एकेएस वि.वि. में परीक्षाओं का समय पर सफल संचालन अनवरत समय पर परीक्षा समय पर परिणाम घोषित करने की तैयारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1504
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। परीक्षाओं के शीघ्र समय पर संपन्न होने के कारण परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित कर दिये जायेंगे क्योंकि परीक्षाओं के साथ साथ ही परीक्षा विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अति गोपनीय तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को यह होगा कि अंतिम वर्षों के विभिन्न कोर्सों के उत्तीर्ण विद्यार्थी रोजगार के लिए समय सीमा में तुरन्त आवेदन करने के पात्र होंगे वि.वि. इस बात से वाकिफ है कि परीक्षाएं देरी से होने से परिणाम भी देरी से घोषित होगें जिसके कारण विद्यार्थियों का एक साल व्यर्थ चला जाता है। यहां पर उल्लेखनीय यह है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नियत दिनांक तक पूर्ण हो रही हैं परीक्षाएं पूर्व घोषित दिनांक तक संपन्न होने जा रही हैं और परिणाम भी समय पर आ जायेंगे। वि.वि. के कुलपति डाॅ. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विचार विमर्श के बाद बताया कि परीक्षाएं समय पर संपन्न कराकर एवं साथ साथ मूल्यांकन कराये जाने पर परीक्षा परिणाम शीघ्रातिशीघ्र घोषित होने से विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस समयबद्वता की बदौलत विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है वह परीक्षा परिणाम के बाद अपनी उत्तरपुस्तिकाऐं भी देख सकते हैं जो अन्यत्र नहीं है। सुखद परीक्षा परिणामों के लिए विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दीं हैं।