Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_asha.jpg

एकेएस वि.वि. सतना की सीएस छात्रा करेंगी रिलायंस में कार्य
तीन लाख बीस हजार पर एनम पर लिनेक्स सिस्टम इंजी के पद पर चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की एमसीए फाइनल ईयर की छात्रा आशा उपाध्याय का चयन रिलायंस जियो पटना में बतौर लिनेक्स सिस्टम इंजी किया गया है। छात्रा बेहद मेधावी होने के साथ लिनेक्स की अच्छी जानकार हैं। छात्रा का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया गया है उनका चयन तीन लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर किया गया है। लिनेक्स सिस्टम इंजी आशा को रिलायंस जियों बिहार के साथ अन्य लोकेशन में भी कार्य करने का अवसर मिलेगा और उन्हें कॅरियर के लिहाज से शानदार उन्नति भी मिलेगी एचआर मैनेजर ने बताया कि अगर छात्र अपने क्षेत्र में नईनई चीजें खेाजने का प्रयास करें,स्वयं ही प्राब्लम क्रिएट करें ओर स्वयं ही उसका सल्यूशन खोजें तो आपको नई जानकारी के साथ आत्मविश्वास भी मिलेगा कार्य क्षेत्र में आपका सकारात्मक प्रभाव भी निर्मित होगा। आशा की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, पा्रे.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा एवं समस्त कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

Hits: 276
0

b2ap3_thumbnail_nnn2.JPGb2ap3_thumbnail_nnnn4.JPGb2ap3_thumbnail_nn.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में हुआ कंपोटिंग और स्वच्छ सतना,ग्रीन सतना पर कार्यक्रम
नगर निगम सतना के इंजी.के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ सेमिनॅार
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में नगर निगम सतना के सौजन्य से एक बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इंजी.धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने होम कंपोस्टिंग,स्वच्छता,पानी बचाओ,नशे के दुष्परिणामों, के साथ स्वच्छता पर व्याख्यान दिया और होम कंपोस्टिंग की विधि विस्तार से बताई उन्होंने बताया कि कम्पोस्ट एक प्रकार की खाद है जो जैविक पदार्थो के पुर्नचक्रण से बनती है यह जैविक खेती का मृख्य घटक है कंपोस्ट बननाने का सबसे आसान तरीका है नम जैव पदार्थो जैसे पत्तियाॅ,बचा-खुचा खाना आदि का टेर बनाकर कुछ काल तक प्रतीक्षा करना ताकि इसका बिघटन हो जाए जब इसे पौधों में इस्तेमाल करते हैं तो अच्छे सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.जी.पी.रिछारिया, कैप्टन रावेन्द्र सिंह परिहार,इंजी.रमा शुक्ला, डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ समस्त संकायों के छात्र-छात्राऐं बडी संख्या में मौजूद रहे।

 

 

Hits: 306
0

b2ap3_thumbnail_campus-bal.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के सीएस के छात्र का एचसीएल में चयन
तीन लाख साठ हजार पर एनम पर साॅफ्टवेयर डेव्हलपर के पद पर चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.सीएसई, फाइनल ईयर के छात्र अभिजीत मिश्रा का चयन एचसीएल टेक्नाॅलाॅजी में बतौर साॅफ्टवेयर डेव्हलपर किया गया है । विद्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा ओर इंटरव्यू के बाद किया गया है उनका चयन तीन लाख पैसठ हजार पर एनम के पैकेज पर किया गया है।अभिजीत को एचसीएल के विदेश वेंचर में भी कार्य करने का अवसर मिलेगा और उन्हें कॅरियर के लिहाज से बडी उन्नति भी मिलेगी। वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ एवं समस्त बी.टेक.फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए अभिजीत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

Hits: 277
0

b2ap3_thumbnail_sar2.JPGb2ap3_thumbnail_saraswati-poojan.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में विधि विधान से हुआ सरस्वती पूजन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में विद्या की देवी सरस्वती का पूजन पीले फूलों, फलों और मीठे स्वादिष्ट व्यंजनों से करते हुए अर्चन विधि-विधान से किया गया। वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि चारों ओर उल्लास के प्रतीक इस त्योहार में खेती की फसलें लहलहा उठती हैं और फूल खिलने लगते हैं जब धरती पर फसल लहलहाती है तो चारांे ओर पीले फूलों की बहार आ जाती है खासतौर पर सरसो के फूलों के फूलने पर जो छटा निखरती है वही बसंत को चरितार्थ करती है ,वास्तव में बसंत पंचमी हिन्दू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है यह त्योहार हर वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन को देवी सरस्वती का प्राकट्य उत्सव माना जाता है। इस दिन को श्री पंचमी व सरस्वती पंचमी भी कहते हैं। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.जी.पी.रिछारिया की गरिमामयी उपस्थिति में माॅ वीणापाणि से सभी विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वि.वि. के समस्त संकायों के वरिष्ठजन,फैकल्टीज भी उपस्थित रहे।

