एकेएस वि.वि. सतना के Mining संकाय के चार विद्यार्थियों का नेवेली लिग्नाइट मद्रास में चयन भारत सरकार की संस्था नेवेली लिग्नाइट में करेंगें अप्रेन्टिस ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 815
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के चार विद्याथ्रियों अकुला प्रसन्ना कुमार, पोंगुला प्रशांत यादव, कुचनपल्ली मुरारी कृष्ण, चिंतमसाॅई सुमन का चयन भारत सरकार की नेवेली लिग्नाइट corporation तमिलनाडु में अप्रेटिंस Traning हेतु चयन किया गया है। सभी विद्यार्थी एकेएस वि.व. सतना में अध्ययनरत हैं और तेलंगाना के मूल निवासी हैं। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी नेे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,Faculty Member और सभी सदस्य ने भी उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं।