Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L03PATRIKA.jpg

Hits: 1453
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L02NAVBHARAT.jpg

Hits: 1468
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L01RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1441
0

b2ap3_thumbnail_swamiji2.jpg

सतना। अनन्त श्री विभूषित, गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का 12 दिसम्बर को आगमन हो रहा है। उन्हें पीठासीन हुए 25वाँ वर्ष पूर्ण हो गया है। इसी पावन उपलक्ष्य में पूरे देश में ‘‘पंचविंशति पट्टाभिषेक वर्ष पूर्ति महोत्सव’’ का भव्य आयोजन प्रत्येक प्रांत में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम सतना में दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस श्रंखला में सतना, मैहर, कटनी, उज्जैन, इंदौर, देवास तथा भोपाल में 12 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त जानकारी सतना प्रवास में पधारे पीठ परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पं. झम्मन शास्त्री जी महाराज ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। आयोजन समिति में महेन्द्र मिश्र, दीपक अग्रवाल, रामअवतार चमडिया, अवनीश सोनी, पुष्पराज सिंह आदि शामिल है। सतना में 12 तारीख सारनाथ एक्सप्रेस से सायं 7 बजे शुभागमन स्टेशन में भव्य स्वागत पश्चात् मारवाड़ी सेवा संघ में उनका निवास रखा गया है। 13 दिसम्बर को 12.30 बजे तक, धर्म, आध्यात्म, राष्ट्र एवं विज्ञान, विविध विषयों पर सारगर्भित संगोष्ठी में दिव्य व्याख्यान एवं पादुकापूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। सायं 6 बजे मारवाड़ी सेवा सदन के दिव्य प्रांगण आध्यात्मिक प्रवचन धर्मोपदेश, आशीर्वचन का कार्यक्रम रखा जावेगा वहाँ पूरे नगर की ओर से भव्य स्वागत एवं पादुकापूजन दर्शन का लाभ सभी श्रद्धालुभक्तों को सुलभ होगा। 14 दिसम्बर को सत्संगभवन में 11.30 से 1 बजे तक दर्शन, दीक्षा, पादुकापूजन, संगोष्ठी का दिव्य आयोजन होगा। श्री शंकराचार्य स्वागत समिति का नगर स्तरीय गठन किया जा रहा है जिसमें सभी समाज तथा धर्म, संस्कृति, राजनीति, मीडिया से जुड़े सभी प्रबुद्धजनों को अपील की गई है अधिक से अधिक लोग जुड़कर सहभागी बनें तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। पूज्यपाद शंकराचार्य द्वारा स्थापित समाजसेवा संस्था धर्मसंघ पीठ परिषद आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी का गठन किया जायेगा जो पूरे अंचल में शंकराचार्य जी के विचार अभियान चलाकर सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा एवं राष्ट्र के उत्कर्ष हेतु कार्य करेंगे।पूज्यपाद शंकराचार्य जी द्वारा लिखित 150 दुर्लभ साहित्य ग्रंथों का बुक स्टाल भी लगाया जावेगा जिसमें धर्म, आध्यात्म, नीति, राष्ट्र, गणित, विज्ञान आदि विषयों पर अद्भुत ग्रंथ उपलब्ध रहेंगे।

