• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I24DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I24HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19I24NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19I24NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I24PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19I24STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1350
0

b2ap3_thumbnail_natak1_20190925-052001_1.JPGb2ap3_thumbnail_natak3_20190925-052013_1.JPGb2ap3_thumbnail_natak4_20190925-052019_1.JPGb2ap3_thumbnail_natak5_20190925-052022_1.JPGb2ap3_thumbnail_natak2_20190925-052009_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सांस्कृतिक निदेशालय के डायरेक्टर डाॅ.दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में Association of Indian university के तत्वावधान में नाटक विधा में कलाकार अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं और 25 सितम्बर को नाटक दल पजाब के लिए रवाना होगा प्रतियोगिता पटियाला में आयोजित होगी। जिसमें पानी रे पानी नुक्कड नाटक में प्रमुख भूमिकाओं में एन्थेानी, लक्ष्मण, तेजबहादुर, शिवा, अनुज, अभिशेख प्रांशु,शीलांबर आदि है। दूसरा प्रमुख नाटक सूत पुत्र कर्ण में मुख्य भूमिका रिषभ, प्राप्ति, हिमांशी, शालू, अक्षय, सुरज, आनंद प्रबल, हर्ष,आशुतोष, शुभम, अभिजीत आदि हैं। नाटकों का निदेशन सविता दाहिया कर रही हैं। इनका मुकाबला आॅल इंडिया नाटक प्रतिस्पर्धाओं में अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटीज से होगा। इससे पूर्व वि.वि. में एक शो करके इसे वि.वि. के चेयरमैन और प्रोचांसलर अनंत कुार सोनी,डायरेक्टर अवनीश सोनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने दिल से तारीफ की और कलाकारेां का मनोबल भी बढाया। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठीऔर वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और कलाकारों के इष्ट मित्रों ने जीत की शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 3316
0

b2ap3_thumbnail_aks_20191003-071910_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना ने वर्ष 2019 में किसानों को एक नई सौगात-लाल भिंडी प्रदान किया है जिसकी फलियाँ लाल रंग की 24-25 सेमी लंबी पांच धारियों वाली तथा स्वाद में हरी-भिंडी से अधिक स्वादिष्ट होती हैं। लाल भिंडी का बीज प्रत्यक्षण हेतु सब्जी उत्पादकों को वितरित करते हुए एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति इंजी0 अनंत कुमार सोनी ने कहा कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में लाल सीता मूली के बाद लाल भिंडी हमारी दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने पुनः कहा कि लाल भिंडी की उपज अधिक होने से यह किसानों की माली हालत सुधारने में मददगार अवश्य सिद्ध होगी।लाल भिंडी की प्रजनक डाॅ0 विनीता देवी, सहायक प्राध्यापिका, अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग ने बताया कि इस किस्म का विकास सी.ओ.-1 भिंडी के बीज को ई.एम.एस. नामक रसायन से 24 घण्टे तक उपचारित करके उत्परिवर्तन प्रजनन (म्यूटेशन ब्रीडिंग) विधि द्वारा विकसित किया गया है। इस किस्म के भिंडी की फलियों का लाल रंग आयोडीन तथा आयरन तत्वों के अधिकता को दर्शाता है। इस किस्म की सब्जी का सेवन करने से घंेघा तथा एनिमिया रोग दूर होंगे।उद्यान विभाग के निदेशक डाॅ0 के. आर. मौर्य ने बताया कि विश्व में भारत, सब्जी उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर तथा भिंडी उत्पादन में प्रथम स्थान है। भारत विश्व के कुल भिंडी उत्पादन का अकेले 72 प्रतिशत यानी कि 5784 हजार टन भिंडी उपजाता है। अपने देश में भिंडी की अनेक किस्मों का विकास हुआ है परंतु लाल रंग की किस्मों का अभाव था। भिंडी की खेती की सबसे बड़ी समस्या पीत शिरा मोजैक विषाणु रोग है जिसके लगने पर उपज 80-90 प्रतिशत तक घट जाती है परंतु लाल भिंडी की यह किस्म पीत शिरा मोजैक विषाणु का प्रक्षेत्र प्रतिरोधी है। किसान इसकी खेती बरसात तथा गर्मी दोनों मौसम में कर सकते हैं।

 

Hits: 1263
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I23DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I23HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19I23PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19I23STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1407
0

b2ap3_thumbnail_1_20190924-044948_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20190924-044948_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20190924-044949_1.jpgb2ap3_thumbnail_4_20190924-044950_1.jpgb2ap3_thumbnail_5_20190924-044951_1.jpgb2ap3_thumbnail_6_20190924-044952_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में #Fashion Designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देने के उद्येष्य से एक दिवसीयCareer Best Seminar का आयोजन किया जा रहा है। Career Seminar में सुश्री नंदिनी प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगी। उनकी नंदिनी कुमार Fashion Agency प्रख्यात फैशन एजेन्सी है। वह म.प्र. के जबलपूर में गारमेंट इंडस्ट्री खुलने के बाद Fashion Designing क्षेत्र में बन रहे अपार अवसरों के बारे मे भी जानकारी प्रदान करेगी। एकेएस वि.वि. के इस seminar में छात्र-छात्राओं एवं महिला संगठनों के लिए Fashion Industry को विस्तार से समझने और इसमें कॅरियर बनाने के सुनहरा अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। Fashion Designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे जानकारी 30 सितम्बर 2019 को दी जाएगी। Higher Secondary, graduation, Post graduation के साथ गृहणियाॅ और विद्यार्थी भी निःशुल्क career Seminar के लिए Registration प्राप्त कर सकते हैं। 

Hits: 1943
0

b2ap3_thumbnail_sports_20190925-044544_1.JPGb2ap3_thumbnail_sports2_20190925-044549_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Sports Officer सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में Association of Indian university  के Cross country Race में परचम लहराने के लिए तैयार हो चुके है। वि.वि. के Cement Technology के डायरेक्टर और डीएसडब्ल्यू प्रो. जी.सी.मिश्रा, खेल विभाग से बाबूलाल सिंह, विजय यादव,प्रतिभा खरे ने इन प्रतिभागयिों को वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी, प्रशासक बृजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में trial के दौरान चयनित किया। प्रतिभागियों में अतुल, नदीम, लालूराम, संदीप, सुजीज, बिज्जू, यादवेन्द्र, मो.इमरान, अतुल चैहान, गोपाल गुर्जर शामिल हैं। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठीऔर वि.वि. के सभी कत्रसंकाय के डीन,डायरेक्टर्स, Faculty और उनके इष्ट मित्रों ने जीत की शुभकामनाऐं दी हैं। इनका मुकाबला All India Cross Country में विभिन्न प्रतिभागियों से होगा और मुकाबला Mangalore university karnataka में होगा।    

Hits: 1954
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I22DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I22JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I22NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19I22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I22NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19I22RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1320
0

b2ap3_thumbnail_c-1.JPGb2ap3_thumbnail_c2.JPGb2ap3_thumbnail_c3.JPGb2ap3_thumbnail_c4.JPGb2ap3_thumbnail_c5.JPGb2ap3_thumbnail_c6.JPGb2ap3_thumbnail_c7.JPGb2ap3_thumbnail_c8.JPGb2ap3_thumbnail_c9.JPGb2ap3_thumbnail_c10.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. Civil Engineer विभाग मे गरिमामयी भव्य freshers party का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई असतो माॅ सद्गमय,तमसो माॅ ज्येातिर्गमय,मृत्योर्मा अमृतम गमय के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचनों दिए जिसमें प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.डी.सी.शर्मा, डाॅ.जी.पी.रिछारिया, पंकज श्रीवास्तव, एस.के.झा, रमा मेम, मोनू त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय,विशुतोष वाजपेयी,राधेश्याम सोनी,हर्ष सिंह,सरोजिनी सिंह,श्रद्वा पाण्डेय की शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए विशुतोष व अन्य Faculties ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद कविता का सस्वर वाचन सुभम ने किया,प्राची के गीत ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर आसान किया। लेजी डांस ने सभी को मुग्ध किया। सिद्वान्त ने भी अपना जौहर नृत्य में दिखाया। ऐ जिदगी गले लगा ले की तर्ज पर सभी कार्यक्रम उर्जा से भरे रहे षिवाय Lazy dance के। अंत में सभी के नूरे नजर चुने गए जिसमें Miss fresher देवांशी सिंह, Mr. fresher सौरव,मिस्टर पार्टी,सीवेन्द्र,Miss Party अपर्णा रहीं उन्हे CROWN पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। Juniors का Senior से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी।कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन न्यूटन बेग,श्रद्वा,प्राची और शुभम ने किया।

Hits: 2146
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_mining_20190923-061240_1.jpg

Indian Mining and Engineering Journal, Bhubaneswar, organized two days National Seminar on 21st and 22nd of September, in Hosa peté, Karnataka, where AKS University participated as a Knowledge Partner for the institutionsAn Award function titled “The IME Journal Annual Award” was also organized in the same venue which was attended by the dignitaries came from the top institutions of the country. Keynote speakers, during the seminar, presented their views on the topic Mining and Processing of Raw Materials for steel, cement and Power, while AKS University also made its presence felt by sharing substantial views on the topic.Earlier, the function was inaugurated at the hands of Dr. Mukesh Kumar, Director, Steel Research and Technology Mission of India, in presence of Er. Anant Soni, who had been invited as “Special Guest” for the seminar. Professor S Jayantu, through his excellent welcome speech, greeted the guests while K Gyaneshwar read the message of Vijay Kumar, DGMS, which contained the information regarding the inclusion of forty scientific and technical papers in the journal ofIndian mining and Engineering.  Taking note on AKS University, it was informed that the laboratories operationalised in AKS University are well equipped, and approximately 10,000 students are enrolled to carry out the studies in 55 courses, running in AKS University.Speaking on the occasion, PK Banik (VC, AKSU) apprised the audience about the contribution of AKS University to the Mining industries; also he presented a blueprint containing the futuristic progressive approach of AKS University. He said,  “The courses  (55)  running in AKS University,  have been designed to impart  quality education to the students, 25 competent mining faculty members are working day in  and day out  to give competent Mining Engineers to the mining industries of the country.

Hits: 1392
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I21DAINIKBHASKAR1.jpgb2ap3_thumbnail_19I21DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I21JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19I21RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1380
0

b2ap3_thumbnail_mining_20190923-061240_1.JPG

21 और 22 सितम्बर को Indian Mining and Engineering Journal , भुवनेश्वर के द्वारा दो दिवसीय #National Seminar का आयोजन किया जा रहा है यह Seminar Mining and processing of Row materials for Steel, Cement and Power पर चर्चा करेगा एकेएस वि.वि. सतना कार्यक्रम का knowledge partner है। कार्यक्रम का शुभारंभ होटेल माॅलिगी में मुख्य अतिथि डाॅ. मुकेश कुमार,डायरेक्टर Steel Researcher and Technology Mission of India,Government of India ने किया जबकि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,Guest of owner रहे।श्री डी.सुनील कुमार,जी.एम.एनएमडीसी,लिमिटेड,दोनीमलाई,श्री.बी.रमेश कुमार,पूर्व सीएमडी,एनएमडीसी, लिमिटेड,डाॅ.मेडा व्यंकटेश, डायरेक्टर, एमएसपीएल, प्रो.जी.के.प्रधान, कन्वीनर ने कार्यक्रम की रुपरेखा से उपस्थित जनों को परिचित कराया।प्रो.एस.जयंतु,Professor,National Institute of Technology, Rourkela, Chairman of The Organizing कमेंटी  ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पर अक्षरों के अक्षत से स्वागत किया। नेशनल सेमिनाॅर में 150 से ज्यादा डेलीगेटस विभिन्न प्रतिष्ठित 30 संस्थानों से शामिल हुए।श्री के.ज्ञानेश्वर,डायरेक्टर,डीएमएस, बेल्लारी ने विजय कुमार,डीजीएमएस का संदेश पढते हुए कहा कि Indian Mining and Engineering  Journal का यह विशेष अंक 40 Technical और scientific Paper के साथ प्रकाशित हुआ है। अतिथियों ने इसका विमोचन किया। विशेष जर्नल के प्रकाशन के साथ ही मंच से यह जानकारी दी गई कि एकेएस वि.वि. Mining  संकाय में modern laboratories उपलब्ध हैं यहाॅ पर विभिन्न Faculty के 55 ब्रांचेस में अध्ययन-अध्यापन हो रहा है और भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से 10000 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राऐं यहाॅ अध्ययनरत हैं। वि.वि. के Mining संकाय के विद्यार्थी कुशलता और योग्यता के आधार पर विभिन्न Mining में कार्यरत हैं।अब तक 1000 हजार से ज्यादा Mining Engineering Diploma और बी.टेक Mining से पासआउट हो चुके है।अजय के.घोष Memorial Lecture में हुए व्याख्यान Indian Mining and Engineering Journal द्वारा आयोजित दो दिवसीय National seminar का प्रथम व्याख्यान डाॅ.एच.एस.व्यंकटेश,डायरेक्टर,एनआईआरएम, ने दिया उन्होंने रिसर्च ,Development और scientific Tempur के क्षेत्र में स्व.अजय के.घोष द्वारा किए उल्लेखनीय कार्यो को याद करते हुए कहा कि Under ground Cole Mines में उनका अविस्मरणीय योगदान है।भारतवर्ष के इतिहास में strata Control और Rock Exhibition में बतौर Expert Researcher और Professor वह अतुलनीय हैं। Mining Industry पर व्याख्यान प्रो.पारितोष के बनिक ने दिया उन्होंने एकेएस वि.वि. के Mining संकाय के  Mining मे CONTRIBUTION को विस्तार से समझाया और भविष्य की विकासपरक रुपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि वि.वि. की स्थापना वर्ष के साथ ही सभी 55 ब्रांचेस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। माइनिंग में 25 से ज्यादा योग्य फैकल्टीज विद्यार्थियों को सुयोग्य Mining Engineering  बना रहे हैं। डाॅ.मुकेश कुमार,ने बतौर मुख्य अतिथि Mining industry में राॅ material security, ओर processing, मेटलर्जी, और केन्द्रीय सरकार की sustainable development के क्षेत्र में नवीन विकास की परिकल्पनाओं की रुपरेखा प्रस्तुत की। Make in india,Digital India ,और कार्बन फुट प्रिंट में कमी लाने बावत सुझाव भी उन्होंने प्रस्तुत किए। इन्हें मिले एनुअल सीरिज के लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड  इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजकों ने डाॅ.मुकेश कुमार, श्री मेडा.विश्वनाथ,श्री.बी.रमेश कुमार,श्री.यू विश्वनाथ,श्री वी.श्रीकामथ,उत्तम ब्लास्टेक,हैदराबाद,विवेक चावला,सीईओ,इमामी सीमेंन्ट,एम.एस.राजू,Expert of miniral Engineering,बेल्लारी,डज्ञॅ.एच.आर.एनीरेडडी memorial Award,डाॅ..मनीष जैन (आईआईटी,आईआईएम) और डाॅ.मनोज कुमार सीसीएल,राॅची को मिला। सभी Award एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने अतिथियों को प्रदान किए। कार्यक्रम के स्पांसर एमएसपीएल,एनएमडीसी,लिमिटेड,जेएसडब्ल्यू,विजयनगर,स्टील वक्र्स,डीपटेक और अन्य संस्थान रहे। कार्यक्रम में शेखर मिश्रा,सोनू सोनी,अनित मित्तल,के एन भटटाचार्जी, फैकल्टी,मनीष अग्रवाल,गौरी रिछारिया,अतुलदीप सोनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव,फैकल्टी,एकेएसयू ने किया। 

Hits: 1318
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190920-WA0019.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. Electrical Engineering संकाय के विद्यार्थियों ने Prism Cement की एकदिवसीय visit की। इस दौरान विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बी.टेक.फाइनल ईयर के Students नें Prism Cement के प्लांट में जाकर Plant Automation,Mines में इस्तेमाल होने वाली Machines,Paiking Machine Qualities,Testing Machine के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए अपना ज्ञानवर्धन किया। Prism Cement Plant के Engineer एच.एम.शर्मा और इंजी.राजेश सिंह,इले. विभाग से इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में सेमेस्टर की माॅग के अनुरुप  industrial visit होती है और विद्यार्थी practricles के माध्यम से विषय को समझते हैं और Industry Oriented बनते हैं। विषय विशेषज्ञों के साथ विभाग के Faculties भी विद्याथियों को visit के दौरान विषय सम्मत सुझाव और जानकारी देते हुए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। 

Hits: 1329
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I19DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I19HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19I19DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I19KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19I19NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19I19NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I19PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19I19RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19I19STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1379
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I18DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I18HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19I18NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19I18NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19I18NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I18PATRIKA.jpg

Hits: 1363
0

b2ap3_thumbnail_visit-4_20190927-085721_1.JPGb2ap3_thumbnail_visit1_20190927-085723_1.JPGb2ap3_thumbnail_visit2_20190927-085727_1.JPGb2ap3_thumbnail_visit3_20190927-085729_1.JPGb2ap3_thumbnail_visit5_20190927-085731_1.JPG

In order to create awareness among the students, the schools of Satna and its adjacent areas, prefer AKS University for the educational visit of their students where they get adequate career counseling to streamline their career. The example of  “Learning through enquiry”  was best demonstrated  when 300 students from Government Excellence Higher Secondary school, Maihar and Government Higher Secondary School, Rampur Baghelan, visited AKS University and participated in Career counseling  programme organized in central hall of AKS University on Wednesday. During the visit, students were taken almost all the departments of AKS University where they got to see the functioning and teaching methodology being adopted by the faculty members of the University. Students visited Central library, CCTV room, Academic blocks and a number of Labs, operationalised in Biotech, Pharmacy and Computer science department of AKS University. Interacting with students, Amit Soni, the Director (AKSU) said:  “Information Technology is now a rejuvenated field where thousands of job opportunities are available for the computer professionals.” On this occasion, Er. RK Shrivastava, GP Richhariya, Akhilesh A Waoo, Vinay Shrivastava and Viren Tiwari were present to answer the queries of the students.  Giving the feedback about the visit students said they are now well informed about various academic fields which they can select as per their knowledge and skills.

 

Hits: 1875
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_harsh.jpg

Dr. Harshvardhan Shrivastava, Pro- VC, AKS University, departed for #London on thirty days official visit, which will start from 18th September onwards.  Briefing about the visit, Dr. Harshvardhan told, “Visit is aimed at holding meetings with Academicians and Research Scholars, working in top Universities of United Kingdom, also to observe the innovative approaches being adopted by them to ensure the holistic development of the students.”  He said he would carry out the feasibility analysis of new ideas and approaches, to explore whether these could be implemented in AKS University or not.  Notably, the visit of Pro-VC is being termed “crucial” at a time when Ministry of HRD has proposed to introduce a New Education Policy for all the Universities of the country. Vice-Chancellor, PK Banik; Pro-Chancellor, Anant Soni; Dr. RS Tripathi and Dr. RN Tripathi, have wished  “All the best” to Dr. Harshvardhan, with expectation that the  visit  would give new dimension to the  “#Innovative_approaches  of AKS University.

