A B.Sc. Agriculture student of AKS University Lakshmi Akhijit Asulu Pasupolet has been selected for higher studies at A&M University, Texas, USA. This University is located in Kingsville, USA. The University is an excellent study center for research and higher education for graduate students. Lakshmi Pasupulet has been selected for Master of Science course for Semester - 2021. He has taken admission in the College of Agriculture Science, Dick and Mary-Lewis College of Agriculture, Natural Resources and Human Science ofA&MUniversity. On the selection of the student to Texas's A&M University, Pro Chancellor Anant Kumar Soni, Prof. Sahib Singh Tomar Dean, Faculty of Agriculture, Dr. Neeraj Verma, Dr. Abhishek Singh, Head of Horticulture, advised him to study better and achieve his position and they also offered their best wishes for his future.
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. सीएस के छात्र प्रकाश द्विवेदी का चयन बतौर Graduate Tanning Engineering हुआ है। देश में 1995 मे स्थापित सोमिक जेड एफ कंपोनेन्टस Private Limited Company ने छात्र का चयन किया। कैम्पस चयन पर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने बताया कि इस चयन में छात्र द्वारा लगन से की गई मेहनत काम आई। सोमिक जेड एफ component Private Limited company Steering Ball Joint और सस्पेंशन के साथ कार, जीप और लाइटवेट व्हीकल के पार्टस निर्माण क्षेत्र में बडा नाम है। इनका चयन शानदार तीन लाख साठ हजार के सालाना पैकेज पर हुआ है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय गुरुजनो के मार्गदर्शन और परिजनों के आशीर्वाद को दिया है। प्रकाश भविष्य मे लगन से कार्य करके अपने सपनों को बडा मुकाम देना चाहता है। छात्र का कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा उसे कार्य के साथ प्रमोशन के भरपूर मौके उपलब्ध रहेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
AWS Cloud Computing विषय पर जुडे 255 प्रशिक्षणार्थी
quiz के चयनित प्रतिभागी-प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Computer science and technology विभाग में AWS Cloud Computing पर Training कार्यक्रम आयोजित किया गया। AWS Cloud Computing Training एक माह की रही जिसमें रोस्ट्रिस के Expert चंद्रशेखर शुक्ला और आशा यादव के मार्गदर्शन सफल क्विज प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। जिसमें 255 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंकों के आधार पर चुने गए प्रतिभागियों में प्रथम विजेता काजल सोनी, सिक्स बीसीए को 3000, द्वितीय विजेता काॅची सोनी, सिक्स बीसीए को और तृतीय पुरस्कार सूरज सोनी, महिमा और दीपक कुमार को 1000-1000 रु. के नकद पारितोषिक से नवाजा गया। कार्यक्रम 26 मई से 24 जून तक Online संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को वेल विशेज के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम के कन्वीनर अखिलेश ए.बाऊ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के Co ordination इंजी.हरिमोहन मिश्रा औा सुभद्रा शाॅ रहे।
A B.Tech. CS student, Prakash Dwivedi has been selected as a Graduate Trainee Engineer. The Somic Z F Components Private Limited, established in 1995 in the country, has selected the student as a trainee Engineer. The head of the department, Akhilesh A.Bau, said that the hard work put in by the student has led to his selection. The Somic Z F Components Private Limited Company is a leading name in manufacturing parts of Car, Jeep and Lightweight Vehicles with Steering Ball Joints and Suspension. He has been selected on an annual package of three lakh sixty thousands. The student has given the credit of his selection to the guidance of the teachers and the blessings of the family members. Prakash wants to make his dreams big by working diligently in the future. Haryana will be the workspace of the student, he will get plenty of opportunities for promotion. Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. R. S . Tripathi, and Balendra Vishwakarma have expressed their happiness over the selection of the student and wished him a bright future.
A B.Tech. CS student, Prakash Dwivedi has been selected as a Graduate Trainee Engineer. The Somic Z F Components Private Limited, established in 1995 in the country, has selected the student as a trainee Engineer. The head of the department, Akhilesh A.Bau, said that the hard work put in by the student has led to his selection. The Somic Z F Components Private Limited Company is a leading name in manufacturing parts of Car, Jeep and Lightweight Vehicles with Steering Ball Joints and Suspension. He has been selected on an annual package of three lakh sixty thousands. The student has given the credit of his selection to the guidance of the teachers and the blessings of the family members. Prakash wants to make his dreams big by working diligently in the future. Haryana will be the workspace of the student, he will get plenty of opportunities for promotion. Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. R. S . Tripathi, and Balendra Vishwakarma have expressed their happiness over the selection of the student and wished him a bright future.