Hits: 1618
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K30NAVBHARAT.jpg

Hits: 1470
0

b2ap3_thumbnail_peeth.JPGb2ap3_thumbnail_peeth1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अल्प प्रवास पर पधारे आचार्य पं. झम्मन प्रसाद शास्त्री, पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष छ.ग. ने बताया कि पंचविंशति पट्टाभिषेक वर्ष प्रतिपूर्ति महोत्सव का पावन कार्यक्रम सतना में आयोजित किया जायेगा। सतना का कार्यक्रम मारवाड़ी सेवा सदन में आयोजित होगा, समस्त कार्यक्रम 15 दिवसीय होगा जो 12 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रहेगा। पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। एकेएस वि.वि. में शिक्षा के उन्नयन पर कार्यक्रम 13 दिसम्बर को आयोजित होगा जिसमें शिक्षा, तकनीक, धर्म, विज्ञान इत्यादि पर महाराज जी चर्चा करेंगे। आयोजन 12 बजे से 1.30 बजे तक होगा। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ माता की जय हो, गौहत्या बन्द हो और भारत अखण्ड हो की अलख जगाता हुआ यह कार्यक्रम सतना, कटनी, उज्जैन, मैहर, देवास, भोपाल के साथ रायपुर में धर्मसभाओं के साथ सम्पन्न होगा। सतना में महाराज जी का आगमन सारनाथ एक्सप्रेस से होगा और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया जायेगा। आयोजन समिति में रामावतार चमड़िया, अवनीश सोनी, दीपक अग्रवाल, हरिओम गुप्ता और महेन्द्र सिंह रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आदि शंकराचार्य जी का जन्म केरल के काल्टोनाम ग्राम में वैशाख शुक्ल पंचमी, रविवार, युधिष्ठिर संवत् 2661, कली संवत् 2595, ईश्वी सन् से 507 वर्ष पूर्व हुआ था। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी जी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज द्वारा यह पीठ स्थापित की गई थी। अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज के आगमन की समस्त जानकारी पं. झम्मन प्रसाद शास्त्री ने दी।इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।

Hits: 1648
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K29NAVBHARAT.jpg

Hits: 1452
0

b2ap3_thumbnail_mining-image.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने एनएमडीसी के डायमण्ड जुबली सेरेमनी में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। सेमिनार खजुराहो में संपन्न हुआ। एनएमडीसी पन्ना की उपलब्धियों और समस्याओं पर चर्चा के साथ यहाॅ हो रहे कार्यो का भी विश्लेषण किया गया। उल्ल्ेाखनीय कडी में 150 से ज्यादा प्रतिनिधि भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों से आए और 10 टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये गये ओर अपनी राय से उपस्थित जनों को अवगत कराया। डाॅ. प्रधान के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के इनवार्मेंटल विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने एकेएस वि.वि. द्वारा पन्ना माइन्स में किये गये पर्यावरण के संरक्षण के प्रयासों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया जिसकी सर्वत्र सराहना हुई कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश सरकार के खनिज और भूतात्विक विभाग की डायरेक्टर विनीत आस्टिन उपस्थित रहे, इनके अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर पन्ना राजीव शर्मा, एनएमडीसी हेड सी.ई. किंडो के साथ अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। सेमिनार में एकेएस वि.वि. की तरफ से मनीष अग्रवाल, डाॅ. संदीप प्रसाद, अतुलदीप सोनी के साथ वि.वि. के माइनिंग संकाय के कई छात्र भी उपस्थित रहे ओर चर्चा में भाग लिया।

 

Hits: 1420
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K28PATRIKA.jpg

Hits: 1401
0

b2ap3_thumbnail_kabaddi.jpg

सतना। इंडियन यूनिवर्सिटी एसोसिएशन में शामिल एकेएस वि.वि. की टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। एकेएस वि.वि., सतना की कबड्डी टीम ने सुनील पाण्डेय, खेल अधिकारी एकेएस वि.वि. सतना के मार्गदर्शन में बिलासपुर युनिवर्सिटी के खिलाफ जबर्दस्त मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए दूसरे ग्रुप मैच में भी अपना दमखम दिखाया। मुकाबले में ऋषभ सोनी, कृष्णा, हिमांशु, विश्वजीत, राहुल, अभिषेक, संदीप, शुभम् महादेव, दीपक, अंजी इत्यादि खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार मुजाहिरा खेल प्रांगण में किया। दो मैच जीतने के बाद तीसरा मुकाबला पटना युनिवर्सिटी के खिलाफ काफी कश्मकश भरा रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने तेज खेल का प्रदर्शन किया और काफी कम अंतर से पराजित हुए। वि.वि. के पदाधिकारियों ने दो विजयों का वरण करने वाली टीम को बधाई दी है और अगले वर्ष होने वाले मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की शुभकामनाएं भी दी हैं। 

Hits: 1473
0