AKS University, Satna
AKS University, Satna has not set their biography yet
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थियों ने विश्व के मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहे हैा ‘‘कैड, कैम एवं एडवांस मैन्युफेक्चंिरंग’’ क्षेत्र पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन प्रो. डाॅ. ए.के. दुबे द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन मे देश के मूर्धन्य विषय विशेषज्ञ प्रो. पी.के. मिश्रा, प्रो. मुकल शुक्ला, पी.के. टण्डन (आई.आई.टी. जबलपुर) डाॅ. प्रज्ञा शांडिल्य, प्रो. राजीव श्रीवास्तव (एन.आई.टी. कुरूक्षेत्र) प्रो. डाॅ. ए.के. दुबे ने अपने क्षेत्रांे में हो रही समसमायिक अनुसंधान, नूतन विकास एवं भावी संभावनाओं पर व्याख्यान देते हुए सहभागी शिक्षकों एवं इंजीनियर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन कर रहे है। आयोजन में एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के प्रो. डाॅ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, के.सी. कोरी के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थी शत्रुधन सोनी, मंजीव ठाकुर, मोनिका मिश्रा, आफरीन खान, अतीव सिंह, राहुल यादव, शुभम नामदेव, अमरीश ने अपनी सहभागिता दर्ज कर अपने कैरियर में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त करेगें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एन.एस.एस. विभाग द्वारा 68वें हिरोशिमा दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर विद्यार्थियों के साथ मिलकर विश्व शांति और एकता की प्रार्थना की जाएगी। साथ ही हिरोशिमा त्रासदी की याद में विश्व समुदाय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए विश्व शांति और परमाणु निशस्त्रीकरण पर व्याख्यान दिए जाएगें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बी.टेक माइनिंग इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. बिलासपुर में 28 दिवसीय प्रशिक्षण कोरबा, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जोहिल्ला, सोहागपुर, जे.एन.के. छत्तीसगढ़ में माइनिंग डीन जी.के. प्रधान एवं विभागाध्यक्ष डी.एस. माथुर के मार्गदर्शन में जारी है। विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों में माइनिंग क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली, सेक्शनल डायग्राम, सिस्टमेटिक टिम्बरिंग रूल्स, इमरर्जेंसी प्लान, रिसोर्स, माइनिंग गैस परीक्षण एवं माइनिंग में उपयोग होने वाली मशीनों एवं माइनिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग, माइन कॉस्ट इंजीनियरिंग, अयस्क रिजर्व विश्लेषण, ऑपरेशन विश्लेषण, माइन वेंटीलेशन, माइन प्लानिंग, माइन सेफ्टी, रॉक मैकेनिक्स, कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट के बारे में शिक्षा दी जा रही है। मुख्यतः इस प्रशिक्षण के तहत खनिज पदार्थों की संभावनाओं का पता लगाना, उनके नमूने एकत्रित करना, भूमिगत तथा भूतल खदानों का विस्तार और विकास करना, खनिजों को परिष्कृत करना आदि के बारे में जानकारी प्रदान विद्यार्थियों की 28 दिवसीय ट्रेनिंग 12 अगस्त को समाप्त हो रही .
किसी भी एजुकेशन प्रोग्राम के तीन मकसद होते हैं, कॉन्सेप्ट की समझ, स्किल डेवलपमेंट और इंफॉर्मेशन, दरअसल,1965 में, अमेरिका के संयुक्त राज्य में आब्रजन कानून में बदलाव के कारण, कई भारतीय आईटी को अनुसंधान और विकास के कार्यो के लिये संयुक्त राज्य अमेरिका ने चुना था, भारत, अमेरिका तथा अन्य विकासशील देशों में आईटी सेवायें प्रदान करने लगा। भारत में आईटी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न आईटी उदयोग स्थापित की गई, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण आईटी कंपनी है-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, 1968.विप्रो इन्फोटेक, 1966.पाटनी कम्प्यूटर सिस्टम, 1972.हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड, 1988.इंफोसिस,1981.भारत मेें आईटी सेवायें एवं साफ्टवेयर की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये नेशनल एसोसियेशन आॅफ साॅफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी की स्थापना सन् 1988 में की गई। यह एक गैर लाभकारी संगठन है, जिसमें 250 देशों के 1500 सदस्य है।सन् 1991 के बाद भारत सरकार को अनुसंधान और विकास तथा अन्य आईटी सेवाओं को लिए लाखों आईटी पेशावर की आवश्यकता हैं, जो भारत में बडी संख्या में है। भारत में आईटी को 60 वर्ष हो गए है। और 2014 तक आईटी सेवाओं का निर्यात लगभग 90 विलियन डाॅलर तक हो जाएगा। यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद 7.5 प्रतिशत है जो 30 लाख आईटी साफ्टवेयर इंजीनियर को रोजगार प्रदान करता है। सरकारी संगठन में काम कर रहे है जैसे - एमआईएस समन्वयक, डाटा एंट्री आॅपरेटर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, कम्प्यूटर इंजीनियर, नेटवर्किंग इंजीनियर, डाटाबेस प्रशासक,प्रोग्रामर, आई प्रशासक,यहां तक की विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों की अतिआवश्यकता है।अनेक आईटी प्रशिक्षण केन्द्र नई पीढ़ी आईटी पेशावर को विभिन्न टेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहे है जैसे प्रोग्रामिंग, इंजीनियरिंग, साफ्टवेयर टेस्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डाटाबेस मैनेजमेंट, नेटवर्किंग इत्यादि।सन् 1991 में भारत की अर्थव्यवस्था में बदलाव किये गये जिससे आई टी उद्योग को बढ़ावा मिला। आईटी उदयोग के अनुसार 2017 तक भारत में 40 लाख साॅफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता हैं।चर्चा में सी.एस के सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस विष्वविद्यालय, सतना के बाॅयोटेक्नालाॅजी, माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग एवं ‘‘सेंटर फाॅर रिसर्च स्किल्स डेवलेपमेंट’’ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय सिम्पोजियम एवं हैन्डस आॅन टेनिंग’’ का आयोजन 11 और 12 अगस्त को यूनिवर्सिटी प्रांगण में किया जाएगा। जिसकी थीम ‘‘वर्तमान में बाॅयोटेक्नालाॅजी रिसर्च’’ रखी गई है। इसमें विंध्य क्षेत्र के सतना, रीवा के साथ-साथ देष के सभी बाॅयोटेक्नालाॅजी एवं माइक्रोबाॅयोलाॅजी विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में (मध्यप्रदेष प्राइवेट रेग्यूलेटरी कमीषन, भोपाल मध्यप्रदेष षासन के चेयरमैन) प्रो. डाॅ. अखिलेष पाण्डेय एवं (डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी, भारत सरकार, नई दिल्ली के एडवाइजर) डाॅ. राजेश कपूर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत कर बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही उन्नति रिसर्च एवं डेवलेपमेंट में उपस्थित अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रस्तुत करेंगे। अन्य आमंत्रित वक्ताओं में देष के प्रतिष्ठित संस्थाओं आई.आई.टी. नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है। जो बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च पर अपना मार्गदर्शन देगें। इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय हैन्डस आॅन टेनिंग का आयोजन किया जाएगा। जो कि जिनोमिक्स, फरमेटेषन, प्लांट टिष्यू कल्चर पर होगी। यह टेनिंग बाॅयोटेक विभाग की आधुनिक प्रयोगषाला में कराई जाएगी।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फार्मेसी विभाग द्वारा वल्र्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया नेषनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2012 में वायरल हेपेटाइटिस के लगभग 1लाख 19 हजार केस सामने आए थे और 2013 तक यह संख्या 2 लाख 90 हजार तक पहुंच गई थी। हेपेटाइटिस ‘ए’ और ‘ई’ प्रदूषित पानी और गंदगी की वजह से होता है। भारत में हेपेटाइटिस ‘ए’ का अनुपात वयस्कों में थोड़ा कम है, ये बच्चों को थोड़ा ज्यादा होता है। वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस ‘ई’ का विस्तार वयस्कों में 25 प्रतिशत तक ही है जबकि भारत में वयस्कों में इसके वायरस 40 प्रतिषत तक फैल चुके हैं। भारत मे हेपेटाइटिस ‘ई’ के मरीज सबसे ज्यादा हैं और गर्भवती महिलाएं इससे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। इसके अलावा संक्रमित रक्त और असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हेपेटाइटिस ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ होता है। इस अवसर पर समस्त विभागों के फैकल्टीज और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सतना.एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. पंकज श्रीवास्तव की मोतीलाल नेहरू नेषनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी इलाहाबाद से ‘‘ए स्टडी आॅन इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज अब्रेषिव ग्रांइडिंग यूजिंग इंजीनियर्स एक्सपेरीमेंटल सेट अप’’ विषय पर पीएचडी अवार्डेड हुई है। इस उपलब्धि पर एकेएस विष्वविद्यालय परिवार ने बंधाई दी है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में भारत की नामचीन कम्पनी (एडेको मैन पावर प्लेसमेंट कम्पनी) ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कम्पनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के इनोवेशन, मोटीवेशन स्किल्स, इंटरपर्सनल स्किल्स, लर्निंग स्किल्स, क्रिएटिव थिंकिंग एवं प्राबलम साल्विंग स्किल के नाॅलेज को परखा एवं तहेदिल से सराहना की।
3 चरणों से हुआ सलेक्शन
कम्पनी के एचआर मैनेजर ने विद्यार्थियों का 3 चरणों से सलेक्शन किया जिसमें विद्यार्थियों का एपटीट्यूड एवं ग्रुप डिस्कशन के साथ पर्सनल इंटरव्यू लिया गया। कैम्पस ड्राइव में एकेएसयू एवं आरजीआई के एमबीए, बीबीए, बी.काॅम, बीसीए, बी.एससी. आईटी, डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कैम्पस ड्राइव सम्पन्न होने पर कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है उन्हें आयशर मोटर्स पीथमपुर, गोदरेज लिमि. मुम्बई, कोकाकोला नई दिल्ली, शार्ट फारमेट इन्दौर, बक्स गेनर इन्दौर, आर्टेच, मृदुला गारमेन्ट्स (आदित्य बिरला ग्रुप) शेयर ब्रोकिंग कम्पनी की विभिन्न शाखाओं मे विभिन्न पदों पर रिक्रूट किया जायेगा। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए चयन के लिये शुभमाकनाएं दी हैं। चयनित विद्यार्थी एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एमबीए एवं राजीव गांधी काॅलेज की विभिन्न संकायों के विद्यार्थी हैं।
सतना। एकेएसयू में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टीज द्वारा एकेएस परिसर में छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें कि मुख्य रूप से पीपल, आम, नीम, जामुन इत्यादि वृक्षों का रोपण हुआ। विद्यार्थियों को एनएसएस मुख्य प्रभारी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने वृक्षों के महत्व एवं उनके उपयोग पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षों का रोपण हमारे पर्यावरण और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने में सबसे सस्ता और प्रभावी तरीका होता है जो कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं जल समस्या, मृदा अपर्दन, प्रदूषण, वाइल्ड लाइफ हैबीटाॅट, एनर्जी सेविंग एण्ड इकोलाॅजिकल रिस्टोरेशन एण्ड बैलेंस के लिये बहुत ही प्रभावी है। वृक्ष वातावरण के ऊष्मा, ताप और हवा की शुद्धता को नियंत्रित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। वृक्ष एक ध्वनि अवरोधक का भी कार्य करते हैं और ये ध्वनि प्रदूषण और इससे होने वाले प्रभावों को नियंत्रित करने में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। अंत में छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष हरियाली एवं वन महोत्सव के अवसर पर वृक्ष सुरक्षा एवं संरक्षण पर जोर देते हुए पृथ्वी पर कम से कम पांच वृक्षों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने की सपथ दिलाई गई। क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है और बिना वृक्ष के जीवन संभव नहीं है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुसार केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बुधनी एवं उत्तरी क्षेत्र केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिसार हरियाणा में रेग्युलर कोर्स ट्रेनिंग के लिये 1 अगस्त से 30 अगस्त तक जायेंगे जहां विद्यार्थियों को कृषि अभियांत्रिकीय से संबंधित समस्त तकनीकों का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने दी है।
टापर्स का किया गया सम्मान
सतना। ‘‘एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में सतना शहर के टापर्स विद्यार्थियों के सम्मान तथा भविष्य मंे बदलते अवसरों पर शैक्षणिक जगत में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली नगर की विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिये बी.काॅम. आॅनर्स सी.एस.पी विभाग द्वारा परिवर्तन-2014 सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ
एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी.ए प्रदीप नायक एवं वरिष्टजनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया मुख्य अतिथि प्रदीप नायक डीन बायोटेक प्रो. आर.पी.एस. धाकरे मंचासीन विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।
आयोजन में शरीक हुए अभिभावक एवं छात्र
इस अवसर पर शहर के 25 विद्यालयों के 150 विद्यार्थियों के साथ अपने विचार शेयर करते हुए चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सलाह तो सबकी हो पर निर्णय आपका अपना होना चाहिये। आपको अपने कॅरियर की सही दिशा तय करने का ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप नायक ने विद्यार्थी जीवन की मौलिक प्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मानव जीवन की तीन प्रवृत्तियां होती हैं। जिसमें जानना, सीखना और समझना प्रमुख हैं। इस अवसर पर एकेएस समस्त विभागों के विभागाध्यक्षो ने र्काेसेस की विस्तृत जानकारी देते हुए कैरियर विकल्पों पर बातचीत की।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
परिवर्तन -2014 कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सतना शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों एवं अभिभावको के साथ,एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इंजी आर के श्रीवास्तव ने किया। आयोजन मे एसि. प्रो. विपुल शर्मा एवं भरत सोनी ने बी.काॅम.सीएसपी एवं सीएसपी की जानकारी शेयर की।
सतना। सेमिनार ‘‘परिवर्तन-2014‘‘ एक बार फिर विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के सम्मान तथा भविष्य मंे बदलते अवसरों पर 26 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में शहर के विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही एकेएस विश्वविद्यालय में चल रहे बी.काॅम. आॅनर्स सी.एस.पी., कैप एवं अन्य कोर्सेंस की जानकारी दी जाएगी। वि.वि. प्रबंधन ने सतना जिले के सभी सी.ए, सी.एस. एवं काॅमर्स संकाय के विद्यार्थियों को एकेएस यूनिवर्सिटी के इस कैरियर ओरिएण्टेड सेमिनाॅर मे भाग लेने का परामर्श दिया है जिससे कॅरियर के नए आयाम खुलेंगें।