AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्यवयक डाॅ.महेन्द्र तिवारी के कुशल मार्गदर्शन
में बुहद साइकिल रैली का आयोजन राज्य स्तरीय योजना के तहत किया गया साइकिल रैली वि.वि.प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानो ंसे होती हुई अमौधा स्थित बाबा साहब डाॅ. भीमराॅव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके समापन तक पहुॅची। उल्लेखनीय है कि देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दाण्डी मार्च की वर्षगाॅठ के अवसर पर इसे आयोजित किया गया। रैली के उपरांत वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने बताया कि महात्मा गाॅधी ने अंग्रेजों द्वारा नमक पर लगाए गए कर के विरोध में गुजरात के साबरमती आश्रम से समुद्र तटीय ग्राम दाण्डी तक पैदल यात्रा की थी एवं 6 अपै्रल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक कानून को भंग किया गया था। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने रैली में छात्रों केा आजादी की 75वीं वर्षगाॅठ एवं दाण्डी यात्रा और नमक सत्याग्रह के उद्येश्यों के बारे में बताया। क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय ने छात्रो ंको सायकल चालन एवं विभिन्न खेलकूदों एवं व्यायाम के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने का मंत्र दिया उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। साइकिल रेली को प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। रैली में सौ से ज्यादा साइकिल सवार छात्र उल्लास के साथ उपस्थित रहे।
Shivani Shukla, a B.Tech student of Department of Computer Science, AKS University Satna, has been selected for the post of Trainee Engineer (Sales Development Force officer). Shivani has been selected for Bureau Varitos Technology, Noida where she will work as an engineer in the company's sales development wing. Shivani is a promising student of the 2021 Passout batch of AKS University Satna.She has been selected at four lakhs Per Annum Salary Package. University's Pro Chancellor Anant Kumar Soni, CS Department Head Akhilesh A. Bau, Dr. MK Pandey and Balendra Vishwakarma of Placement Department, have expressed their happiness on Shivani's being selected for good package and career growth. They have wished for the bright future of the student.
A special lecture on Financial Awareness was organized at Department of Commerce of AKS University Satna in which keynote speaker, Chartered Accountant, Nidhi Kothari apprised all students about financial aspects of a business enterprise. She provided detailed information about the importance of finance and how to earn maximum benefits with less capital investment in any enterpreuneurship. Information was also given to students about DEBT Fund, Equity Fund, Hybrid Fund and Mutual Fund throgh investment mediums such as SIP and STP etc. How students can make more profit by taking less risk in less time through SIP, was also presented by calculation from the SIP calculator. The Department of Commerce and University Management have thanked Chartered Accountant, Nidhi Kothari for her lecture on entire financial aspects which will benefit the students in the long run. The program was conducted by Dr. Dhirendra Ojha.
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Commerce में वित्तीय जागरुकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता Chartered accountant निधि कोठारी ने सभी Students को वित्तीय पहलुओं के बारे में अवगत कराया। वित्त का महत्व और कैसे कम रकम के साथ अधिकतम धन अर्जित किया जाए इसके बारे में विस्तार से निधि ने जानकारी प्रदान की। छात्रों केा Mutual Fund, डैब्ट फंड, इक्विटी फंड, Hybrid Fund निवेश के माध्यम जैसे एसआईपी और एसटीपी आदि पर भी जानकारी दी गई। एसआईपी के माध्यम से कैसे कम समय में छात्र कम जोखिम लेकर अधिक लाभ कमा सकते हैं। एसआईपी कैल्क्युलेटर से गणना करके इसका प्रस्तुतिकरण भी किया गया। वि.वि. प्रबंधन ओर कामस्र विभाग ने Chartered accountant निधि कोठारी को व्याख्यान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। समूचे वित्तीय पहलुओं को उदाहरण के द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने किया
एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Computer Science" की बी.टेक.सीएस की छात्रा शिवानी शुक्ला का चयन बतौर Sales Development Force, Training Engineering के पद के लिए किया गया है। शिवानी का चयन Bureau Veritas Technology,नोयडा के लिए हुआ है जहाॅ वह कंपनी के Sales Development Wing में बतौर Engineering कार्य करेंगीं। शिवानी एकेएस वि.वि. सतना के 2021 Passout Batch की होनहार छात्रा है।उनका चयन चार लाख पर एनम के पैकेज के लिए किया गया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ, Placement िवभाग के डाॅ.एम.के.पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रा के अच्छे Package और career Growth के आधार पर चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय "National Science Festival" 2021 का आयोजन 18 से 20 मार्च के दौरान किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए डीन प्रो.जी.पी. रिछारिया ने बताया कि Bio creation -2021 कार्यक्रम एम.पी. Council Of Science And Technology, भोपाल, द National Acadmy Of Science, भेापाल चैप्टर,The BioTech Research योसायटी, India, महाकौशल विज्ञान परिषद, विज्ञान भारती, सोसायटी Of Line Sciences, सतना और Micro Biologics सोसायटी, इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। Bio creation 2021 का मूल उद्येश्य Bio Innovation के लिए Tech Fest का आयोजन करना है। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श Platfram प्रदान करेगी। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और Research Schloar हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम की Theme Science And Technology, Innovation Policy, Effect On Education And Skill है इंटरैक्टिव Session के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजरेगीं और विजेता बनने की कश्मकश के लिए आकार लेंगी। प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी Play, Bio-inspiration, Bioviewer, Bioplayers, Bio Magers, Testual Play, Creative corner, Bio brain, Bio Desinger, MicroTune, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, Solo And Group, यूफोरिया और Research scalars के लिए माॅडेस्टी प्ले, Bio ExPression, बायोइग्नीशन, Biovision, MicroTune, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित होगीं। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी,संरक्षक प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो.जी.पी. रिछारिया और कार्यक्रम संयोजक प्रो.शिवेश प्रताप सिंह,सेक्रेटरी नासी हैं।Schloar Organizing Secretary डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अश्विनी बाऊ,डाॅ.रेनी निगम है कोआर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.लवली महावर और संध्या पाण्डेय है।जबकि कार्यक्रम के Coordinator प्रो.कमलेश चैरे,विभागाध्यक्र्ष Department Of BioTechnology,सतना होगें। Bio Creation-2021 कार्यक्रम के सभी Winner को वि.वि. के Biotech Lab में Free Traning प्रदान की जाएगी। Award की केटेगरी में Outstanding institution Award, Best परफार्मर,बडिंग Research Award,Inspair Award, Icon Award,Team Empact Award, Best Faculty Coordinator Award,पार्टिसिपेशन Certificate,Best Ambassador Award,अट्रेक्टिव रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए जाऐंगें। सभी प्रतिभागियों के लिए नियत दिशा-निर्देश तय किए गए हैं।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.भरतशरण सिंह,माननीय चेयरमैन,एमपी प्रायवेट यूनिवर्सिटी,म.प्र. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी,डायरेक्टर जनरल.म.प्र.सरकार,श्री प्रवीण रामदास,नेशनल सेक्रेटरीविज्ञान भारती,प्रो.अखिलेश पाण्डेय,कुलपति,विक्रम वि.वि. उज्ज्ैन,एवं प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेजके आतिथ्य में दिना।क 18 मार्च को प्रारंभ होकर अनवरत 20 मार्च तक चलेगा।