छात्रों को इस तरह का प्रशिक्षण मिलना जरूरी है जिससे कि छात्र और किसानों के बीच सार्थक चर्चा हो पाए और कृषि प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण सफलता पूर्वक किया जा सके । किसानों की समस्या को समझा जा सके।रावे समन्वयक सात्विक ने कृषि विज्ञान केंद्र के सम्पूर्ण वैज्ञानिक व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी छात्रों के मार्गदर्शन की अपील की।
सतना। एकऐस वि.वि. सतना के सीमेंट टेक्नालाॅजी ,बी टेक थर्ड, फिफ्थ, फोर्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर के 30 छात्रों ने एकेएस वि.वि. सतना के सीमेंट टेक्नालाॅजी विभाग के प्रो. के.एन. भट्टाचार्य के विशाल अनुभवों के साथ रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर के हाई कैपेसिटी प्लांट की ली जानकारी रिलायंस सीमेंट प्लांट की विजिट के दौरान माडर्न सीमेंट प्लांट, हाई कैपेसिटी प्लांट जो पूरी तरह से आटोमैटिक सपोर्ट सिस्टम पर कार्य करता है के साथ एनर्जी एफीसिएन्सी, पाल्यूशन कंट्रोल इक्यूपमेंट्स जिनमें बैग हाउसेस, इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रिसीपिटेन्ट्स की जानकारी विद्यार्थियों को सीमेंट प्लांट में कार्यरत मैकेनिकल विभाग के इंजीनियर जतिन और प्रोडक्शन विभाग के इंजीनियर मनोज त्रिपाठी ने प्रदान की। वि.वि. के सीमेंट टेक्नालाॅजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा को छात्रों ने धन्यवाद दिया है जिनके सुयोग्य मार्गदर्शन में सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी विभिन्न प्लांट्स में जाकर एकेडेमिक कार्य को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से समझ पाते हैं। गौरतलब है कि प्रो. के.एन. भट्टाचार्य ने लाफार्ज कैनेडा, अफ्रीका ओमान जैसे देशों में कई वर्षों तक सीमेंट क्षेत्र में विराट अनुभव हासिल किया है। उनके साथ इंजी. राहुल ओमर ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।
सतना। विश्व मानचित्र पर लगातार अपनी एकेडमिक एक्सिलेंस की छाप छोड रहे विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के माइनिंग संकाय बी.टेक. अंतिम वर्ष के दो छात्रों प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स में सफलतापूर्वक सहभागिता के बाद विश्वविद्यालय लौटे। दोनो छात्रों ने मलेशिया में आयोजित हुई फ्यूजन आॅफ टेक्नाॅलाॅजी, टुवर्डस पॅ्राफिटेबल क्वेरिंग के साथ इनडोर एवं आउटडोर एक्जीबिशन मे भाग लिया। छात्र 31 अक्टूबर के आॅफिसियल ओपनिंग से एक नवम्बर तक आयोजित कीनोट एड्रेसेस तक उपस्थित रहे और कान्फ्रेन्स में भाग लिया। आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स में एकेएस वि.वि. के इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान ने काॅस्ट इफेक्टिव स्ट्रेटेजीज राॅक ब्लास्टिंग टेक्नाॅलोजी पर महत्वपूर्ण टेक्निकल पेपर एक नवम्बर को प्रस्तुत किया। विश्व के अन्य प्रतिभागी प्रतिनिधियों के समक्ष एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने एकऐस विश्वविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के कई फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं ने विदेशों में शैक्षणिक भ्रमण करके वि.वि. का नाम विश्व मानचित्र पर अंकित किया। इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार को सफलतापूर्वक सहभागिता के लिए एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी के साथ सभी डीन, डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने सफल सहभागिता के लिए बधाइयां दी है।
