Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_SIDDHI-JAIN.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना मंे गत दिवस एचडीएफसी बैंक मुम्बई द्वारा क्लोज कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने आॅनलाइन टेस्ट में पार्टिसिपेट किया, इनमें एमबीए 2018 बैच की छात्रा सिद्धी जैन का चयन सेल्स एग्जिक्यूटिव पद के लिये किया गया। वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने सिद्धी के चयन पर उन्हें बधाई दी है। सिद्धी एचडीएफसी बैंक ,मुम्बई पैन इंडिया के लिए कार्य करेंगी। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में गत 1 वर्ष में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों का कैम्पस ड्राइव हुआ और 1219 छात्रों ने अपने चयन में सफलता पाई जो छात्रहित में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, चयनित छात्र देश विदेश में कार्यरत हैं वि.वि. निरंतर प्रवेशित अध्ययनरत छात्रों के चयन के लिए उपयुक्त वातावरण के साथ विशेष प्रशिक्षण पर ध्यान देता है जिससे वह इंडस्ट्री ओरिएन्टेड बनते हैं।मैनेजमेंट की छात्रा सिद्धी जैन का चयन 3 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। सिद्धी जैन के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.पी. रिछारिया इत्यादि ने भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 1394
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C18NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1289
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C18DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18C18JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C18PATRIKA.jpg

Hits: 1424
0

b2ap3_thumbnail_iit_20180327-083600_1.JPG

 AKS University, the educational pride of Vindhya region, which is also the remote center of IIT Mumbai, held a “Teachers Interaction Programme” on Saturday, where the Principals and Teachers of 30 Kendriya Vidyalaya participated. Under the guidance of Akhilesh A Waoo (HoD, Computer Science), a Video Conference Session was organized, where the Faculty Members of AKS University conveyed the entire information to teachers of Central School regarding the online admission portal (admission process and scrutiny ) of class-1 standard.

During the closing ceremony of the programme, Dupty Commissioner: T. Aarasu and Mrs Shahida Parveen were honored with mementoes. On this occasion, Chairman: Er Anant Soni, Pro.VC: Dr.Harshvardhan, Dr. GK Pradhan and Head (IT): Sonu Kr. Soni, and the Faculty Members of AKS University were present.

Hits: 1623
0

b2ap3_thumbnail_iit.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना 2017  आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंटर बना था। वि.वि. के सभागार में म.प्र. के 30 केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं फैकल्टीज के साथ टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम हुआ। टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर और कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ के मार्गदर्शन में वि.वि. के स्मार्ट क्लासरूम और कम्प्यूटर लैब में वीडियो कांफ्रेंस सेशन में सेन्ट्रल स्कूल के कक्षा 1 के आॅन लाइन एडमीशन पोर्टल की समग्र जानकारी एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज द्वारा उपस्थित टीचस्र को प्रदान की गईं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर रीजन के प्राचार्यों एवं फैकल्टीज का आॅनलाइन वीडियो कांफ्रेंस सत्र 17/3/2018 को डाॅ. ई.टी. आरासू, डिप्टी कमिश्नर और मिसेज शाहिदा परवीन की विशेष उपस्थिति में संपन्न कराया गया। इस दौरान आॅनलाइन एडमीशन की समस्त प्रोसेस और स्क्रूटनी की जानकारी प्रदान की गई। टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम के समापन के मौके पर एकऐस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी उपस्थित रहे। आॅनलाइन एडमीशन की प्रोसेस की सम्पूर्ण प्रक्रिया में प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, डाॅ. सुभद्रा शा, दीपेन्द्र शुक्ला, शंकर बेरा, हरिमोहन मिश्रा, बालेन्द्र गर्ग, वीरेन तिवारी, शिवानी पटना, माधुरी सोनी, मदनमोहन मिश्रा और तकनीकी सहयोग राहुल सोनी का रहा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कक्षा 1 के लिए और 2018-19 सत्र के लिए 1 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। कार्यक्रम के समापन के मौके पर डाॅ. ई.टी. आरासू, डिप्टी कमिश्नर और मिसेज शाहिदा परवीन को वि.वि. की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Hits: 1354
0

b2ap3_thumbnail_edii22.JPG

AKS University organized a three days Entrepreneurship Awareness Camp between 14th to 16th of March, 2018, which was jointly sponsored by Neemat and EDII.

 Beginning the series of lectures, Dr. Surya Prakash Gupta threw the lights on the objectives of the Awareness Camp.On this occasion Dr. Pradeep Chaurasiya delivered the lecture on “Historical Background of Indian Values Entrepreneurship and the Present Scenario”.

 Dr. RK Shukla conveyed valuable information on “Identification of Business Opportunities for Entrepreneurs and Mechanism of Product Selection”, elaborating further he said that the young generation has always been preferring the government job, but if they fail, they may decide to become an entrepreneur by capitalizing the various government schemes.

