• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में अखण्ड भारत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुरेन्द्र जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में शैलेन्द्र जी उपस्थित रहे। अध्यक्षता डीन आॅफ लाइफ सांइस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने की। कार्यक्रम  मे मुख्य वक्ता के रूप में उपथित शैलेन्द्र जी ने अखण्ड भारत की परिकल्पना से विद्यार्थियों को रुबरु कराया। b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20140828-101300_1.jpg

Hits: 2586
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2355
0

सतना। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सतना द्वारा 27 अगस्त 2014 को सिविल लाइन स्थित भरहुत होटल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने शिरकत की। इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘भय बिन होय न प्रीति’’, हमें हमारे प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग लेकर प्लाटर आॅफ पेरिस एवं विषैले रंग के रसायनों का प्रयोग कर प्रतिमाओं का निर्माण करने वाले कारीगरों के साथ सख्ती से पेश आना होगा, और उन्हें इन विषैले पदार्थों को छोड़कर इको-फ्रेंडली एवं छोटी से छोटी प्रतिमाओं का निर्माण करने के लिये प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के आयोजन करने वाले सदस्यों एवं संस्थानों को भी शासन एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन एवं जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये प्रेरित करना होगा। कार्यशाला में विशिष्ट वक्ता के रूप में एकेएस यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि हमें पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों का निर्माण प्राकृतिक सामग्री जैसे कागज की लुगदी, धान का पैरा, मिट्टी, पत्तियों, हल्दी एवं अन्य प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हुए प्रतीकात्मक प्रतिमाओं का निर्माण करना होगा। साथ ही सार्वजनिक पंडालों की संख्या सीमित कर एक पंडाल में एक ही मूर्ति की स्थापना कर उर्जा संरक्षण के लिये सीएफएल, रंगीन कागज एवं पूजन सामग्री में प्लास्टिक के थैलों के बजाए कागज एवं कपड़ों के थैलों का प्रयोग कर विसर्जन के दौरान पटाखों का कम से कम प्रयोग करते हुए कृतिम रूप से निर्मित मूर्ति विसर्जन टैंकों में प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिये प्रेरित करना होगा         । b2ap3_thumbnail_snapshot_002.jpg

Hits: 2440
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2382
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के शिक्षा विभाग द्वारा मदर टेरेसा जयंती के अवसर पर मदर टेरेसा के जीवन वृत्त एवं विश्व बंधुत्व की भावना जगाने के लिये विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवता के प्रति संदेश देने, गरीबों एवं निसहायों की सेवा करने और समूचे मानव जाति के लिये स्नेह एवं वात्सल्य की ममता उड़ेलने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सेवा भाव पर जोर देते हुए कहा कि सेवा भाव ही मानव का सच्चा धर्म होना चाहिये वहीं विभाग प्रमुख डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने दीन दुखियों एवं निर्धनों की मदद करने हेतु मातृत्व भाव जगाने पर जोर दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने भी मदर टेरेसा के जीवन पर कविताएं एवं विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीता सिंह एवं आभार शिखा त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

Hits: 2495
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान आई.आई.टी. खड़गपुर के डिपार्टमेन्ट आॅफ माइनिंग में 22 एवं 23  अगस्त को 3 दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के वैलेडेक्टरी प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान एसईसीएल सीएमपीडीआईएल ओडीसा माइनिंग कार्पोरेशन जैसे नामी गिरामी एवं प्रतिष्ठित आर्गेनाइजेशन्स से विशिष्ट विद्वान एवं माइनिंग वैज्ञानिक उपस्थित रहे। डाॅ. प्रधान ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर आमंत्रित वक्ता के रूप में भी उन्होंने अपने विषय में अहम प्रभाव छोड़ा उन्होंने अपने विषय हाईबाल माइनिंग एवं ब्लास्टिंग पर उद्बोधन दिया। यह इस लिहाज से काफी अहम रहा कि इसमें देश के काफी ख्यात 20 सीनियर माइनिंग इंजीनियर एवं मैनेजर्स भी विषय पर अपनी राय जाहिर की। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का विषय सरफेस माइनिंग हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान को विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं परिचितों ने बधाई दी है। 