Hits: 265
0

 b2ap3_thumbnail_prakash.jpgb2ap3_thumbnail_sheenu.jpg

एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने चलाई कलम
मैनेजमेंट के विविध पहलुओं पर लिखी पुस्तक को मिली शानदार प्रतिक्रिया
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के दो फैकल्टीज ने अपना अनुभव मार्केटिंग मैनेजमेंट पुस्तक के फार्मेट में तैयार किया है। बुक के आथर फैकल्टी इंजी. प्रकाश सेन और कोआथर फैकल्टी शीनू शुक्ला ने इसे अथक मेहनत और प्रयास के बाद तैयार किया है। मैनेजमेंट विषय के एमबीए और बीबीए के छात्रों के साथ मार्केटिंग्र कर रहे और रुचि रखने वाले लोगों और छात्रों के लिए पुस्तक को बहुत उपयोगी निरुपित किया गया है। पुस्तक में कन्ज्यूमर बिहेवियर, मार्केट और मार्केट विहेवियर, मार्केट सेगमेंटेशन, प्रेाडक्ट, ब्रान्ड स्ट्रेटेजी पर फोकस है। मार्केटिंग कान्सेप्ट पर बात करते हुए दोनो लेखकों ने बताया कि इस पुस्तक में कई संस्थानों पर रिसर्च के तथ्य भी है जो बहु उपयोगी हैं इसे उदाहरणों और इंटरनेशनल रिसर्च के आधार पर तैयार किया गया है। पुस्तक एमेजन और ई प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कोशिक मुखर्जी ने पुस्तक के कंटेंट की तारीफ की है।

 

Hits: 265
0

b2ap3_thumbnail_dcd42945-9f80-4583-b6de-c26942c0c202.jpgb2ap3_thumbnail_BeautyPlus_20191226151913579_save.jpgb2ap3_thumbnail_6bfa543e-0fb1-42a2-8ad8-dcbcec2d61e6.jpgb2ap3_thumbnail_4d3e83d7-299e-4dcb-a8ce-bf3ce29beeb4.jpgb2ap3_thumbnail_1aa3b1d4-670e-444a-b013-9ebcc5ba2fab.jpgb2ap3_thumbnail_6cbfb1c8-eb4b-44c8-b38a-b0e5087e8ac3.jpg

टीसीएस के यूथ एम्प्लाबिलिटी कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के 40 स्टूडेन्टस
बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. फाइनल इयर के छात्र हो रहे हैं शामिल
सतना। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ने फ्रेस गे्रजुएटस या फाइनल ईयर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हितार्थ यूथ एम्प्लाबिलिटी कार्यक्रम इस उद्येश्य से प्रारंभ किया कि स्टूडेन्टस जाॅब रेडी और एम्प्लाॅयबल बन सकें। इसी कडी में एकेएस वि.िवि. सतना के बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. फाइनल इयर के विद्यार्थियों दीक्षा पटनहा, हर्षिता सिंह, हर्ष त्रिपाठी, आकाश सिंह, अनुज गुप्ता, रामबाबू, शीतल सोनी, दिव्या पाटकर, शोभनाथ प्रजापति, स्मिता गुप्ता, कुलदीप विश्वकर्मा, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, जान्हवी सोनी, मेघना चैरसिया, सोनम मार्य, श्रष्टि गुप्ता, विकास कुशवाहा, श्रुति शर्मा, तनु सिंह, हर्ष चैरसिया, रामकुमार चक्रवर्ती, गौरव कुमार, मनीष पटेल, उन्नति सिंह, मेहुल कुशवाहा, मंजू मौर्य, यशिका गुप्ता, पायल सेन, जागृति शुक्ला, अदिति द्विवेदी, एकता मिश्रा, रितिका त्रिपाठी, अनुराग विश्वकर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, रोहित कुमार शाह, आकांक्षा सेन, रोहित विश्वकर्मा, निशांत कुशवाहा, नाजिमा अंसारी, हिमांशु रजक, अराधना सेन, जान्हवी ताम्रकार, वैभवी मिश्रा और अमन गुप्ता जैसे 40 स्टूडेंटस ने मौके को हाथो-ळाथ लिया और यूथ एम्प्लाबिलिटी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जो 60 दिनों की ट्रªेनिंग है आॅनलाइन ट्रेनिंग के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए मैथेमेटिक्स,रिजनिंग और इंग्लिश के साथ रिज्यूम राइटिंग,पर्सनैलिटी डेव्हलपमेंट,कम्यूनिकेशन स्क्लि और इंटरव्यू स्किल्स विषय विशेषज्ञों के द्वारा सिखाई जाएगी 100 घंटे की ट्रेनिंग के बाद स्टूडेन्टस को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें तत्पश्चात योग्यतानुसार उन्हें इंटरव्यू क ेआधार पर कंपनी में उॅचे ओहदों पर काय्र करने के अवसर मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि ट्रेनिंग पूर्णतः निःशुल्क है। बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. फाइनल इयर के छात्रों की टेªनिंग के लिए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और विनय सिंह ने छात्रों को अधिकतम सीखने की सलाह दी है।