एकेएस वि.वि. सतना के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर 2019 बैच के छात्र लक्ष्मी अखिजित आसुलू पासुपूलेत का चयन टेक्सास, अमेरिका की A and M University में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। किंग्स विले अमेरिका में स्थित यह युनिवर्सिटी रिसर्च और Graduate Students के लिए शोध एवं उच्च शिक्षा का एक बेहतर अध्ययन केन्द्र है। 2021 सेमेस्टर के लिये लक्ष्मी, पासुपुलेत का चयन मास्टर आॅफ साइंस पाठ्यक्रम के लिये किया गया है। लक्ष्मी का Admission A and M University के काॅलेज डिक एण्ड मैरीलेविस क्लेवर्ग College of Agriculture, Natural resources And human Science के Agriculture Science संकाय में हुआ है।विद्यार्थी के Texas A and M University में चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो. साहिब सिंह तोमर अधिष्ठाता कृषि संकाय, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. अभिषेक सिंह विभागाध्यक्ष उद्यानिकी ने छात्र का मार्गदर्शन करते हुए उसे बेहतर अध्ययन करके अपना मुकाम हासिल करने की सलाह दी और भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दीें। एकेएस वि.वि. के छात्र की इस विशेष उपलब्धि पर समूचे शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।
Dhanraj Kumar, a student of B. Tech Electrical of AKS University, has been selected as a quality engineer. On the campus selection of the student in Brand Works Limited Maharashtra, the Head of the Department, Rama Shukla said that the training done by the student in the company was helpful in this selection. The company is a leader in the field of Mobile Accessories like Power Banks, Bluetooth and Speakers. Dhanraj's campus selection in Brand Works Limited Maharashtra was done through virtual platform. He has been selected on a good package. Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. R. S . Tripathi, and Head of the Department, Rama Shukla have expressed their happiness over the selection of the student and wished him a bright future.
आज AKS विश्विद्यालय में 7वे योग दिवश के वर्चुअल मोड में संपादित किया गया। कार्यक्रम योग विभाग द्वारा आयोजित था जिसमे प्रोटोकॉल के अनुरूप योग क्रियाएं करवाई गई। जिसमें आसान प्रणायाम मुद्रा बांध और ध्यान की क्रियाएं संपादित की गई। कार्यक्रम का सुभरम्भ डॉ हर्षवर्धन के आशीर्वचन से हुआ जिसमें इन्होंने सरीर मन आत्मा को स्वस्थ्य रखने के लिए योग को अति महत्वपूर्ण बतलाया। साथ ही साथ योग की उयोगित के विसय में बतलाते होए कहा कि योग केवल व्यायाम नही बल्कि रोजगार परक शिक्षा है जिसमे हर कोई इसको कर अपनी आजीविका प्राप्त कर सकता है । शासकीय योजनाओं के विसय में बतलाया कि योग से सम्बंधित बहुत से अवसर चिकित्साल्यो सहित स्कूलों में योग की भर्ती जल्दी ही कि जानी है जिसमे योग के कोर्सेज करना अनिवार्य है । साथ ही नौकरी के साथ कोई भी अपना योग केंद्र खोल सकते है जो कि स्वरोजगार के अंतर्गत आता है। इन योग के कोर्स को कोई भी स्नातक छात्र कर सकता है व अपना भविष्य योग के छेत्र में बना सकता है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के समस्त कर्मचारी व शिक्षक सम्मलित होए। व स्वस्थ लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रदर्शन सु श्री मधुलिका जी ने किया वही संचालन निर्देशन डॉ दिलीप तिवारी द्वारा किया गया।
The seventh Yoga Day was celebrated virtually in AKS University. The program was organized by the Department of Yoga, in which yoga activities were conducted as per the protocol. Under the instructions of Yoga Guru, pose for easy pranayama, mudradam and meditation was practiced. The program started with the inaguaral address of Dr. Harshvardhan, he described yoga as very important to keep the body, mind and soul healthy. At the same time, while talking about the use of yoga, he said that yoga is not only exercise but employment-oriented education. This may also help one earn his livelihood. The recruitment in Government institutions like schools and hospitals is also taking place. Also, anyone without a job can open his own yoga center which comes under self-employment. Any graduate student can do these yoga courses and can make future in the field of yoga. He urged that all the staff and teachers of the university should participate in the program and enjoy the benefits of healthy lifestyles. The lead performance was given by Sushri Madhulika ji and Dr Dilip Tiwari.
