• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170309-090740_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इसकी थीम “बी बोल्ड फार चेन्ज“ एवं ‘‘प्लेनेट 50-50 2030’’ रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शेफाली तिवारी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को चलने नहीं दौड़ने की जरूरत है। उन्होंने बी पाॅजिटिव-बी नार्मल-बी स्ट्रांग होने का सन्देश दिया। मधु राजेस तिवारी ने कहा कि समाज की दशा और दिशा बदल रही है, जिसके साथ पुरुषों की सोच भी बदली है, हमें महिलाओं को निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र करना होगा तभी महिलाएं परिपक्व हो पायेंगी। इसी कड़ी में प्रो. आभा गोयल ने छात्राओं को विनम्र, सहनसाील व्यक्तित्व के निर्माण के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण एवं नजरिया विकसित करने की बात कही। काउंसलर पूनम रल्हन ने कहा कि कोई भी महिला तभी सशक्त होगी जब वह आत्मनिर्भर और शिक्षित हो। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को अपने कॅरियर के लिये जागरुक होने का सन्देश दिया। कार्यक्रम को अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। विविध प्रतियोगिताओं मे पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं रंगोली में प्रथम रश्मी सोनी द्वितीय दिव्या त्रिपाठी, हिमांशी पारिख, विकी सिंह एवं तृतीय मयूरी पटेल, रागिनी सोनी, ऐसे राइटिंग में प्रथम रिया खिलवानी एवं प्रीती शुक्ला, द्वतीय रश्मी पटेल, तृतीय वीरेन्द्र कुमार वैश्य, सलाद डेकोरेशन प्रथम डेविड पटेल एण्ड ग्रुप, द्वितीय पवन गौतम एण्ड ग्रुप, तृतीय स्मृति बंजारी एण्ड ग्रुप एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के तौर पर वेदांशी सिंह का चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरष्कृत किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेफाली तिवारी (जेल अधीक्षक सतना), मधु राजेस तिवारी (कमांडेंट होमगार्ड सतना), पूनम रल्हन (काउंसलर), प्रो. आभा गोयल (प्रोफेसर होम साइंस), विवि के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन मंचासीन के साथ प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू डाॅ. जी.सी. मिश्रा, पत्रकार ज्योति गुप्ता, फैकल्टी अस्विनी ए. वाउ, एकता श्रीवास्तव, डाॅ. सुधा अग्रवाल, गौरी रिछारिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी गर्ग, शिखा त्रिपाठी के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथि परिचय प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, संचालन रमा सुक्ला एवं वोट आॅफ थैंक्स रेनी निगम ने दिया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1640

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170403-062325_1.jpg

“Learn while You Do” is a teaching methodology which is followed by AKS University to train the students of all faculties, in this series, final year students of B.Tech and Diploma (Cement Technology) received the training in NCCBM, Ballabhgarh. Informing about the training, students told that they received the training of Simulator in NCCBM; Simulator is a computer based program, which helps us in understanding the various functioning of Cement Plant. During the visit, students gathered the information about the actual methodology of cement production. The entire training programme was guided under the direction of Professor G.C. Mishra, Director, Cement Technology, AKS University.

Hits: 2575

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170308-054842_1.jpg

एकेएस वि.वि.मे प्रयोग आधारित शिक्षण प्रणाली ‘‘लर्न व्हायल यू ड‘‘ू के माध्यम से सभी संकाय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है इसी कडी मे बी.टेक. एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग प्राप्त की टेªनिंग के बारे मे छात्रों ने कहा कि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मेे बताया गया कि कि सिमुलेटर एक कम्प्यूटर आधारित प्रोग्राम है जिस पर सीमेंन्ट प्लान्ट मे होने वाली सभी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती हैं जैसे राॅ मिक्स डिजायन,राॅ मिक्स को किल्न मे उच्च ताप पर गम्र करना और उसमे सीमेंन्ट क्लिंकर बनाकर कूलर मे ठन्डा करना इत्यादि समझना है। इस दौरान छात्रोें ने सीमेंट प्लाण्ट की वास्तविक कार्यप्रणाली, सीमेंट उत्पादन मे किल्न(सीमेंन्ट बनाने की भठठ्ी,किस्म नियंत्रण एवं उसके बेहतर उपयोग के बारें में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा, फैकल्टी पियूष गुप्ता एवं सुयश निगम ने किया। एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग का सफल आयोजन सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के निदेशक प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1504

