एकेएस के एमएस डब्ल्यू में फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2024
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सभागार में फेयरवेल पार्टी की धूम रही एमएसडब्ल्यू के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी। फयरवेल के दौरान सीनियर गल्र्स ने देशी गल्र्स की प्रस्तुति दी । एकता ने ”नाम गुम जाएगा” पर मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाऐं दीं ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने कहा कि समाजकार्य अनवरत प्रक्रिया है और आप समाज के अहम हिस्से हैं। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने कहा कि आपके बीच का स्नेह हमेशा कायम रहे यही शुभकामना है। इस मौके पर समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सेानी, फैकल्टी भावना मिश्रा समाजकार्य के सीनियर्स एवं जूनियर स्टूडेन्ट की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन एकता और प्रीती ने किया। जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मिलकर चेयर रेस, बलून गेम, मेमोरी गेम खेलें। अन्त में पुरस्कारों का वितरण किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना