AKS University, Satna
AKS University, Satna has not set their biography yet
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नालॉजी द्वारा “ इंजीनियर्स-डे 2014 “ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर. के श्रीवास्तव ने बताया कि “ इंजीनियर्स-डे 2014 “ 2014 थीम “ भारतीय इंजीनियरिंग को विश्व स्तरीय बनाना “ पर इजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी में भारत रत्न डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया के जन्मदिन 15 सितम्बर को इजीनियर्स डे मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग से संबधित जानकारियां दी जाएगी।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में एन.एस.एस. विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014“ थीम “साक्षरता और सतत विकास “ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। तत्पाश्चात मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अमूल्य लक्ष्य है जिसने शिक्षा को पा लिया, वही पूर्ण साक्षर है। दुनिया भर में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। साक्षरता दिवस का प्रमुख उद्देश्य निरक्षरों को पूर्ण साक्षर बनाना है, इस अवसर पर प्रो. आर .एन त्रिपाठी ने कहा कि साक्षरता का सामाजिक एवं आर्थिक विकास से गहरा संबंध है। इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 17 नवंबर, 1965 को आठ सितंबर का दिन विश्व साक्षरता दिवस के लिए निर्धारित किया था। गरीबी उन्मूलन में इसका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। महिलाओं एवं पुरुषों के बीच समानता के लिए जरूरी है कि महिलाएं भी साक्षर बनें। दुनियाभर में 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था और तब से हर साल इसे मनाए जाने की परंपरा जारी है। प्रत्येक वर्ष एक नए उद्देश्य के साथ विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना मे विद्यार्थियों के लिये कई मल्टीनेशनल कम्पनियों ने कैरियर ओरिएण्टेड कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जिसमें विद्यार्थियों को चयनित किया गया इन कंपनियों में एशियन पेन्टस, ट्रिविम, इंडिया मार्ट एक्सट्रा मार्ट, प्राब्गाइड प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ,क्रास्टप्रापमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ‘मुम्बई बेस्ड कम्पनी लक्ष्मीश्री,स्पीडसल्यूशन्स,बजाज कैपिटल ,.रिलायंस टेलीकाॅम,एएडीईसीओ,एक्सिसबैंक, आर्टेच, मदुरा गारमेन्ट्स, बक्सगेनर, गोदरेज, कोेकाकोला,र्शाट्स फाॅर्मेटस, आयशर मोट्र्स, एडिको,वे ट ूकैपिटल जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ शामिल है। देश-विदेश में कार्यरत् इन कंपनियों में एकेएसयू के विद्यार्थी कार्यरत है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “हिन्दी दिवस “ 14 सितम्बर के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी संपूर्ण देशवासियों को एक सूत्र में बाँधती है। हिंदी विश्व में अधिकाधिक बोली जाने वाली भाषा है। मातृभाषा हिन्दी को समृद्धशाली भाषा एवं उन्नति के शिखर तक पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए “हिन्दी दिवस “ मनाया जाएगा।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी सितम्बर के तीसरे सप्ताह में बाणसागर सीधी केनाल वाटर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम की एजूकेशनल विजिट पर जाएगें। विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक विकास हेतु प्लान्ट में उन्हें वाटर कलेक्शन सिस्टम संबधी प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना मे शिक्षक दिवस पर फार्मेशी एवं शिक्षा विभाग मे शिक्षको के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों ने शिक्षको के सम्मान हेतु अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें रोली सिंह , रश्मि पाण्डे, प्रतिमा पाण्डे , प्रियंका ,अतुल प्रजापति ,अर्पणा गौतम इत्यादि थे। शिक्षको ने भी छात्रो को आर्शीवाद देते उन्हे समाज मे उन्नति तथा समाज के साथ राष्ट्र उन्नति मे सहयोग देने के साथ-साथ उत्तम चरित्र एवं सद्भावना के विकास का मार्ग प्रसस्त किया । इस अवसर पर प्रो. आर .एन. त्रिपाठी के के साथ शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ,डाॅ बीडी पटेल ,शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह ,अनिरुद्व गुप्ता एवं फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ,प्रदीप त्रिपाठी, गरिमा वर्मा ,सी.पी सिंह, प्रभाकर तिवारी उपस्थित रहे।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी भल्ला डेयरी प्लान्ट की एजूकेशनल विजिट पर जाएगें। इस बारे में विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक विकास हेतु प्लान्ट में उन्हें मिल्क प्रोसेसिंग, मिल्क कलेक्शन,मिल्किंग पार्लर, पाइप लाईन मिल्किंग, डेयरी फार्मिंग, व्यावसायिक डेयरी फार्म, रोटरी पार्लर संबधी प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।
