एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन रहे एनएमडीसी कार्यक्रम में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1402
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के. प्रधान ने हीरा खनन परियोजना,एनएमडीसी लिमिटेड,मझगवाॅ पन्ना, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत की। डायमंड क्लब में आयोजित कार्यक्रम में खनन परियोजना में उत्पादन एवं उत्पादकता पर फैकल्टी आफ इंजी.एण्ड टेक्नाॅलोजी ,नेशनल जियोसाइंस एवार्डी. 2012 इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने व्याख्यान देते हुए एकेएस वि.वि. में चल रहे माइनिंग के पाठ्यक्रमों और उनकी विशिष्टता पर बात रखते हुए कहा कि वि.वि. के छात्र नियमित रुप से एनएमडीसी ओर अन्य विशिष्ट संस्थानों की विजिट करके यहाॅ की कार्यप्रणाली जानते है, उन्होेंने कहा कि उत्पादन और उत्पादकता एक दूसरे के पूरक है विषय पर समग्र दृष्टि डालते हुए उन्होने विषय विस्तार किया। सेमिनार का विषय राजभाषा तकनीकी सेमिनाॅर 2019 रहा जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों का परिचय दिया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण बी.के.माधव,उपमहाप्रबंधक एवं सर्व कार्यभारी अधिकारी,हीरा खनन परियोजना ने दिया। राजभाषा प्रयेाग की,एनएमडीसी लिमिटेड,मझगवाॅ पन्ना में स्थिति एवं राजभाषा तकनीक सेमिनाॅर की प्रासंगिकता पर रुद्र नाथ मिश्रा ने व्याख्यान दिया। खनन परियोजना में उत्पादन एवं उत्पादकता पर इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान का व्याख्यान सराहनीय रहा।