एकेएस वि.वि. के Bio Tech विभाग में National Science Festival -2021 18 मार्च को होगा Bio Creation 2021 का शुभारंभ करेंगें प्रो.भरतशरण सिंह
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 881
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय "National Science Festival" 2021 का आयोजन 18 से 20 मार्च के दौरान किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए डीन प्रो.जी.पी. रिछारिया ने बताया कि Bio creation -2021 कार्यक्रम एम.पी. Council Of Science And Technology, भोपाल, द National Acadmy Of Science, भेापाल चैप्टर,The BioTech Research योसायटी, India, महाकौशल विज्ञान परिषद, विज्ञान भारती, सोसायटी Of Line Sciences, सतना और Micro Biologics सोसायटी, इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। Bio creation 2021 का मूल उद्येश्य Bio Innovation के लिए Tech Fest का आयोजन करना है। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श Platfram प्रदान करेगी। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और Research Schloar हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम की Theme Science And Technology, Innovation Policy, Effect On Education And Skill है इंटरैक्टिव Session के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजरेगीं और विजेता बनने की कश्मकश के लिए आकार लेंगी। प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी Play, Bio-inspiration, Bioviewer, Bioplayers, Bio Magers, Testual Play, Creative corner, Bio brain, Bio Desinger, MicroTune, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, Solo And Group, यूफोरिया और Research scalars के लिए माॅडेस्टी प्ले, Bio ExPression, बायोइग्नीशन, Biovision, MicroTune, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित होगीं। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी,संरक्षक प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो.जी.पी. रिछारिया और कार्यक्रम संयोजक प्रो.शिवेश प्रताप सिंह,सेक्रेटरी नासी हैं।Schloar Organizing Secretary डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अश्विनी बाऊ,डाॅ.रेनी निगम है कोआर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.लवली महावर और संध्या पाण्डेय है।जबकि कार्यक्रम के Coordinator प्रो.कमलेश चैरे,विभागाध्यक्र्ष Department Of BioTechnology,सतना होगें। Bio Creation-2021 कार्यक्रम के सभी Winner को वि.वि. के Biotech Lab में Free Traning प्रदान की जाएगी। Award की केटेगरी में Outstanding institution Award, Best परफार्मर,बडिंग Research Award,Inspair Award, Icon Award,Team Empact Award, Best Faculty Coordinator Award,पार्टिसिपेशन Certificate,Best Ambassador Award,अट्रेक्टिव रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए जाऐंगें। सभी प्रतिभागियों के लिए नियत दिशा-निर्देश तय किए गए हैं।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.भरतशरण सिंह,माननीय चेयरमैन,एमपी प्रायवेट यूनिवर्सिटी,म.प्र. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी,डायरेक्टर जनरल.म.प्र.सरकार,श्री प्रवीण रामदास,नेशनल सेक्रेटरीविज्ञान भारती,प्रो.अखिलेश पाण्डेय,कुलपति,विक्रम वि.वि. उज्ज्ैन,एवं प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेजके आतिथ्य में दिना।क 18 मार्च को प्रारंभ होकर अनवरत 20 मार्च तक चलेगा।