एकेएस वि.वि. में की पावन,पवित्र मिट्टी पहुॅची कलश के साथ जनसंवाद स्थल कलश यात्रा में शामिल हुआ वि.वि. परिवार-एकात्म यात्रा मे उमडी भीड
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1397
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस वि.वि. के विशाल प्रांगण से 26 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे अविस्मरणीय स्मृतियों के साथ कलश एवं पवित्र मिटटी जिसे ओंकारेश्वर के लिए रवाना होना था उस पुनीत कार्य के लिए कलशपूजन एवं पवित्र मिटटी संग्रहण विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ किया गया। मिटटी संग्रहण के उत्सवपूर्ण कार्य के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी.प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कलश एवं पवित्र मिट्टी संग्रह विधानपूर्वक डाॅ. दीपक मिश्रा, मदनमोहन मिश्रा और डी.पी.मिश्रा ने किया। मिसेज रत्ना सोनी कलश लेकर यात्रा से संवाद स्थल तक पहुंची। इसके पूर्व एकात्म यात्रा को लेकर एकेएस वि.वि. में बृहद कार्यक्रम आयोजित कर आदि शंकराचार्य एवं यात्रा के समस्त प्रशंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया था। अतिथियों द्वारा बताया गया कि यात्रा एकता, अखण्डता एवं समरसता का संदेश लेकर प्रारंभ हुई थी उसने सतना के जनमानस पर अमिट छाप छोड़ी थी। गौरतलब है कि म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग द्वारा म.प्र. जनअभियान परिषद के संयोजन में पूरे प्रदेश के 51 जिलों में ये यात्रा चार भागों में 19 दिसम्बर को ओंकारेशवर, उज्जैन, रीवा, पंचमठा एवं अमरकंटक से प्रारंभ हुई थी। आदिगुरू शंकराचार्य जी की 108 फिट ऊची प्रतिमा निर्माण हेतु सम्पूर्ण प्रदेश के ग्रामों से धातु संग्रहण के लिये संचालित यात्रा में सतना जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय के वार्डों में कलश पूजन के उपरांत धातु कलश एवं मिट्टी जनसंवाद के माध्यम से एकत्रित कर यात्रा को सौंपा गया। इस मौके पर वि.वि. के समस्त पदाधिकारी वि.वि. परिवार के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा रहे।