सतना। ‘‘करोड़ों-अरबों लोगों के जीवन में सुधार लाने और खोज बदलाव लाने में आम लोग और ऐसे गैर-सरकारी संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है। और निभा रहे है। जो सिर्फ अपने फायदे की इच्छा से ऊठकर काम करते हैै’’ और इन्हीं में ऐसे लोग शामिल है जो दान को महत्व देते है। इस भावना को ध्यान में रखकर एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में सभी संकायों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में ‘‘अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस’’ के अवसर पर दान संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। एकेएस विश्वविद्यालय में सभी संकाय के विद्यार्थियों को महीने के उन महत्वपूर्ण दिवसों से रूबरू कराया जाता है जो ‘‘अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महत्व के दिवस’’ होते है। सितम्बर के प्रमुख दिवस ‘‘अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस’’ जिसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गई थी। विद्यार्थियों को विश्व के प्रमुख दान दाताओं बिलगेट्स, मिलिन्डागेट्स, दुनिया के सबसे बड़े व्यवसायी वाॅरेन बफे की सादगी एवं दान शीलता से भी साक्षात्कार करवाया गया। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ने इस अवसर पर कहा कि देना एक अलग तरह की अनुभूति है। जिससे हमें मानवता का बोध होता है। भारतीय सनातन परम्परा भी इसकी साक्षी है। धन भौतिक संसाधनों को जुटाने का साधन है और अगर इसमें दान जुड़ जायें तो धन का मूल्य बढ़ जाता है। विद्यार्थियों ने अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज की।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014“ के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014 थीम “साक्षरता और सतत विकास “ पर समाज के .आर्थिक, सामाजिक विकास और अपने लिये सही निर्णय करने एवं लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संकल्प विद्यार्थियों को दिलाया जाएगा।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के ‘‘एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग’’ फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुरूप ‘‘कृषि विज्ञान केद्र मझगवां’’ स्थित माइक्रो वाटर शेड की एज्यूकेश्नल विजिट के लिये जायेेगे। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने जानकारी देते हुए बताया कि विजिट के दौरान विद्यार्थियों को ‘‘कृषि विज्ञान केद्र मझगवां’’में मृदा जल प्रबंधन संबधी प्रैक्टिकल ज्ञान एवं विस्तार से जानकारी दी जाएगी जो उनके कैरियर मे सहायक होगी, विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशन अजीत सराठे करेगें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा अमेरिकन कार्पोरेशन मैथ्स वकर््स के स्पेशल मैथमैटिकल कम्पयूटिंग साॅफ्टवेयर पर लाइव वेबनाॅर सीरीज 9सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसमे फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को मैटलैब टूल, मैथमैटिकल माॅडलिंग, मैटलैब प्रोडक्ट पर तकनीकी आधुनिक व्याख्यान दिए जाएगे।। जो उनके रिसर्च कार्य मे सहायक होगा।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बीटेक माइनिंग थर्ड सेमेस्टर के 65 विद्यार्थियों ने सतना सीमेन्ट के लाइम स्टोन माइन्स का प्रायोगिक भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों ने खनन का निरीक्षण कर खनन प्रक्रिया संबंधी तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारियां अर्जित कीं। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने लाइम स्टोन की सीमेन्ट बनाने में क्या उपयोगिता है इसका ज्ञान अर्जित किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं डाॅ. राज शर्मा ने किया।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “शिक्षक दिवस “ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस और उनकी स्मृति के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान और समाज मे शिक्षकों के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक दिवस एक पर्व की तरह मनाया जाएगा।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में समाज कार्य विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस“ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच संवाद, एकजुटता और आपसी समझ को विकसित करने एवं मानवीय संकट और मानवीय पीड़ा को समाप्त करने में दान की भूमिका को मान्यता देते हुए समाज मे विद्यार्थियों के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।