• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_pharmacy-image-of-award_20191014-065606_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191005-WA0084_20191014-065625_1.jpg

Society and The Profession of Pharmacy और central executive council के द्वारा pharmacy field में अत्यंत महत्वपूर्ण सहभागिता के सम्मान और मान्यता के लिए International conference तीन और चार अक्टूबर को Thailand,Bangkok में आयोजित हुआ। conference का विषय ‘‘foresting pharmaceutical innovation to bridge the gap in pharmaceutical research and industry‘‘ था जिसमें एकेएस वि.वि. सतना के pharmacy प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता बतौर वि.वि. प्रतिनिधि शामिल हुए उन्होंने "Thailand,Bangkok" में एकेएस वि.वि. को मिले "#Most Innovative Prestigious private University Award-2019" को बतौर प्रतिनिधि ग्रहण किया। प्रासार से डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता को (एसपीईआर) society of pharmaceutical Education and research Innovation research award-2019 प्रदान किया गया। society of pharmaceutical education research and Education, India और एकेएस वि.वि. सतना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. की छात्रा रोशनी तिवारी और शिखा सिंह ने paper present किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया। वि.वि. को मिले "Most Innovation pharmaceutical private University Award-2019" और pharmacy प्राचार्य डाॅ. गुप्ता केा मिले society of pharmaceutical Education and research innovative Researcher Award-2019 से वि.वि. के एकेडमिक दर्जे केा International मंच से मान्यता मिली है जो उत्साहजनक है। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक के साथ सभी वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean,Directionऔर Faculty ने खुशी जाहिर की है।

 

Hits: 1942
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J12DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J12HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19J12KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19J12NAIDUNIYA_20191017-052502_1.jpgb2ap3_thumbnail_19J12NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J12NNAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J12PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19J12STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1488
0

b2ap3_thumbnail_van_20191015-074839_1.jpgb2ap3_thumbnail_van2_20191015-074920_1.jpgb2ap3_thumbnail_van1_20191015-074955_1.jpg

“AKS Students were felicitated during Forest Conservation Week, celebrated at National Park in Bhopal”, informed Dr. Mahendra Kumar Tiwari, who guided the AKS students during the recently concluded weekly programme. AKS students made the participation in various events like Heritage and Question Hours where they shocked the opponents through their awestruck performance. Students named Anurag Chaturvedi, Prashant Sharma, Rajkishore and Asutosh Singh stole the show and received big round of applause from the audience, though they had to be contented with second rank.  At the end, all the participants, came from 16 divisions of MP, were given trophies, mementoes and certificates by Umang Singhar, the Honorable Forest Minister of MP. Management (AKSU) has congratulated the students for their outstanding performance.

Hits: 2676
0

b2ap3_thumbnail_van.jpgb2ap3_thumbnail_van2.jpgb2ap3_thumbnail_van1.jpg

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिभागियों का मार्गदर्शन वि.वि. के Environment विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। तीन चरण की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने विरासत धरोहर, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रश्नकाल में सभी टीमों को अच्छी टक्कर दी। एकेएस वि.वि. की तरफ से अनुराग चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा, राजकिशोर विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह शामिल रहे। वि.वि. की टीम की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,वन संरक्षक राजीव मिश्रा,संजय रायखेडे, और अन्य वरिष्ठजनों ने डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी और विजेताओं केा बधाई दी है।कार्यक्रम के अंत में म.प्र. शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार, डाॅ.यू प्रकाशय,श्रीमती मोहंता के द्वारा युवा संसद में दूसरे स्थान के लिए विजेता trophy,स्मृति चिन्ह,एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राज्यभ्र से आए 16 संभागों की टीमों ने भाग लिया।

Hits: 1250
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J10DAINIKJAGARAN-1.jpg

Hits: 1381
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J10DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J10DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19J10JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J10KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19J10NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19J10NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J10NAVBHARAT2.jpgb2ap3_thumbnail_19J10NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J10PATRIKA.jpg

Hits: 1338
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J08DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J08HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19J08KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19J08NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1368
0