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र धनराज कुमार का चयन बतौर क्वालिटी इंजीनियर हुआ है। ब्रान्ड वक्र्स लिमिटेड महाराष्ट्रा में छात्र के कैम्पस चयन पर विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि इस चयन में छात्र द्वारा कंपनी में की गई ट्रेनिंग सहायक रही। कंपनी पावर बैंक, ब्लू टूथ,स्पीकर्स के साथ मोबाइल एसेसरीज के क्षेत्र में अग्रणी है। वर्चुअल माध्यम से ब्रान्ड वक्र्स लिमिटेड महाराष्ट्रा में धनराज का कैपस चयन किया गया। इनका चयन शानदार पैकेज पर हुआ है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, और विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना क¢ सभागार में 21 जून से 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र तक लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में अधिकतम संख्या में ल¨ग पहुंचे कार्यक्रम का शुभारंभसतना कलेक्टर डॉ अजय कटेसरिया और एसपी धर्मवीर सिंह यादव की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर ने पर सभी जन क¨ वैक्सीनेशन क वर्तमान हालात¨से रूबरू कराया और अधिकतम वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की। विश्वविद्यालय ने अभिनव पहल करते हुए सभी क¨ वैक्सीनेशन क आधे घंटे क बाद जूस पिलाया। विश्वविद्यालय क¢ प्र¨ चांसलर अनंत कुमार स¨नी ने अधिकतम ल¨ग से सेंटर में पहुंचकर इस वैक्सीनेशन का लाभ लेने की अपील की है। वैक्सीनेशन का अभियान अगले 10 दिन तक निरंतर चालू रहेगा इसमें एकेएस विश्वविद्यालय क आसपास क सभी ग्राम¨क ग्रामीण विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उनक परिजन और अन्य जन भाग ले सकते हैं। वैक्सीनेशन क¢ लिए आने कदरान मास्क सैनिटाइजर व स¨शल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। आज वैक्सीनेशन सेंटर में तकरीबन सैकड़ ने वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन सेंटर में आने वाले लिए आधार कार्ड, व¨टर आईडी या अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। इसक पूर्व वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ह¨ता था।
एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकायों में स्टूडेन्ट को समर एण्ड अन्य ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय के छात्र अभिषेक कुमार का चयन टेªनिंग के दौरान ही हुआ है इनका चयन हरियाणा क्षेत्र के लिए हुआ है। अभिषेक कुमार को फोर एस सिनर्जीज में ट्रेनिंग के दौरान उनकी कार्यकुशलता को देखकर चयनित किया गया। छात्र का चयन कन्ज्यूमर हेल्थ एण्ड हाइजीन के क्षेत्र में 500 करोड के टर्नओवर वाली हरियाणा की अग्रणी कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट असिस्टेंट इंजीनियर मेन्टेनेन्स विभाग में किया गया है। Smart Automatic Touchless Dippresure Machine और अन्य WorldClass उत्पाद कंपनी की पहचान है। इनका चयन बेहतर पैकेज पर हुआ है कंपनी में उन्हें प्रमोशन के कई अवसर कार्य के आधार पर मिलेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विभागाध्यक्ष इंजी.रमा मिश्रा ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Students of different faculties of AKS University are sent for summer and other training sessions. And in this process a B.Tech. student of the Faculty of Electrical Engineering of AKS University Satna, has been selected during the training itself. He has been selected for the Haryana region. Abhishek Kumar was selected after seeing his efficiency during training at Four S Synergies. The student has been selected in the field of consumer Health and Hygiene as Project Assistant Engineer in Maintenance Department in a leading company of Haryana having turnover of Rs. 500 crores. The Smart Automatic Touchless Dispenser Machine and other world class products are the hallmark of the company. He has been selected on a better package. He will get many promotion opportunities in the company on the basis of performance. Pro Chancellor Anant Kumar Soni and Head of Department, Eng. Rama Mishra have expressed their happiness over the selection of the student and wished him a bright future.
एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटस साइंस विभाग में" Elevate to the cloud : containers and Kubernetes" पर एकदिवसीय Webinar का आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन निवेद चिरांगारेल, Red hat एकेडमी ने vartual mode पर समस्त जानकारियाॅ दीं उन्होंने बताया कि कुबरनेट एक ऐसा open source आर्केस्ट्रेशन Platform है जिसको कंटेनर्स पर आधारित एप्लीकेशन को डिप्लाॅय, मैनेज तथा स्केलिंग करने के लिए डिजाइन किया जाता है। Kubernete को google के द्वारा डिजाइन किया गया है और इसको अभी Cloud native computing Foundation के द्वारा मैनेज किया जाता है जबकि containers Software की स्टेर्डउ यूनिट है Cloud Computing is on Demand Availability of computer system software है। इनको समायोजित करके कार्य लेने से बेहतर नतीजे प्राप्त होते हैं। वेबिनाॅर में फैकल्टी मेम्बर्स, छात्र-छात्राए,इंडस्ट्री के लोग और अन्य जनों ने सहभागिता दी। वेबिनाॅर में फैकल्टी मेम्बर्स, छात्र-छात्राए,इंडस्ट्री के लोग और अन्य जनों ने सहभागिता दी।कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा और बीरेन्द्र तिवारी रहे जबकि students co ordinator इंजी.हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ हेड Department of computer science and technology एकेएस वि.वि. रहे। कार्यक्रम के प्रतिभागयिों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा और बीरेन्द्र तिवारी रहे जबकि students co ordinator इंजी.हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.जी.पी. रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टस्र और