एकेएस वि. वि. के भौतिकी विभाग अंतरराष्ट्रीय चार दिवसीय webinar का दूसरा दिन-चर्चा में शामिल हुए देश विदेश के प्रतिभागी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1009
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. के भौतिकी विभाग अंतरराष्ट्रीय चार दिवसीय webinar का दूसरा दिन-चर्चा में शामिल हुए देश विदेश के प्रतिभागी
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित 4 दिवसीय webinar श्रंखला के दूसरे दिन अतिथि वक्ताओं का स्वागत वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने किया। मुख्य व्याख्यान प्रो.आर.के.पाण्डेय, Michigan, Technological University, मिसीगन अमेरिका का रहा। उन्होंने अपना व्याख्यान Nano material Characterization and Applications पर दिया। डाॅ..एस.ए.आर.हासमी, CSIR, भोपाल ने polymer composites पर जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय चार दिवसीय webinar कार्यक्रम के special lectures में मि.योगेश विश्वकर्मा, Hindustan Aeronautics Limited, ने Theory of Three Folds and and Four Dimensional Universe पर अपना व्याख्यान दिया। विशेष व्याख्यानों की श्रंखला में expert talk डाॅ.वरुण सिंह, Dr. GSPG College ने rechargeable batteries पर ज्ञान साझा किया। डाॅ. अरविंद कुमार IIT Delhi, डाॅ.सुरेश कुमार महर्षि मारकंडेय यूनिवर्सिटी, हरियाणा ने Doping Effect on Physical Property of Nano Particles, पर व्याख्यान दिया। डाॅ.मंजु तिवारी ने अपना व्याख्यान Light Emitting Devices, For Display Application पर और डाॅ.सौरभ कुंज,रामजस काॅलेज दिल्ली ने अपना व्याख्यान Ferromagnetic Materials ओर उनके अनुप्रयोग पर दिया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, और संचालन फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय और लवली सिंह गहरवार, मनीष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, साकेत कुमार ने किया। अंतरराष्ट्रीय चार दिवसीय webinar कार्यक्रम में देश विदेश के प्रतिभागी भी काॅफी संख्या में एकत्र हुए उनके सवालों के जवाब विद्यजनों ने दिए।