एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने चलाई कलम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 261
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने चलाई कलम
मैनेजमेंट के विविध पहलुओं पर लिखी पुस्तक को मिली शानदार प्रतिक्रिया
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के दो फैकल्टीज ने अपना अनुभव मार्केटिंग मैनेजमेंट पुस्तक के फार्मेट में तैयार किया है। बुक के आथर फैकल्टी इंजी. प्रकाश सेन और कोआथर फैकल्टी शीनू शुक्ला ने इसे अथक मेहनत और प्रयास के बाद तैयार किया है। मैनेजमेंट विषय के एमबीए और बीबीए के छात्रों के साथ मार्केटिंग्र कर रहे और रुचि रखने वाले लोगों और छात्रों के लिए पुस्तक को बहुत उपयोगी निरुपित किया गया है। पुस्तक में कन्ज्यूमर बिहेवियर, मार्केट और मार्केट विहेवियर, मार्केट सेगमेंटेशन, प्रेाडक्ट, ब्रान्ड स्ट्रेटेजी पर फोकस है। मार्केटिंग कान्सेप्ट पर बात करते हुए दोनो लेखकों ने बताया कि इस पुस्तक में कई संस्थानों पर रिसर्च के तथ्य भी है जो बहु उपयोगी हैं इसे उदाहरणों और इंटरनेशनल रिसर्च के आधार पर तैयार किया गया है। पुस्तक एमेजन और ई प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कोशिक मुखर्जी ने पुस्तक के कंटेंट की तारीफ की है।