b2ap3_thumbnail_rawe_20191010-065725_1.jpg

ऐ.के.एस. विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम सीतापुर में रावे के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में कृषक संगोष्ठी व पशु चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया ।कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसारिया ने बताया कि मुख्य रूप से आवारा पशु नयंत्रण, खेती, पशुधन आधारीत योजनाओ पर गहन जानकारी कृषक बंधुओं को उपलब्ध करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में ऐ.के.एस. विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर इं अनन्त कुमार सोनी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।कृषि वैज्ञानिक व अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ एस एस तोमर ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया खेत में बीज की बोवनी करते वक्त सर्वप्रथम खाद की मात्रा व बीज की गुणवत्ता को ध्यान में रखना चाहिए। किसानों को रबी और खरीफ की फसलों के साथ ही जायद व नकदी फसलों पर भी ध्यान देना चाहिए। किसान खेतों में बोवनी करने से पूर्व मिट्टी का परीक्षण करना भी अनिवार्य है। किसानों को हर साल खेती में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए खेतों में नकदी फसलों को उगाना चाहिए। जिससे उनके खेत सालभर खाली नहीं रहें।डॉ भूमानन्द सरस्वती ने बताया कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी।श्री वारसी ने किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ने का आह्वान किया रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। डॉ केवट, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ गावेंद्र सिंह, और डॉ ज्योति बिसेन ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाले मौसमी बीमारियों की जानकारी दी। इसके लक्षण, बचाव, दवा का प्रयोग को भी बताया। लोगों को पशुओं के रहने वाले गोहल को साफ रखने की बात कही गई। मवेशियों को मच्छर से बचाव करने की बात भी बताई गई। कार्यक्रम में छोटी गुरहाटी, अमदरी व बामौर के रावे के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1390
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J07DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J07DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19J07JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J07NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J07NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J07STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1353
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J06DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J06DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19J06HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19J06JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J06NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J06NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J06STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1343
0

b2ap3_thumbnail_71963884_2525453880826478_8081373265441849344_n.jpgb2ap3_thumbnail_72169361_2525454020826464_1084245183702237184_n.jpg

एकेएस वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान को 31वें National conference of Mining,Institute of Mining के विशेष समारोह में सम्मानित किया गया उन्हें Hotel Taj विवान्ता में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम के दौरान Institution of Engineers के समारोह में सम्मानित करते हुए बताया गया कि एकेएस वि.वि. का Mining Engineering संकाय निरंतर विकासमार्ग पर अग्रणी है और इसका कुशल मार्गदर्शन वि.वि. का प्रबंधन कर रहा है जिसके प्रमुख डाॅ.प्रधान हैं। इसी कडी में वि.वि. द्वारा industry academia interaction के साथ वि.वि. के अन्य विशिष्ट,सेादेश्य कार्योे का भी उल्लेख किया गया। उन्हें गोवा के Minister of power and Environment निलेश काब्राल ने सम्मानित किया। पूरे भारतवर्ष के 200 से ज्यादा विशिष्टजन इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होने डाॅ.प्रधान को और एकेएस वि.वि.केा बधाई दी और भविष्य की उन्नति की शुभकामना दी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और वि.वि. परिवार ने डाॅ. प्रधान को बधाई दी है।

 

Hits: 1235
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191003_122625_Burst01_20191010-065224_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191003_205759_20191010-065302_1.jpg

Association of indian University के तत्वावधान में All india Games और National games का आयोजन देश की विभिन्न प्रतिष्ठित university में किया जा रहा है। इन आयोजित होने वाले games के लिए एकेएस वि.वि. सतना जो East zone में शामिल है यह Team जोश, जज्बे और उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होगी। वि.वि. के प्रतिस्पर्धियों ने तीन वर्षो से वि.वि. की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है और वि.वि. को गौरवान्वित भी किया। एकेएस वि.वि. की Cross country Race की पुरुष वर्ग की team Mangalore University, karnataka के लिए रवाना हुई। वालीवुड पुरुष वर्ग की टीम के IIT University, Bhubaneswar में 6 अक्टूबर को शिरकत करेंगं। प्रतियोगिता के प्रतिस्पर्धियों के चयन के दौरान क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय, वि.वि. के Faculty, मुकेश वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। खिलाडियों के साथ विजय यादव, वुशु Coach एवं volleyball महिला टीम के साथ प्रतिभा खरे मार्गदर्शन कर रही हैं।

Hits: 1361
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J05DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J05DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19J05NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J05NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J05PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19J05STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1391
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J04DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J04KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19J04NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J04NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J04PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19J04RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19J04STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1312
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191001-WA0029.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191001-WA0030.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191001-WA0031.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191001-WA0032.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191001-WA0033.jpg

ए. के.एस. विश्वविद्यालय के बी.टेक, विद्युत विभाग, 5th सेमेस्टर, के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 01/02/2019 को इलेक्ट्रिक लोको शेड, भिलाई, छत्तीसगढ़ का आद्योगिक भ्रमण किया गया, जहाँ Sr. Sec. Er. श्री सन्तराम पटेल द्वारा इलेक्ट्रिक लोको शेड के विभिन्न सेक्शन्स जैसे ट्रांसफॉर्मर, मोटर, न्यूमैटिक, मेकैनिकल... इत्यादि से परिचित कराया गया तथा विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिक लोको के रिपेयर और मेंटेनेन्स कार्य को समझा। विश्विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ दिवाकर दुबे, सहायक शिक्षक, विद्युत विभाग  भी उपस्थित रहे। इस विजिट में erआर के श्रीवास्तव तथा विभागाध्यक्ष इंजीनियर रमा शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1264
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J03DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J03DAINIKKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J03HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19J03HARIIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19J03NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J03PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19J03STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1330
0

b2ap3_thumbnail_g5.JPGb2ap3_thumbnail_g6.JPGb2ap3_thumbnail_g4.JPGb2ap3_thumbnail_g3.JPGb2ap3_thumbnail_g2.JPGb2ap3_thumbnail_g-1.JPG

