सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गोरव एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. विभाग के छात्रों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट की। डिप्लोमा पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक.पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक सातवें सेमेस्टर के 29 विद्यार्थियों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की इंडस्ट्रियल विजिट की। छात्रों को सीमेंन्ट मैन्युफैक्चरिंग,सीमेंन्ट प्रोसेसिंग,टेस्टिंग के साथ सीमेंन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। प्रिज्म सीमेंन्ट की तरफ से एच.आर.मैनेजर एन.सी.शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया जबकि वि.वि. के फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी सतीष कुमार भी छात्रों को सीमेन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से विजिट के दौरान रुबरु कराते रहे। छात्रों की विजिट में डीन इंजी.डाॅ.जी.के. प्रधान एवं शिवानी गर्ग का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।

AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार मे दस्तूर के अनुसार सबसे पहले अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर किया गया। एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर साइंस एवं बी.ए.फैशन डिजायनिंग के विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया । मौके की माॅग के अनुसार छात्रों ने गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कैण्डल लाइटिंग,क्विज एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धाऐं रखीं गई जिसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी मे एकेएस वि.वि. के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, मि. मिर्जा बेग,दीपा कोटवानी अमिर हसीब सिद्वीकी,मिर्जा शमीउल्ला बेग,डी.पी.मिश्रा,शंखधर मिश्रा,ब्रिजेश सोनी,प्रतिभा त्रिपाठी के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।स्वास्तिका,अंकिता,प्रिया,शिवांश,रावेन्द्र,दीपांशी,पूजा ने पार्टी मे खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर फिंजाॅ को एवं मिस्टर फ्रेसर आदर्श जायसवाल को चुना गया।जिनका तालियों की गडगडाहट से इस्तकबाल किया गया।
Civil Engineering students of AKS University paid one day industrial visit to Prism Cement industry, Situated in Mankahri, Satna. 29 students of Diploma and B.Tech visited the industry to learn the various intricacies of Cement Production. The Experts from industry apprised the students about the various aspects of cement production such as cement manufacturing, cement processing and testing. Students of AKS University were guided by N C Sharma, who is the HR Manager of Prism Cement Factory, while the faculty members of AKS University named G.K. Pradhan, Shivani Garg, Vishutosh Vajpai and Satish Kumar were along with students to guide them during the visit.
सतना। एकेएस वि.वि. के कामर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.धीरेन्द्र ओझा को जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन के ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टी डिस्प्लेनरी स्टडीज के सदस्य के रुप मे चयनित किया गया है। एकेएस वि.वि. के कामर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरेन्द्र ओझा को इस विशेष उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं हैं। मेम्बर शिप प्रदान करते हुए जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाऐंद ीं हैं।
सतना। नगर निगम, सतना द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना को स्वच्छ भारत अभियान ,स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 के हायर एज्यूकेषन (षैक्षणिक)के क्षेत्र में प्रथम एवार्ड प्रदान किया गया है। वि.वि को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवश्र्ष में सतना नगर निगम को 73 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है गौरतलब है कि उच्च षिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम एकेएस वि.वि. को सतना के सांसद गणेष सिंह, सतना की प्रथम नागरिक महापौर ममता पाण्डेय,कमिष्नर प्रतिभा पाॅल,स्पीकर अनिल जैसवाल की उपस्थिति एकएस वि.वि. के चेयरमैन केा स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 एवार्ड सम्मानित किया गया। एकेएस विवि को यह एवार्ड भारत सरकार की 4सदस्यों की सर्वेक्षण टीम के द्वारा बनाई गई स्वच्छता पर बनाई गई गुप्त रिपोर्ट के मानकों पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। सर्वेक्षण टीम ने विभिन्न मानको पर एकेएस वि.वि. को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे स्वच्छता एवं पर्यावरण पर विषेष बल दिया जाता है एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर षुभकामना संदेष प्राप्त हो रहे हैं। एकेएस वि.वि. की तरफ से इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीष सोनी,इंजी.अनिल मित्तल उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों ने वि.वि. की प्रगति एवं कार्यो की मुक्त कंठ से प्रषंषा की और भविष्य की षुभकामना भी प्रदान की वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी इष्ट जनों का आभार माना।
