एकेएस वि.वि. सतना में आईआईटी मुम्बई के रिमोट सेंटर के बैनर तले टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम म.प्र. के 30 केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं फैकल्टीज हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1355
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना 2017 आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंटर बना था। वि.वि. के सभागार में म.प्र. के 30 केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं फैकल्टीज के साथ टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम हुआ। टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर और कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ के मार्गदर्शन में वि.वि. के स्मार्ट क्लासरूम और कम्प्यूटर लैब में वीडियो कांफ्रेंस सेशन में सेन्ट्रल स्कूल के कक्षा 1 के आॅन लाइन एडमीशन पोर्टल की समग्र जानकारी एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज द्वारा उपस्थित टीचस्र को प्रदान की गईं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर रीजन के प्राचार्यों एवं फैकल्टीज का आॅनलाइन वीडियो कांफ्रेंस सत्र 17/3/2018 को डाॅ. ई.टी. आरासू, डिप्टी कमिश्नर और मिसेज शाहिदा परवीन की विशेष उपस्थिति में संपन्न कराया गया। इस दौरान आॅनलाइन एडमीशन की समस्त प्रोसेस और स्क्रूटनी की जानकारी प्रदान की गई। टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम के समापन के मौके पर एकऐस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी उपस्थित रहे। आॅनलाइन एडमीशन की प्रोसेस की सम्पूर्ण प्रक्रिया में प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, डाॅ. सुभद्रा शा, दीपेन्द्र शुक्ला, शंकर बेरा, हरिमोहन मिश्रा, बालेन्द्र गर्ग, वीरेन तिवारी, शिवानी पटना, माधुरी सोनी, मदनमोहन मिश्रा और तकनीकी सहयोग राहुल सोनी का रहा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कक्षा 1 के लिए और 2018-19 सत्र के लिए 1 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। कार्यक्रम के समापन के मौके पर डाॅ. ई.टी. आरासू, डिप्टी कमिश्नर और मिसेज शाहिदा परवीन को वि.वि. की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।