 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_ncc-image.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय की गल्र्स टीम को मिला अव्वल स्थान
कलेक्टर अनुराग वर्मा के समक्ष 73वें गणतंत्र दिवस पर मिला तमगा
सतना। हाल ही में हमने अपना 73वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया इस दोरान चाहे शहर हो या गाॅव हर जगह महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हुई इसी अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना की एनसीसी गल्र्स कैडेट ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में 10 परेड कम्पनियों के बीच प्रथम स्थान अर्जित करके शानदार कार्य किया है वहीं ब्वायज कैडेट ने भी तृतीय स्थान हासिल किया। इस संपूर्ण उपलब्धि के लिए लेफ्टिनेंट प्राची सिंह परिहार और एसोसिएट एनसीसी आॅफीसर दशरथ पाटीदार के मार्गदर्शन में स्टूडेन्टस ने 10 दिनों तक अथक मेहनत और प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की जिद ओर जज्बें की जीत की कहानी बनी यह निशानी। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परेड में एकेएस वि.वि. की दोनों टीमोें ने भाग लिया। गल्र्स विंग की टीम कमाण्डर रुचिका मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रियंका कबीरपंथी, शमी सिंह, वैशाली सिंह, हर्षिता सिंह, ज्योति, श्रद्धा, साक्षी, अंशिका, मीनाक्षी, स्नेहा, रजनी, प्रियंका, सपना, संध्या, रेनू, दिव्या, रोमा, सीमा, अंकिता, प्रीति ने यह लक्ष्य हासिल किया जबकि ब्वायज ने टीम कमाण्डर दीपक सिंह के मार्गदर्शन में जगत मलिक, लोकेन्द्र सिंह, मिथुन वर्मा, प्रशांत चन्द्रवंशी, राहुल कुशवाहा, रोहित वर्मा, सत्यम सिंह परिहार, सुमित दाहिया, सूर्यनारायण, उपेन्द्र, अजय पाल, अनिल पाल, गजेन्द्र पाल ने सहभागिता निभाई,। गल्र्स और व्यायज की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.सी. मिश्रा, कैप्टन रावेन्द्र सिंह परिहार, डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 261
0

b2ap3_thumbnail_visit-ele1.jpg

एकेएसयू वि.वि. के बीटेक सिक्स सेमेस्टर के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
15 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने समझीं सेफ्टी प्रोसेस और अन्य प्रक्रिया
सतना। जैसे जैसे टेक्नाॅलाॅजी का विस्तार होता है वैसे ही हमे अपना दायरा बढाना है इलेक्ट्रिकल इंजी.में नित नूतन परिवर्तनों के मद्देनजर हमें सीखने के दायरे को बढाना है यह बातें इले.इंजी.विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट के संदर्भ में बताई जब विभाग के छात्र सीखने के लिए सीटीआई जबलपुर गए एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने सेन्ट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जबलपुर के डायरेक्टर डाॅ.ए.के.तिवारी और ट्रेनिंग आॅफीसर कुलदीप बहादुर थापा, श्री जी.जरवडे, सी.पी.ठाकुर, नेहा कंधारी, एस.के.भगवात्कर के मार्गदर्शन में बिजली खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया, बिजली के व्यापार की कुंजी,स्काडा एवं वितरण प्रणाली,स्वचालन प्रोसेस, सबस्टेशन एनर्जी कंजर्वेशन, हाईवोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ बेंचमार्किग पावर सेक्टर प्रदर्शन के बारे मे विस्तार से समझाया। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान बीटेक, इलेक्ट्रिकल, सिक्स सेमेस्टर के विद्यार्थियों श्वेता सिंह, निधि कुशवाहा, रत्नेश अग्निहोत्री, कृष्णकांत, अंकित, पिं्रस, राहुल, अभिशेक, वरुण, आलोक मिश्रा, रोहित, सचिन, अजय कुमार,प्रज्ज्वल,कीर्ति,निहार,जैद,लक्ष्मीकांत आदि स्टूडेन्टस शामिल हुए। इंडस्ट्रियल विजिट के बाद वापस आते ही विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने छात्रों को अधिकतम सीखने की सलाह दी वहीं एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर. के. श्रीवास्तव ने बताया कि अगर आपने इले.इंजी.का क्षेत्र चुना है ता कुछ अलग करने की सोचें और नाम रोशन करें। विद्यार्थियों को पै्रक्टिकल जानकारी से रुबरु कराते हुए सीटीआई जबलपुर के अन्य जनों का सहयोग भी अनुकरणीय रहा जिसके लिए छात्रों ने विजिट को काफी रोचक, जानकारीपूर्ण और विषयसम्मत बताया। संपूर्ण प्रक्रिया को देखकर समझना स्टूडेन्टस के लिए बडा अनुभव रहा। इसे लर्न व्हाइल यु डू की श्रेणी में विविध संकायों में स्टूडेन्टस को विजिट के माध्यम से सिखाया जाता है। इंडस्ट्रियल कनेक्ट के तहत वि.वि. के सभी संकाय के छात्रों को प्रोजेक्ट,रिसर्च और अन्यान्य गतिविधियों के तहत कई बडे संस्थानों में भेजा जाता है जिससे वह वैश्विक परिदृष्य में तारतम्य बिठा सकें और अपनी कॅरियर उन्नति प्राप्त कर सकें। एकेएस वि.वि. हमेशा थिंक ग्लोबल और एक्ट लोकल के माध्यम से स्टूडेन्टस को प्रमोट कर रहा है और उनके सीखने समझने के लिए अनेकानेक शैक्षणिक गतिविधियाॅ निरंतर संचालित हैं जिसमें विषय विशेषज्ञों के लेक्चर,वेबिनाॅर,सेमिनाॅर और कान्फ्रेन्सेस शामिल हैं।

Hits: 275
0

b2ap3_thumbnail_campus1_20230822-052044_1.JPG

एकेएस वि.वि. के 26 छात्रों का आईसीआईसीआई बैंक में चयन
बतौर असिस्टेंट मैनेजर करेगें तीन लाख सत्तर हजार पर एनम पर कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की समस्त प्रतिष्ठा, उर्जा एवं उन्नति का आधार है हमेशा से स्टूडेन्टस को कुछ नया ज्ञान देने की कोशिश, यह निरंतर प्रयोग, खेाज एवं विचारों की विविधता एवं बौद्विक अन्वेषण का आधार है वि.वि. में बौद्विक रुप से सक्षम, जिज्ञासु और परिश्रमी स्टूडेन्टस के लिए प्रेरणा उपलब्ध है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के 20 छात्रों का कैम्पस चयन आईसीआईसीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर किया गया है। इन छात्रों का सालाना पैकेज तीन लाख सत्तर हजार पर एनम निर्धारित किया गया है। इनका चयन समस्त म.प्र. के अलग-अलग लोकशन कि लिए किया गया है। विद्यार्थियों की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड एम.के.पाण्डेय,ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने समस्त छात्रों का लगन व मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_flag-hoisting-1_20220128-070454_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में 73 वाॅ गणतंत्र दिवस गरिमा और सम्मान से मनाया गया। वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी ने एकेएस वि.वि. की प्राचीर से झंडारोहण किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने गणतंत्र दिवस को मनाने ,संविधान के निर्माण और उसकी उपादेयता पर चर्चा की। झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और जनगणमन का सामूहिक गायन हुआ। दूसरी ओर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में एकेएस वि.वि. की एनसीसी गल्र्स कैडेटस ने अव्वल नं. हासिल किया और व्यायज ने तृतीय स्थान अर्जित किया। यह उपलब्धि लेफ्टिनेट प्राची सिंह और दशरथ पाटीदार के मार्गदर्शन में हासिल हुई। लेफ्टिनेंट आर.एस.परिहार, यूसीसी,एकेएस वि.वि. ने सभी विजेताओं को शुभकामना दी है।

 

Hits: 0
0