एकेएस विश्वविद्यालय में आयोजित होगा अखिल भारतीय निबंध लेखन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1638
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र भारत और भूटान तथा श्रीराम चंद्र मिशन एवं हार्डफुलनेस एजुकेशन द्वारा अखिल भारतीय निबंध लेखन कार्यक्रम 2018 का आयोजन किया जा रहा है निबंध का शीर्षक सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाकू की तरह है जिसमें सिर्फ धार है वह प्रयोग करने वाले का हाथ रक्तमय कर देता है- यह पंक्तियां रविन्द्रनाथ टैगोर की हैं । उपदक सस सवहपब पे सपाम दपमि सस इसंकमण् प्ज उंमे जीम दक इसममक जींज नेमे पजण् ;त्ंइपदकतंदंजी ज्ंहवतमद्ध 750 शब्दों की सीमा में हिन्दी अंगे्रजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल एवं तेलगू भाषओं में यह मौलिक निबंध रचना होनी चाहिए। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी है।