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170308-054455_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170308-054456_1.jpg

एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन इसलिए किया जाता है जिससे विद्यार्थी वर्तमान के ज्ञान से परिचित हो सके इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट टेक्नाॅलाजी विभाग में बी.टेक. एवं डिप्लोमा छात्रों के लिए एनसीसीबीएम के वैज्ञानिक अंकुर मित्तल का व्याख्यान आयोजित किया गया। लेक्चर के दौरान उन्होंने पायरो प्रोसेसिंग, राॅ मिक्स डिजाइन, इन्स्ट्रूमेंन्टेशन और प्रोसेस कंट्रोल की जानकारियां एवं तकनीकी पहलुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। व्याख्यान के दौरान सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के निदेशक प्रो. जीसी मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा, फैकल्टी पीयूष गुप्ता, एम. जी. डांम्भारे ,एस.के. विश्वकर्मा,राहुल ओमर एवं पुष्पेन्द्र कुशवाहा की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1568

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170309-090336_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170309-090337_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मे एचडीएफसी बैंक के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बीकाम, बीसीए, बीबीए, एमबीए के 150 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और चयनित भी हुए। कैम्पस ड्राइव में 2 विद्यार्थियों का चयन नीलेश शर्मा, (बीकाॅम) एवं कृष्ण कुमार पाण्डेय (एमबीए) का सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर पद के लिये 1.80 सेलरी पैकेज पर एनम पर चयन किया गया। कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहे। वि.वि. के पदाधिकारियों ने चयनित छात्रों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1471

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170309-090021_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170309-090023_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 18 विद्यार्थियों ने 24 से 26 फरवरी तक आईआईटी खड़गपुर में आयोजित मेगालिथ-2017 में सहभागिता दर्ज करायी। इस टेक फेस्ट में 13 इवेंट्स आयोजित थें जिसमें देश के प्रख्यात आईआईटीज,एनआईटीज संस्थानों के छात्र शामिल हुए । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से एकमात्र एकेएस वि. वि. के छात्रोें ने फेस्ट में प्रतिनिधित्व किया। वि. वि. के छात्रोें ने रोटो लेयर, क्रायर इन्स्ट्रीज, ब्रिज डिजायनिंग वर्कशाप एवं ट्रैफिक कंन्जेशन सेफ्टी कंट्रोल मैनेजमेट रिड्यूज पर आधारित माॅडल एग्जीबीशन में पार्टीशिपेट किया। क्रायर मे छात्र शिवम गुप्ता, दिव्या सिंह, शुशील गौतम, वेदांशी सिंह, शैलेश मिश्रा रोटो लेयर में पूजा सिंह, प्रिया सिंह, शुशील गौतम, वेदांशी सिंह इत्यादि ने अपना टैलेंट दिखाया तथा माॅडल एग्जीबीशन प्रतियोगिता में छात्र शिवम गुप्ता, नियंत गुप्ता, शुशील गौतम, मोहक खरे, अस्तेन्द्र साहू ने प्रतिस्र्पधा करतें हुए तृतीय विजेता पुरस्कार स्वरूप प्रतिभागियों को नगद राशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतिस्पर्धा मे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी एवं शिवानी गर्ग ने किया। मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1587

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170309-084426_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170309-084427_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170309-084429_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170309-084430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170309-084431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170309-084432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170309-084433_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में चयन का अवसर प्राप्त कर रहे है। सीमेंन्ट इंडस्ट्री के क्षेत्र मे तेजी से बढ़ रही प्रतिष्ठित केजेएस सीमेंट मैहर ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस के लिए एकेएस वि.वि. के बीटेक सीमेंट टेक्नाॅलाजी एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी के 40 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी प्रतिभा जानने का अवसर प्राप्त किया। बीटेक सीमेंट इंजी के 2 छात्रों का चयन जूनियर प्रोडक्शन इंजीनियर पद के लिए 1.50 सेलरी पैकेज पर जबकि डिप्लोमा सीमेंट इंजी के 3 विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिये 1.20 सेलरी पैकेज पर किया गया। चयनित छात्रों मे ऋतुराज त्रिपाठी, (डिप्लोमा सीमेंट), कृष्ण कुमार तिवारी (डिप्लोमा सीमेंट ), नीतेश कुमार (डिप्लोमा सीमेंट ), जयदीप मिश्रा (बीटेक सीमेंट), कृष्ण कुमार चंद्रोल (बीटेक सीमेंट) का चयन किया गया इस दौरान ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1652

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170403-062446_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170403-062448_1.jpg

 

HDFC Bank held the Campus Drive in AKS University on Tuesday, in which 150 students of various streams like B.Com, BCA, BBA, and MBA participated. Informing about it, M.K. Pandey, Head, T&P, told that two students of AKS University named Neelesh Sharma (B.Com) and Krishna Kumar Pandey (MBA) were selected for the post of Sales Development Manager on a salary package of 1.80/annum. Campus Drive was successfully organized with the valuable contribution of Balendra Vishwakarma, Adarsh Singh, and Manoj Singh.

Hits: 2048

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-080929_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170303-080931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170303-080933_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170303-080935_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170303-080937_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080938_1.jpg

Hits: 1842

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-080149_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080151_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा राष्ट्र ऋषि एवं भारत रत्न नाना जी देशमुख की पुण्य तिथि में आयोजित “राष्ट्रीय स्तर के ग्रामोदय मेले“ में उल्लेखनीय सहभागिता दर्ज कराई है। इस राष्ट्रीय मेले में मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास की उपलब्धियों के स्टालों में एकेएस वि.वि. के स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा और इसकी प्रशंसा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अतिरिक्त राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्रीमती अर्चना चिटनिस, दीनदयाल शोध संस्थान श्री अतुल जैन(डीआरआई प्रधान महासचिव), श्री अभय महाजन (डीआरआई संगठन सचिव), श्री अनिल जायसवाल (डीआरआई प्रशासनिक अधिकारी) एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, आयुक्त, कलेक्टर सतना आदि द्वारा की गई।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में एकेएस वि.वि. में कृषि संकाय के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण शोध कार्य संपादित हो रहे है। इसी क्रम में जैविक खेती, जल संरक्षण एवं फसल तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर इस अवसर पर आकर्षक माॅडल भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी में एकेएस वि.वि. के अनुसंधान के उपरांत 165 से. मी. से अधिक लम्बी नरेन्द्र शिवानी एवं नरेन्द्र शिशिर प्रजाति की लौकियों को देखकर आमजन आश्चर्यचकित रह गये। इस चार दिवसीय मेले में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभिन्न केन्द्रीय मंत्रीगण एवं राज्यमंत्रीगणों को विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति से अवगत कराया एवं इस अवसर पर बिहार के राजयपाल माननीय श्री रामनाथ कोविन्द, भारत सरकार के मंत्री श्री गिरिराज सिंह, (राज्य मंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय) , बुन्देलखण्ड विकास प्रधिकरण अध्यक्ष डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया आदि का सम्मान स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. एस.एस. तोमर, भूमानन्द सरस्वती, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. महेन्द्र तिवारी एवं अभिषेक सिंह आदि का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त हुआ।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1653

b2ap3_thumbnail_unnamed-14_20170303-055755_1.jpg
वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल
सतना। ‘‘नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड -2017‘‘ मे बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड के लिए चयनित विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित कैम्पस हो रहे हैं। जिसमे विभिन्न संकाय के पासआउट विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में कार्य करते हुए अपने सपने साकार कर रहे हैं। देश की प्रतिष्ठित आटो मोबाइल पार्टस मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी महाले गु्रप, पुणे ने एकेएस वि.वि. के छात्रों के लिये कैम्पस का आयोजन किया।महाले गु्रप बीएमडब्ल्यू कार के पार्टस मेकिंग क्षेत्र में जाना माना नाम है। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के 150 विद्यार्थी शामिल हुए। कैम्पस ड्राइव में 51 विद्यार्थियों का चयन जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद के लिये1.80 सेलरी पैकेज पर एनम पर हुआ। कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहे। डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल रिटेन टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अपने चयन का अवसर प्राप्त किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1655