महात्मा गाॅधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकेएस वि.वि. में बृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके पूर्व गाॅधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने किया। समारोहपूर्वक मनाए गए कार्यक्रम में वैष्णव जन तो जेते कहिए,पीर पराई जानें रे समधुर भजन से गाॅधी जीवंत हो गए। प्रो.आर.एन.त्रिपाठी द्वारा महात्मा गाॅधी के व्यक्तित्व के बारे में सामूहिक वाचन कराया गया।गाॅधी जी के सिद्वान्तों, विचारों अैोर पे्ररणाओं को बच्चों, युवाओं और आमजन तक पहुॅचाने के उद्येश्य से चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, Poster,Painting, रंगोली, विचार गोष्ठी और क्विज प्रतियोगिताऐं रखी गई। गाॅधी मार्ग, उनके विचारों अैोर आदर्शो पर केन्द्रित रहे कार्यक्रम के दौरान सत्य, अहिंसा, ब्रहमचर्य, अस्वाद, अस्तेय, अपरिग्रह, शारीरिक श्रम, सहिष्णुता, वर्णाश्रम, अस्पृश्यता, अभय, स्वदेशी जैसे गाॅधी के 11 व्रतों पर विमर्श हुआ। विद्यार्थियों ने आराधना के गीत जो गाॅधी प्रार्थना सभाओं में गाते थे जैसे वैष्णव जन तो जेने कहिए जे पीर पराई जाने रे और रधुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम केा सस्वर गाया गया।डज्ञॅ.कमलेश चैरे ने एकल उपयोग प्लास्टिक से उत्पन्न समस्याओं एवं उनके निदान पर जानकारी प्रासार को दी। गाॅधी जी के भजनों और देशभक्ति गीतों का गायन विशेष बन पडा। इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। महात्मा गाॅधी के जीवन चरित्र पर लोगों को जागरुक करते हुए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। सभा का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस मौके पर प्रो.जी.सी.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.आर.एस.पाठक,मि.एस.एस.तोमर,सांस्कृतिक निदेशक डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_fd-final_20191003-082126_1.JPGb2ap3_thumbnail_fd5_20191003-082130_1.JPGb2ap3_thumbnail_fd3_20191003-082135_1.JPGb2ap3_thumbnail_fd1_20191003-082138_1.JPGb2ap3_thumbnail_fd2_20191003-082142_1.JPG

विद्यार्थियों में career ज्ञान का पुंज फैलाने और जागरुकता लाने के उद्येश्य से एकेएस वि.वि. में निरंतर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भ्रमण करके वि.वि. में चल रहे Courses के साथ ही भविष्योन्मुखी चर्चा का हिस्सा बनते है। इसी कडी में विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. सतना के Central Hall में वि.वि. के प्रोचंसलर और chairman अनंत कुमार सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में जानकारी प्राप्त की अनंत सोनी जी ने जानकारी देते हुए बृहद रुप से Seminar के उद्येश्य और उसकी उपादेयता पर चर्चा की। वि.वि. में fashion_designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देने के उद्येष्य से एक दिवसीय career Best Seminar का बेहद सफल आयोजन किया गया। career Seminar में सुश्री नंदिनी प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित रहीं उन्होने बताया कि नंदिनी कुमार fashion_designing प्रख्यात fashion Agency है इसे वही संचालित करती है। म.प्र. के जबलपूर में गारमेंट Industry खुलने के बाद fashion_designing क्षेत्र में बन रहे अपार अवसरों के बारे मे उन्होने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में अपार अवसर हैं। एकेएस वि.वि. के इस सेमिनाॅर में छात्र-छात्राओं एवं महिला संगठनों के अतिरिक्त fashion industry को विस्तार से समझने और इसमें career बनाने के सुनहरे अवसरों पर हुई विस्तार से चर्चा में प्रबुद्वजन भी उपस्थित रहे। fashion_designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे जानकारी उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की Interactive session में उन्होने विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए। career seminar कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति, सिविल लाईन, विनायक स्कूल, होली चाइल्ड, केन्द्रीय विद्यालय, महावीरदिगम्बर, नवीन शिक्षा निकेतन, आरपी स्कूल, सम्राट अशोक स्कूल, वीआईपी, गरिमा, नूतन, गुजराती माॅ मीरा कान्वेंट, मो.एहसामिया, सीएमए, बी.एल.शिक्षा सदन के Highschool अैार Higher secondary विद्यार्थी, Government girls Indra college की छात्राओं के साथ 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने career counciling प्राप्त की। career counciling और शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उनके प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान Students ने सभी विभागों की कार्यशैली एकेएस वि.वि. के सुयोग्य Faculty के मार्गदर्शन में देखी। विद्यार्थियों को समस्त Labs, जिनमें बायोटेक,फार्मेसी और कम्प्यूटर लैब,सीमेंन्ट टेक लैब शामिल रहे के साथ CCTV कक्ष, Central library ,सभी Academic block A,B,C,D अैोर E के विभिन्न कार्यस्थल, Labs ओर कक्षाऐं दिखाइ्र गई। इस मौके पर डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया, अखिलेश वाउ, के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वि.वि. की विजिट पर आए छात्रों ने अपने सहपाठियों के साथ बताया कि एकेएस वि.वि. में आकर शैक्षणिक ज्ञान बढा और कॅरियर किस विषय में बनाना है यह भी जानकारी मिली इसी के साथ हमें फैशन डिजायनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई। कॅरियर काउंसिलिंग ओर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, Marketing Manager अशोक मिश्रा, संजय शुक्ला,आशीष श्रीवास्तव,बीरेन्द्र कुशवाहा,अनूप सिंह,अजीत पाण्डेय,राजू,योगेश,अजय,महेन्द्र,बीरेन्द्र इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा। 

Hits: 2277
0

b2ap3_thumbnail_basic-3.jpgb2ap3_thumbnail_basic-science_20191005-061121_1.JPGb2ap3_thumbnail_basic-science2_20191005-061126_1.JPGb2ap3_thumbnail_basic1_20191005-061130_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Physics में IIT, मद्रास के association में दो दिवसीय ‘‘Synthesis of nano particles and composite‘‘ पर दो दिवसीय बृहद कार्यशाला का आयोलन किया गया जिसमें प्रथम दिन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और डाॅ. नीलेश राॅय के मुख्य आतिथ्य में माॅ वीणापाणि का अर्चन और दीप प्रज्वलन माल्यार्पण करके किया गया कार्यक्रम के प्रथम स्पीकर डाॅ.अरविंद ने ‘‘Synthesis of nano particles and composite‘‘ एवं उनके उपयोग से Space Research में मिलने वाली मदद पर विस्तार से जानकारी र्दी । कार्यक्रम के Faculty incharge साकेत कुमार, डाॅ. ओपी. त्रिपाठी और लवली सिंह गहरवार रहे जबकि मार्गदर्शक के रुप में प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ. भरतराज जैसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस कार्यशाला का उद्येश्य physics के ऐसे प्रतिभावान छात्रों को मंच देना रहा जो कहीं छिपी रह जाती हैं। पहले चरण में Material science के बारे मे और द्वितीय चरण में 40 में से 08 प्रतिभागियों को IIT, मद्रास की Research और Lab से जुडने का अवसर मिल रहा है चयनित 8 प्रतिभागियों में अखिलेश तिवारी,फिरदौस नवाज,शिवांक सिंह,जितेन्द्र सिंह,प्रकाश मिश्रा,शाजिया बी,रवि प्रकाश,गीतांजली शामिल रहे। इसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी केा 50000 हजार रुपये का परितोषिक और यहाॅ कार्य करने का अवसर भी मिलेगा। इस कार्यशाला में डाॅ. दिनेश मिश्रा ने Synthesis of organic compounds पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के दूसरे दिन IIT, मद्रास के विशेषज्ञ ने nano particles कैसे बनाए जाते हैं इस पर विस्तृत जानकारी दी। Synthesis के बाद Nano partical अपने स्वभाव में क्या परिवर्तन करता है उत्यादि जानकारी दी गई। नैनो फायबर पर जानकारी डाॅ.निलेश राॅय ने विद्यार्थियों को दी। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग Biomedical Drug Delivery system, cancer और Tumor के Treatment में किया जा रहा है। भविष्य में एकेएस वि.वि. और IIT मद्रास के फिजिक्स विभाग के बीच कौलैबोरेशन भी होना है जिसका प्रमुख उद्येश्य एकेएस वि.वि. की फिजिक्स लैब को एक्सीलेंट लैब में शामिल करना है अभी विद्यार्थी समुचित रोजगारपरक प्रयोग हासिल कर रहे है और भविष्य में इसे ओर समुन्नत करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लवली सिंह ने किया। प्रतिभागियों को मंच से अतिथियों के हाथों सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Hits: 1287
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J02DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J02JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J02NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J02NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J02PATRIIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19J02PATRIKAA.jpgb2ap3_thumbnail_19J02STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1393
0