एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर के छात्रों ने ‘रावे’ कार्यक्रम से जानी कृषि विविधता छात्रांे ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम -जानी कृषिगत विभिन्नता एवं अनुकूलन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1711
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के ‘रावे’ के छात्रों ने ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जो कृषको एवं छात्रों के लिए रोचक,जानकारीपूर्ण एवं अहम रहे। इसी कडी़ में ग्राम नारायणपुर में कई उद्येश्यपूर्ण किसान हितैसी कार्यक्रम आयोजित किए गए।एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कृषक संगोष्ठी, लघु उद्योग प्रशिक्षण, कृषि उपज मंडी विजिट की और खरीदी-बिक्री की जानकारी हासिल की। ईमू फार्म विजिट के दौरान ईमू के पालन एवं उनकी बीमारियों से सुरक्षा की जानकारी ली।ईमू के रखरखाव के बारे में जानकारियाॅ हासिल कीं। छात्रों रोशन, सुमित, सत्यभान, जितेन्द्र, दिलीप, सौरभ, मनीष , घोषाल ने बताया कि कृषि प्रधान भारत देश में एकेएस वि.वि. के पाठ्यक्रम के अनुसार रावे ने उन्हें ऐसी जानकारियों से दो चार किया है जो कॅरियर एवं एंत्रपे्रन्योरशिप के लिए वरदान की तरह है। विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज कर रहे हैं और विषय के बारे में विस्तार सें जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना