• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. के एमबीए संकाय द्वारा राष्ट्रीय Seminar में Startup पर चर्चा Top And Town ने दिया Startup को एक नया आयाम-प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,एकेएस वि.वि. सतना यूनीकार्न यानी वन बिलियन डाॅलर Startup में कई कंपनियाॅ जिन्होने खोली राह-डाॅ.मुखर्जी Startup और हमारा आर्थिक विकास पर कार्यक्रम में पेश हुए 45 रिसर्च पेपर-प्रथम तीन को पुरस्कार Virtual Mode पर संपन्न हुआ Startup पर कार्यक्रम -सभी की अमूल्य राय ने दिया नया रास्ता

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 704
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_IMG-20210829-WA0011.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210829-WA0032.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय द्वारा Online एक दिवसीय राष्ट्रीय Seminar का आयोजन किया गया जिसमें Startupऔर हमारा आर्थिक विकास पर बात करते हुए कहा गया कि Job Generation और Foreign investment के साथ बेहतर आईक्यू के लोगों का समावेश, लोगों से संवाद, कर्मचारियों के वेलफेयर व अन्य कई पहलू भी जरुरी हैं। सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन कल्याण संघ के सहयोग से Startup और हमारा आर्थिक विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता करते हुए वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि Economic Development का गहरा रिश्ता विकास क्रम से है Students को Startup से जोडने की योजना पर उन्होने कहा कि इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रक्रिया की दरकार है। अगर एंटपे्रन्योरशिप की तैयारी है तो आधे रास्ते से लौटना नही पडेगा उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे विकास का पहिया अर्थ पर घूमता है और सम्पूर्ण राष्ट्र केा प्रभावित करता है। स्टार्टअप अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करते हैं और इसके क्या मायने हैं इस पर चर्चा करते हुए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि टाप एण्ड टाउन ने Startup को एक नया आयाम दिया है और सही समायोजना से कैसे शिखर तक पहुॅचा जा सकता है यह इसका जीता जागता प्रमाण है। योजनाबद्वता, कार्ययोजना और Extra Effort से ही शिखर तक पहुॅचा जा सकता है क्योकि जीतने वाले कोई काम अलग ढंग से करते है। Startup का महत्व निरुपित करते हुए उन्होने इसे राष्ट्रनिर्माण में आर्थिक सहायता प्रदान करने वाला कारक बताया। क्या स्टार्टअप कंपनियाॅ वास्तव में भारत में प्रभाव डाल रही हैं। भारत सरकार स्टार्ट अप के लिए क्या कार्य कर रही है, भारत मे स्टार्टअप कैसे बढ रहे हैं भारत में Startup को किन समस्याओ का सामना करना पड रहा है और इनका क्या समाधान है इस पर बात करते हुए वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.मुखर्जी ने Swiggy, Flipkart , Rivigo, एडयूटेक, FoodMart, Sweet capital की विकास हिस्ट्री रिवील करते हुए बताया कि इन कंपनियों ने दूरदृष्टि का परिचय देते हुए लंबी कार्ययोजना बनाई और सफलता के नए कीर्तिमान रच रही हैं। भारत की कंपनियों में ओला, उबर उडान और फार्मइजी ने कैसे कार्य किया और विजेता बनी इस पर उन्होंने प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में समूचे भारतवर्ष से 45 शोधपत्र प्रस्तुत हुए जिनमें Startup के निरंतर विकास और आर्थिक विकास पर उनके प्रभाव पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तीन बंस्ट पेपर चयनित किए गए जिन्हें ई.प्रमाण पत्रप्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में इस बात पर विमर्श हुआ कि Startup सचमुच भारतीय अर्थव्यवस्था को पारिभाषित और विकसित कर रहे हैं। हालांकि भारत की Startup अर्थव्यवस्था पूर्ण परिपक्वता तक नहीं पहुॅची है और कई स्टार्टअप शैशवावस्था में ही कालकवलित हो जाते हैं इसका कारण सही कार्ययोजना का न होना, बेहतर स्किल Management का अभाव और जल्द सफल होने की बेचेनी में लिया गया जल्दी का निर्णय घातक है। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. कौशिक मुखर्जी, Management विभागाध्यक्ष ने किया। सम्मेलन मे डाॅ.डी.विश्वकर्मा,सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन कल्याण संघ एसएसएमडब्ल्यूए के सचिव को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Tuesday, 19 November 2024