एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जूनियर्स के लिए सीनियर्स नें भव्य एवं यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेट दी मौके पर सीनियर्स ने जूनियर्स को खास होने व विवि में तहेदिल से स्वागत के लिए गीत,संगीत,स्किट एवं हास्य से सराबोर किया। आप जैसा मेरी जिंदगी में आए को सभी नें साथ मिलकर मस्ती भरे अंदाज में गाया फिर आगाज हुआ जलवा का ,रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती में जबरदस्त कोआर्डिनेशन दिखा। पार्टी का समापन खुशनुंमा माहौल में किया गया । इस मौके पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव कें साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।ं
एकेएसयू में शनिवार को ‘‘क्लीन सतना, ग्रीन सतना मिशन’’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न ब्लाकों में श्रमदान किया गया । श्रमदान से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थो को इक्ट्ठा कर रखा भी गया। इससे उपयोगी खाद्य बनाई जाएगी। वि.वि. के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गये समग्र स्वच्छता अभियान की भूमिका एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि ‘‘जब हमारा परिवेश साफ-सुथरा रहेगा, तब हमारा मन भी स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहेगा।’’ स्वयं सेवकों ने यह संकल्प लिया कि यह वि.वि. में यह कार्यक्रम हर सप्ताह में एक दिन चलाया जायेगा।
एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के विद्यार्थियों ने रेवरा फार्म की वेस्ट मैनेजमेंट इकाई की विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘‘म्यूनिसिपल सालिड वेस्ट से कम्पोस्ट‘‘ बनाने की तकनीकी एवं माइन्स के पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों का अध्ययन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशर््न फैकल्टी सुमन पटेल, डाॅ. महेन्द्र तिवारी ,सूर्यप्रकाश गुप्ता ,भूपेन्द्र सिंह , असलम सईद एवं विजय विश्वकर्मा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना
एकेएस यूनिवर्सिटी के सीमेंट टेकनालाॅजी विभाग में मिलाप - 2015 फ्रेसर्स पार्टी जुदा और अलहदा सलीके से सेलीब्रेट की गई ।सीनियर्स ने जूनियर्स का तहेदिल से इस्तकबाल किया। गुरुजनों को सम्मान देने के बाद वरिष्टजनों की अनुमति से गरिमामय रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भारतीयता और संस्कृतनिष्ठता के साथ किया गया। अमन ने दिल की गहराइयों से ‘‘बातें कुछ अनकही सी गाया‘‘ जो हवा के हल्के,मंद झोंकों की तरह दिल में उतरता गया। हिमांशु ने धूम अगेन पर खनकती,धमकती,झूमती प्रस्तुति दी जिसे सभी ने दाद दी । फ्रेसर्स पार्टी के मिस्टर फ्रेसर हिमांशु चुने गऐ उन्हें खाश होनें का मौका मिला सभी की तालियों की गूॅज से ।मौके को होस्ट किया अजीत, अमरजीत एवं रवि ने । कुलपति प्रो. पारितोष बनिक प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डीन डाॅ. जी. सी. मिश्रा , की उपस्थिति छात्रों के लिए सुखद एहसास एवं प्रेरणाश्रोत बनी।
एकेएस वि. वि. के छात्र संजय कुशवाहा, शारदा पाण्डेय, विनय पटेल, कुबेर पटेल व सुभाष कुशवाहा ने ग्राम खरवाही में विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी में रबी फसल योजना व आत्मा परियोजना की योजनाओं के बारे में जाना तथा अपने सुझाव की अधिकारियों से साझा किये , ग्राम गुडुहरू में छात्र अमन, पवित्र, राजकुमार, सुरेंद्र, पवन, मोहन, महेंन्द्र, कृष्णा, अक्षय, नें पारंपरिक आपदा प्रबंधन के गुर सीखे।रावे के छात्र अशोक, भुवनेश्वर, रवी, नितिन, आकाश, मोहित, शिवा, नें ग्राम रैगांव में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना