
Uncategorized
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 0 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय से पोलीटेक्निक डिप्लोमा किए हुए छात्र बी.ई. लेटरल एन्ट्री (III Sem/II nd year) में प्रवेश ले सकेंगे। म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर M.P.Onlineमें ।AKS वि.वि. का नाम B.E. lateral Entry के लिए जोड़ दिया है। इसी प्रकार ।AKS वि.वि. से B.Tech करने वाले छात्र M.E./M. Tech में,BCA। के छात्र MCA। में, B.Pharmacy के छात्र M.Pharm में, BBA/B.COM एवं अन्य स्नातक छात्र MBA। में प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्र बड़े उत्साहित हैं और उनके मन में फैलाए गए भ्रम दूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक डिप्लोमा इलेिक्ट्रकल चतुर्थ सेमेस्टर के 30 छात्रों ने 29 से 10 जुलाई तक एसी ड्राइव, डीसी ड्राइव , स्पीड कंट्रोल आॅफ इलेिक्ट्रकल मोटर्स , एसी मीटर एवं डीसी मीटर के सिधांत, विभिन्न प्रकार के गति नियंत्रण नियम, इलेिक्ट्रकल ड्राइव सिस्टम की ट्रेनिंग एटीआई कानपुर ( एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट् ) में डिप्टी डायरेक्टर पी. के. श्रीवास्तव एवं विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त किया ।टेªनिंग काफी बेहतर रही ओर विद्यार्थियों नें इससे ज्ञानवर्ध्रन किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय में कार्यरत डाॅ0 नेमिष त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष आध्यात्मिक अध्ययन विभाग की पुस्तक ‘‘आगम शास्त्र में अग्नि पुराण का योगदान’’ प्रकाशित की गयी है। है। इस पुस्तक में प्राचीन तंत्र विद्या के प्रति समाज में व्याप्त गलत धारणा को दूर करते हुए ‘‘सात्विक पूजन विधि’’ का वर्णन किया गया है। डाॅ0 त्रिपाठी के शोध का विषय भी यही था। इन्हंे पुस्तक लिखने की प्रेरणा तंत्र के बारे में फैले भ्रम को दूर करने की दिशा में साकारात्मक प्रयास करने के दौरान मिली। पुस्तक के प्रकाशन और विषयवस्तु को लेकर कुलाधिपति वी.पी. सोनी,कुलपति डाॅ, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुपलति आर.एस. त्रिपाठी,प्रतिकुपलति हर्षवर्धन एवं वि.वि. परिवार ने बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग द्वारा एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई कर्नाटका में एज्यूकेशन प्रोग्राम के तहत 18 से 20 जून 2015 तक एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई कर्नाटक ईकाई मे ब्लास्टिंग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएमडीसी के 25 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी. ई. किन्डों (एक्ज्क्यूटिव डायरेक्टर )एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई द्वारा किया गया । माइनिंग के एज्यूकेशन कार्यक्रम में एकेएसयू का प्रतिनिधित्व माइनिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान एवं फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर एन. आई. टी. राउरकेला के प्रो. एस जयन्तु एवं गर्वमेंट इंजी काॅलेज, गोवा के खनन विभाग के प्रोफेसर जी. आर. अधिकारी उपस्थित रहे। एज्यूकेशन प्रोग्राम के तकनीकी पाठ्यक्रम के तहत 20 जून को आॅयरन ओर माइन्स में ब्लास्टिंग का सफल आयोजन किया गया । प्रोग्राम की अगली कड़ी में खनन के विभिन्न पहलुओं पर उत्कल एल्यूमिना बाक्साइट संयत्र मे जुलाई 2015 के प्रथम सप्ताह में माइनिंग का एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय,सतना