Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.


सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना विद्यार्थियों को नॉलेज, एक्सपोजर, प्रोफेशनल स्किल्स, ट्रेनिंग और पर्सनल डेवलपमेंट जैसे अनेक उपयोगी टूल्स से लैस करने एवं हाॅयर क्लासेस मे प्रोफेशनल टेक्नीकल कोर्स को इण्डस्ट्री के साथ सीधे जोड़ने के लिये विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स मे ट्रेनिंग प्रोवाइड करायी गई जिसमें सेंट्रल फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिग इंस्टीट्यूट बुधनी (म.प्र.), नार्थन रीजन फार्म मशीनरी टेªनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट हिसार, साउथ इस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड (एस.ई.सी.एल.), (एच.क्यू.) बिलासपुर, बेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड नागपुर, नाथर्न कोल फील्डस लिमिटेड सिंगरौली (एन.सी.एल.), इस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड धनबाद, रिलाॅयन्स सीमेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, बिरला कार्पोरेशन सतना सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ए.सी.सी.सीमेंट लिमिटेड कैमोर-कटनी, जे.पी.सीमेंट रीवा प्राइवेट लिमिटेड, मैहर सीमंेट प्राइवेट लिमिटेड सतना, चचाई थर्मल पावर यूनिट, ओरिएण्ट पेपर मिल अमलाई शहडोल, सारनी थर्मल पावर स्टेशन सारनी, डायमण्ड माइन्स पन्ना, इंडो जर्मन टूल रूम इंदौर,सी आर आई पी एस,महिन्द्रा एंड महिन्द्रा पीथमपुर इंदौर, बी एस एन एल ,बी एच ई एल,आयशर टेक्टर्स मण्डीदीप,जैन इरीगेशन इक्यूपमेन्ट जलगांव ,यवतमाल को आपरेटिव बैंक नागपुर, इलाहाबाद बैंक इत्यादि मे छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु, सैद्धांतिक विषयों के ज्ञान के साथ-साथ उनमें आत्मनिर्भरता लाने के लिए प्रायोगिक ज्ञान के साथ-साथ औद्योगिक प्रतिष्ठानों में इन्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग करायी गई ।ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी स्किल्ड हुए और उन्होंने लर्न व्हाइल डू की तर्ज पर कैरियर बूस्टर ट्रेनिंग प्राप्त की।

 b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20140915-062651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20140915-062652_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20140915-062653_1.jpg

Hits: 2899
0


सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंटर फार इंटरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा फैकल्टी इनहैन्समेंट कार्यक्रम आर्गनाइज किये जाते है। इसी कड़ी मे मैथेमेटिकल साफ्टवेयर के लिये आॅन लाइन वेबिनार क्लासेस आॅन हैं। इस प्रक्रिया के तहत एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅन लाइन रिसेन्ट,इंडस्ट्री ओरिएण्टेड एवं एकैडमिक लेटेस्ट एण्ड मोस्ट जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। फैकल्टीज में स्किल इनहैन्समेंट की दिशा में यह काफी कारगर है क्योंकि यह टू वे कम्युनिकेशन है जिसमें देश विदेश के विषय विशेषज्ञ फैकल्टीज से नाॅलेज शेयर करते हैं । एकेएस विश्वविद्यालय सतना ने इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करते हुए फैकल्टीज के लिये नियमित रूप से इंटरप्रिन्योरशिप स्किल डेवलपमेंट सेल के माध्यम से आज तक की नवीन जानकारियां और शोधों से अपडेट रखता है। जिससे तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहे स्टूडेंट्स वल्र्ड लेवल की जानकारियों से रू-ब-रू हो रहे हैं। टीसर्च के अपडेशन से विद्यार्थी महज परीक्षा पास करने के लिये नहीं पढ़ता बल्कि रियल स्किल डेवलपमेंट करता है। समय के साथ टीचर्स की नवीन जानकारियों से अपडेट रहने से फायदा यह होता है कि स्टूडेंट्स वल्र्ड क्लास इंडस्ट्री ओरिएन्टेड क्वालिटी एज्युकेशन प्राप्त करते हैं। स्टूडेंट्स को दक्ष बनाने में एकेएस विश्वविद्यालय में केस स्टडी, लर्निंग, इंटिलेक्चुअल स्पोर्ट्स, प्रेजेंटेशन्स, ग्रुप डिस्कशन के साथ रोल प्लेइंग अहम है।

Hits: 2936
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्तरोत्तर विकास के लिये कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करार किये हैं जिसका फायदा एकेएसयू में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलने लगा है। इन महत्वपूर्ण करारों में से जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड, आयशर मोटर्स जैसी कंपनी से एमओयू कर विश्वविद्यालय ने विंध्य रीजन को स्किल ड्रायवर्स तथा मैकेनिक्स तैयार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया। लंदन स्कूल आॅफ ट्रेनिंग सेयूनिवर्सिटी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लंदन स्कूल आॅफ ट्रेनिंग के वैश्विक अनुभवी प्रोफेशनल्स, प्रेक्टिशनर्स के साथ ग्लोबलाइजेशन की जरूरतों के हिसाब से विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान करने में सहायक होगा।एग्रोलाइनेज जारा गोसा स्पेन की कंपनी के साथ एकेएस यूनिवर्सिटी का पूर्व अनुबंधित एमओयू एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारियां देने में सहायक है।एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कानपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर विद्यार्थियों के लिये कॅरियर कोचिंग, मशीनों की एडवांस टेक्नालाॅजी एवं एक्सपोजर के द्वार खोले गए।एलिल लाइफ साइंस , यूनिवर्सिटी आॅॅफ मेडिसिन मैगवे म्यांमार,लिंकन यूनिवर्सिटी मलेशिया,नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन,बाॅयोडायवर्सिटी कनजर्वेशन एण्ड रूलर बाॅयोटेक्नालाॅजी सेंटर,3बी ब्लैकबाॅयोटेक स्पेन इंडिया लि. ,ममता एनर्जी,,यूनिवर्सिटी आॅफ मैरिबर साॅलवेनिया ,लंदन एज्यूकेटर्स लंदन यूके,जी बंग्लादेश ढ़का ,प्रियम्बदा बिड़ला कैंसर हास्पिटल  सतना म.प्र. के साथ करार कर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के कॅरियर के लिये नये आयाम खोले हैं।इस दिशा मे और कई करार पाइपलाइन मे हैं ।b2ap3_thumbnail_unnamed_20140912-090828_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20140912-090827_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20140912-090826_1.jpg

Hits: 3013
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘फार्मेशी विभाग’’ द्वारा “ विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2014 “ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में फार्मेशी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर कैसे प्राथमिक चिकित्सा की जाती है इसी दिशा मे जागरूकता बढ़ाने व ,प्राथमिक चिकित्सा के समय क्या-क्या करना होता है किस तरह घायलों को बिना साधन के भी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैय्या करा सकते हैं। स्ट्रेक्चर का निर्माण करना विद्यार्थियों को बताया जाएगा। इस कार्यक्रम मे सभी विीाागों के फैकल्टीज उपस्थित रहेंगें।

Hits: 2931
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नालॉजी द्वारा “ इंजीनियर्स-डे 2014 “ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर. के  श्रीवास्तव ने बताया कि  “ इंजीनियर्स-डे 2014 “ 2014 थीम “ भारतीय इंजीनियरिंग को विश्व स्तरीय बनाना “ पर इजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी में भारत रत्न डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया के जन्मदिन 15 सितम्बर को इजीनियर्स डे मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग से संबधित जानकारियां दी जाएगी।

Hits: 2263
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में एन.एस.एस. विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014“ थीम “साक्षरता और सतत विकास “ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष  माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। तत्पाश्चात मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को  संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अमूल्य लक्ष्य है जिसने शिक्षा को पा लिया, वही पूर्ण साक्षर है। दुनिया भर में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। साक्षरता दिवस का प्रमुख उद्देश्य निरक्षरों को पूर्ण साक्षर बनाना है, इस अवसर पर प्रो. आर .एन त्रिपाठी ने कहा कि साक्षरता का सामाजिक एवं आर्थिक विकास से गहरा संबंध है। इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 17 नवंबर, 1965 को आठ सितंबर का दिन विश्व साक्षरता दिवस के लिए निर्धारित किया था। गरीबी उन्मूलन में इसका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। महिलाओं एवं पुरुषों के बीच समानता के लिए जरूरी है कि महिलाएं भी साक्षर बनें। दुनियाभर में 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था और तब से हर साल इसे मनाए जाने की परंपरा जारी है। प्रत्येक वर्ष एक नए उद्देश्य के साथ विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज उपस्थित रहे।

Hits: 2255
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना मे  विद्यार्थियों के  लिये कई मल्टीनेशनल कम्पनियों ने  कैरियर ओरिएण्टेड कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जिसमें विद्यार्थियों को चयनित किया गया इन कंपनियों में  एशियन पेन्टस, ट्रिविम, इंडिया मार्ट एक्सट्रा मार्ट, प्राब्गाइड प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ,क्रास्टप्रापमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ‘मुम्बई बेस्ड कम्पनी लक्ष्मीश्री,स्पीडसल्यूशन्स,बजाज कैपिटल ,.रिलायंस टेलीकाॅम,एएडीईसीओ,एक्सिसबैंक, आर्टेच, मदुरा गारमेन्ट्स, बक्सगेनर, गोदरेज, कोेकाकोला,र्शाट्स फाॅर्मेटस, आयशर मोट्र्स, एडिको,वे ट ूकैपिटल जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ शामिल है। देश-विदेश में कार्यरत् इन कंपनियों में  एकेएसयू के विद्यार्थी कार्यरत है।

Hits: 2268
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “हिन्दी दिवस “ 14 सितम्बर के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी संपूर्ण देशवासियों को एक सूत्र में बाँधती है। हिंदी विश्व में अधिकाधिक बोली जाने वाली भाषा है। मातृभाषा हिन्दी को समृद्धशाली भाषा एवं उन्नति के शिखर तक पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए  “हिन्दी दिवस “ मनाया जाएगा। 

Hits: 2207
0

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी सितम्बर के तीसरे सप्ताह में बाणसागर सीधी केनाल वाटर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम की एजूकेशनल विजिट पर जाएगें। विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक विकास हेतु प्लान्ट में उन्हें वाटर कलेक्शन सिस्टम संबधी प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। 

Hits: 2175
0

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना मे शिक्षक दिवस पर  फार्मेशी एवं शिक्षा विभाग मे शिक्षको के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की  प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों ने शिक्षको के सम्मान हेतु अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें रोली सिंह , रश्मि पाण्डे, प्रतिमा पाण्डे , प्रियंका ,अतुल प्रजापति ,अर्पणा गौतम इत्यादि थे। शिक्षको ने भी छात्रो को  आर्शीवाद देते उन्हे समाज मे उन्नति तथा समाज के साथ राष्ट्र उन्नति मे सहयोग देने के साथ-साथ उत्तम चरित्र एवं सद्भावना के विकास का मार्ग प्रसस्त किया । इस अवसर पर प्रो. आर .एन. त्रिपाठी के के साथ शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ,डाॅ बीडी पटेल ,शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह ,अनिरुद्व गुप्ता एवं फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ,प्रदीप त्रिपाठी, गरिमा वर्मा ,सी.पी सिंह, प्रभाकर तिवारी उपस्थित रहे।                                                                                                                                          b2ap3_thumbnail_Untitled-1-copy.jpg

Hits: 2223
0