01-08-14 एकेएसयू के माइनिंग विद्यार्थियों का प्रशिक्षण जारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2239
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बी.टेक माइनिंग इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. बिलासपुर में 28 दिवसीय प्रशिक्षण कोरबा, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जोहिल्ला, सोहागपुर, जे.एन.के. छत्तीसगढ़ में माइनिंग डीन जी.के. प्रधान एवं विभागाध्यक्ष डी.एस. माथुर के मार्गदर्शन में जारी है। विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों में माइनिंग क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली, सेक्शनल डायग्राम, सिस्टमेटिक टिम्बरिंग रूल्स, इमरर्जेंसी प्लान, रिसोर्स, माइनिंग गैस परीक्षण एवं माइनिंग में उपयोग होने वाली मशीनों एवं माइनिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग, माइन कॉस्ट इंजीनियरिंग, अयस्क रिजर्व विश्लेषण, ऑपरेशन विश्लेषण, माइन वेंटीलेशन, माइन प्लानिंग, माइन सेफ्टी, रॉक मैकेनिक्स, कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट के बारे में शिक्षा दी जा रही है। मुख्यतः इस प्रशिक्षण के तहत खनिज पदार्थों की संभावनाओं का पता लगाना, उनके नमूने एकत्रित करना, भूमिगत तथा भूतल खदानों का विस्तार और विकास करना, खनिजों को परिष्कृत करना आदि के बारे में जानकारी प्रदान विद्यार्थियों की 28 दिवसीय ट्रेनिंग 12 अगस्त को समाप्त हो रही .