AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के प्रबंधन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रथम वर्ष के समस्त संकायों एवं विषयों की कक्षाऐं Offline Mode में दिनांक 8 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। प्रबंधन ने अवगत कराया है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाऐं चलेंगी। समस्त Faculty Member और विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । समस्त विद्यार्थियों को अपनी लिखित स्वीकृति स्वयं की एवं अपने अभिभावकों की वि.वि. लाना अनिवार्य है। इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित स्वीकृति पत्र Online भेजा भी जा चुका है जिसे अपने साथ वि.वि. में लाना अनिवार्य है। वि.वि. में कोरोना कोविड-19 को देखते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं कर ली गई हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापकों का एक दल भी गठित किया गया है। जिसको वि.वि. परिसर में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को समस्त जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
सतना के Department Of Computer Science And Engineering विभाग 2019 Passout Batch की छात्रा वंदना पाण्डेय ने ATMECS Technology Private Limited, बेंगलूरु में चयन पर सफलता पाई है।उनका Selection बेंगलूरु मे बतौर जावा Developer, Software Engineer के रुप में किया गया है।छात्रा का Package 3 लाख पच्चीस हजार है। वंदना बी. टेक. सीएसई की छात्रा हैं। छात्रा के Multinational company में चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त वि.वि. परिवार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की हैं। छात्रा ने अपने चयन का आभार वि.वि. के समस्तजनों के साथ अपने माॅ-पिता के आशीर्वचनों को दिया है।
Vandana Pandey, a student of Department of Computer Science and Engineering 2019 passout batch, has been successful in getting selection at Atmex Technologies Private Limited, Bengaluru. She has been selected as Java developer and will work as software engineer in Bangalore. She will work for an annual package of Rs. Three lakhs twenty five thousand. Vandana Pandey is a student of CSE in AKS University. On selection of student in multinational company Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Eng. Dean Prof. G. K. Pradhan, Head of Department Akhilesh A.Vau and The University family have bestowed their blessings for a bright future of the student. The student thanked and credited her selection to the blessings of her parents and the teaching of faculty members at AKS University.
From the ramparts of AKS University Satna, Republic Day of India was celebrated with honor, dignity and pride. From the ramparts of the University, the Chancellor of AKS University, Honourable Shri V.P. Soni ji hoisted the tricolor which symbolizes nation's pride and glory. The national anthem was sung collectively. In the link of programs, the senior members of the faculty highlighted the relevance of the Republic Day and the importance of the Constitution along with the rights and duty. The efforts of its makers were cited. In cultural patriotic programs, Sanskriti Soni presented the sweetest Punjabi Patriotic song, Priyanshi enlivened the memories of freedom struggle, waged by the martyrs of India, with her song performance 'Aye Mere Watan'. Lata Mangeshkar's song brings back many stories associated with our childhood. The song by Tulsi, Kar Chale Hum Fidaa..... worked up the patriotic fervour of the audience. Along with this, other programs were also presented which were appreciated by all present in the premise. The program concluded with Bharat Mata Ki Jai's slogan. The members of University family wished a happy Republic Day to everyone. The programme was coordinated by Deepak Mishra.
एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से भारतवर्ष गणतंत्र दिवस सम्मान,गरिमा और गर्व के साथ मनाया गया। वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी जी ने राष्ट्र की आन,बान ओर शान का प्रतीक तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रमों की कडी में वि.वि. के वरिष्ठजनों ने गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता और अधिकारों और कर्तव्यबोध के साथ संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।इसके निर्माताओं के प्रयासों का उद्यृत किया गया। कल्चरल देशभक्ति कार्यक्रमों में संस्कृति सोनी ने मधुरतम पंजाबी पैट्रियोटिक गीत प्रस्तुत किया प्रियंशी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर भारतवर्ष की स्वतंत्रता संग्राम के लिए किए गए प्रयासों के साथ यादों को जीवन्त किया, लता मंगेशकर के गाए इस गीत के साथ जुडे अनेक किस्से हम बचपन से सुनते आए हैं तुलसी ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के साथ शानदार प्रस्तुतिकरण किया। इसी के साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए जिन्हें सराहा गया। भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वि.वि. परिवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।