• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 

 b2ap3_thumbnail_aks-b.jpg

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के माइनिंग विभाग में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी  विश्वविद्यालय,शहडोल कैम्पस के बी.ई. माइनिंग के 53 विद्यार्थी 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण 17 जून से प्रारंभ हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर.जी. पी.व्ही. के शहडोल कैम्पस के छात्र माइनिंग सर्वे, जियोलाॅजी, राॅक ब्लास्टिंग, माइन वेंटिलेशन आदि विषयों के संदर्भ में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 4 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन (इंजी.) डाॅ. जी.के.प्रधान, पी.एस. तिवारी, पियूष सिंह, दीप्ति शुक्ला, व्ही.एस. राम, जे.एन. सिंह,अवघेश पाण्डेय, दीपक गुप्ता ने माइनिंग में प्रचलित ट्रेडिशनल एवं नवीन तकनीक की सैद्धांतिक कक्षाएं लीं एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। गौरतलब है कि एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में गैस टेस्टिंग की प्रैक्टिकल सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. ने हाल मे ही गैस टेस्टिंग की परीक्षा आयोजित की थी जिसमें वि.वि. के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन था। गैस टेस्टिंग परीक्षा आयोजित करने वाला एकेएस वि.वि. प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है। इसके अलावा यह परीक्षा आईएसएम धनवाद, आईआईटी खड़गपुर में ही आयोजित होती है।

Hits: 1746
0

b2ap3_thumbnail_y2_20170628-072751_1.JPGb2ap3_thumbnail_y3_20170628-072801_1.JPGb2ap3_thumbnail_y5_20170628-072812_1.JPG

 

सतना। 21 जून को एकेएस वि.वि. के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर पतंजलि योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि योग से शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते है। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुललपति डाॅ.हर्षवध्रन श्रीवास्तव,,प्रो. आर.एस. पाठक,प्रो. एस. एस. तोमर, त्रिभुवन सिंह, इंजी.आर. के.श्रीवास्तव, इंजी.ए. के. मित्तल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1287
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17F22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17F22KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17F22NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_17F22NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17F22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17F22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1428
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170620-080901_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170620-080902_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170620-080906_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170620-080909_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170620-080911_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170620-080915_1.jpg

Hits: 1381
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170614-072020_1.jpg
इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु के साथ अन्य संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग
सतना-एकेएस वि.वि. के बी.टेक,फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डिग्री एवं डिप्लोमा के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार में फोर्थ सेमेस्टर के 36 छात्र फूड क्वालिटी टेस्टिंग की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसके साथ सिक्स सेमेस्टर के छात्र हार्टिकल्चर प्रोडयूस मार्केटिंग एण्ड मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमि.शिमला(एचपीएमसी) में सात छात्र, जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ,साॅची,जबलपुर में मिल्क प्रोडक्सन,कलेक्सन एवं पैकेजिंग, सिक्स सेमेस्टर के सात छात्र, फ्रूट ज्यूस एक्सट्रैक्सन एवं पैकेजिंग की इंडस्ट्रियल टेªनिंग, डीपी चाॅकलेट,सोलन मे दो छात्र कन्फेक्सनरी की टेªनिंग, पैम्पर ओवनफ्रेेस प्रायवेट लिमि. कोलकाता मे दो छात्र,उदयपुर वेवरेज लिमि.जबलपुर मे 4 छात्र,पेप्सिेको इंडिया के प्लांट,वरुण वेवरेज लिमि.,पानीपात में 2 छात्र,स्नेक्स एवं बेवरेज की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। टेªनिंग पाॅच जून से चार जुलाई तक तय की गई है ।छात्रों को टेªनिंग के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाऐंगें।उक्त प्रशिक्षण के बाद समस्त छात्रों की तकनीकी निपुणता सुनिश्चित होगी और विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर भी मिलेगें।

 

Hits: 1468
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170614-071526_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170614-071529_1.jpg
25000 हजार प्रतियोगी विद्यार्थियों का रखा गया है लक्ष्य-गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए होनी है प्रतियोगिता
सोमवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आरएन त्रिपाठी की उपस्थिति मे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैहर में गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन नियत किया गया है। जिसमें एक साथ 25000 हजार छात्र-छात्राओं को आओ जाने अपना म.प्र.प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे समस्त जिला मुख्यालय सतना के सभी स्कूलों, काॅलेजों के छात्र-छात्राऐं अपनी उपस्थिति दर्ज कराऐंगें। लिखित प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून को किया जाएगा एवं विजेता को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा तत्पश्चात 19 जून को देश के शीर्षस्थ शिक्षाविद छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगें और उनका मार्गदर्शन भी करेंगें।

Hits: 1398
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170614-045142_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि.सतना में सोमवार को प्रबंधन मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. की बीसवीं प्रबंधन मंडल की बैठक है इस बैठक मे आगामी सत्र मे संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों उनकी व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा सभी संदर्भों में अनुकूल निर्णयों पर मुहर लगाई गई। प्रबंधन मंडल की बीसवीं बैठक में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, रजिस्ट्रार प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो. जी.सी.मिश्रा,,परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीश सोनी डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय,फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1477
0

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170620-080602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170620-080603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170620-080603_1.jpg

Students of almost all the faculties of AKS University are being sent in various national and regional industries to receive the vocational training related to the courses they are pursuing in AKS University. In this series, 14 students of 7th  semester, B.Tech Computer Science have been receiving training since 5th of June in Moil Limited, Nagpur, and it will go upto 28th of June 2017. The objective of sending to students in Moil is to get them apprised about the use of computers in mining related activities such as stratography, surface generation, cross sactioning, economical valuation, project development and planning, database administration, SAP and network management, under the guidance of experts. Engineering Dean- Dr.G.K. Pradhan and HOD (Computer Science) Akhilesh A Wau have played a key role in facilitating training to students. After the successful completion of training a “Vocational Training Certificate” will also be issued to students. Chairman-Er. Anant Kumar Soni and Vice-Chancellor-PK Banik have wished “all the best” to students.

Hits: 1863
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-064210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170612-064212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170612-064219_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170612-064241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170612-064245_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170612-064256_1.jpg

Hits: 1634
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-063412_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170612-063413_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170612-063416_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित वोकेशनल टेªनिग राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के बी.टेक.,सीएस,सेवेन्थ सेमेस्टर के 14 छात्र पाॅच जून से माॅयल लिमि., नागपुर मे टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। माॅयल मे छात्रों को कम्प्यूटर का माइनिंग के क्षेत्र मे क्या उपयोग है इस पर जानकारी मिल रही है। माॅयल, नागपुर मे विद्यार्थी स्टेªटोग्राफी,एसे डाटाबेस,सरफेस जनरेशन, क्रास सैक्सनिंग,इकोनाॅमिकल वैल्युएशन,प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट,एण्ड प्लानिंग, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सैप, नेटवर्क मैनेजमेंट आदि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ एवं समस्त शिक्षकों का टेªनिंग मे छात्रों के चयन के लिए सराहनीय योगदान रहा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों की टेªनिंग 28 जून तक चलेगी। छात्रों को वोकेशनल टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जो उन्हे रोजगार के मौके प्रदान करने मे अहम रोल अदा करेगा।

Hits: 1432
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-062755_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170612-062800_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170612-062803_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170612-062806_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170612-063014_1.jpg

Hits: 1539
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170610-050110_1.jpg
सतना।एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार में शुक्रवार को ‘‘समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका ‘‘पर परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूव्र एकेएस वि.वि. में ‘‘एकात्म मानववाद कक्ष का लोकार्पण भी किया गया जिसमे राष्ट्रवादी साहित्य की सर्वसाधन उपलब्धता रहेगी लोकार्पण के बाद हुए परिसंवाद कार्यक्रम के दौरान डाॅ.सदानंद सप्रे जी ने सर्वप्रथम संघ की कार्यप्रणाली, प्रचार की व्यापकता, समूह के कार्यो के निष्पादन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो भारत मे पैदा हुआ, भारत मे रह रहा है, भारत को समृद्व बनाने की बात करता है वह ही हिन्दू है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मे उन सभी का स्वागत है जो संघ की रीतियों और नीतियों को मानता है चाहे वह भारतवर्ष का नागरिक हो या विश्व के किसी भी भाग से ताल्लुक रखता हो। स्वदेशेा भुवनजयम यह संघ के विश्व विभाग का सूत्र वाक्य है इसके बारे में उन्होंने बताया कि संघ मलेशिया,इंडोनेशिया,यूएई,ओमान,बहरीन एवं कतर में भी कार्यरत है क्योंकि हिन्दू का स्वभाव ही समरस है उन्होने कहा कि संघ अच्छे इंसान बनाता है उन्हांेने अपने कई व्यक्तिगत अनुभव भी सुनाए। सभागार में पूछे गए प्रश्नों के विनोद जी ने सारगर्भित उत्तर देते हुए कहा कि संघ शब्दों के बारे में बहुत सोच विचार कर बात करता है और हमेशा अच्छे वचनों का परिपालन भी करता है। परिसंवाद के मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, सिंघई संजय जैन, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सहविभाग कार्यवाह मनीष जी,जिला कार्यवाह संजय गुप्ता, विनोद जी,विभाग प्रचारक के साथ वि.वि. के सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज की उपस्थिति में डाॅ.सदानंद जी ने समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका के बारे मे विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम मे अतिथि परिचय सिघई संजय जैन ने दिया।

Hits: 1548
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170610-045215_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है । वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है। एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे कैम्पस द्वारा छात्रों का चयन हो रहा है। इसी कडी में सिजेन्टा लिमि.,पूना ने एग्रीकन्चर संकाय के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। कैंपस ड्राइव में एकेएस वि.वि. के बी.टेक,एग्रीकल्चर एवं एमएससी,एग्रोनाॅमी के 12 छात्र चयनित हुए। छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है।

Hits: 1563
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170610-044817_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170610-044818_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170610-044950_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170610-044951_1.jpg
छः महीने की प्रोजेक्ट ट्रेनिंग जुलाई से प्रारंभ होकर दिसम्बर तक चलेगी
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग की दो छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल सेन्टर फाॅर सेल साइंस के लिए किया गया है । बी.टेक. बायोटेक की छात्रा प्रीति पटेल, वैज्ञानिक ए.मजूमदार के मार्गदर्शन में और रागिनी त्रिपाठी डाॅ शैलजा सिंह के मार्गदर्शन मे प्रोजेक्ट ट्रेनिग करेंगी। गौरतलब है कि यह टेªनिंग छः माह तक चलनी है। वि.वि. की होनहार छात्राओं को वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे एवं विभाग के फैकल्टीज ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1482
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170610-044223_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170610-044228_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170610-044231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170610-044239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170610-044242_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170610-044249_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170610-044255_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170610-044258_1.jpg

Hits: 1677
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170609-101253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170609-101303_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170609-101604_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170609-101622_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170609-101658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170609-101710_1.jpg

Hits: 1549
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-061126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170608-061130_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना और प्रिज्म सीमेंट सतना के अधिकारियों की मीटिंग के पश्चात् सतना सीमेंट में कार्यरत् कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेंट के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियांे को सम्बोधित करते हुए प्रो. जी. सी. मिश्रा ने इस तीन माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने इसे विंध्य ही नहीं पूरे म.प्र में अनूठी पहल बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय यहाॅ प्रशिक्षण देकर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने कहा कि उद्योगजगत एवं एकेडमिक जगत के बीच इस तरह के कार्यक्रम दोनो पक्षों के लिए उपयोगी हैं। भविष्य में भी उद्योग जगत के साथ एकेएस विश्वविद्यालय इस तरह के साझे पाठ्यक्रम एवं टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित करता रहेगा। विश्वविद्यालय के उच्च श्रेणी के तकनीकी ज्ञान से सीमेंट फैकल्टी के कर्मचारियों की दक्षता एवं क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है। प्रिज्म सीमेन्ट के सीनियर प्रेसीडेंट श्री स्वाईन ने कहा कि इसके पूर्व हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित कर्मचारियों की कार्यपद्धति में बहुत परिवर्तन आया है। सीनियर प्रेसीडेंट श्री एम. के. झा ने कहा किं कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी तैयारी के साथ आकर कक्षाओं में पूरे मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए। वे कक्षाओं में विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर के सामने प्रश्न पूछते रहे जिससे उनको तकनीकी ज्ञान भी विकसित होगा एवं फैकल्टी में विकसित नई कार्य पद्धति बढ़ेगी जिससे फैकल्टी अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में अपनी क्षमता एवं गुणवत्ता के आधार पर प्रिज्म सीमेंट सतना बहुत ऊंचे स्थान एवं क्रम पर है। हम देश में प्रथम क्रम पर आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। इसी संदर्भ में हमारे कर्मचारियों का यह प्रशिक्षण काफी सहयोगी रहेगा।कार्यक्रम मे डाॅ0 पी.के. बनिक, ओ.एस.डी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन डाॅ0 जी. के. प्रधान तथा प्रिज्म सीमेंट की और से वाइस प्रेसीडेंट एन रास, राजेश कुमार, तथा जी.एम., एच.आर. आर. सी. यादव उपस्थित रहे।