सतना।एकेएस वि.वि. के सेन्ट्रल हाॅल में डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी,फैकल्टी आॅफ लाइफ साईसेंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा बायो क्रिएशंस-2017 ‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डाॅ कमलेश चैरे के मार्गदर्शन मे किया गया। जहाॅ विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतियोगी छात्रों ने बायेाटेक की भविष्य मे उपयोगिता दर्शाते हुए बताया कि नेक्स्ट जनरेशन में बडे बदलावों की आहट सुनाई पड रही है जिसका सकारात्मक एवं उचित विकल्प बनाने के लिए बायोटेक्नाॅलाॅजी तैयार है कैसे होगा भविष्य का संसार और कैसे सामंजस्य करेंगें हम खत्म हो रहे संसाधनों का क्या होगा विकल्प और कैसे बदलेगी विश्व की जरुरतें, इसकी झलक बायो क्रिएशंस-2017कार्यक्रम के दौरान दिखी।
ऐसे हुई बायो क्रिएशंस-2017कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके अतिथियों ने की।इसके पश्चात अतिथयों के समक्ष मंच से कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव आइडियाज के बारे में जजेज को बताया जिसमें बायेाक्रिएटिव काॅर्नर के तहत विद्यार्थियों ने क्लास रुम डेकोरेशन कर अतिथियों को प्रभावित किया,बायोब्रेन्ज में साइन्स की थीम पर क्विज में अपना ज्ञान विद्याथियों ने जजेस के सामने जाॅचा, बायोटेक्सचुअल प्ले मे पोस्टर मेंकिंग की थीम ग्रीन टेक्नाॅलाॅजी,नेनेोसाइंस इत्यादि रहीे,बायोमाॅडल माॅडल मेकिंग की थीम एप्लाइड साइंस रही,बायोएक्सप्रेसंस,डिबेट की थीम जेनेटिक इंजी.बायेाटेक्नाॅलाॅजी,बायोप्लेयर्स,रोल प्ले की थीम साइंस रही जिसमें प्रतिभागियों ने अपने नाॅलेज का भरपूर इस्तेमाल करते हुए नए आइडियाॅज जनरेट किए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता
बायो क्रिएशंस-2017,‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘कार्यक्रम में पोस्टर प्रजेन्टेशन मे आकाश ने प्रथम स्थान हासिल किया,बायोइन्फार्मेसिया मे अचित्य,मुकुल ने क्विज,डिबेट मे हरनीत और माॅडल प्रजेन्टेशन मे एकता बडखरे एवं प्रियंका ने बाजी मारी। इन्होंने जजेस का ध्यान अपने उल्लेखनीय कार्यों से आकर्षित किया।
अर्तििथयों ने सराहा विद्यार्थियों की क्र्रिएिटविटी एवं सोच को
इस मौके पर छात्रों ने विज्ञान एवं वैज्ञानिक संसार की विस्तृत सोच का नमूना पेश किया जिसे अतिथियों ने भरपूर प्रोत्साहित किया और छात्रों के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंशा की।
ये रहे ‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम मे कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो तोमर, प्रो.टेकचंदानी, बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता,नीलेश राॅय,अखिलेश ए.बाउ.,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी बायोटेक विभाग के फैकल्टीज रेनी निगम,चाहना जिगर,संध्या पांडेय,डाॅ. दीपक मिश्रा,डाॅ.समित कुमार,डाॅ.अश्विनीए.वाउ,डाॅ.अरविंद गुप्ता,श्रेयांस परसाई, कीर्ति समदरिया ,धीरेन्द्र मिश्रा, के साथ बायोटेक विभाग के सीनियर्स एवं जूनियर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
सतना। मै मध्यप्रदेश हूॅ ... आपकी अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि और मर्म भूमि।1956 मे अपने जन्म से लेकर अब तक कई उतार-चढाव देखे लेकिन गिरा नहीं बल्कि उपर उठता चला गया मेरा देश मुझे सम्मान से देख रहा है और इसी यात्रा के लिए मनाया गया एकेएस वि.वि. मे म.प्र. के स्थापना दिवस का कार्यक्रम। लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर म.प्र. की अदभुत यात्रा का वृत्तान्त बताने के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस का कार्यक्रम तीन दिनों तक अनवरत जारी रहा। अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रोली चंदन लगाकर किया गया। समापन के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन प्रीती तिवारी एवं डिंपल दौलतानी ने सोलो डांस की प्रस्तुति दी। धूमधाम से मनाए गए म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में एंकरिंग लगातार तीन दिनों तक शिखा त्रिपाठी द्वारा गरिमा एवं उल्लास के साथ किया गया। अतिथियों का सभागार में स्वागत बी.