Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_edi22_20180117-064847_1.JPGb2ap3_thumbnail_S-D-1_20180117-064851_1.JPGb2ap3_thumbnail_S-D-3_20180117-064855_1.JPGb2ap3_thumbnail_S-D-5_20180117-064924_1.jpgb2ap3_thumbnail_s-d-9_20180117-064929_1.jpgb2ap3_thumbnail_s-d-11_20180117-064935_1.JPGb2ap3_thumbnail_sd-10_20180117-064940_1.JPGb2ap3_thumbnail_sd-111_20180117-064944_1.jpgb2ap3_thumbnail_sd33_20180117-064953_1.JPG

AKS University, Satna completed the 6 years of its establishment on 31st of December 2017, and celebrated it with all zeal and fervor. On this occasion, a number of guests turned up to extend their best wishes to its founders, whose tremendous efforts carried the University towards the unexpected heights, during these years.

Exerpts from Chancellor’s Speech: Speaking on the occasion, BP Soni, Chancellor,AKS University said that he had made up in his mind soon after the retirement that he would render his rest of life serving to his   motherland i.e. Vindhya Pradesh. “I instructed my sons to establish college and University to educate the people of this region. Following my instructions, they put the tremendous efforts, and their  efforts paid off, but the credit also goes to Seniors, Faculty Members ,students and last but not least to blessings of God”, he further added.

Exerpts from Chairman’s Speech: Sharing the dais Er. Anant Soni, Chairman, AKS University urged AKS family to take resolution in new-year to give 100% contribution so that the University could make progress by leaps and bounds. Apprising the people about his vision for AKS University he said that he is fortunate enough to secure the combination of both experienced and young Faculty Members who will work as beacon light in his efforts to realize the dream. Further explaining his plan, he said that the AKS University is set to secure 10 to 15 thousands students in years to come, so we need to be well prepared for the same. Appreciating the financial management skills of Avaneesh Soni, he said that Avaneesh is going to be instrumental in realizing his vision. “There are so many stories are found engraved on the rocks of time, some remain sustained, some vanish, and some of them get enlisted in our mind forever, some teach us the lesson, and some become a source of inspiration for all. So, we must understand the significance of time” he further added.

  Variety of programmes made the foundation day a memorable one

Hits: 2124
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18A01RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1602
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L31NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L31STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1520
0

b2ap3_thumbnail_c-e2-v-1.jpgb2ap3_thumbnail_canal-1-1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के 35 छात्रों ने वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट,रीवा के द्वारा कैनाल डिजाइन पर 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक संचालित ट्रेनिग में सहभागिता दर्ज कराई प्रशिक्षण आर.एम. शर्मा रीवा के सबइंजीनियर ने दिया और कैनाल डिजाइन की परम्परागत एवं मजबूत डिजाइन के कार्यो की जानकारी छात्रों से शेयर की। छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होने प्रैक्टिकल भी परफार्म करवाया। जिसे विद्यार्थियों ने जाना एवं समझा। दुसरी तरफ सिविल के डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी सिम्प्लीफाइड बाय स्कायफाय लैब ,दिल्ली द्वारा प्रदान किए गए 6 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 18 से 23 दिसम्बर 2017 तक चला। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग एवं विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में चला।

 

Hits: 1482
0

b2ap3_thumbnail_kalash-1.JPG

सतना।एकेएस वि.वि. के विशाल प्रांगण से 26 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे अविस्मरणीय स्मृतियों के साथ कलश एवं पवित्र मिटटी जिसे ओंकारेश्वर के लिए रवाना होना था उस पुनीत कार्य के लिए कलशपूजन एवं पवित्र मिटटी संग्रहण विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ किया गया। मिटटी संग्रहण के उत्सवपूर्ण कार्य के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी.प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कलश एवं पवित्र मिट्टी संग्रह विधानपूर्वक डाॅ. दीपक मिश्रा, मदनमोहन मिश्रा और डी.पी.मिश्रा ने किया। मिसेज रत्ना सोनी कलश लेकर यात्रा से संवाद स्थल तक पहुंची। इसके पूर्व एकात्म यात्रा को लेकर एकेएस वि.वि. में बृहद कार्यक्रम आयोजित कर आदि शंकराचार्य एवं यात्रा के समस्त प्रशंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया था। अतिथियों द्वारा बताया गया कि यात्रा एकता, अखण्डता एवं समरसता का संदेश लेकर प्रारंभ हुई थी उसने सतना के जनमानस पर अमिट छाप छोड़ी थी। गौरतलब है कि म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग द्वारा म.प्र. जनअभियान परिषद के संयोजन में पूरे प्रदेश के 51 जिलों में ये यात्रा चार भागों में 19 दिसम्बर को ओंकारेशवर, उज्जैन, रीवा, पंचमठा एवं अमरकंटक से प्रारंभ हुई थी। आदिगुरू शंकराचार्य जी की 108 फिट ऊची प्रतिमा निर्माण हेतु सम्पूर्ण प्रदेश के ग्रामों से धातु संग्रहण के लिये संचालित यात्रा में सतना जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय के वार्डों में कलश पूजन के उपरांत धातु कलश एवं मिट्टी जनसंवाद के माध्यम से एकत्रित कर यात्रा को सौंपा गया। इस मौके पर वि.वि. के समस्त पदाधिकारी वि.वि. परिवार के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा रहे।

 

Hits: 1397
0

b2ap3_thumbnail_BA-C-Prachi-Singh-Baghel.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. की दो छात्राएं कराते प्रभारी प्राची सिंह बघेल के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हैं। कराते प्रशिक्षक प्राची सिंह बघेल ने बताया कि सत्र 2017 से तकरीबन 100 लड़कियां प्रशिक्षण प्रप्त कर रही हैं। इनमे श्वेता सिंह परिहार और हर्षिता कुशवाहा का चयन स्टेट लेवल की प्रतिस्पर्धा के लिये हुआ है। दोनों प्रतिस्पर्धियों ने बताया कि वि.वि. द्वारा आत्मरक्षा के लिये प्रारंभ कराया गया यह कराते का प्रशिक्षण हमारे लिये बेहद अहम साबित हुआ है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हमें अब ज्यादा आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता प्राप्त हुई है।उन्होंने वि.वि. का आभार मानते हुए वि.वि. की समस्त गल्र्स स्टूडेन्टस को प्रशिक्षण लेने की सलाह दी है।वि.वि. प्रबंधन ने छात्राओं की प्रतिस्पर्धा में कामयाबी की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1392
0

b2ap3_thumbnail_vivek.jpgb2ap3_thumbnail_a-jagre.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिपार्टमेंट आॅफ हार्टीकल्चर के फैकल्टी विवेक कुमार सिंह का रिसर्च पेपर बुलेटिन आॅफ इन्वायरमेंटल फार्मेकोलाॅजी एण्ड लाइफ साइंसेस नवंबर अंक 2017 के वाल्यूम 6 और इश्यू 5 में प्रकाशित हुआ है। विवेक के रिसर्च पेपर का विषय डिटर्मिनेशन आॅफ द बेस्ट पॅासिबल डोज आॅफ केमिकल फार सक्सेसफुल नोटेशन इन जवैरा रहा जिसमें इनके द्वारा शामिल तथ्यों को व्यापक सराहना मिली है। वि.वि. के दूसरे फैक्ल्टी अखिलेश जागरे ने चैलेंजेज एण्ड अपाच्र्युनिटी मैनेजमेंट आॅफ प्लांट डिजीजेज अंडर वेदर चेंज विषय पर 14-15 दिसम्बर को विवेकानंद हाल जेएनकेवीवी,जबलपुर में पार्टिसिपेशन किया जिसमे उनके पोस्टर को व्यापक सराहना मिली है। वि.वि. के हार्टीकल्चर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज ने दोनों फैकल्टीज की सृजनात्मक उन्नति की कामना की है और उनके भविष्य में और इनोवेटिक कार्य करने की शुभकामना भी दी है।

Hits: 1400
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L29HARIBHOOMI-1.jpgb2ap3_thumbnail_17L29HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_17L29JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L29PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17L29PATRIKA1.jpgb2ap3_thumbnail_17L29STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1499
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L28BHASKAR-MIN.jpgb2ap3_thumbnail_17L28DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17L28HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_17L28JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L28BHASKAR-MIN.jpgb2ap3_thumbnail_17L28PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17L28RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1643
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20171229-061658_1.JPG                                                                                                                                        सतना। एकेएस वि.वि. सतना के द्वारा ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों के महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल हुए ।कंपनी द्वारा सबसे पहले प्रजेन्टेशन के दौरान कंपनी की प्रोफाइल पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से साझा की गई। कैम्पस देश की प्रतिष्ठित कंपनी महाराष्ट्रा सीमलेस लिमिटेड ,डी.पी.जिंदल ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों का विभिन्न चरणों में चयन किया गया। कम्पनी द्वारा 33 विद्यार्थियों का चयन डिप्लोमा ट्रेनी इंजी के रूप में किया गया। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र मुम्बई मे पनवेल होगा। कैम्पस में एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल 2016-17 पासआउट 100 विद्यार्थियों के साथ अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ओर चयनित होने के बाद वि.वि. का आभार माना । चयनित प्रतिभागियों का सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं। 

Hits: 1408
0