 Sharing the Dias, RL Pandey apprised the audience about the norms fixed to start the SSI Unit. On the second day of the programme, Chairman, Er. Anant Soni shared some interesting informations about the problems faced by the entrepreneurs at the initial stage of their business. Speaking about the advantages of R&D labs, he said that these may play a very important role in entrepreneurship development.

Hits: 1793
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C16PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18C16STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1468
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C17NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18C17NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C17PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18C17RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1391
0

b2ap3_thumbnail_edii22-2.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना  तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का शुभारंभ 14 मार्च को किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, बायोटेक डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया मंचासीन रहे। डीएसटी नीमैट द्वारा स्पांसर्ड और ईडीआईआई द्वारा कोआर्डिनेटेड कार्यक्रम में बेसिक साइंस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। शुभारंभ के मौके पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने उद्यमिता कैम्प के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने ‘हिस्टोरिकल बैकग्राउण्ड इंडियन वैल्यूज एंटप्रेन्योरशिप एण्ड द प्रजेंट सिनेरियो’ पर विस्तृत व्याख्यान देकर विषय पर रोचक चर्चा की। श्री आर.के. शुक्ला, सेडमैप सतना ने ‘आइडेंटीफिकेशन आॅफ बिजनेस अपाच्र्युनिटीज आॅफ फार एंटप्रेन्योर्स एण्ड मैकेनिज्म आॅफ प्रोडक्ट सेलेक्शन’ पर उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर युवा नौकरी को तरजीह देता है, लेकिन शासकीय नौकरियों में अवसर न मिले या आप उद्यमी बनना चाहें तो शासन की तरफ से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आप बड़े उद्यमी बन सकते हैं। श्री आर.एल. पाण्डेय, डीआईसी सतना ने ‘हाउ टू स्टार्ट अ एसएसआई यूनिट’ पर नियम और कानूनों की प्रक्रिया सरल चरणों में बताई। कार्यक्रम के दूसरे दिन एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने उद्यमिता के शुरूआती चरण और आने वाली समस्याओं और अवसरों के संदर्भ में रोचक चर्चा की। डाॅ. कमलेश चैरे ने ‘टेक्नोलाॅजी असिस्टेंस फ्राम रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट लैब्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि इनकी एंटप्रेन्योरशिप में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एस.के. उइके, इलाहाबाद बैंक ने छोटी इंडस्ट्रीज प्रारंभ करने के फाइनेंसियल पहलू पर समग्र जानकारी दी। योगेन्द्र सिंह, इलाहाबाद बैंक ने सपोर्ट एण्ड फाइनेंसियल असिस्टेंस फ्राम गवर्मेंट एजेंसीज, बैंक्स, फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन कैसे हमारी मदद करते हैं पर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की। दो दिवसीय सेशन के बाद तीसरे दिन डाॅ. समित कुमार और नेहा गोयल के मार्गदर्शन में भल्ला डेयरी,सतना की विद्यार्थियों ने इण्डस्ट्रियल विजिट की और उद्यम की प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त की। चंदन सिंह मैनेजमेंट के प्राध्यापक ने रचनात्मकता और व्यापार - द मैन बिहाइंडि द वेंचर, द विहेवियरल साइंस्टिस्ट एप्रोच पर संवाद किया। प्रो. अखिलेश ए वाऊ, सीएस डिपार्टमेंट ने संवादकला से कैसे प्रभावित करें जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हों पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. एस.पी. गुप्ता, हेड, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी और डाॅ. कमलेश चैरे, हेड, डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने फीडबैक सत्र में हिस्सा लिया। अंत में सभी विद्यार्थियों को तीन दिवसीय सत्र का सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 

Hits: 1387
0

b2ap3_thumbnail_web-b-ed.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को प्रत्यक्ष दर्शन कराकर पर्यटन विधि द्वारा शिक्षा कैसे दी जाती है इसके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मार्च को रखा गया है जिसमें विभागाध्यक्ष आर.एस.मिश्रा फैकल्टीज डाॅ.बी.डी.पटेल,अनुरुद्व कुमार गुप्ता,शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,डाॅ.कल्पना मिश्रा,नरेन्द्र कुमार पटेल, डाॅ..सरिता सिंह, कुॅ. पूर्णिमा सिंह, विजय पाण्डेय और रानू सोनी सम्मिलित होंगें। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट की पवित्र भूमि पर स्थित कामतानाथ भगवान के दर्शन, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, और हनुमान धारा जैसे चारो धामों का विशेष भ्रमण होगा और शैक्षणिक प्रशिक्षण भी संपन्न होगा। इसके पश्चात राममंदिर दर्शन,चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि. के उद्यमिता विभाग और अन्य विभागों का भ्रमण भी किया जाएगा। इसका उद्येश्य बताते हुए शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों के प्रशिक्षण को मूर्त रुप देने के लिए किया जा रहा है।

Hits: 1349
0