सतना। एकेएस वि.वि. में एमएसडब्ल्यू विभाग और समरिटन सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। इस अवसर पर समरिटन सोसायटी के डायरेक्टर फादर राॅनी ने रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों को बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से खुद को व्यक्ति रजिस्टर करवा सकता है उसको तुरन्त रक्तदान करने की आवश्यकता नहीं है। इस माध्यम से जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो वह इस वेबसाइट के माध्यम से आवश्यक ब्लड ग्रुप का रक्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता कार्यक्रम समाज में रक्त के जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान करने हेतु एक पहल है। वि.वि. के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने रक्तदान से जुड़ी जानकारियाॅ प्रदान की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। डाॅ. हर्षवर्धन ने रक्तदान को मानवता के लिये एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति को रक्तदान देने पर वह व्यक्ति हमेशा उसको याद करता है और यह मानव का मानव के प्रति एक अटूट रिश्ता होने की कड़ी को प्रदर्शित करता है।एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे समाजकार्य और बी.ए. कम्प्यूटर के छात्र एवं छात्राऐं शामिल हुए।
In a joint supervision of MSW department and Samaritan Society (a social organization), an awareness programme was organized here on Tuesday, which was presided over by Dr. Harshvardhan, Pro-VC, AKS University. On this occasion, Father Rony, Director, Samaritan Society informed that the person intending to donate the blood, may get himself registered as a donator, and may donate the blood as per requirement. If any person needs the blood, may visit the website, and can access the blood donator, as and when required, “awareness programme held like this, is an initiative to help the needy during his or her tough moments” He said. Dr. Mahendra Tiwari, HOD, Environment stated that blood donation done by one person, can save the lives of three people. Speaking on the occasion, Dr. Harshvardhan said that donating blood is an auspicious work, and it develops a cordial relation between donator and receiver. At the end of function, Rajiv Soni, HOD, Social Work extended vote of thanks to all the dignitaries and students, for making the programme a successful one.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 36 खिलाडियों का दल 28 सितम्बर को ईस्ट जोन नेशनल गेम्स के लिये बडी उम्मीदों के साथ रवाना हुआ। गौरतलब है कि इस टूर्नामेन्ट की मेजबानी केआईआईटी ,युनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा की जा रही है। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस दौरे में 1-4 अक्टूबर तक वाॅलीबाल पुरुष, बास्केटबाल पुरुष, और बैडमिंटन स्पर्धा में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की सहभागिता होगी। उल्लेखनीय है कि स्पर्धा के उच्चतम मानक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां देश के 128 युनिवर्सिटीज के एथलीट्स अपना दमखम दिखायेंगे। वि.वि. के खेल अधिकारी ने बताया कि पिछला दौरा काफी सफल रहा था और छात्रों ने इस बार और बेहतर तैयारियाॅ की हैं पदकों की संख्या में इजाफा करने का खिलाडियों में दमखम है। स्मरणीय है कि एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं। एकेएस वि.वि. के खिलाड़ियों के दल के साथ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय और गल्र्स मैनेजर मिस. प्राची सिंह बघेल रवाना हुईं। ईस्ट जोन नेशनल गेम्स अंतरविश्वविद्यालयीन टूर्नामेन्ट में रवाना होने पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभाशीष एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल भावना के अनुरुप खेलते हुए वि.वि. का नाम रोशन करें ,लगनशील बनें और लक्ष्य पर नजर रखें।
सतना। एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की रावे की छात्राओं ने ग्राम देवरा में भव्य कृषक संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी मे छात्राऐं पूजा, पारुल, मानसी, आकांक्षा, पूजा पिचोड़े, शिखा, सविता, प्राची, वैशाली, विभा, शालिनी, रिचा, सुनीता, संस्कृति और नम्रता ने भाग लिया। ग्राम देवरा में भव्य किसान संगोष्ठी के आयोजन के दौरान एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने लगभग 200 कृषकों की सहभागिता के बीच अपने कार्यक्रम का उद्देश्य इंगित किया। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने रावे कार्यक्रम के छात्रों के लिये होने वाले बेनेफिट की चर्चा करते हुए कहा कि यह छात्र छात्राओं में प्रतिभा विकास के साथ क्षेत्रीय किसानों में कृषि के लिए जागरुकता लाने का कार्य भी कर रहा है। भारतवर्ष एक कुषि प्रधान देश हे और खेती के लिए सरकार की योजनाऐं और अन्य विषय छात्र-छात्राऐं किसानों से शेयर करते हैं वि.वि. के चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय देवरा,ग्राम पंचायत देवरा को 10 पंखे प्रदान करने की घोषणा की। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मूलतःकिसान हितग्राही है ओर किसानो की सहभागिता ही इसे बेहद सफल बना रही है। इसके पश्चात वक्ताओं डाॅ. के.पी. मिश्रा ने पशुओं के रखरखाव पर और डी.बी.चतुर्वेदी ने उन्नत कृषि कैसे करें पर विस्तार से प्रकाश डाला। वि.वि. के फैकल्टी अखिलेश ने फसल रोगों पर चर्चा की तो रावे के समन्वयक सात्विक विसारिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाय पर प्रकाश डाला। सतना महापौर ममता पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के साथ साथ ग्रामीणों के लिये भी उत्साहवर्धन करने वाले हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के एस.एम. बागरी, वैद्य अब्दुल वारसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी मि. विष्णु,एकेएस वि.वि. समाजकार्य विभाग प्रमुख राजीव सोनी व विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहै। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में मि. निखिल कुमार, सर्टिफाइड माइक्रोसाफ्ट एण्ड सिस्को ट्रेनर ने सीएस के विद्यार्थियों के लिये प्रोत्साहित कॅरियर ओरिएन्टेड एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। गौरतलब है मि. निखिल कुमार ग्लेयरटेक सल्यूशन यूनिट आॅफ जेटकिंग भोपाल सेंटर में पदस्थ हैं। उन्होंने बीसीए, बी.एससी. आईटी, एमसीए, बी.टेक (सीएसई) के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर नेटवर्किंग अपाच्र्युनिटीज इन नेटवर्किं फील्ड, हाउ वी कैन टेक एडवांटेज, जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क, इंटरनेट प्रोटोकाल, वेब ब्राउजर, सर्वर्स पर रुचिपूर्ण एवं गहन व्याख्यान दिया। इस मौके पर कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट का विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ एवं फैकल्टीज सीएस विभाग के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सतना्! एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डाॅ0 हर्षवर्धन ने प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग शिक्षा एवं शोध फाउंडेशन (आई.ई.आर.एफ) की स्पार्क (स्पीरीचुअल एप्लाकेसन्स रिसर्च कमेटी) प्रभाग द्वारा माउण्ट आबू राजस्थान में आयोजित ’सर’ (स्पिरीच्युल्टी इन रिसर्चस) कान्फ्रेंस में भाग लिया एवं ’सेल्फ टाक’ पर केन्द्रित तृतीय सत्र की अध्यक्षता की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में लोग भौतिक और बाह्य जगत से ही ज्यादा जुड़े हैं। अतः विविध प्रकार के तनावों से गुजर रहे हैं। आज का आदमी हर समय बेचैन है उसके पास भौतिक उपलब्धियाँ तो प्रचुर हैं परंतु वह शांत न होकर अशांत हैं। इस कारण समाज मंे विविध प्रकार के कुसमायोजन दिखाई पड़ते हैं। जिसके चलते समाज में कई प्रकार की अव्यवस्था के लक्षण (यथा आतंकवाद, नक्सलवाद, आत्महत्या, प्राकृतिक आपदायें और संकट पारिवारिक विघटन तलाक आदि) दिखाई पड़ते हैं। यह अत्यंत गंभीर हैं इससे सबक लेते हुए हमें आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने की ओर उन्मुख होना चाहिए। आध्यात्मिकता ही आगामी समाज को शांति एवं व्यवस्था प्रदान कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि इस कान्फ्रेंस में मध्य-प्रदेश राज्य से केवल डाॅ0 हर्षवर्धन को ही सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था। कान्फ्रेंस मंे स्पार्क के सतना चेप्टर से डाॅ0 कल्पना श्रीवास्तव, डाॅ0 एस.सी.राय, डाॅ0 श्रवण तिवारी ने भी भाग लिया। दल का नेतृत्व सतना केन्द्र की बी.के. शशि दीदी ने किया।
स्मरणीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चार दिवसीय अधिवेशन में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, कुलपति एवं विषय विशेषज्ञों ने शोध पत्रों का वाचन किया।
सतना। बेल्को फार्मा हरियाणा द्वारा स्पांसर्ड एवं एकेएस वि.वि. सतना द्वारा कोस्पांसर्ड सेमिनार एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि 25 सितम्बर वल्र्ड फार्मासिस्ट डे था और मौके पर मंच से एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेवा का नजरिया और मानवजाति को पीड़ा से दर्द से मुक्त करना फार्मासिस्ट का काम होता है। इनकी सेवा की कद्र होनी चाहिए। जबकि मुख्य अतिथि मि. पी.के. गुप्ता, चेयरमैन कन्फेडेरेशन आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकिल इण्डस्ट्री, न्यू दिल्ली एण्ड प्रेसीडेन्ट बेल्को फार्मा हरियाणा ने करेंट सिनेरियो आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज इन व्यू आॅफ ग्लोबल मार्केट पर व्याख्यान देते हुए कहा कि विश्व में फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज तेजी से वृद्धि कर रही है और इसका वैश्विक स्वरूप वृहद होता जा रहा है भविष्य में स्वास्थ्य सेवाएं और उन्नत होकर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेंगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट हमेशा मानवता की सेवा के लिये अपने काम में जुटे रहते हैं और हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं। उन्होंने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. की ख्याति के अनुरुप छात्र छात्राओं के लिये अवसरों के द्वार खुलेंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘‘फ्राम रिसर्च टू हेल्थ केयर योर फार्मासिस्ट इज इन योर सर्विस‘‘ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने एकेएस वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की तारीफ की। सेमिनार के मौके पर फ्री आई एण्ड डेन्टल चेकअप कराया गया। जिसमें तकरीबन 300 लोगों ने चेकअप का लाभ लिया। इसके बाद छात्र छात्राओं के लिये पोस्टर क्विज और एक्सटेम्पोर की प्रतियोगिताएं रखी गईं। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता अमन मोटवानी ग्र्रुप रहा जबकि क्विज के विजेता अविनाश ग्रुप रहा। एक्सटेम्पोर के विजेताओं मे प्रथम अनामिका प्रथम, दीपक द्वितीय एवं शिवांगी तृतीय पुरस्कारों से नवाजे गए। वैलेडटरी शेसन के दौरान अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, महामंडलेश्वर भूमानंद, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, सीपी सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, प्रियंका नामदेव, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, सुमित,शशि चैरसिया,प्रदीप सिंह,मनोज द्विवेदी,नवल सिंह के साथ फार्मेसी विभाग के सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फार्मासिस्ट डे सेमिनार की सफलता पर फार्मेसी विभाग विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार माना।
सतना। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग मे फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स ने मिलकर फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेट की। इस मौके पर कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ नाटक की प्रस्तुति खास रही। सभी अतिथियों का छात्रों ने सभागार में स्वागत टीका लगाकर किया। कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो. निगम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि लक्ष्य सदा याद रखना इसे ओझल न होने देना।काक चेष्ठा, बकुल ध्यानम, श्वान निद्रा, अल्प भेाजी इस सूत्र को विद्यार्थी को हमेशा याद ख्रखना है इन गुणों के साथ रहकर जीवन को परिष्कार की तरफ ले जाना है। ऐसा आपको हमेंशा याद रखना है। इस कार्यक्रम में वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, मि.सी.पी. सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल,प्रियंका गुप्ता,,नेहा गोयल, प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मोमेन्टो प्रदान किया गया।
AKS University, The Educational Hub of Vindhya region, will now receive the benefit of the services of two experienced and highly expert faculty members, named Karuna nath Bhattacharya and Virendra Kumar Singh. Both are acknowledged to be the subject experts in their respective fields. With the appointment of these two faculty members, the students of Cement Technology will get benefited immensely as they would now be receiving world class knowledge in days to come.As far as the Profile of Karuna Nath Bhattacharya is concerned, he has 35 years of experience under his belt, and has rendered services to Lafarge, a Canada based company, in capacity of General Manager. He has worked in many companies based on Canada, Oman and Nigeria like countries in past.As far as the Profile of Virendra Kumar Singh is concerned, he has been working in Maihar Cement for the last 45 years in capacity of General Manager.With the appointment of these two high profile and experienced faculty members , the entire staff of Cement Technology as well as the students, have expressed pleasure, and hoped that the department will now touch new heights in years to come.
सतना। एकेएस वि.वि. के एम.टेक,बीटेक सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं डिप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में देश के दो सुप्रसिद्व सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी क्षेत्र के दो विषय विशेषज्ञों की सेवाऐं मिलने से छात्र-छात्राओं को विश्व स्तर की जानकारी मिलेगी। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग में ज्वायनिंग करने वाले विषय विशेषज्ञ एवं प्रशासक मि. करुणानाथ .भटटाचार्य ने विदेशों की अनेक कंपनियों के साथ लाफार्ज कनाडा में बतौर जनरल मैनेजर लम्बे समय तक सेवा प्रदान करने के साथ पैतीस वर्षो तक सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में अनवरत कार्य किया है।उन्होंने कैनेडा से सेवानिवृत्ति के साथ ही भारत का रुख किया। इसके पूर्व उन्होनें विदेशों मे ओमान,नायजीरिया और एसीसी सीमेंन्ट में भी अपनी सेवाऐं प्रदान की हैं। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में ही मि. बीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी वतौर प्राध्यापक ज्वायन किया है मि.बीरेन्द्र कुमार सिंह ने मैहर सीमेंन्ट मे बतौर जनरल मैनेजर क्वालिटी कन्ट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंश के लिए 45 वर्षो तक कार्य किया है।एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी भारतवर्ष का ऐसा पाठयक्रम है जहाॅ विद्यार्थियों को सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज की आधारभूत जानकारियाॅ,वैश्विक परिदृष्य में सीमेंन्ट कंपनियों की कार्यप्रणाली,सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज मे जाॅब के अवसर के साथ-साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी से संबंधित महत्वपूर्ण वैश्विक जानकारियाॅ कोर्स अपडेशन के साथ प्राप्त होती है। बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी मे सात सेमेस्टर तक वि. वि. एवं अंतिम सेमेस्टर में सीमेंन्ट कंपनी में ट्रेनिग दिलवाई जाती है। गौरतलब है कि एकेिएस वि.वि. के विभिन्न विभागों में पाप्युलर लेक्चर सीरिज के तहत देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होते हैं। दोनों विशेषज्ञों के एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी विभाग में ज्वायनिंग के बाद सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।वि.वि. के छात्रों को ज्ञान समृद्व करने एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड करने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर आयोजित होते है।
Five promising students of AKS University got the opportunity to participate in two days workshop, which was organized by the Larsen and Toubro Power Training Institute, situated in Badodara, Gujarat. Sharing their experiences, participants named Dharneesh Singh Parihar, Susheel Gautam, Lalit Dwivedi, Ankit Soni (Civil Engg.) and Ankit Singh (Mechanical Engg.) told that the workshop was based on the topic “Environmental Challenges in Energy Sector”, and its main objective was to carry out the extensive discussion on negative impact of pollution on our existing environment, so that its menace, and deceases caused by it, could be prevented. The workshop was organized between 14th to 15th of September, in which the Chairman, Central Pollution Control Board, and the engineers from all over India made their presence. At the end of the workshop, participants were distributed the certificate of participation. Participants of AKS University were congratulated by Chairman-Er Anant Soni, Vice Chancellor-Paritosh K Banik and Dean G.K.Pradhan, and were advised to share their knowledge with others as well.
सतना। एकेएस वि.वि.सतना के इंजी. संकाय के पाॅच होनहार विद्यार्थियों ने लार्सन एण्ड टर्वो पाॅवर ट्रेनिंग इन्स्टीटृयूट,वडोदरा,गुजरात में आयोजित दो दिवसीय वर्कशाॅप मे सहभागिता दर्ज कराई। बी..टेक सिविल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थियों धर्नीश सिंह परिहार, सुशील गौतम, ललित द्विवेदी, अंकित सोनी (सिविल इंजी.)विभाग एवं अंकित सिंह (मैकेनिकल इंजी.विभाग) ने एन्वायर्नमेंटल चैलेन्जेस इन एनर्जी सेक्टर पर हुई वर्कशाॅप को जानकारी पूर्ण बताते हुए कहा कि इससे हमें वर्तमान की विकराल समस्या पाल्यूशन (प्रदूषण) की वर्तमान अवस्था का ज्ञान हुआ प्रदूषण के विभिन्न नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा के साथ होने वाली बीमारियों और पाल्यूशन कैसे कम करें और किस तरह की पर्यावरण की समस्याऐं हैं जिन्हे दूर करना जरुरी है समूचे विषय पर भी गहन चर्चा हुई। वर्कशाॅप 14 एवं 15 सितम्बर को आयोजित हुई जो काफी उपयोगी रही। इस मौके पर सेन्ट्रल पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के साथ पूरे भारतवर्ष के इंजी. की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वडोदरा, गुजरात में आयोजित वर्कशाॅप मे सफलतापूर्वक सहभागिता प्राप्त करने के लिए छात्रों ने वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो.जीे.के. प्रधान और मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इंजी.डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ,सिविल विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इन्हे सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।