सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘फार्मेशी विभाग’’ द्वारा “ विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2014 “ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में फार्मेशी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर कैसे प्राथमिक चिकित्सा की जाती है इसी दिशा मे जागरूकता बढ़ाने व ,प्राथमिक चिकित्सा के समय क्या-क्या करना होता है किस तरह घायलों को बिना साधन के भी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैय्या करा सकते हैं। स्ट्रेक्चर का निर्माण करना विद्यार्थियों को बताया जाएगा। इस कार्यक्रम मे सभी विीाागों के फैकल्टीज उपस्थित रहेंगें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नालॉजी द्वारा “ इंजीनियर्स-डे 2014 “ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर. के श्रीवास्तव ने बताया कि “ इंजीनियर्स-डे 2014 “ 2014 थीम “ भारतीय इंजीनियरिंग को विश्व स्तरीय बनाना “ पर इजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी में भारत रत्न डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया के जन्मदिन 15 सितम्बर को इजीनियर्स डे मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग से संबधित जानकारियां दी जाएगी।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में एन.एस.एस. विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014“ थीम “साक्षरता और सतत विकास “ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। तत्पाश्चात मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अमूल्य लक्ष्य है जिसने शिक्षा को पा लिया, वही पूर्ण साक्षर है। दुनिया भर में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। साक्षरता दिवस का प्रमुख उद्देश्य निरक्षरों को पूर्ण साक्षर बनाना है, इस अवसर पर प्रो. आर .एन त्रिपाठी ने कहा कि साक्षरता का सामाजिक एवं आर्थिक विकास से गहरा संबंध है। इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 17 नवंबर, 1965 को आठ सितंबर का दिन विश्व साक्षरता दिवस के लिए निर्धारित किया था। गरीबी उन्मूलन में इसका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। महिलाओं एवं पुरुषों के बीच समानता के लिए जरूरी है कि महिलाएं भी साक्षर बनें। दुनियाभर में 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था और तब से हर साल इसे मनाए जाने की परंपरा जारी है। प्रत्येक वर्ष एक नए उद्देश्य के साथ विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना मे विद्यार्थियों के लिये कई मल्टीनेशनल कम्पनियों ने कैरियर ओरिएण्टेड कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जिसमें विद्यार्थियों को चयनित किया गया इन कंपनियों में एशियन पेन्टस, ट्रिविम, इंडिया मार्ट एक्सट्रा मार्ट, प्राब्गाइड प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ,क्रास्टप्रापमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ‘मुम्बई बेस्ड कम्पनी लक्ष्मीश्री,स्पीडसल्यूशन्स,बजाज कैपिटल ,.रिलायंस टेलीकाॅम,एएडीईसीओ,एक्सिसबैंक, आर्टेच, मदुरा गारमेन्ट्स, बक्सगेनर, गोदरेज, कोेकाकोला,र्शाट्स फाॅर्मेटस, आयशर मोट्र्स, एडिको,वे ट ूकैपिटल जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ शामिल है। देश-विदेश में कार्यरत् इन कंपनियों में एकेएसयू के विद्यार्थी कार्यरत है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “हिन्दी दिवस “ 14 सितम्बर के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी संपूर्ण देशवासियों को एक सूत्र में बाँधती है। हिंदी विश्व में अधिकाधिक बोली जाने वाली भाषा है। मातृभाषा हिन्दी को समृद्धशाली भाषा एवं उन्नति के शिखर तक पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए “हिन्दी दिवस “ मनाया जाएगा।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी सितम्बर के तीसरे सप्ताह में बाणसागर सीधी केनाल वाटर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम की एजूकेशनल विजिट पर जाएगें। विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक विकास हेतु प्लान्ट में उन्हें वाटर कलेक्शन सिस्टम संबधी प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।