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170303-080750_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080752_1.jpg

Hits: 1732

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080414_1.jpg

गत माह एकेएस विश्वविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक नवीन अध्याय का समावेश कला केन्द्र की स्थापना के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में चल रहे सीबीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि के आधार पर विश्वविद्यालय स्तरीय स्वैक्षिक पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी लेवल ओपन इलेक्टिव कोर्सेस के अंतर्गत नृत्य, गायन, नाटक, चित्रकला, फोटोग्राफी, ज्योतिष विज्ञान, आध्यात्मिक विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जिसके तहत छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के आधार पर स्वेच्छा से किसी एक विषय का चयन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी प्रतिभा को परिस्कृत करते हुए अपने भविष्य को सफलता के नये आयाम की ओर अग्रसर कर सकते हैं। इन नवीन पाठ्यक्रमों के सफल संचालन का दायित्व डाॅ. दीपक मिश्रा को देते हुए कोआर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया है। इन पाठ्यक्रमों के संचालन के संदर्भ में डाॅ. दीपक मिश्रा से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वि.वि. द्वारा विद्वार्थियों के भविष्य को निखारने हेतु यह बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जिसमें बी.एससी. बायोटेक, बी.काॅम आनर्स (कम्प्यूटर, इकोनाॅमिक्स) एवं बीबीए के छात्र-छात्राएं पंजीकृत किये गये हैं जिसमें सर्वाधिक प्रविष्टियां नृत्यकला के क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं। चित्रकला एवं नाट्यकला विषयों में भी छात्रों का परिचय सराहनीय रहा है। विभिन्न पाठ्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विषय में सतना ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विभूतियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें कला केन्द्र क्षेत्रों में भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा सके। भविष्य में वि.वि. द्वारा इस श्रेणी में नवीन विधाओं के सृजन के लिये भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

 

Hits: 1523

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-055025_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170303-055027_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170303-055028_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170303-055030_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170303-055032_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170303-055033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170303-055035_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170303-055037_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20170303-055039_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20170303-055042_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-12_20170303-055043_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-12_20170303-055043_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-13_20170303-055045_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-055046_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय में मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-17 का समापन किया गया। सिग्मा एक टेक्निकल शब्द है जिसका अर्थ है कन्डक्टिविटी अर्थात् ब्राम्हाण्ड में प्रत्येक वस्तु गति अवस्था में रहे एवं सिग्मा का अर्थ होता है यूनिटी अर्थात् प्रत्येक विद्यार्थी एक होकर आगे बढ़े इसी थीम को लेकर ‘‘सम टू गेदर एवं कम टू गेदर’’ के साथ सिग्मा-17 का आयोजन किया गया। जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान को रचनात्मक ढंग से विभिन्न इवेन्ट्स के माध्यम से प्रस्तुत करना रहा। इस फेस्ट को प्रत्येक वर्ग के छात्र की सहभागिता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था।
विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
27 एवं 28 फरवरी को आयोजित हुए फेस्ट मे सर्टिफिकेट एवं नगद राशि से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागियों में मि. बान्ड में शिवम साहू, अतुल मिश्रा, रूपेश रंजन सरल (रामाकृष्णा काॅलेज, सतना), क्वांटाईजेशन में दीपाली एवं चंचल, बाॅब द बिल्डर में इन्द्रकुमार एवं सूर्य प्रताप, थियटेरियों में दिव्यांशु सिंह, विनीता असनानी (विट्स सतना), बैड एड हाॅक हाइपोथिसिस में राहुल सतीजा (सेंट माइकल, सतना), ग्रेबर में दिव्यांशु शर्मा (राजहंस स्कूल,रीवा),लेजर मेज में अभिषेक जायसवाल (वी.आई.पी. स्कूल, सतना),ब्लाइन्ड कोड में साक्षी खूबचन्दानी (विट्स, सतना), ट्रिपल डी में उत्कर्ष, आकाश, सतीश (सेंट माइकल, स्कूल, सतना),फूड सस्पेंशन में विपिन चतुर्वेदी, डस्क एंड डाउन में सचिन, ओमप्रकाश, शुभ, अभय, मास्टर क्राॅप्ट में राहुल कुमार, डान्सिया में सौरभ, अंकित, मोहित, विपिन, जैफ, किशन (विट्स काॅलेज, सतना) इत्यादि विद्यार्थियों को प्रथम विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। फेस्ट के दूसरे दिन डान्स्य इवेन्ट् में टेक्निकल डांस की प्रस्तुतिया आकर्षण का केन्द्र रही ।
दो हजार प्रतिभागियों को मिला प्रतिभा दिखाने का मंच
इस दो दिवसीस फेस्ट का शुभारंभ थीम साॅग एवं फ्लेग होस्टिंग के साथ कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के मुख्य अतिथ्य में किया गया। छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल के जरिये भविष्य की रूप रेखा खीचने एवं अपने कम्प्यूटर ज्ञान को प्रदर्शित किया। विश्वविद्यालय का यह फेस्ट स्क्लि इंडिया को समर्पित माना गया है। जिसमें मूलतः विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं आर्ट के विद्यार्थियों को जोड़ना था। उल्लेखनीय है कि सिग्मा-17 विंध्य क्षेत्र के लिए एक अनूठा प्रयास रहा। टेक्नोलाॅजी एवं सभ्याचार के खूबसूरत सुमेल में काॅमर्स, आर्ट, साइंस, मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं दर्ज ने सहभागिता कराई। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सत्र् 2017-18 में भी मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-18 आयोजित करने की घोषणा की गई।
एकेएस वि.वि. के मंच पर इनकी उपस्थिति रही खास
सिग्मा- 17 के समपापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाॅ. डी.एन. गौतम (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतना) डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव (आर्थोपीडियन, जिला चिकित्सालय, सतना),एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कमार सोनी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन..ित्रपाठी, इंजी.आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. जी.के. प्रधान ,डाॅ. निलेश राय, के साथ फैकल्टीज जया गुप्ता, विजय प्रकाश चतुर्वेदी, वसुन्धरा नामदेव, प्रतिभा त्रिपाठी, निरु सिंह, रेनू सिंह, मनीष कुशवाहा, राजेश मिश्रा, संतोष कुमार , लवली सिंह गहरवार, साकेत कुमार, मनीष अग्रवाल, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, पुनित चन्द्रपुरिया, गौरी रिछारिया, अतुल दीप सोनी ने सहयोग किया।

 

Hits: 1627

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-081216_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170303-081218_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170303-081219_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170303-081221_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170303-081222_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170303-081224_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-081225_1.jpg

 

A Mega Technical Fest, by the name Sigma-17, organized at the premise of AKS University on Wednesday. The Technical Fest was formally inaugurated by the Vice-Chancellor-P.K. Banik amidst the flag hoisting and the theme song sung by the students. Addressing the students on this occasion, Vice-Chancellor said “modern age is the age of globalization, and our young generation is a powerful asset which can change the destiny of our nation, and would be instrumental in securing higher position in international arena”. As it is well known, Sigma-17 was an effort to expose the embedded talent of students. Technical fest Sigma-17 experienced the participation of approximately 2000 students belonging to various faculties like Commerce, Art, Management, Science & Engineering; it had 28 events including 10 fun games. The Tech Fest, Sigma-17 also reflected the luster of Skill- India, one of the dream projects of Prime Minister Narendra Modi. During the Fest, Students showcased their computer and technical competencies and other skills. At the end of the Technical Fest, Chairman-Er. Anant Soni appreciated the efforts of the students as well as the staff members for organizing such an innovative and creative programme.

