शुक्रवार को एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय,सतना एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक सतना के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान विषय पर उन्मुखीकरण और जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सतना के इंचार्ज डाॅ. सीएम तिवारी, एकेएस वि. वि. के कुलपति प्रो. बनिक. प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, एवं प्रफुल्ल कुमार एच. डी. एफ. सी. बैंक के अधिकारी के आतिथ्य में कार्यक्रम समपन्न हुआ। डाॅ. तिवारी ने रक्तदान के समबन्ध में व्यापक सारगर्भित जानकारियां विद्यार्थियों से साझा की उन्होनें बताया कि रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती यह सिर्फ भ्रांति है। प्रो. बनिक नें कहा कि हर नागरिक को अपना ब्लड ग्रुप पता होना चाहिए और यदि किसी आपात स्थित में ब्लड की आवश्क्ता है तो बिना किसी हिचकिचाहट के ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचानी चाहिए। डाॅ. हर्षवर्धन नें स्वैच्छिक रक्तदान पर जोर देते हुए कहा कि हम मानव है और मानवता की सेवा रक्तदान करके की जा सकती है उन्होने बताया कि प्रतिवर्ष हजारों मौतें सड़क दुर्घटना में हो जाती है एैसी स्थित में हमारा दिया रक्त उनकी जान बचा सकता है। प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि विगत 10 वर्षो से एच. डी. एफ. सी. बैंक ब्लड डोनेशन कैम्प करवाते आ रहे है। ताकि जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध हो सकें ।एनएसएस समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी 3 दिसम्बर को वि. वि. में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सतना एवं एच. डी. एफ. सी. बैंक सतना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा जिसमें वि. वि. के अधिकारी , कर्मचारी , विद्यार्थियों के साथ अन्य नागरिक भी शामिल हो सकतें है। इस अवसर पर डाॅ कमलेश चैरे, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम, बाॅयोटेक, फार्मेसी एवं फूडटेक संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन फार्मेसी प्राचार्य प्रो. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया।
,
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालयसतना