एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1005
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग में National Webinar
संचार की कला सफलता की प्रथम सीढी है-राजेश भठठ,रेडियो भोपाल
सतना।एकेएस वि.वि. सतना के Department of Social Science में तीन दिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन Way of life पर राजेश भठ्ठ, कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, भोपाल ने संवाद कला पर व्यापक चर्चा की। राजेश भठ्ठ ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि संवाद में आखों में आखै डालकर बात करना, मुस्कुराते रहना, जिससे बात करनी हे उससे मूड मैच करना, संवाद में ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल करना, पाॅजीजिट रहना और इधर-उधर न देखना शामिल है।इसी के साथ उन्होंने stress management,depression से बचने के लिए सकारात्मक रहने ओर संगीत आदि का आनंद लेने के साथ अपनी हाॅबी पर कार्य करने की सलाह दी। frustration से बचने के लिए हमेशा काय्र करने व व्यस्त रहने की सलाह उन्होंने दी। कुल मिलाकर यह सत्र काफी प्रेरणादायी ओर सकारत्मक रहा जिसमें प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए। कार्यक्रम के दूसरे दिन project report ओर project proposal पर आर.सी.सिंह,पूर्व Dean Managemen महात्मा गाॅधी ग्रामोदय वि.वि.,चित्रकूट का व्याख्यान होने के बाद,संदीप नाइक,Individual Consultant Social Secretary,देवास म.प्र. कस विषय पर व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्राचार्य राजीव गाॅधी काॅलेज, गौरीशंकर पाण्डेय,कामर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, समाजकार्य विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी, Coordinator कमलाकर सिंह, नीलम तिवारी और सजल कर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस मौके पर 252 रजिस्टर्ड प्रतिभागियों के साथ अन्य लोगों ने भी काय्रक्रम से जानकारी प्राप्त की। वि.वि. प्रबंधन ने समाजकार्य विभाग के सफल कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है।