विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. ने अपनी स्थापना के अल्प समय मे ही शिक्षा जगत मे उॅचे प्रतिमान स्थापित करते हुए विशिष्टता प्राप्त की है। एकेएस वि.वि. के इंजी. संकाय के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि में पै्रक्टिकल टेªनिग पर जोर दिया जाता है और यहाॅ के छात्र हमेशा उच्चतम स्तर की वर्तमान में प्रासंगिक इंडस्ट्रियल टेªनिग प्राप्त करते है। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.के छात्र भिलाई स्टील प्लांट मे 45 दिनों की वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें।वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में वास्तविक प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करेंगें।वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन आलोक रंजन,रामनारायण,कृष्णप्रताप तिवारी करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस ट्रेनिंग मे विद्यार्थी भिलाई स्टील प्लांट के फर्नेस ,रोलिग मिल, कास्टिंग, और प्रोडक्सन की जानकारी से रुबरु होंगें। ट्रेनिग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि हमेशा अपने विद्यार्थियों के लिए उच्चतम स्तर की टेªनिग उपलब्घ कराने सतत प्रयत्नशील रहता हे इसी कडी में यह बताना जरुरी है कि वि.वि. के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र स्टील आथॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड मे वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें। भारतीय इस्पात प्राधिकरण में वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. की इलेक्ट्रिकल इंजी.विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि स्टील आथॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है और यहाॅ टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल पावर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रान्समिशन, माडर्न इलेक्ट्रिकल वर्क,मशीनरी वर्किग और इलेक्ट्रिकल प्रोसेस के बारे मे विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान प्राप्त करेंगें।वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रमा शुक्ला,विभागाध्यक्ष, इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ,एडमिनिस्ट्रेटर,और इंजी.डी.सी.शर्मा करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए पाॅच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ट्रेनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
अपनी स्थापना के अल्प समय मे ही शिक्षा जगत मे उॅचे मुकाम पाने वाले एकेएस वि.वि. के बी.टेक. व इंजी. के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि हमेशा अपने विद्यार्थियों के लिए उच्चतम स्तर की टेªनिग उपलब्घ कराने सतत प्रयत्नशील रहता है वि.वि. के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र भारत हैवी इलेक्ट्रिकलल्स लिमिटेड,भेापाल मे 45 दिनों की वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. की इलेक्ट्रिकल इंजी.विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकलल्स लिमिटेड,भेापाल मे टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी इलेक्ट्रिक उत्पादन,डिजायनिंग,इंजीनियरिंग,विद्युत उपस्कर उद्योग, पावर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रान्समिशन, माडर्न इलेक्ट्रिकल वर्क,मशीनरी वर्किग और इलेक्ट्रिकल प्रोसेस के बारे मे विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान प्राप्त करेंगें। वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रमा शुक्ला,विभागाध्यक्ष, इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ,एडमिनिस्ट्रेटर,और इंजी.डी.सी.शर्मा के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ट्रेनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
वि.वि. के कुलाधिपति ने किया विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण-10 लाख 60 हजार रुपये की राशि चेक से वितरित-जून 2016 सत्र के 290 विद्यार्थी हुए लाभान्वित
सतना।एसोचैम द्वारा‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ 2017‘से नवाजे गए एकेएस वि.वि. के सभागार सी-11 में गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे से एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित करके चांसलर स्काॅलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्रदान किए गए। चांसलर स्काॅलरशिप मे अव्वल नाम वेदांशी सिंह सिविल इंजी. की छात्रा का रहा इन्होने वि.वि. की प्रावीण्य सूची मे प्रथम स्थान के साथ 9.69 एसजीपीए प्राप्त किया। चांसलर स्काॅलरशिप के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर हुआ। वि.वि के विभिन्न संकायों के 290 विद्यार्थी चांसलर स्काॅलरशिप के लिए पात्र पाए गए इन सबको चांसलर स्काॅलरशिप प्रदान की गई।इस मौके पर वि.वि. के कुलाधिपति ने कहा कि वि.वि. हमेशा मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए अग्रणी है ओर छात्रों की लगन, मेहनत एवं कडा परिश्रम ही उन्हे इस मंच से सम्मान के योग्य बनाता है। वि.वि.के कुलपति ने कहा कि यह राषि प्रोत्साहन के लिए बहुमूल्य है उन्होने अपने अध्ययन काल के बारे मे बताया कि उनकी अधिकतर शिक्षा-दीक्षा स्काॅलरशिप के माध्यम से ही हुई है गौरतलब है कि प्रो.बनिक ने रुस व अन्य देशों से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत भी है। वि.वि. के चेयरमैन ने कहा कि एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का उद्येश्य छात्रों का बहुमुखी विकास है, चांसलर स्काॅलरशिप से अधिकाधिक छात्र लाभान्वित हों और उन्हे आगे बढने की प्रेरणा मिले। चांसलर स्काॅलरशिप प्राप्त विद्यार्थी ‘‘चांसलर क्लब‘‘ के सदस्य होंगे और वि.वि. मे विशिष्टता भी प्राप्त करेगें वि.वि. द्वारा प्रदान की जा रही चांसलर स्काॅलरशिप से अब तक हर सत्र के एवं हर संकाय के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं और यह अपने उद्वेश्यों मे पूरी तरह सफल रही है। इसका ध्येय ही छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना है।भविष्य में विभिन्न संकाय के छात्रों को विदेशों मे स्काॅलरशिप देकर अध्ययन के लिए भेजा जाएगा।स्काॅलरशिप से विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई करने एवं परीक्षा परिणाम सुधारने की प्रेरणा मिल सके यह भी पुनीत उद्येश्य इससे जुडा है। वि.वि. द्वारा निर्धारित विभिन्न मानदंडों जैसे सेमेस्टर में 80 फीसदी उपस्थिति, घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने, अनुशासन एवं अन्य मापदंडों पर खरा उतरने पर प्रदान की गई है। चांसलर स्काॅलरशिप 10 लाख, 59 हजार 2 सौ रुपये कुल राषि के 290 चेक माननीय वी.पी. सोनी, कुलाधिपति एकेएस वि.वि., प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलपति और इंजी. अनंत कुमार सोनी, चेयरमैन एकेएस वि.वि.,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के हाथों चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्रदान किए गए।जिन छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित किया गया था उन्होनें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर चेक प्राप्त किया। चांसलर स्काॅलरशिप चेक वितरण कार्यक्रम के मौके पर एकाउंट विभाग के पदाधिकारी मि. आर.के.गुप्ता,एस.एन.मिश्रा,रजनीश सोनी,सीमा द्विवेदी,महिमा द्विवेदी,महेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकऐस विश्वविद्यालय,सतना द्वारा जून 2016 सत्र के चांसलर स्काॅलरशिप के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है इनका चयन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर किया गया है। चांसलर स्काॅलरशिप वि.वि. द्वारा निर्धारित विभिन्न मानदंडों जैसे सेमेस्टर में 80 फीसदी उपस्थिति, घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने, अनुशासन एवं अन्य मापदंडों पर खरा उतरने पर प्रदान की जाती है। कुल चांसलर स्काॅलरशिप 10 लाख, 59 हजार 2 सौ रुपये की घोषणा वि.वि. प्रबंधन द्वारा कर दी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि जून 2016 सत्र के 290 विद्यार्थी चांसलर स्काॅलरशिप के लिए पात्र पाए गए है ये सभी चांसलर स्काॅलरशिप से लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि कार्यक्रम 18 मई, गुरुवार को वि.वि. के सभागार सी-11 में 3 बजे से रखा गया है। सभी चयनित छात्र माननीय वी.पी. सोनी, कुलाधिपति एकेएस वि.वि., प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलपति और इंजी. अनंत कुमार सोनी, चेयरमैन एकेएस वि.वि. के हाथों चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्राप्त करेंगे। वि.वि. के चांसलर स्काॅलरशिप से अब तक हर सत्र के एवं हर संकाय के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं और इसका ध्येय ही छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना है। जिससे उन्हें और बेहतर पढ़ाई करने एवं परिणाम सुधारने की प्रेरणा मिल सके। जिन छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित किया गया है उन्हें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना जरूरी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि चार जून रखी गई ,परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं।डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।
एकेएस वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि बी.टेक. सिविल, बी.टेक. एग्रीकल्चर, आठवें सेमेस्टर, सिक्स बी.काॅम., बी.काॅम.आनर्स, सिक्स बीसीए, बीएससी, आई.टी., सिक्स डिप्लोमा, सीटी,व सिविल की परीक्षाऐं 16 मई को संम्पन्न हो गई हैं। ये परीक्षाऐं 2 मई से प्रारंभ हुई थीं। परीक्षा नियंत्रक डाू. शेखर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त संकायों के परीक्षा परिणाम जून के प्रथम सप्ताह मे घोषित होने प्रारंभ हो जाऐंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम घोषित होते है।
B.Ed Entrance Examination for the session 2017-2019 will be held on dated 04/06/2017. Management of AKS University has informed that the last date for the submission of form is 25/05/2017, and the Entrance Test will take place on 04/06/2017 on Sunday between 9.00 A.M. to 11.15 P.M. in AKS University. Interested candidates may submit their online forms by visiting the official website of AKS University or may collect the admission form from AKS University.
एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ कैम्पस का आयोजन करके छात्रों को चयन का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कडी में एग्रीकल्चर क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी नागार्जुन फर्टिलायजर्स द्वारा सोमवार को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। चयनित प्रतिभागी की सेलरी 1 लाख 44 हजार पर एनम तय की गयी है। भुवनेश्वर सिंह सिसोदिया बीएससी,एग्रीकल्चर संकाय के छात्र का चयन बतौर सेल्स एक्जीक्यूटिव किया गया है। कैंपस में चयनित छात्र ने वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। एकेएस वि.वि. मे नियमित कैंपस से विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत चयन का अवसर दिलाने मे एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफिसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, टीपीओ एण्ड डिपार्टमेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर ,मनोज सिंह,असिस्टेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर की सराहनीय भूमिका रही। छात्र के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं एग्रीकल्चर संकाय के डीन एवं फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामना दी है।
AKS University, which has been awarded as the “Best University Award-2017”, always strives to get its students placed in reputed companies. And in this series, now it invited Nagarjun Fertilizers, one of the core companies of agriculture, to organize campus drive here.
Informing about the Campus Drive, M.K. Pandey, Director T&P told that the selected student will get a salary package of Rs. 1.44/annum. The name of the selected student is Bhubaneswar Singh Sisodiya, who is the student of B.Sc Agriculture, has been selected as the Sales Executive by the HRs of the company. Selected student extended his gratitude to the faculty members and the educational system of the university for the selection in company. Management of AKS University wished all the best to selected student for his bright future.
Dr. Harshvardhan, Pro Vice-Chancellor, AKS University, who has been felicitated as the Best Principal in M.P. award in year 2014, for his services to Government PG College, Satna, is set to depart for London to explore the innovative ideas in higher studies. Er. Anant Kumar Soni, Chairman, AKS University, who always strives to do something new, creative and extra ordinary in field of education, has given the opportunity to Dr. Harshvardhan to visit U.K, and to carry out the extensive study of the educational system running in various Universities like Oxford University, University of London and Glasgow University of United Kingdom.
As it is evident, AKS University has been achieving new heights in field of education, and for being innovative in education, it has also been awarded as the “Best University in Rural Area Award” in past.
Vice-Chancellor-PK Banik, Pro VC-RS Tripathi and all the staff members of AKS University have wished all the best to Dr. Harshvardhan for his study tour to abroad.
एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल में किए जा रहे नवाचारो के अध्ययन हेतु शीघ्र ही लन्दन जा रहे हैं। लन्दन स्थित आॅक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, युनिवर्सिटी आॅफ लन्दन एवं ग्लासगो आदि विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा में व्यावहारिक प्रयोगों एवं शैक्षणिक प्रणाली का विस्तृत अध्ययन करने हेतु डाॅ. हर्षवर्धन कोे अवसर प्रदान करने का निर्णय विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. श्री अनन्त सोनी द्वारा लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि एकेएस. विश्वविद्यालय अपने स्तर पर उच्च शिक्षा में विभिन्न प्रयोगों एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में संपूर्ण देश में नवीन कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। इसी परिपेक्ष्य में अभी हाल ही में विश्वविद्यालय को इनोवेशन के क्षेत्र में ’वेस्ट युनिवर्सिटी इन रूरल एरिया’ के पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन को भी गत वर्ष वेस्ट प्रिंसपल इन म.प्र. व (वर्ष 2012-13) हेतु ‘स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार’ से म.प्र. शासन द्वारा सम्मानित किया गया था।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन बेसिक सांइस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन स्टुडेण्ट वेलफेयर प्रो. जी.सी. मिश्रा, डायरेक्टर ट्रेनिंग प्लेसमेंट श्री एम.के. पाण्डेय, डाॅ. एस.एस. तोमर डायरेक्टर रिसर्च, डीन इंजीनियरिंग डाॅ. जी.के. प्रधान, डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक जी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एडमिनेस्ट्रेटर इंजीनियरिंग आदि ने प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन को विदेश में जाकर अध्ययन हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
सतना। एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ कैम्पस का आयोजन करके छात्रों को चयन का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कडी में बी.टेक डिप्लोमा और सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए स्ट्राटा जियो सिस्टम इण्डिया लिमिटेड, मुबंई द्वारा शुक्रवार को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस में चयनित छात्र सूर्यकांत द्विवेदी और आस्तेन्द्र साहू ने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। चयनित प्रतिभागियों की सेलरी 2 लाख 70 हजार पर एनम तय की गयी है। इन्हे बतौर ट्रेनी इंजीनियर्स चयनित किया गया है।एकेएस वि.वि. मे नियमित कैंपस से विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत चयन का अवसर दिलाने मे एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफिसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, टीपीओ एण्ड डिपार्टमेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर ,मनोज सिंह,असिस्टेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर की सराहनीय भूमिका रही। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामना दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजी.विभाग ने एक अति महत्वपूर्ण मेमोरेण्ड्म आॅफ अण्डर स्टैण्डिंग माइनिंग इन्स्टूमेंट निर्माण कंपनी के साथ साइन किया है। एमओयू के बारे में जानकारी देते हुए इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय व अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस के बीच भविष्योन्मुखी एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। गौरतलब है कि अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस ने ब्लाॅस्ट व बाइब्रेसन नापने वाला इन्स्ट्रूमेंट और साॅफ्टवेयर एकेएस विश्वविद्यालय को भेंट किया दिल्ली स्थित अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस के सी.ई.ओ. मि. जगदीपक शर्मा और एकेएस विश्वविद्यालय के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के द्वारा साइन किए गए एम.ओ.यू. के दौरान सी.एस.आई.आर., धनबाद के निदेशक डाॅ. पी.के. सिंह उपस्थित रहे। इस एमओयू के बाद विद्यार्थियों के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगें। एमओयू के दौरान अपनी राय देते हुए मि. जगदीपक ने कहा कि एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग विभाग के माइनिंग संकाय ने माइनिंग के क्षेत्र में अपना व्यापक एवं आदर्श एकेडमिक प्रभाव छोडा है और देश विदेश में वि.वि. काफी ख्यातनाम है वि.वि. के छात्र देश के प्रमुख माइनिंग संस्थानों में टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि एकेएस वि.वि. हमेशा लर्न व्हाइल यू डू पर कार्य करता है भविष्य मे एकेएस वि.वि. के छात्र यहाॅ टेªनिग के साथ कार्य करने का भी अवसर प्राप्त करेंगें।