एकेएसयू वि.वि. के बीटेक सिक्स सेमेस्टर के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 241
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएसयू वि.वि. के बीटेक सिक्स सेमेस्टर के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
15 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने समझीं सेफ्टी प्रोसेस और अन्य प्रक्रिया
सतना। जैसे जैसे टेक्नाॅलाॅजी का विस्तार होता है वैसे ही हमे अपना दायरा बढाना है इलेक्ट्रिकल इंजी.में नित नूतन परिवर्तनों के मद्देनजर हमें सीखने के दायरे को बढाना है यह बातें इले.इंजी.विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट के संदर्भ में बताई जब विभाग के छात्र सीखने के लिए सीटीआई जबलपुर गए एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने सेन्ट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जबलपुर के डायरेक्टर डाॅ.ए.के.तिवारी और ट्रेनिंग आॅफीसर कुलदीप बहादुर थापा, श्री जी.जरवडे, सी.पी.ठाकुर, नेहा कंधारी, एस.के.भगवात्कर के मार्गदर्शन में बिजली खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया, बिजली के व्यापार की कुंजी,स्काडा एवं वितरण प्रणाली,स्वचालन प्रोसेस, सबस्टेशन एनर्जी कंजर्वेशन, हाईवोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ बेंचमार्किग पावर सेक्टर प्रदर्शन के बारे मे विस्तार से समझाया। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान बीटेक, इलेक्ट्रिकल, सिक्स सेमेस्टर के विद्यार्थियों श्वेता सिंह, निधि कुशवाहा, रत्नेश अग्निहोत्री, कृष्णकांत, अंकित, पिं्रस, राहुल, अभिशेक, वरुण, आलोक मिश्रा, रोहित, सचिन, अजय कुमार,प्रज्ज्वल,कीर्ति,निहार,जैद,लक्ष्मीकांत आदि स्टूडेन्टस शामिल हुए। इंडस्ट्रियल विजिट के बाद वापस आते ही विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने छात्रों को अधिकतम सीखने की सलाह दी वहीं एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर. के. श्रीवास्तव ने बताया कि अगर आपने इले.इंजी.का क्षेत्र चुना है ता कुछ अलग करने की सोचें और नाम रोशन करें। विद्यार्थियों को पै्रक्टिकल जानकारी से रुबरु कराते हुए सीटीआई जबलपुर के अन्य जनों का सहयोग भी अनुकरणीय रहा जिसके लिए छात्रों ने विजिट को काफी रोचक, जानकारीपूर्ण और विषयसम्मत बताया। संपूर्ण प्रक्रिया को देखकर समझना स्टूडेन्टस के लिए बडा अनुभव रहा। इसे लर्न व्हाइल यु डू की श्रेणी में विविध संकायों में स्टूडेन्टस को विजिट के माध्यम से सिखाया जाता है। इंडस्ट्रियल कनेक्ट के तहत वि.वि. के सभी संकाय के छात्रों को प्रोजेक्ट,रिसर्च और अन्यान्य गतिविधियों के तहत कई बडे संस्थानों में भेजा जाता है जिससे वह वैश्विक परिदृष्य में तारतम्य बिठा सकें और अपनी कॅरियर उन्नति प्राप्त कर सकें। एकेएस वि.वि. हमेशा थिंक ग्लोबल और एक्ट लोकल के माध्यम से स्टूडेन्टस को प्रमोट कर रहा है और उनके सीखने समझने के लिए अनेकानेक शैक्षणिक गतिविधियाॅ निरंतर संचालित हैं जिसमें विषय विशेषज्ञों के लेक्चर,वेबिनाॅर,सेमिनाॅर और कान्फ्रेन्सेस शामिल हैं।