Hits: 1477
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-101046_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170608-101048_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170608-101050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170608-101052_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170608-101055_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170608-101059_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170608-101101_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170608-101104_1.jpg

Hits: 1679
0

 

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-064752_1.jpg

 

Kanchi Shilpa Reddy, 8th semester student of B.Sc. (Honors’) has been selected to pursue her master’s degree in United States of America. Shilpa will get the admission in Virginia University of USA, where she will study Land Scape Architecture over there. Shilpa went through the examination like GRE and English Language Testing System before getting the admission in such a reputed University of USA. Kanchi Shilpa Reddy, one of the talented students of AKS University, has passed the 7th semester examination with 7.85 CGPA marks, and she is expected to give thumping performance in semester examination of 8th semester as well. Kanchi Shilpa Reddy has paid her gratitude to the existing education system of AKS University, which shaped her to carry on the studies in USA. Speaking about her success Shilpa said that she would give the credit of her success to faculty members, and to the industry oriented curriculum being run in AKS University. Shilpa said that she has received unforgettable co-operation from people of AKS University which resulted into success like this. Chairman-Er Anant Soni and Vice-Chancellor-P.K.Banik congratulated to Kanchi Shilpa Reddy for her achievement. 

Hits: 2039
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-060222_1.jpg
सतना। एमएससी, हार्टीकल्चर (मास्टर्स डिग्री) के लिए एकेएस वि.वि. की बीएससी,एग्री. (आनर्स) आठवें सेमेस्टर की छात्रा काॅची शिल्पा रेडडी का चयन अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी मे हुआ है शिल्पा एम.एस.सी.,(हार्टीकल्चर) मास्टर्स मे ‘‘लैण्ड स्केप अर्किटेक्चर‘‘ पाठयक्रम का अध्ययन करेगीं। इनका चयन जीआरई एवं इंटरनेशनल इंग्लिश लैग्वेज टेस्टिंग सिस्टम की परीक्षा में क्वालीफाय करने के बाद किया गया है। एकेएस वि.वि. की होनहार छात्रा ने बीएससी,एग्रीकल्चर (आनर्स) ने 6 माह गाॅव मे रहकर कृषि कार्य का भी प्रशिक्षण लिया है बीएससी,(एग्री.) की गत वर्ष उत्तीर्ण छात्रा पारुल सिंह, इग्लैंड मे अध्ययनरत हैं वि.वि. का एक और छात्र जर्मनी में अध्ययन करने जा रहा है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने काॅची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। काॅची ने एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का आभार मानते हुए भविष्य मे रिसर्च करके वापस आकर भारतवर्ष की सेवा करने का सपना सॅजोेया हैं। काॅची ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड पाठ्यक्रम, एकेएस वि.वि. के बेहतरीन फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन एवं अपने सहपाठियों की प्रेरणा को दिया है। काॅची की हायर सेकेन्डरी श्री चैतन्य जूनियर काॅलेज, आंध्रप्रदेश से एव हाईस्कूल केशव माॅडल काॅलेज से हुई है। इनके पिता काॅची गोपाल रेडडी, पेशे से आंध्रप्रदेश मे रोड ट्रान्सपोर्ट के कर्मचारी हैं और माॅ काॅची इंदिरा गृहणी हैं। काॅची ने बताया कि वि.वि. में अध्ययन के दौरान उन्हे सभी का भरपूर सहयोग मिला जिससे वह यह मुकाम पा सकीं।

 

Hits: 1426
0