Hits: 2444
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एन.एस.एस. विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाने वाले महान और कालजयी हॉकी खिलाड़ी, ध्यानचंद सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन २९ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा । विद्यार्थियों के लिए उनका जीवन और खेल दोनों ही एक मिसाल हैं. इस दिन विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा ।

 

Hits: 2320
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना  के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा ”लेक्चर सीरीज“ का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शुरेश जीपी (मेम्बर डायरेक्टर एस.एम.एफ आॅफ इंडिया एवं ग्लोबल डिलेवरी लीडर हयूवेलेट पैकर्ड) आॅनलाइन वेबकास्ट हो रहे वीडियो में फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को  तकनीकी आधुनिक  व्याख्यान दिए जाएगे।।  जो  उनके  रिसर्च कार्य मे सहायक होगा।

Hits: 2334
0

सतना। सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा मदर टेरेसा जंयती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना जगाने हेतु विद्यार्थियो को प्रेरित किया जाएगा। और उनके वृत्त से विश्व बंधुत्व की भावना जगाने की प्रेरणा दी जाएगी 

Hits: 2342
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-9.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2298
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2353
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpg

Hits: 2439
0

लगातार संघर्ष ही सफलता की पूंजी है- आर.के.बक्शी

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा ”इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन प्रोग्राम“ का आयोजन डायरेक्ट्रेट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एम.के.पाण्डेय के मार्गदशन मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये आर. के. बक्शी (अस्सिटेंट वाइस प्रेसिडेंट पी एण्ड ए बिड़ला कार्पोरेशन लि़) ने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया, तत्पश्चात आर. के. बक्शी ने विद्यार्थियों को कम्यूनिकेशन स्किल , पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट , साॅफ्टवेयर इंडस्ट्रीयल आटो मिशन , टेक्नीकल नाॅलेज से संबधित अत्याधुनिक तकनीकों का समुचित ज्ञान दिया। उद्योग जगत ़के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विशेष स्किल्स जैसे कैड, कैम, एडिशन स्किल जैसे कम्प्यूटर का ज्ञान ,जैसे गुण विकसित करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने उद्योग जगत की बारीक से बारीक महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराया। इस अवसर पर समस्त संकायों के फैकल्टीज एवं इंजीनियंरिंग, एमबीए, काॅमर्स तथा बाॅयोटेक्नोलाॅजी के करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Hits: 2423
0

‘‘आधुनिक समय में अपशिष्ट के सदुपयोग पर ध्यान केन्द्रित
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में पर्यावरण विज्ञान विभाग, फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस एवं टेक्नालाॅजी एवं इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वेस्ट मैनेजमेंट भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नेशनल वर्कशाप एण्ड कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आॅन ‘‘वेस्ट टू वेल्थ’’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने की एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में सप्तऋषि का अंकन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. एम.पी. सिंह (प्राध्यापक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), डाॅ.आर.एस. परिहार (म.प्र. प्रदूषण इकाई सतना), डाॅ. एस.एस. मालवीय (एक्सक्यूटिव इंजीनियर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण हेड आॅफिस भोपाल) एवं डाॅ. वर्षा निगम गौर (कार्यक्रम समन्वयक, अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन संस्थान, भोपाल) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ
दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मां वीणापाणि की सस्वर वंदना एवं पुष्पमाल की अर्चना से हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इसी तारतम्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें समाज का कल्याण करना है तो अपनी प्राचीनतम परम्पराओं का ध्यान रखकर अपनी जीवन शैली में उचित परिवर्तन करने होंगे एवं अपशिष्ट उत्पादन के शोध पर ही उसका निवारण करना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि आज के समाज में हमारी युवा पीढ़ी को मुख्य रूप से यह चिंतन करने की नितांत आवश्यकता है कि किस प्रकार से हम अपशिष्ट को व्यर्थ न समझ कर मानव जाति के कल्याण हेतु मूल्यवान बना सकते हैं उन्होंने अपशिष्ट की उपयोगिता के संबंध में प्रकाश डालते हुए विभाग को इस क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता निभाने का संदेश दिया।
तकनीकी सत्र में हुए विशेषज्ञों के व्याख्यान
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में डाॅ. वर्षा निगम गौर ने प्रतिभागियों को अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न तरीकों अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न तकनीकी, इंडस्ट्रीयल स्केल में बायो गैस उत्पादन, ई-वेस्ट एवं वेस्ट पर केन्द्रित सारगर्भित व्याख्यान दिया तथा एस.एस. मालवीय ने म.प्र. शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कानून एवं नियम, सीमेन्ट उद्योगों में वेस्ट मटेरियल का उपयोग एवं वेस्ट मैनेजमेंट एवं वेलुएडेड प्रोडक्ट्स से संबंधित दिशा-निदेशों एवं अधिनियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विषय के संबंध में ज्ञानवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कमलेश चैरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन (पी.ओ अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन संस्थान, भोपाल) गिरिराज मंडोली ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी , सुमन पटेल, नीलाद्रीशेखर राॅय डाॅ. दीपक मिश्रा, कान्हा सिंह तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
दूसरे दिन के कार्यक्रम
कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को क्षेत्र की इकाइयों का भ्रमण भी कराया जायेगा एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट में उपयोग लाई जाने वाली विधियों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी।

‘‘बाॅयोटेक पाॅप्यूलर लैक्चर सीरीज-2014’’ में डाॅ. एम.पी. सिंह,

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में (इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक) डाॅ. एम.पी. सिंह, ने बाॅयोटेक क्षेत्र में विश्वभर में मशरूम की उपयोगिता के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। इन्होने बताया कि मशरूम भोजन और औषधि दोनों ही रूपों में उपयोगी होने के साथ पोषण का भरपूर स्रोत हैं। इसे खाने से हृदय रोग होने का खतरा कम हो जाता है, क्योंकि मशरूम में कोलेस्ट्रोल कम करने की क्षमता है. यह मधुमेह को नियंत्रित करता है और कैंसर रोगियों की कीमोथेरेपी के बाद होने वाले साइड इफेक्ट को भी कम करता है. व्यवसायिक मशरूम उत्पादन तकनीक के जरिए ओएस्टर, बटन, मिल्की, पैडी स्ट्रा, शिटेक और रेशी आदि किस्मों के मशरूम का उत्पादन किया जा सकता है इस दौरान बाॅयोटेक, फार्मेसी एवं एग्रीकल्चर विभाग के प्रोफेसर्स एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Hits: 2435
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2364
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2420
0

स्कूल की दहलीज से काॅलेज कैम्पस की सपनों की दुनिया में कदम रखने की अनुभूति विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित छात्रों के चेहरों पर नुमायां हुयी और इस अनुभूति के साथ शामिल रहे भविष्य के सपने, कुछ बनने के सपने माता-पिता के सपनों को पंख लगाते ख्वाहिशों के बादल और विश्वविद्यालय द्वारा इन्डक्सन कार्यक्रम के दौरान दिये गये प्रेरणास्पद लफ्जों में हकीकत की बानगी इस सब के बीच सम्पन्न हुए एकेएस के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का इन्डक्सन कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए जानकारी भरा प्रेरणास्पद एवं रोचक रहा। विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के आगे का मार्ग प्रशस्त किया। अगले दौर में विद्यार्थियों के अंकाक्षाओं के सवाल व उनके वस्तुनिष्ठ जवाब फैकल्टीज ने दिये। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों और अवधारणा से प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने रूबरू कराया। गौरतलब है कि एकेएस शैक्षणिक विविधता का एक ऐसा स्थान बन चुका है जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास होता है। विश्वविद्यालय का इन्डस्ट्री ओरियेन्टेड पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हेतु विभिन्न कंम्पनियों में इटर्नशिप, व्यक्तित्व विकास हेतु एस.एस.डी. टेªनिंग, प्लेसमेंट विभाग एवं प्रथम सेमेस्टर में अनिवार्य विषय स्प्रिच्युअल स्ट्डीज है। जिसमें विद्यार्थी को गीता, कुरान, बाइबिल में से किसी एक धर्म ग्रन्थ का चयन के आधार पर अध्ययन करवाया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को अध्यात्मिक विकास होता है जो उनके जीवन के लिहाज से काफी अहम है। यहां की विविधता ही है जिसे व्यापक सराहना राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय फलक पर मिल रही हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ऐकेडमिक एक्सीलेंस से विद्यार्थियों को रूबरू कराया गया। इसमें एकेएस को विगत दिनों 27 मई को ‘‘बेस्ट एक्सीलेंस प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवार्ड -2014’’ एवं 19 जुलाई को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के साथ ‘‘एशिया इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेशनल एक्सीलेंस’’ और ‘‘इन्डो नेपाल सद्भावना एवार्ड- 2014’’ रहा।
इसी के साथ विद्यार्थियों को एक्जाम पैटर्न, अटेन्डेन्स के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को अपडेट रखने हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं से भी परिचित कराया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन ने एक सूत्र वाक्य कहा कि ‘‘जीवन के इन विश्वविद्यालयीन वर्षों में लक्ष्य तय करें और एकाग्र होकर तब तक चले जब तक मंजिल न मिल जाए तो जीवन के अगले पड़ावों पर खुशियां आपका दामन भर देगी’’। विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से वाक्यों को जज्ब किया और एक स्वर में कठिन मेहनत करने की शपथ ली। इस मौके पर विभिन्न संकायों के फैकल्टीज के साथ नव प्रवेशी विद्यार्थी उत्साह से लवरेज होकर शामिल हुए। इस मौके पर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई।b2ap3_thumbnail_Untitled-1_20140822-054545_1.jpg

Hits: 2557

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान आई.आई.टी. खड़गपुर के डिपार्टमेन्ट आॅफ माइनिंग में 22 एवं 23  अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता के रूप शामिल होगें। यह इस लिहाज से काफी अहम है कि इसमें देश के काफी ख्यात 20 सीनियर माइनिंग इंजीनियर एवं मैनेजर्स भी विषय पर अपनी राय जाहिर करेगें। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का विषय सरफेस माइनिंग हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान को सभी ने बधाई दी है। 

Hits: 2520
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2431
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग, फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी एवं ‘‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वेस्ट मैनेजमेंट’’ भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नेशनल वर्कशाप एण्ड ‘‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आॅन’’ ‘‘वेस्ट टू वेल्थ’’ आगामी 22 एवं 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में (इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक) डाॅ. एम.पी. सिंह, (जबलपुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक )डाॅ. सुरेन्द्र सिंह, (जबलपुर कृषि विद्यालय के प्राध्यापक) एल.पी.एस. राजपूत, (एक्सक्यूटिव इंजीनियर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण हेड आॅफिस भोपाल) डाॅ. एस.एस. मालवीय एवं आईआईटी एवं एकेएस विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक शिरकत करेंगे। वर्कशाप में अपशिष्ट प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों एवं इनसे बनने वाले वैलुएडेड प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं शोध छात्र उपस्थित रहेंगे। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न तकनीकी, इंडस्ट्रीयल स्केल में बायो गैस उत्पादन, ई-वेस्ट एवं वेस्ट से संबंधित कानून एवं नियम, सीमेन्ट उद्योगों में वेस्ट मटेरियल का उपयोग एवं वेस्ट मैनेजमेंट एवं वेलुएडेड प्रोडक्ट्स आदि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभव एवं अनुसंधानों पर आधारित व्याख्यान होंगे। प्रतिभागियों को क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण भी कराया जायेगा एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट में उपयोग लाई जाने वाली विधियों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी।

Hits: 2449
0