सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के समाज कार्य विभाग मे विश्व बधिर दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने वि़द्यार्थियो को बधिरों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के बारे में बताया । इस अवसर पर उन्होने वि़द्यार्थियो को बधिरों के कल्याण के लिए योजनाओं के बारे में सारगर्भित जानकारी दी ।कार्यक्रम मे समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के फार्मेसी विभाग मे कैंसर रोगियों के लिए जानकारी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने वि़द्यार्थियो को कैंसर जैसे असाध्य समझे जाने वाले रोग के निदान की जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर पूर्व की तरह अब नाॅन क्यूरेबिल नही है। इस रोग का निदान आयुर्वेद में सदैव से निहित रहा है। कैंसर को यदि जड़ से समाप्त करना है तो इसके मूलभूत कारणों पर प्रहार करते हुए हमें इसका शिकार होने वाले रोगियों के प्रति भी पूर्ण सहानुभूति रखते हुए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करना होगा। इस अवसर पर उन्होने वि़द्यार्थियो को कैसर के कारण ,निवारण एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओ पर संक्षिप्त सारगर्भित जानकारी दी कार्यक्रम मे फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेें।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में--वेल्कम -- स्वागतम --कुछ ऐसा माहौल रहा रविवार को यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर साइंस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन मे जिसमे उन्होने यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलिब्रेट की। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स नवप्रवेशी उत्साही विद्यार्थियों के साथ फ्रेसर्स पार्टी की अनुगूॅज प्रारंभ हुई।
गीत बजे , कारवाॅ बढा ,गूॅजते रहे गीत गजल
रविवार को मौका भी था और दस्तूर भी जब स्टूडेन्टस ने जूनियर्स के लिए वेल्कम सांग शिद्वत से गाया पंजाबी तडके ,वेस्टर्न के धूम-धडाके , इंडियन क्लासिक्स के साथ मस्ती भरे गीत फ्रेसर्स पार्टी की पेशकश में शामिल रहे जिन्हे गुनगुनाते हुए जूनियर्स एवं सीनियर्स ने स्टेज पर चल रहे नगमों को तालियों की थाप से कोरस देकर पूरे फ्रेसर्स पार्टी की गरिमा एवं नवप्रवेशी स्टूडेन्टस के वेल्कम को यादगार बना दिया। मेरे ढा़ेलना सुन ,मुस्कुराने की वजह तुम हो,जो भेजी थी दुआ के साथ अन्य प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने को मजबूर किया।
ये बने फ्रेसर्स सरताज
स्कूलिंग के कैनवास से महाविद्यालय के कैम्पस मे पहुॅचे नवप्रवेशी स्टूडेन्टस को सीनियर्स ने काॅलेज में रहकर स्टडीज पर फोकस रहने की सीख दी और कुछ बनना है कुछ कर दिखाना है का जोश भी भरा। अब आई बारी खास चेहरों के लिए फ्रेसर्स पार्टी के कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों को सबने सर आॅखों पर बैठाया और जोरदार तालियों से उनका इस्तकबाल किया उन चेहरों में मिस फ्रेसर रिचा ़िद्ववेदी, मिस्टर फ्रेसर कौशिक चावला, रहे।कार्यक्रम को गौतम राजप्रकाश एवं चंचला शुक्ला ने संचालित किया एवं पूरे कार्यक्रम को भारतीय परंपरा के अनुकूल गरिमामय बनाए रखा। हल्की फुल्की संगीत की सुर लहरियों के बीच सभी स्टूडेन्टस थिरके ।खुशनुमा माहौल में पार्टी का समापन किया गया।
ये रहे उपस्थित
एग्रीकल्चर साइंस संकाय के फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रति कुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ओएसडी.प्रो. आर.एन त्रिपाठी डीन डाॅ. क.े आर. मौर्य ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. क.े प्रधान, डाॅ. जी. सी. मिश्रा के साथ संकाय के सभी वरिष्टजन उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्तवाधान मे मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन डेवलपमेंट विषय पर 25 एवं 26 सितम्बर को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ।इस बारे मे जानकारी देते हुए कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में हैकप्लैनेट् टीम नोयडा के स्पीकर पुरूषोŸाम देवगन एन्ड्रायड् एक्सपर्ट उपस्थित प्रतिभागियों को मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी देगें । एन्ट्री पार्टीपेशन के लिये अंतिम तिथि 23 सितम्बर है। विषय के बारे मे विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट या से कार्यालय से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नालॉजी विभाग द्वारा “विष्वकर्मा जयंती “ के अवसर पर इंजीनियरिंग संकाय की वर्कशाप मे पूजन हवन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया ततपश्चात समस्त फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजन किया ं वक्ताओं ने महर्षि विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान मशीनों व उपकरणों की पूजा भी की गई। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को मशीनरी व उपकरणों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डायरेक्टर अवनीश सोनी , प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इं. आर.के. श्रीवास्तव,, डाॅ. जी.के. प्रधान, डी. सी. शर्मा, डी.एस. माथुर, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. मजूमदार ,बृजेन्द्र सोनी एवं इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।