Hits: 1430
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190914_152131_1_20190927-065335_1.jpg

Dr. Ashwini A Waoo, the Associate Professor in Biotechnology Department of AKS University, participated in First International Scientist and Medicine Programme, where she was given Women Researcher Award, among the esteemed presence of scholars and experts, came from top institutions of the country.  Notably, the programme had been organized under the aegis of Engineering Science and Medicine, where the working professionals from VD Good Professional Association, were also present. Pro-Chancellor, Anant Soni; Chancellor, PK Banik and the staff members of AKS University, have congratulated Mrs Waoo for her achievement.

 

Hits: 2185
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190914_152131_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190914_164359.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Biotechnology में कार्यरत Associate professor डाॅ.अश्विनी ए.वाउ.ने #Chennai की वीडी Technology Factoryमें आयोजित पहली #International scientist and Medicine के कार्यक्रम में 14 और 15 सितम्बर को हिस्सा लिया। उन्हें  Woman Research awards से सभागार मे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें विभिन्न विद्वानों और विषय विशेषज्ञों के बीच सम्मानित किया गया। Engineering Science and Medicine के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडी Good  professional  Association के कई professional भी उपस्थित रहे।

Hits: 2678
0

b2ap3_thumbnail_visit5.JPGb2ap3_thumbnail_visit3.JPGb2ap3_thumbnail_visit2.JPGb2ap3_thumbnail_visit1.JPGb2ap3_thumbnail_visit-4.JPG

विद्यार्थियों में ज्ञान का पुंज फैलाने और जागरुकता लाने के उद्येश्य से एकेएस वि.वि. में निरंतर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भ्रमण करके वि.वि. में चल रहे Courses के साथ ही भविष्योन्मुखी चर्चा का हिस्सा बनते है। इसी कडी में विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. सतना केCentral Hall में वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण कार्यक्रम में Government Excellence Higher Secondary School मैहर और Government Excellence Higher Secondary School रामपुर बाघेलान के High School अैार Higher Secondary के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और Career Counselling प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उनके प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान स्टूडेन्टस ने सभी विभागों की कार्यशैली सुयोग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में देखी। विद्यार्थियों को समस्त Labs, जिनमें Biotech,Pharmacy और Computer lab शामिल रहे के साथ Control Room, Central library ,सभी Acadmic Block भी दिखाए गए। वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि IT Secter अब नया रोजगार का केन्द्र है रोज हजारों नई नौकरियाॅ Computer Field में मिल रही हैं। इस मौके पर डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.जी.पी.रिछारिया,अखिलेश वाउ,विनय श्रीवास्तव,बीरेन तिवारी के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वि.वि. की विजिट पर आए छात्र विनय ने अपने छात्र सहपाठियों के साथ बताया कि एकेएस वि.वि. में आकर शैक्षणिक ज्ञान बढा और कॅरियर किस विषय में बनाना है यह भी जानकारी मिली इसी के साथ हमें अन्य जानकारियाॅ मिलीं जिसमें वि.वि. का इतिहास और किस तरह यह विन्घ्य की शान है यह भी जानकारी मिली। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा, संजय शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, बीरेन्द्र कुशवाहा, अनूप सिंह इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा। 

Hits: 2151
0

b2ap3_thumbnail_harsh.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन अपनी 30 दिन की लंदन यात्रा के लिए 18 सितम्बर को रवाना हो गए हैं। लंदन में डाॅ. हर्षवर्धन एकेएस वि.वि. की तरफ से वहाॅ के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर्स से एकेडमिक चर्चा करेगें और संदर्भित बिंदुओं को एकेएस वि.वि. के परिप्रेक्ष्य में विचार के लिए सतना आने के पश्चात वि.वि. में चर्चा करेगें। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन शिक्षा में अनेक परिवर्तन किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में वह लंदन में प्रचलित उच्च शिक्षा के स्वरुप अध्ययन, अध्यापन एवं पाठ्यक्रमों को विस्तारपूर्वक अध्ययन करेगें और इसे आधुनिक तकनीकी और पाठ्यक्रम के लिहाज से भारत सरकार के अनुमोदन के पश्चात लागू किए जाऐगें। 

Hits: 1287
0