Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20141122-085253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20141122-085256_1.jpg
चिकित्सालय, पुस्तकालय, भोजनालय एवं बुजुर्गों के आवास सम्बन्धी सुविधाओं से हुए परिचित सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना समाजकार्य विभाग के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने चन्द्राशय वृद्ध आश्रम पर अध्ययन कार्य किया। भ्रमण के दौरान चन्द्राशय के संचालक डाॅ. लालता प्रसाद खरे ने विद्यार्थियों को वृद्धा आश्रम सम्बन्धी चिकित्सालय, पुस्तकालय, भोजनालय एवं बुजुर्गों के आवास सम्बन्धी सुविधाओं से परिचित करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आश्रम में रह रहे वृद्धों से उनकी व्यक्तिगत जानकारीयां भी प्राप्त की।

Hits: 2329
0

एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्रो का कैम्पस चयन
आयोजित कैम्पस ड्राइव मे डिप्लोमा होल्डर्स बी.फार्मा, बी.एस.सी बायोटेक्नालाॅजी ,एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.सी.ए., बी.एस.सी.आई.टी विद्यार्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न कम्पनियों के लिये किया गया। इनमेें आयशर टेक्टर्स ,मुंजाल सोवा लि. , के.ई.आई. इण्डस्ट्रीज लि. , प्रोनों विकास इंडिया लि. ,ओसवाल कास्टिंग लि. ,पार्कर ओवरसीज लि. , एच.एस.एल इंडिया लि. मे मैकेनिकल , इलेक्ट्रकल, सीमेंट, एवं माइनिंग विद्यार्थियों का चयन किया गया एवं बायोटेक के छात्रों का चयन रिलायंस डेरी लि. , एम.बी.ए, के छात्रों का विसलरी इंडिया लि. तथा एम.सी.ए, बी.सी.ए., बी.एस.सी.आई.टी. छात्रो का चयन जेनसारा इंडिया लि. ,इन्फो वीनस के लिए हुआ ।

Hits: 2068
0

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के बी.टेक. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने की विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने स्माॅल स्केल डोमेस्टिक डेरी प्रोसेसिंग टेक्नालाॅजी, बेस्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। प्लांट में विद्यार्थियों ने प्लांट के आॅनर संजीव भल्ला के सहयोग से गोबर गैस प्लांट और डेरी से निकलने वाले अपशिष्ट का उपयोग किस तरह बिजली तथा ईधन बनाने मंे किया जाता है। यह गोबर गैस प्लांट के द्वारा जाना। 

Hits: 2209
0

सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के मेकेनिकल पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने युनिवर्सल केबल्स लिमि. की विजिट की। भ्रमण के दौरान छात्रों ने डाॅ. पंकज श्रीवास्तव एवं बी. परिहार के मार्गदर्षन में केबल मैनुफैक्चरिंग, मेंटिनेंस आस्पेक्ट्स, प्रोडक्सन आस्पेक्ट्स, डिफरेंट मेकेनिकल एलिमेन्ट्स, गियर, मोटर्स, बार डाइल्स, वायर ड्राइंग आपरेषन, डिफरेंट वायर्स, थ्री कोर, फोर कोर, सेमी कंडक्टर रोल वायर्स एवं सप्लाई प्रोटेंषियल कस्टमर के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ भविष्य में केबल इण्डस्ट्रीज की एक मेकेनिकल इंजीनियर से क्या अपेक्षाएं होती हैं के बारे में विस्तार से जाना                                                                                                    ।b2ap3_thumbnail_unnamed-8.jpg

Hits: 2138
0

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप प्लान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं फैकल्टीज को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास से मंजूषा शर्मा, सुमन निगम, इं. आर.के. दयापुरिया एवं एकेएसयू के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, सी.पी. सिंह, प्रदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।                                     b2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpg

Hits: 2146
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में बाल दिवस के अवसर पर फार्मसी एवं बी.एड. विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर विस्तृत जानकारियां दीं। वहीं बी.एड. विभाग में विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग से सी.पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Hits: 2034
0

    सतना। नोर्डिया साइंटिफिक प्राइज एकेएस के एडवाइजर टू वाइस चांसलर प्रो. उदय कुमार को नोर्डिया साइंटिफिक अवार्ड से नवाजा गया है। इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान में प्रो. उदय कुमार लोलिया यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नालाॅजी स्वीडन में कार्यरत हैं और एकेएसयू में विजिटिंग प्रोफेसर हैं।

Hits: 2064
0

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक विभाग में विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन मे यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलिब्रेट की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ फ्रेसर्स पार्टी की सेलीब्रेशन संम्पन्न हुआ।

b2ap3_thumbnail_232.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7.jpg

ये रहे उपस्थित

बायोटेक विभाग की फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रम के नगमों का आगाज , तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चाॅद निकला से हुआ जो देर तक चलता रहा कार्यक्रम मे प्रो. आर.पी.एस धाकरे, प्रो. निगम, प्रो. आर.एन त्रिपाठी डीन एजी डाॅ. क.े आर. मौर्य ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव,, प्रो. टेकचंदानी, प्रो कमलेश चैरे, प्रो. कीर्ति समदरिया, डाॅ. दीपक मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 2273
0

Posted by on in Daily University News in Hindi

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2133
0

बी.सी.ए, बी.एस.सी. एम.एस.सी. बी.टेक. के विद्यार्थी हैं शामिल

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्तवाधान मे मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन हैकप्लैनेट् टीम नोयडा के प्रसान्त दीक्षित ,अंकुश शर्मा, एवं बलराम सर ने एन्ड्रायड् मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी । इस सेमिनार मे सतना के कई संस्थानों से बी.सी.ए, बी.एस.सी. एम.एस.सी. बी.टेक. के विद्यार्थी शामिल रहे। इस बारे मे जानकारी देते हुए कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा एवं वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में हैकप्लैनेट् टीम नोयडा केएन्ड्रायड् एक्सपर्टस ने उपस्थित प्रतिभागियों को मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी दी ।

Hits: 2276
0