एड.विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वागत गीत के साथ म.प्र. के गीत ‘‘इस उपवन में महकती है निमाड ,मालवा बुदेलखंड,बघेलखंड महाकौशल और ग्वालियर की लोक संस्कृतियाॅ -स्वर सौरभ,सुषमा से मंडित मेरा म.प्र. है। ब्राइडल शो में म.प्र. के विभिन्न अंचलों के साज-सॅवार,श्रंगार की झलक दिखी तो खानपान एवं उनकी विविधता फूड फेस्ट के माध्यम से दृष्टिगोचर हुईजहाॅ वि.वि. के चेयरमैन एवं परीक्षा नियंत्रक ने भ्ज्ञी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. के प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। रंगोली, हेयरस्टाइल,आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं समूह नृत्य ने समाॅ बाॅधा। इस मौके पर कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,, के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्षडाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे मध्यप्रदेश के संदर्भ में जानकारी दी गई तत्पश्चात प्रश्नों के माध्यम से स्टूडेन्टस से सवाल जवाब माॅगें गए। अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया गया। टीचर्स द्वारा अतिथियों का सभागार में स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. के प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। रंगोली, हेयरस्टाइल,आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं समूह नृत्य ने समाॅ बाॅधा। इस मौके पर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,,आर.एस.निगम के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।प्रश्न मंच प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपनी मेधा सं सभी को प्रभावित किया।
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।यहाॅ ज्ञान विज्ञान कला का लिखा गया इतिहास है उर्वर भूमि,सघन वन,रत्न संपदा जहाॅ अशेष है,स्वर सौरभ-सुषमासे मंडित मेरा म.प्र. है। कार्यक्रम में टीचर्स द्वारा अतिथियों का सभागार में स्वागत किया गया। रुपा पाण्डेय ने इस मौके पर स्वागत गीत से शमाॅ बाॅधा। अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. की प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। शुभारंभ दिवस के मौके पर अनेकता में एकता प्ले से सभी म.प्र.के गौरव से परिचित हुए। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. परितोष के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपतिडाॅ.हर्षवर्धन,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,,आर.एस.निगम के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
With the passage of time, the reputation of AKS University has crossed the national and international boundaries, as it is evident through the invitation received by students from Malaysia to participate in international conference, which will be held on 31st of October, 2017. Two students, named Pramod Dwivedi and Shubham Kumar, final year Mining students, will participate in two days conference, indoor and outdoor exhibition to be held on topic Fusion of Technology towards Profitable Querying. During the visit, students will be accompanied by Dr.GK Pradhan, Dean, Engineering and Technology, AKS University, who will present his technical paper on the topic Cost Effective Strategies Rock Blasting Technology in front of other international participants and dignitaries. On this maiden visit of students, AKS Management and staff members have congratulated the students, and wished them all the best for their successful participation.
सतना। विश्व मानचित्र पर लगातार अपनी छाप छोड रहे विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के माइनिंग संकाय बी.टेक. अंतिम वर्ष के दो छात्र प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स,होटल पाम गार्डन पुताराया में भाग लेंगें और विद्यजनों के परीक्षित अनुभवों से परिचित होगें। दोनो छात्र मलेशिया में आयोजित होने वाले फ्यूजन आॅफ टेक्नाॅलाॅजी,टुवर्डस पॅ्राफिटेबल क्वेरिंग के साथ इनडोर एवं आउटडोर एक्जीबिशन मे भाग लेने के लिए 28 अक्टूबर को रवाना हुए। छात्र 31 अक्टूबर के आॅफिसियल ओपनिंग से एक नवम्बर तक आयोजित कीनोट एड्रेसेस तक उपस्थित रहेंगे और कान्फ्रेन्स में भाग लेंगें। इसी कडी में एकेएस वि.वि. के इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान यहाॅ पर काॅस्ट इफेक्टिव स्ट्रेटेजीज राॅक ब्लास्टिंग टेक्नाॅलोजी पर महत्वपूर्ण टेक्निकल पेपर एक नवम्बर को बुधवार को विश्व के अन्य प्रतिभागी प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगें। इसके पूर्व वि.वि. के कई छात्र विदेशों में शैक्षणिक भ्रमण एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति प्रो. परितोष के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी डीन,डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार को शुभकामनाऐं देते हुए उनकी सफल सहभागिता के लिए शुभकामनाऐं दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी सतना विभाग के कार्यक्रम का समापन आयुर्वेद के अतीत एवं वर्तमान के संदर्भों पर रोचक तथ्य पूर्ण व्याख्यानों ,सारगर्भित जानकारी के उद्देश्यों के साथ किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में लाइव प्रसारण के साथ इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च न्यू दिल्ली, एम.पी. काउंसिल आफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल की स्पांसरिग एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना की को-स्पांसरिंग में धनवंतरी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का समापन वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक और डायरेक्टर अवनीश सोनी की उपस्थिति मे किया गया। कान्फ्रेंस पर लाइव प्रसारित की गई। नेशनल कांफ्रेस के विषय आयुर्वेदिक साइंसेस फ्राम वेदिक पीरियड टू नैनो इरा, चैलेंजेज, स्किल्स विषय पर डाॅ. एकेएस रावत साइंटिस्ट फार्मेकोग्नाॅसी एण्ड इथनोफार्मेकोलाॅजी डिवीजन नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आयुर्वेद अपाच्र्युनिटीज फार डेव्हलपमेंट आॅफ नोबल फाइटोफार्मेस्यूटिकल ड्रग्स विषय पर प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने एनसिएन्ट सीक्रेट्स आॅफ प्लांट्स मिरेकल क्योर्स अनरेबल्ड इन द लेबोरेट्री, डाॅ. आर.एल.एस. सिकरवार, सीनियर रिसर्च आॅफीसर ने रिट्रोस्पेक्ट एण्ड प्रास्पेक्ट आॅफ इथनोबाटेनिकल स्टडी इन इंडिया इन लास्ट 60 इयर्स, डाॅ. विजय सिंह ने ट्रेडिशनल नाॅलेज एण्ड माॅर्डन नाॅलेज आॅफ आयुर्वेदिक मेडिसिन्स, डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने चैलेंजेस एण्ड एमर्जिंग ट्रेंड्स इन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स इन प्रेेजेंट सिनेरियो पर उपरोक्त तीनो वक्ता दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट वैद्य परमाकर मालवीय ने माइ एक्सपीरियन्स इन आयुर्वेद, वैद्य आर.बी. पाण्डेय ने आयुर्वेद में मेरे अनुभव, वैद्य अब्दुल वारसी ने गौ विज्ञान पर अपने अनुभव उपस्थित जनों से शेयर किये। दो दिनों तक चले नेशनल कांफ्रेंस में कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में औषधीय पौधे प्रदान करते हुए एक नई परम्परा का आगाज किया गया। समापन कार्यक्रम में वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी का धन्यवाद किया। नेशनल कांफ्रेंस के भव्य समापन अवसर पर सरस्वती स्कूल केेशव नगर के 50 छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम के मौके पर नजीर पेश करते हुए अतिथियों को मोमेन्टों की जगह प्रकृति के सबसे करीबी मित्र एवं रक्षक पेड़ प्रदान किए गए। पेड़ प्रदान करते समय उत्सुकता, कौतूहल एवं शान से अतिथियों ने यह उपहार ग्रहण किया और एकेएस विश्वविद्यालय के इस पुनीत कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की।कान्फ्रेन्स के लाइव प्रसारण को हजारों लोगों ने देखा एवं कार्यक्रम की तारीफ की।