सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में अखण्ड भारत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुरेन्द्र जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में शैलेन्द्र जी उपस्थित रहे। अध्यक्षता डीन आॅफ लाइफ सांइस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने की। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में उपथित शैलेन्द्र जी ने अखण्ड भारत की परिकल्पना से विद्यार्थियों को रुबरु कराया।
सतना। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सतना द्वारा 27 अगस्त 2014 को सिविल लाइन स्थित भरहुत होटल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने शिरकत की। इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘भय बिन होय न प्रीति’’, हमें हमारे प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग लेकर प्लाटर आॅफ पेरिस एवं विषैले रंग के रसायनों का प्रयोग कर प्रतिमाओं का निर्माण करने वाले कारीगरों के साथ सख्ती से पेश आना होगा, और उन्हें इन विषैले पदार्थों को छोड़कर इको-फ्रेंडली एवं छोटी से छोटी प्रतिमाओं का निर्माण करने के लिये प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के आयोजन करने वाले सदस्यों एवं संस्थानों को भी शासन एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन एवं जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये प्रेरित करना होगा। कार्यशाला में विशिष्ट वक्ता के रूप में एकेएस यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि हमें पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों का निर्माण प्राकृतिक सामग्री जैसे कागज की लुगदी, धान का पैरा, मिट्टी, पत्तियों, हल्दी एवं अन्य प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हुए प्रतीकात्मक प्रतिमाओं का निर्माण करना होगा। साथ ही सार्वजनिक पंडालों की संख्या सीमित कर एक पंडाल में एक ही मूर्ति की स्थापना कर उर्जा संरक्षण के लिये सीएफएल, रंगीन कागज एवं पूजन सामग्री में प्लास्टिक के थैलों के बजाए कागज एवं कपड़ों के थैलों का प्रयोग कर विसर्जन के दौरान पटाखों का कम से कम प्रयोग करते हुए कृतिम रूप से निर्मित मूर्ति विसर्जन टैंकों में प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिये प्रेरित करना होगा ।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के शिक्षा विभाग द्वारा मदर टेरेसा जयंती के अवसर पर मदर टेरेसा के जीवन वृत्त एवं विश्व बंधुत्व की भावना जगाने के लिये विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवता के प्रति संदेश देने, गरीबों एवं निसहायों की सेवा करने और समूचे मानव जाति के लिये स्नेह एवं वात्सल्य की ममता उड़ेलने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सेवा भाव पर जोर देते हुए कहा कि सेवा भाव ही मानव का सच्चा धर्म होना चाहिये वहीं विभाग प्रमुख डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने दीन दुखियों एवं निर्धनों की मदद करने हेतु मातृत्व भाव जगाने पर जोर दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने भी मदर टेरेसा के जीवन पर कविताएं एवं विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीता सिंह एवं आभार शिखा त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान आई.आई.टी. खड़गपुर के डिपार्टमेन्ट आॅफ माइनिंग में 22 एवं 23 अगस्त को 3 दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के वैलेडेक्टरी प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान एसईसीएल सीएमपीडीआईएल ओडीसा माइनिंग कार्पोरेशन जैसे नामी गिरामी एवं प्रतिष्ठित आर्गेनाइजेशन्स से विशिष्ट विद्वान एवं माइनिंग वैज्ञानिक उपस्थित रहे। डाॅ. प्रधान ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर आमंत्रित वक्ता के रूप में भी उन्होंने अपने विषय में अहम प्रभाव छोड़ा उन्होंने अपने विषय हाईबाल माइनिंग एवं ब्लास्टिंग पर उद्बोधन दिया। यह इस लिहाज से काफी अहम रहा कि इसमें देश के काफी ख्यात 20 सीनियर माइनिंग इंजीनियर एवं मैनेजर्स भी विषय पर अपनी राय जाहिर की। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का विषय सरफेस माइनिंग हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान को विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं परिचितों ने बधाई दी है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एन.एस.एस. विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाने वाले महान और कालजयी हॉकी खिलाड़ी, ध्यानचंद सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन २९ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा । विद्यार्थियों के लिए उनका जीवन और खेल दोनों ही एक मिसाल हैं. इस दिन विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा ।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा ”लेक्चर सीरीज“ का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शुरेश जीपी (मेम्बर डायरेक्टर एस.एम.एफ आॅफ इंडिया एवं ग्लोबल डिलेवरी लीडर हयूवेलेट पैकर्ड) आॅनलाइन वेबकास्ट हो रहे वीडियो में फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को तकनीकी आधुनिक व्याख्यान दिए जाएगे।। जो उनके रिसर्च कार्य मे सहायक होगा।
सतना। सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा मदर टेरेसा जंयती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना जगाने हेतु विद्यार्थियो को प्रेरित किया जाएगा। और उनके वृत्त से विश्व बंधुत्व की भावना जगाने की प्रेरणा दी जाएगी