20-08-14 एकेएसयू में ‘‘वेस्ट टू वेल्थ’’ पर नेशनल वर्कशाप 22 एवं 23 अगस्त को
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2334
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग, फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी एवं ‘‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वेस्ट मैनेजमेंट’’ भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नेशनल वर्कशाप एण्ड ‘‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आॅन’’ ‘‘वेस्ट टू वेल्थ’’ आगामी 22 एवं 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में (इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक) डाॅ. एम.पी. सिंह, (जबलपुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक )डाॅ. सुरेन्द्र सिंह, (जबलपुर कृषि विद्यालय के प्राध्यापक) एल.पी.एस. राजपूत, (एक्सक्यूटिव इंजीनियर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण हेड आॅफिस भोपाल) डाॅ. एस.एस. मालवीय एवं आईआईटी एवं एकेएस विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक शिरकत करेंगे। वर्कशाप में अपशिष्ट प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों एवं इनसे बनने वाले वैलुएडेड प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं शोध छात्र उपस्थित रहेंगे। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न तकनीकी, इंडस्ट्रीयल स्केल में बायो गैस उत्पादन, ई-वेस्ट एवं वेस्ट से संबंधित कानून एवं नियम, सीमेन्ट उद्योगों में वेस्ट मटेरियल का उपयोग एवं वेस्ट मैनेजमेंट एवं वेलुएडेड प्रोडक्ट्स आदि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभव एवं अनुसंधानों पर आधारित व्याख्यान होंगे। प्रतिभागियों को क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण भी कराया जायेगा एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट में उपयोग लाई जाने वाली विधियों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी।