एकेएस वि.वि. सतना के Commerce विभाग में अतिथि व्याख्यान वित्तीय जागरुकता पर कार्यक्रम का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 863
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Commerce में वित्तीय जागरुकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता Chartered accountant निधि कोठारी ने सभी Students को वित्तीय पहलुओं के बारे में अवगत कराया। वित्त का महत्व और कैसे कम रकम के साथ अधिकतम धन अर्जित किया जाए इसके बारे में विस्तार से निधि ने जानकारी प्रदान की। छात्रों केा Mutual Fund, डैब्ट फंड, इक्विटी फंड, Hybrid Fund निवेश के माध्यम जैसे एसआईपी और एसटीपी आदि पर भी जानकारी दी गई। एसआईपी के माध्यम से कैसे कम समय में छात्र कम जोखिम लेकर अधिक लाभ कमा सकते हैं। एसआईपी कैल्क्युलेटर से गणना करके इसका प्रस्तुतिकरण भी किया गया। वि.वि. प्रबंधन ओर कामस्र विभाग ने Chartered accountant निधि कोठारी को व्याख्यान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। समूचे वित्तीय पहलुओं को उदाहरण के द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने किया