सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में के सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । व्याख्यान के बाद छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई। महिला बाल विकास विभाग की मिथलेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा माँ का दूध बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में सहायक होता है। रमा शुक्ला ने कहा कि माॅ का दूध नवजात के लिए अमृत तुल्य है 6 माह तक बच्चे को माॅ का दूध ही पिलाऐं। डाॅ. शैला तिवारी ने कहा कि मातृत्व प्राप्त करने वाली महिलाओं में अधिकांशतः यह गलत धारणा है कि यदि वे अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराएगी तो उनका शरीर बेडौल हो जाऐगा यह विचार पूर्णतः गलत है माँ के दूध में सभी पोषकतत्व पाए जाते है जो बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते है। वर्षा सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाना है तो शिशु को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का दूध अवश्य पिलाये जो शिशु में रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।ममता सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि देश का बच्चा कुपोषण से मुक्त रहे।निशा खरे ने कहा कि माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार है। कार्यक्रम के अन्त में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया जिसमें अव्व्ल रंजना, बी.एस.सी बायोटेक ,द्वितीय पारितोषिक नेहा गौतम फार्मेसी, तृतीय प्राची सिंह इलेक्ट्रिकल को प्रदान किया गया। इस मौके पर फैकल्टी अश्विनी वाऊ,इंजी. रमा शर्मा, शिखा त्रिपाठी, नीता, नीलम प्राची सिंह की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के 5 विद्यार्थियों ने 29 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष नीरू सिंह के मार्गदर्शन में संतोष कुमार प्रजापति, नेहा गौतम, रिंकी चावला, अंजना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा ने ताला मुकुन्दपुर, व्हाइट टाइगर सफारी में कार्यक्रम में भाग लिया। म.प्र. टाइगर फाउंडेशन सोसायटी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाॅल पेंटिंग जिसका विषय था वाइल्ड लाइफ सुरक्षा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा महाराजा एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह रहे। कई श्रेणियों में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल श्रेणी, काॅलेज श्रेणी और ओपेन केटेगरी प्रमुख रही। सभी श्रेणियों में प्रथम विजेता को 11 हजार पारितोषिक प्रदान किया गया। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों ने दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. के दो छात्र प्रतीक कुमार गौतम और अनुराग ताम्रकार ने लाइनैक्स, आईटी सर्टिफिकेशन एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। एन्सिबल आटोमेशन में प्रतीक को 96 प्रतिशत और अनुराग को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। आईटी सर्टिफिकेशन एग्जाम देने से पहले उन्होंने प्री रिक्विजेटरी ग्लोबल एग्जाम रेड हैट सर्टिफाइड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एग्जाम भी उत्तीर्ण किया। इस परीक्षा में आईटी प्रोफेशनल्स, आईआईटी, एनआईटी और आईटी स्टूडेन्ट्स ने भी भाग लिया। हजारों विद्यार्थियों के बीच एकेएस वि.वि. के दो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। मशीन लर्निंग एआई बिग डेटा, हडूप, डेबाप्स, स्प्लंक, स्पार्क इत्यादि टेक्नोलाॅजी पर उन्होंने रिसर्च भी किया। उल्लेखनीय है कि एन्सिबल आटोमेशन के उपयोग से साफ्टवेयर आटोमेशन, कांफीग्रेशन मैनेजमेंट, डेटा सेन्टर एडमिनिस्ट्रेशन, रिमोट साफ्टवेयर कांफीग्रेशन करना बहुत ही आसान हो जाता है। बिना एन्सिबल के ये सारे काम बड़े कठिन होते हैं। उल्लेखनीय है कि यह लाइनेक्स सर्टिफिकेशन आईटी प्रोफेशनल्स एवं डेव्हलपर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। दोनों विद्यार्थियों को आर.एच.सी.एस.ए. का ग्लोबल सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। एकेएस वि.वि. के सीएस दोनों छात्रों को बधाई दी है।
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 17 और 18 अगस्त को आॅल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन एकेएस वि.वि. में किया जायेगा। एमपीसीएसटी द्वारा स्पांसर्ड इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डाॅ. एस.पी. दास, प्रोफेसर, आईआईटी कानपुर, डाॅ. आर.के. नेमा, प्रोफेसर, मैनेट भोपाल, इंजीनियर पी.के. उपाध्याय, जनरल मैनेजर, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि. भोपाल, इंजी. आर.के. सोनी, चीफ मैनेजर, पीजीसीएल, इंजी. आर.एन. सोनी, एडिशनल एसई, एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, इंजी. मनीष सिंह, वाइस प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट, डाॅ. शैकत चक्रवर्ती, एपी आईआईटी कानपुर मुख्य वक्ता होंगे। आॅल इंडिया कांफ्रेंस की आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला हैं। इंजी. गौरी रिछारिया, दिवाकर दुबे, आशुतोष दुबे, अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, अजय सिंह, रवि नागवंशी, अतुलदीप सोनी, आल इंडिया कांफ्रेंस के मुख्य कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और इंजी. डी.सी. शर्मा के मार्गदर्शन में कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की समस्त जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर और अन्य जानकारी विभाग में कार्यालयीन समय में ली जा सकती हैं।
Students from Computer Science Department named Prateek Kumar Gautam and Anurag Tamrakar got success in “Linex Certification Examination” by securing 96% and 85% marks respectively. Prior to qualifying the certification exam, both the students went through the “Pre requisitely Global Exam Red Hat Certified System Administration Exam” as well, which they qualified with excellent marks. Both the students got the success in these exams competing with the students of IITs and NITs. Prateek and Anurag carried out the research on the technologies like Machine Learning AI Big Data, Hudup, Debox, Splunk and Spark. Informing about it they said, the operation of Software automation, configuration management, data center administration and remote software configuration become quite easier with the use of Ancible automation, which was not so in past. Notably, the Linex certification is quite popular among the IT professionals and Developers. In addition to it, students also received the global certificate from RHCSA. Department of Computer Science has congratulated the students for their achievement.
सतना। लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2018 अवार्डेड और इंडिया टुडे एमडीआर सर्वे में भारतवर्ष की प्राइवेट युनिवर्सिटीज के बीच 27वीं रैंक हासिल करने वाली एकेएस युनिवर्सिटी निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में विकासशील कदमों से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को एकेएस वि.वि. सतना में मेगा कैम्पस ड्राइव 2018 का क्लोज कैम्पस आयोजित किया गया। यह कैम्पस एकेएस वि.वि. में चल रहे विभिन्न कोर्सेस के डिप्लोमा और डिग्री स्टूडेन्ट्स के लिये शानदार और भव्य अवसर साबित हुआ। कैम्पस ड्राइव के दौरान सुप्रीम इंटरनेशनल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सीडीएन साफ्टवेयर सल्यूशन इन्दौर, सिटी कार्स सतना, रिलायंस निपोन इंश्योरेंस और धानुका एग्री के एचआर मैनेजर्स ने वि.वि. में कैम्पस के दौरान छात्रों की स्किल्स को परखा। सबसे पहले कम्पनियों के एचआर ने अपनी कम्पनी का प्रोफाइल और उसकी वर्तमान स्थिति को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दी। तत्पश्चात् अलग अलग कम्पनियों के द्वारा लिखित परीक्षा ली गई। लिखित परीक्षा के चयनित विद्यार्थी ग्रुप डिस्कशन में शामिल हुए। मेगा कैम्पस ड्राइव के दौरान एचआर और पर्सनल राउंड में सभी कम्पनियों ने तकरीबन 1200 छात्रों का इंटरव्यू लिया। कम्पनियों द्वारा चयनित विद्यार्थियों के नाम की घोषणा बुधवार और गुरुवार को की जायेगी। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची पाण्डेय और मनोज सिंह को भव्य आयोजन के लिये बधाई दी।
सतना। एकेएस वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में मध्यप्रदेश को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी 51 जिलों में चल रहे कार्यक्रम की कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है। ‘बस थोड़े से सवाल जवाब फिर देखो एमपी लाजवाब’ की थीम पर एकेएस वि.वि. सतना में आयोजित की गई प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया जिसमें टूरिज्म एमपी, क्विज कम्पटीशन 2018, द हार्ट आॅफ इंक्रेडेबल इंडिया के तहत आयोजन में 31 जुलाई 2018 में म.प्र. टूरिज्म बोर्ड, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोआर्डिनेटर की महत्वपूर्ण भूमिका के बीच आयोजित की गई। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिले की 147 में से 107 स्कूलों ने प्रति स्कूल तीन विद्यार्थियों के साथ सहभागिता दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि लगातार तृतीय वर्ष आयोजित हुई म.प्र. को जानो प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा शिक्षकों ने भी सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम में लिखित परीक्षा का आयोजन 10 बजे से 12 बजे तक और मल्टीमीडिया क्वेश्चनायर के दौरान टाप 6 टीमों के बीच रोचक और शानदार मुकाबला हुआ जिसमें सभी टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए म.प्र. से सम्बन्धित जानकारियों पर उत्तर दिया। केबीसी की शैली में सवाल जवाब जयनारायण पाण्डेय, सोहावल हायर सेकेण्डरी में कार्यरत व्याख्याता फिजिक्स ने किया। उल्लेखनीय है कि विजेता तीन टाप टीमेा का अगला मुकाबला भोपाल में आयोजित होने वाले मेगा क्विज कंपीटीशन के म.प्र. को जानो क्विज प्रतियोगिता के अगले चरण के लिये किया जायेगा। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों ने दी है।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. ने बतौर नाॅलेज पार्टनर माइनिंग सेफ्टी वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराई। नेशनल वकशाप में सेफ्टी मैनेजमेंट आॅफ माइनिंग मशीनरी पर विमर्श किया गया। नेशनल वर्कशाप के समापन अवसर के दौरान पी.के. पात्रा, जिंदल स्टील, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मुख्य अतिथि रहे। वि.वि. की तरफ से कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, बी.के. मिश्रा, ए.के. मिततल, डाॅ. वी. प्रसाद, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी गर्ग, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, गौरी रिछारिया, दिवाकर दुबे, अतुलदीप सोनी समस्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। विशेष संस्करण के प्रकाशन पर सभीा ने हर्ष जताया। कार्यक्रम के दौरान 25 टेक्निकल पेपर प्रजेंट किये गये। माइनिंग सेफ्टी वर्कशाप के दौरान माइनिंग के नियमों, नई मशीनरी और नये संदर्भों पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से एग्जीवीसन भी लगाई गई जिसमें माइनिंग की विस्तृत जानकारियां शेयर की गईं।
इटमा। ऐण् केण् एसण् विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों ने की कृषक संगोष्टी का आयोजन ग्राम इटमा में किया । इस संगोष्टी में ग्राम पंचायत इटमा व अस पास की पंचायतो के लगभग 50 अन्नदाताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच श्रीमती लीलावती केवट ने की साथ ही ऐण् केण् एसण् विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् नीरज वर्मा व रावे समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसरिया उपस्थिति रहे ।विश्विद्यालय के कृषि विशेषज्ञ श्री अखिलेश जागरेए श्री धेरेन्द्र चतुर्वेदी व अब्दुल वारसी भी उपस्थित रहे। श्री जगरे ने किसानों को बताया कि कैसे हम अपनी फसल की सुरक्षा कर पैदावार को बढ़ा सकते है।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ सस्य विज्ञान की आधुनिक क्रियाओ से कैसे हम अधिक उत्पादन ले सकते है।श्री सात्विक ने कहा अगर कृषक खेती के पारंपरिक तरीकों की अपेक्षा आधुनिक खेती की ओर चलेंगे तो कम लागत में अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा खाद और पेस्टीसाइड का उपयोग न करें। कार्यक्रम के अंत मे डॉ नीरज वर्मा ने किसानों व उपास्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में छात्र राजेश ए राहुलए ओमए वैभवए मनीषए जयंतए प्रफुलए धनीरामए प्रवीणए विशाल भी उपस्थित रहे।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. ने बतौर नाॅलेज पार्टनर माइनिंग सेफ्टी वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराई। झारखंड,राॅची में आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशाप में सेफ्टी मैनेजमेंट आॅफ माइनिंग मशीनरी पर गहन विमर्श किया जा रहा है। नेशनल वर्कशाप के शुभारंभ के दौरान झारखंड राज्य की राज्यपाल द्रोपदी मुरमू ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह माइनिंग के क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम है जिसमें माइनिंग सेफ्टी पर विस्तार से रोचक चर्चा होगी। इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल और एकेएस वि.वि. सतना के द्वारा आयोजित वर्कशाप में 150 से ज्यादा डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. द्वारा किये जा रहे खनन के क्षेत्र में योगदान पर जानकारी दी। इस मौके पर सेन्ट्रल कोल फील्ड्स लिमि. के सीएमडी, गोपाल सिंह, हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन के सीएमडी अविजीत घोष, एस्सेल माइनिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर तुहिन कुमार मुखर्जी ने सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने अनुभव उपस्थितजनों से बांटे। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ फैकल्टी मेम्बर्स भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।