Hits: 2406

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-080614_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170303-080616_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080618_1.jpg

Hits: 1735

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170228-054125_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170228-054127_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170228-054129_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170228-054131_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170228-054132_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170228-054134_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170228-054136_1.jpg

एकेएस वि.वि. के प्रांगण मेें आज सोमवार को मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-17’ का शुभारंभ थीम सांग एवं फ्लैग होस्टिंग के साथ कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रो. बनिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए 21वीं सदी के अनुरूप आधुनिक सोच रखने का संदेश दिया और कहा कि वर्तमान युग वैश्वीकरण का युग है, हमारी युवा पीढ़ी वह सशक्त माध्यम है जिसमें भारत वैज्ञानिक शोधों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुरक्षित कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सिग्मा-17 टेक्निकल फेस्ट विंध्य क्षेत्र में इस दिशा में एक अनूठा प्रयास है टेक्नोलॉजी एवं सभ्याचार के खूबसूरत सुमेल के इस फेस्ट में काॅमर्स, आर्ट, मैनेजमेंट, साइंस एवं इंजीनियरिग के दो हजार से अधिक विद्यार्थी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। फेस्ट में 28 प्रतियोगिताएं आयोजित हैं जिसमें 10 फन गेम भी हैं। टेक फेस्ट में स्किल इंडिया की झलक दिखी। छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल के जरिए भविष्य की रुपरेखा खींचने और कंप्यूटर महारथ को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम के आयोजक प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने प्रस्तुत की एवं संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं कार्यक्रम के सचिव डाॅ. नीलेश राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनायें दीं।
ये रहे आकर्षण
टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-17’ के पहले दिन विद्यार्थियों की मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए स्टूडेंट्स के बीच टेक्नोलॉजी से संबंधित क्विज मुकाबले भी करवाए गए। जिसमें पेट्री आर्ट, कम्प्यूटर में ब्लाइंड कोड, क्वांटाइजेशन क्विज, आक्सन किंग, माॅलीक्यूलर विस्टा, आॅस्फाल्ट 8, बाॅब द विन्डर, थियेटेरियो एवं ग्रैबर में प्रतिभागियों को (सड़क मे कार एवं लोडेड ट्रक को विभिन्न काॅम्प्लीकेटेड पाथ पर रन कराना होता है) परखा गया।
28 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ होगी डांस परफार्मेंस
फेस्ट के दूसरे दिन विद्यार्थी साइंस रिवाइवल, आई कैंडी, टिलेज, पोस्टर मेनिया, द सेप्रेटर, टेक एग्जीवीशन, डांस्या, बैंड परफार्मेंस एवं अमेजिंग लेजर मेज (प्रतिभागी को इसमें मिशन इंपासिबल स्टाइल में लेजर के जाल से बाहर निकलना होता है) में अपने टैलेंट का हुनर दिखाएंगे। दूसरे दिन विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1567

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170228-053618_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170228-053619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170228-053621_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170228-053623_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170228-053627_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170228-053629_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170228-053632_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170228-053633_1.jpg

Hits: 1878

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170301-071304_1.jpg

भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर के मुख्य आतिथ्य मे नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड -2017, बिल्डिंग आन्त्रप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम रोल एण्ड कन्ट्रीव्यूशन आॅफ यूनिवर्सिटी‘‘ का आयोजन इम्पीरियल होटेल, नई दिल्ली मे हुआ। एकेएस वि. वि. को इस मौके पर ‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ के लिए चयनित किया गया । एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एसोचैम इंडिया के प्रेसीडेंट संदीप जाजोदिया के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। वि.वि. के चेयरमैन ने बताया कि विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर्स एवं शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न एकेडमिक एक्सीलेंस की कसौटी पर खरा उतरने पर एकेएस वि.वि. का चयन‘‘ बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ के लिए किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान विभिन्न यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूसंस के चेयरमैन, चासलर्स और कुलपति आदि उपस्थित रहे। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. को इसके पूर्व कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय एवार्ड प्रदान किए जा चुके हैं वि.वि. की निरंतर उच्चतम शैक्षणिक प्रतिमानों पर खरा उतरने पर ये सभी एवार्ड मिले है।वि.वि. को ‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘मिलने पर बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

 

 

Hits: 1542

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170227-094941_1.jpg

Hits: 1884